RGI : CURRENT EVENTS



01-12-2016 : राधारमण के छात्रो ने सीखीं इण्डस्ट्री की बारीकियां



राधारमण के छात्रो ने  सीखीं इण्डस्ट्री की बारीकियां

भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने विगत दिवस गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग उत्पाद निर्माता कंपनी यूनाईटेड इंजीनियरिंग का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी द्वारा रेल परिवहन, स्टील से बनने वाले पुलों, न्यूक्लियर, थर्मल तथा हायड्रो पावर प्लांट में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों आदि के निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी कंपनी इन विशेष तरह की जरूरतों के सामान का निर्माण नवीनतम इंजीनियरिंग व डिजायनिंग तकनीक के इस्तेमाल के जरिये करती है। इस अवसर पर कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी व अनुभव के लिये समय समय पर इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमणों का आयोजन करता रहता है। इससे विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण में बहुत मदद मिलती है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के छात्रो ने सीखीं इण्डसî - 01-12-2016                




                राधारमण के छात्रो ने सीखीं इण्डसî - 01-12-2016                




                राधारमण के छात्रो ने सीखीं इण्डसî - 01-12-2016