RGI : CURRENT EVENTS



19-12-2015 : राधारमण विद्यार्थियों ने दिखाए सेलिंग स्किल, जीते पुरस्कार



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर विगत दिवस विदेशी पास्ता से लेकर देशी चाट तक लजीज पकवानों की खुशबू से महकती नजर आई। मौका था एमबीए विद्यार्थियों द्वारा आयोजित एक दिवसीय फूड फेस्टीवल का। विद्यार्थियों की सेलिंग व मार्केटिंग स्किल्स को आजमाने के लिए आयोजित इस फूड फेस्टीवल में विभिन्न समूहों में विद्यार्थियों ने 8 स्टाल लगाए। दिन भर चली इस अनूठी प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने किया। समूह की सीनियर डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) गायत्री अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को मनोरंजन के साथ साथ अपने सेलिंग स्किल्स बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।
इस अवसर पर एमबीए विभाग के एचओडी सहित विभिन्न फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थे। प्रतियोगिता के लिए तय मानदण्डों के अनुरूप बिक्री करने वाले समूहों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। पहला पुरस्कार टेस्ट एण्ड ट्विस्ट ग्रुप की मंशा, सृष्टि, मंजू और राखी को मिला जबकि देशी कलाकार समूह के यशवंत, भुवनेश्वर, दीपक व संजय ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया। पुडिंग कार्नर की मोनालिसा, मोनिका, सुमित और नंदिनी को सेकण्ड रनर अप पुरस्कार दिया गया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने दिखाए स - 19-12-2015                




                राधारमण विद्यार्थियों ने दिखाए स - 19-12-2015                




                राधारमण विद्यार्थियों ने दिखाए स - 19-12-2015                




                राधारमण विद्यार्थियों ने दिखाए स - 19-12-2015