RGI : CURRENT EVENTS



18-04-2017 : बीई फर्स्ट सेम में राधारमण विद्यार्थियों ने पुनः बाजी मारी



बीई फर्स्ट सेम में राधारमण विद्यार्थियों ने पुनः बाजी मारी
मंजिष्ठा रॉय ने सर्वाधिक 9.65 एसजीपीए के साथ राधारमण ग्रुप में टॉप किया।

भोपाल। अपने अच्छे फैकल्टी मेम्बर्स और विश्वस्तरीय सुविधाओं के चलते राधारमण समूह साल दर साल शानदार परीक्षा परिणाम एवं प्लेसमेंट में सफलता हासिल कर रहा है। ऐसा पुनः हाल ही में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में देखने को मिला है। समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की मेरिट लिस्ट में कम्प्यूटर साइंस की छात्राओं का कब्जा रहा। द्विविजा चौधरी 9.54 एसजीपीए, नेहा यादव 9.27 एसजीपीए तथा मानसी देशमुख क्रमशः फर्स्ट, सेकण्ड और थर्ड स्थान पर रहीं। वहीं राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस में मंजिष्ठा रॉय 9.65 एसजीपीए, अमन गुप्ता व दीपाली ठाकरे 9.62 तथा वंदना गुप्ता और पवन पटेल 9.58 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए। मंजिष्ठा रॉय ने सर्वाधिक एसजीपीए के साथ ग्रुप में टॉप किया।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समूह अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठतम फैकल्टी, लैब, वर्कशॉप, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, इण्डस्ट्री विजिट व संबंधित क्षेत्र की हस्तियों से मिलवाने से लेकर पर्सनल अटेंशन देने का काम बखूबी निभाता है। यही वजह है कि समूह के विद्यार्थी न सिर्फ हर वर्ष आरजीपीवी टॉपर्स की लिस्ट में दिखाई देते हैं बल्कि पढ़ाई पूरी होते होते देश विदेश की कंपनियां उन्हें कैम्पस के जरिए चुनकर अच्छे पैकेज पर ले जाती हैं। साथ ही हर वर्ष राधारमण समूह के विद्यार्थी प्रतिष्ठित चांसलर्स अवार्ड व स्कॉलशिप भी अपने प्रदर्शन की चलते हासिल करते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बीई फर्स्ट सेम में राधारमण विद्या - 18-04-2017