RGI : CURRENT EVENTS



13-12-2018 : राधारमण में ओपन कैम्पस 21 विद्यार्थी चयनित



राधारमण में ओपन कैम्पस  21 विद्यार्थी चयनित
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट में एसकेएच वाय-टेक कंपनी द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जापान की इस कंपनी की भारतीय इकाई द्वारा प्रमुख रूप से सुजुकी को गुजरात प्लांट को कार के कलपुर्जों की सप्लाई की जाती है। कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल व ऑटोमोबाइल इंजीनियरों की नियुक्ति हेतु आयोजित इस कैम्पस में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू के जरिये योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। दिन भर चली चयन प्रक्रिया के अंत में 21 विद्यार्थी चयनित हुए। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि उनका समूह न सिर्फ अपने समूह के विद्यार्थियों बल्कि प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के रोजगार हेतु प्रयासरत रहता है। इस हेतु समूह समय-समय पर देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों को आमंत्रित कर ओपन केम्पसों का आयोजन कराता रहता है। इन कैम्पसों के जरिये हजारों विद्यार्थियों को शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्राप्त हो चुकी हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में ओपन कैम्पस 21 विद्यार्थी चयनित - 13-12-2018                




                राधारमण में ओपन कैम्पस 21 विद्यार्थी चयनित - 13-12-2018                




                राधारमण में ओपन कैम्पस 21 विद्यार्थी चयनित - 13-12-2018