RGI : CURRENT EVENTS



21-12-2023 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया विन्‍ध्‍या हर्बल्‍स का भ्रमण



राधारमण विद्यार्थियों ने किया विन्‍ध्‍या हर्बल्‍स का भ्रमण 
भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने विगत दिवस बरखेडा पठानी स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधि निर्माता कंपनी विंध्य हर्बल्स का शैक्षिक भ्रमण किया। महाविद्यालय की ओर से इस भ्रमण का नेतृत्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दर्पण गाँगिल ने किया।  इस दौरान कंपनी वैद्य संजय शर्मा व अधिकारियों ने छात्रों को हर्बल गार्डन में उगाए जा रही 200 से अधिक औषधीय जड़ी बूटियों, झाडि़यों, पेड़ों और सुगंधित पौधों की जानकारी देने से लेकर आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण तक की जानकारी विस्‍तारपूर्वक दी। 
उन्होंने छात्रों को उन जड़ी-बूटियों से भी अवगत कराया गया जिनमें कई एंटीऑक्सिडेंट और कैंसर विरोधी गुण थे।  इसके अलावा विद्यार्थियों  ने कई दुर्लभ और लुप्तप्राय पौधे देखे जिनकी खेती अनुसंधान और औषधीय उपयोग के लिए बगीचे में की गई थी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने विभिन्न जड़ी बूटियों से आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण कैसे किया जाता है इसको भी प्रत्यक्ष रूप से देखा। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने कहा कि आयुर्वैदिक पाठ्यक्रम में वर्तमान में इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियो के लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ साथ उन्‍हें आयुर्वेद के व्‍यवहारिक पक्ष से भी अवगत कराते हैं। 
कालेज के प्राचार्य डॉ भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह भ्रमण अत्‍यंत उपयोगी रहा। उप प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रघुवंशी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुंदन डोडवे, व्याख्याता डॉ राजू मीणा ने विंध्य हर्बल का आभार व्यक्त किया

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया वि - 21-12-2023                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया वि - 21-12-2023                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया वि - 21-12-2023                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया वि - 21-12-2023