RGI : CURRENT EVENTS



24-09-2016 : राधारमण में मेरा सफर कार्यक्रम में रोडनी फर्नांडिस ने की विद्यार्थियों से बात



राधारमण के मेरा सफर अब तक में रोडनी फर्नांडिस ने की विद्यार्थियों से बात

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स ने सफल व्यक्तियों के सफर पर आधारित हाल ही में आरंभ की गई श्रृंखला मेरा सफर अब तक...के तहत जानी
मानी कंपनी डेल्टा इंजीनियरिंग के युवा प्रबंध निदेशक मेकेनिकल इंजीनियर रोडनी फर्नांडिस को आमंत्रित किया। समूह के इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा
के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में श्री फर्नांडिस ने उद्यमी (एंटरप्रेन्योर) बनने की उनकी यात्रा के अनुभव साझा करने के साथ साथ
व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में सफल होने के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए। सदैव सीखते रहना, बहुत सोच विचारकर कार्ययोजना बनाना और धैर्य के साथ काम
करते रहने को उन्होंने अपनी सफलता का सूत्र बताया। सर्वेक्षण संस्था नेस्कॉम द्वारा जारी आंकड़ों की चर्चा करते हुए श्री
फर्नांडिस ने कहा कि केवल 17.5 प्रतिशत ग्रेजुएट्स ही रोजगार में लेने लायक होते है। इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ
साथ विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप अपने स्किल्स को भी विकसित करना चाहिए ताकि वे तुरंत काम पर लिये जाने योग्य बन सकें। साथ ही
उन्हें नए-नए आयडियाज पर भी काम करना चाहिए तथा कुछ हटकर सीखने व करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमेन आर आर सक्सेनाने कहा कि निसंदेह श्री फर्नांडिस द्वारा बताये गए सफलता के सूत्र
व्यवहारिक हैं तथा इन पर चलकर विद्यार्थी अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीखते रहना एक जीवनपर्यन्त चलने वाली
प्रक्रिया है जिसका हमारी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में मेरा सफर कार्यक्रम मे - 24-09-2016                




                राधारमण में मेरा सफर कार्यक्रम मे - 24-09-2016                




                राधारमण में मेरा सफर कार्यक्रम मे - 24-09-2016                




                राधारमण में मेरा सफर कार्यक्रम मे - 24-09-2016                




                राधारमण में मेरा सफर कार्यक्रम मे - 24-09-2016