RGI : CURRENT EVENTS
15-12-2023 : राधारमण आयुर्वेद विद्यार्थियों ने किया पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद हास्पिटल एवं संस्थान का शैक्षिक भ्रमण
राधारमण आयुर्वेद विद्यार्थियों ने किया पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद हास्पिटल एवं संस्थान का शैक्षिक भ्रमण भोपाल : राधारमण आयुर्वेद कॉलेज के B.A.M.S. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद हास्पिटल एवं संस्थान का शैक्षिक भ्रमण किया. भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक चिकित्सालय के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत करना था. विद्यार्थियों के दल का नेतृत्व डाॅ. गोविंद मोयल सहित डाॅ. राजू मीना, डाॅ. देवेन्द्र राजपूत एवं डाॅ. रितिका सिंह ने किया. नेतृत्व कर रहे दल व विद्यार्थिओं ने अस्पताल के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला से सौजन्य भेंट की. विद्यार्थियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुपर स्पेशियलिटी पंचकर्म यूनिट सहित विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया व जानकारी प्रदान की गई. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने विद्यार्थियों को अकादमिक पहलुओं के साथ साथ व्यावहारिक पहलुओं के प्रत्यक्ष अनुभव के लिए समय समय पर ऐसे भ्रमण आयोजित कराता है.Posted By :