RGI : CURRENT EVENTS



09-08-2019 : राधारमण के उत्कर्ष राज को विदेश में 14 लाख पर मिली नौकरी



राधारमण का विद्यार्थी बना  मध्य  प्रदेश का गौरव
राधारमण के उत्कर्ष राज को विदेश में 14 लाख पर मिली नौकरी

भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के बीई मैकेनिकल थर्ड ईयर के विद्यार्थी उत्कर्ष राज ने शानदार उपलब्धि हासिल कर न केवल राधारमण समूह का बल्कि मध्य प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उत्कर्ष को विश्व की अग्रणी गारमेंट्स निर्माता व एक्सपोर्टर कंपनी मस्ट गारमेंट कॉरपोरेशन ने जॉर्डन में अपनी कंपनी में 14 लाख रूपये के शुरूआती पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की है। संभवतः उत्कर्ष प्रदेश के पहले ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें पढ़ाई के दौरान ही विदेश में इतने अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है। बिहार के मुजफ्फरपुर से राधारमण समूह में पढ़ने के लिए आए उत्कर्ष उन तमाम विद्यार्थियों के लिए आदर्श बन गए हैं जो अपने घर व परिवार से दूर रहकर न केवल प़ढ़ाई में अच्छे अंक लाकर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं बल्कि पढ़ाई समाप्त होने के पूर्व ही बेहतरीन पैकेज पर अपनी पहली नौकरी ही विदेश में जाकर शुरू कर रहे हैं। निश्चित ही जीवन के शुरूआती वर्षों में अंतरराष्ट्रीय अनुभव के मिलने से उत्कर्ष को आने वाले वर्षों में और भी बड़े पैकेज व पदों पर नियुक्तियों के ऑफर मिलेंगे। अपनी पढ़ाई व करियर के प्रति गंभीर उत्कर्ष बहुत ही मिलनसार व खुशमिजाज विद्यार्थी हैं। टीम वर्क, दूसरों की मदद करना, अनुशासित रहना तथा दोस्तों से रिश्ते निभाना उनकी खासियत है। 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मस्ट गारमेंट कॉरपोरेशन द्वारा राधारमण समूह परिसर में एक कैम्पस का आयोजन किया गया था। चार चरणों का यह कैम्पस पूरे दिन चला था जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कंपनी ने लिखित परीक्षा, प्रजेंटेशन, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के जरिये इस इंटरव्यू में भाग ले रहे विद्यार्थियों की योग्यता को परखा था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उत्कर्ष ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों से आगे निकलकर अपनी प्रतिभा से कंपनी अधिकारियों को इम्प्रेस कर इस प्रतिष्ठित नौकरी को हासिल करने में सफलता हासिल की।
उत्कर्ष की इस सफलता पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने उत्कर्ष को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा है कि उत्कर्ष की सफलता यह साबित करती है कि मन में चाह और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कहीं पर भी बैठा व्यक्ति उन उचाईयों को पा सकता है जिसका सपना वह देखा करता है। हां यह बात जरूर है कि किसी भी व्यक्ति के टैलेंट को अच्छे शिक्षक व अच्छे शैक्षिक माहौल से ज्यादा अच्छी तरह से निखारा जा सकता है। राधारमण समूह विगत दस से अधिक वर्षों से मैनिट जैसे राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग संस्थान से निकले उच्च शिक्षित व अनुभवी प्राध्यापकों की मदद से हजारों विद्यार्थियों व उनके माता-पिता के सपनों को साकार करने में सफलता हासिल करते आ रहा है। समूह की सफलताओं की सूची अब इतनी लंबी हो चुककी है कि अब राधारमण समूह संपूर्ण मध्यभारत में सफलता का पर्याय बन चुका है

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण का विद्यार्थी बना मध्य प - 09-08-2019