RGI : CURRENT EVENTS



07-09-2018 : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये राधारमण विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति किया आदर प्रकट



सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये राधारमण विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति किया आदर प्रकट
भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों के प्रति अपना प्रेम व आदर प्रकट किया। इन प्रस्तुतियों में गुरू-शिष्य से जुड़े गीत व डांस आदि शामिल थे। इस अवसर समूह के गुरूओं ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया व अपने गुरूओं से मिली सीख व अनुभवों को साझा किया। विद्यार्थियों को ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा, आरआईटीएस के डायरेक्टर डाॅ. आर के पाण्डे, आरईसी के डायरेक्टर डाॅ. अनुराग जैन ने संबोधित किया।
इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हम भले ही कितने ही आधुनिक दौर में क्यों न जी रहे हों किंतु गुरू का महत्व चिरकाल तक बना रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यदि वे आज अपने गुरूओं की बात का अनुसरण करेंगे तो निश्चित ही भविष्य में वे एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे व अपने गुरूओं को याद करेंगे

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये राधारमण विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्र - 07-09-2018                




                सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये राधारमण विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्र - 07-09-2018                




                सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये राधारमण विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्र - 07-09-2018                




                सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये राधारमण विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्र - 07-09-2018