RGI : CURRENT EVENTS



07-12-2015 : राधारमण में टेक्नीकल कोडिंग पर वर्कशाप



भोपाल। मोबाइल, कम्प्यूटर, टेबलेट व लेपटॉप सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर चलने वाले जितने भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हम देखते या इस्तेमाल करते हैं उनका पूरा ताना-बाना कोडिंग के जरिए बुना जाता है। आने वाले दशक में कोडिंग के जानकारों की पूरी दुनिया में जबर्दस्त मांग होगी। 
उक्त बात राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में आईएससी सॉफ्टवेयर कंपनी से आए विशेषज्ञों ने टेक्नीकल कोडिंग विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर कंपनी द्वारा एक क्लोज कैम्पस का भी आयोजन किया गया जिसमें बीई सीएस व आईटी के वर्ष 2016 बैच के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस कैम्पस में विभिन्न चरणों से होकर गुजरे 14 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। 
समूह के कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस वर्कशॉप में जहां कोडिंग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तो वहीं विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रोग्रामर के रूप में नौकरी पाने के जरूरी गुर भी बताए। उन्होंने बताया कि इस पद से जुड़े इंटरव्यू में उनसे क्या सवाल पूछे जा सकते हैं और उन्हें किस प्रकार उनका जवाब देना चाहिए।
इस वर्कशाप पर टिप्पणी करते हुए समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि ऐसी प्रेक्टिकल वर्कशाप से विद्यार्थियों को सीधे उद्योग जगत में चल रही नवीनतम जानकारियां प्राप्त होती हैं तथा इसका लाभ उन्हें प्लेसमेंट के दौरान मिलता है।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में टेक्नीकल कोडिंग पर वर - 07-12-2015                




                राधारमण में टेक्नीकल कोडिंग पर वर - 07-12-2015                




                राधारमण में टेक्नीकल कोडिंग पर वर - 07-12-2015