RGI : CURRENT EVENTS



15-11-2016 : राधारमण के विद्यार्थी लेंगे अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में भाग



राधारमण के विद्यार्थी लेंगे अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में भाग
भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के मेकेनिकल ब्रांच  के विद्यार्थी इस वर्ष के अंत में आईआईटी बीएचयू द्वारा आयोजित की जा रही अंतरराष्ट्रीय मेकेनिकल व टेक्नालॉजी कान्फ्रेंस में भाग लेंगे। इस प्रतिष्ठित  वार्षिक कान्फ्रेंस में उन्हीं विद्यार्थियों को मौका मिलता है जो बीएचयू द्वारा देश भर में आयोजित किये जाने वाले सीडीक्यू एप्टीट्यूड टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करते हैं। हाल ही में यह टेस्ट समूह की परिसर में आयोजित किया गया। राधारमण ग्रुप इस तरह की प्रतियोगिता को आयोजित कराने वाला प्रदेश का संभवतः पहला संस्थान है। इस टेस्ट में राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के लगभग 350 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। यह टेस्ट मैकेनिकल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स की गाइडेंस में आयोजित किया गया। परीक्षा के सफल आयोजन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ओर से कॉलेज की सीनियर डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने आईआईटी बीएचयू  का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सीडीक्यू एप्टीट्यूड टेस्ट से निसंदेह विद्यार्थियों को  लाभ  मिलेगा

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के विद्यार्थी लेंगे अंतर - 15-11-2016                




                राधारमण के विद्यार्थी लेंगे अंतर - 15-11-2016                




                राधारमण के विद्यार्थी लेंगे अंतर - 16-11-2016                




                राधारमण के विद्यार्थी लेंगे अंतर - 15-11-2016