RGI : CURRENT EVENTS



31-07-2019 : राधारमण ग्रुप में होगा इंटरनेशनल प्लेसमेंट



राधारमण ग्रुप में होगा इंटरनेशनल प्लेसमेंट
हांगकांग स्थित मल्टीनेशनल कंपनी का राधारमण में कैम्पस
14 लाख रूपये का होगा पैकेज, विदेश में होगी पोस्टिंग
भोपाल।  कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह  परिसर में हांगकांग स्थित विश्व की अग्रणी गारमेंट्स कंपनी मस्ट गारमेंट्स ओपन कैम्पस आयोजित करेगी। दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों वाली यह कंपनी हांगकांग के अतिरिक्त यूके, यूएस, चीन, बांग्लादेश, विएतनाम, इजिप्ट तथा बहरीन में कारोबार करती है। बीई मेकेनिकल इंजीनियरिंग के पुरूष विद्यार्थियों के लिए यह कैम्पस 2 अगस्त को सुबह 9 बजे से आयोजित होगा जिसमें विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगेे। कंपनी द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन तथा टेक्नीकल व एचआर इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा। चयनित छात्रों को जॉर्डन व ढाका में लगभग 14 लाख रूपये के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह की बढ़ती हुई लोकप्रियता तथा यहां से मिल रहे योग्य उम्मीदवारों के चलते अब विदेशी कंपनियां भी बड़ी संख्या में अपने कैम्पस समूह परिसर में आयोजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बात न केवल समूह बल्कि प्रदेश के लिए भी प्रसन्नता का विषय है। समूह अपनी शैक्षिक गुणवत्ता तथा इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट के जरिए ही इस मुकाम तक पहुंचा है। इन प्रयासों को समूह आगे भी जारी रखेगा   उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में विगत तीन वर्षाें में 520 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है, जिसमें 5382 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना तक का रहा है। यही कारण है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आॅल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप में होगा इंटरनेशनल - 31-07-2019