RGI : CURRENT EVENTS



12-08-2018 : राधारमण में सामाजिक सुरक्षा विषय पर सेमीनार संपन्न



राधारमण में सामाजिक सुरक्षा विषय पर सेमीनार संपन्न
भोपाल। महिलाओं को अपने खिलाफ हो रहे किसी भी तरह के अत्याचार या गलत व्यवहार को बदनामी के डर से छिपाने की बजाये समाज व पुलिस के सामने लाना चाहिए। इससे अपराधियों में न केवल खौफ पैदा होगा बल्कि अपराधों में भी कमी आएगी। यह बात राधारमण समूह परिसर में सामाजिक सुरक्षा विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में शहर की एडिशनल एसपी श्रृद्धा जोशी महिला अपराध प्रभारी ने बतौर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कही। इस कार्यक्रम में पुलिस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं व मोटीवेशनल स्पीकरों ने इस विषय पर अपनी बात रखी।
सुश्री जोशी ने अपने उद्बोधन के दौरान दिल्ली में रहने वाले एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का एक मोटीवेशनल वीडियो भी दिखाया जिसमें लक्ष्मी ने अपनी आपबीती बताने के साथ साथ कैसे उन्होंने अत्याचार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखी व गुनहगारों को बेनकाब किया। कार्यक्रम में जिन अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी उनमें एनएच 12 क्रिएटिव विमेन्स क्लब की अंशु गुप्ता, मोटीवेशनल स्पीकर शिशिर बड़कुल तथा एडवोकेट आनंद शर्मा, रेणुका मेहता महिला थाना काउंसलर प्रमुख थे। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि महिलाओं को अपने खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति स्वयं सजग बनना होगा तभी समाज में बदलाव संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्थाएं भी इस मामले में ज्यादा तेजी से पहल कर न्याय दिलाने का कार्य कर रही हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में सामाजिक सुरक्षा विषय पर सेमीनार संपन्न - 12-08-2018                




                राधारमण में सामाजिक सुरक्षा विषय पर सेमीनार संपन्न - 12-08-2018                




                राधारमण में सामाजिक सुरक्षा विषय पर सेमीनार संपन्न - 12-08-2018                




                राधारमण में सामाजिक सुरक्षा विषय पर सेमीनार संपन्न - 12-08-2018