RGI : CURRENT EVENTS



03-11-2017 : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट



राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट
एलएनसीटी और एसआईआरटी ने जीते लीग मुकाबले
भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउण्ड पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो लीग मुकाबले खेले गए। राधारमण समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर दूसरे दिन के मुकाबलों की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को पूरी खेल भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही। 
पहला मैच एलएनसीटी और स्कोप कॉलेज के बीच हुआ जिसमें एलएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकिट खोकर 154 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी स्कोप की टीम शुरूआत में अच्छी बढ़त बनाई किंतु बाद में तेजी से विकिट गंवाने के चलते इसकी रनों की रफ्तार कम हो गई। निर्धारित 20 ओवरों में स्कोप की टीम ने 8 विकिट के नुकसान पर 148 रन बनाए और 6 रनों से मैच हार गई। स्कोप कॉलेज के ऑल राउण्डर प्रवीण चौहान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने जहां एक ओर 77 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर विरोधी टीम के 3 विकिट भी लिए।
टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला जेएनसीटी और एसआईआरटी के बीच हुआ। जेएनसीटी ने टॉस जीतकर फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी एसआईआरटी की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकिट के नुकसान पर 220 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने उतरी जेएनसीटी की टीम एसआईआरटी के गेंदबाजों और शानदार क्षेत्ररक्षण के आगे लड़खड़ा गई और 8 विकिट खोकर केवल 127 रन बना सकी और मैच हार गई। एसआईआरटी के अविन जैन को उनकी बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 40 रन बनाए और 3 विकिट झटके।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट - 03-11-2017                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट - 03-11-2017                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट - 03-11-2017                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट -