RGI : CURRENT EVENTS
26-11-2023 : इंदौर और जबलपुर ने जीते मुकाबले, अनिकेत पटेल और शशांक ओझा का शानदार प्रदर्शन
इंदौर और जबलपुर ने जीते मुकाबले, अनिकेत पटेल और शशांक ओझा का शानदार प्रदर्शन आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट : दूसरा दिन राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान पर चल रहे आरजीपीवी स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले संपन्न हुए. इसमें ग्वालियर और जबलपुर तथा इंदौर व सागर के बीच मुकाबला हुआ. इन मुकाबलों की शुरुआत टेक्निकल एजुकेशन विभाग के ओ एस डी डॉ. सौरभ तिवारी ने खिलाडियों का परिचय कर कराई. पहला मुकाबला इंदौर और सागर के बीच हुआ. इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकिटों के नुकसान पर 145 रन बनाये. जवाब में सागर की टीम ने 17.4 ओवरों में 100 रन बनाये और 45 रनों से मुकाबला हार गई. विजेता टीम के खिलाडी अनिकेत पटेल को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. उन्होंने जहाँ एक ओर बल्लेबाजी करते हुए 35 बालों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाये तो वहीँ बेहतरीन बॉलिंग कर 3.4 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकिट लिए. दूसरा मुकाबला ग्वालियर और जबलपुर के बीच हुआ जिसमें जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी ग्वालियर की टीम ने 19.3 ओवरों में आल आउट होकर 112 रन बनाये. इस लक्ष्य का मुकाबला करने उतरी जबलपुर की टीम ने इसे 15 ओवरों में 4 विकिट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत में जबलपुर के बल्लेबाज शशांक ओझा के 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने 33 बालों में आठ चौकों और एक छक्के के मदद से यह स्कोर खड़ा किया.Posted By :