RGI : CURRENT EVENTS



28-09-2019 : राधारमण में इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम



राधारमण में इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम
भोपाल। कैसे इंजीनियरिंग के जरिये न सिर्फ किसी शहर या देश में
इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होता बल्कि इसके जरिये कैसे देश की इकानाॅमी विकसित
होती है - इस महत्वपूर्ण विषय पर आज से राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज में सात
दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आरंभ हुआ। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय (आरजीपीवी ) द्वारा  TEQIP-III (टेक्यूप-III)   के
अंतर्गत  आयोजित कराये जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य फैकल्टी मेम्बर्स को
इन्फ्रास्ट्राक्चर इंजीनियरिंग की बारीकियों और नए बदलावों से अवगत कराना है
ताकि वे इस ज्ञान का इस्तेमाल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में
कर सकें। आरजीपीवी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुनील कुमार ने इस कार्यक्रम का
औपचारिक उद्घाटन किया।  प्रोफेसर सुनील कुमार जी ने इस फैकल्टी डेवलपमेंट
प्रोग्राम को फैकल्टीज के लिए बहुत ही उपयोगी बताया साथ ही उन्होंने भोपाल शहर
के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए प्रोग्राम में उपस्थित फैकल्टीज एवं
छात्रों को अपने सुझाव देने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर
प्रोफेसर जे एल राणा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के पहले
दिन विषय विशेषज्ञ एम के गुप्ता ने फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीण सड़कों की उपयोगिता व भूमिका पर चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में प्रोग्राम के को ऑर्डिनेटर डॉ अजय प्रताप सिंह, विभाग
अध्यक्ष सिविल डिपार्टमेंट  ने एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें
इन्फ्रास्ट्रक्चर विषय पर सवाल पूछे गए।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज हमारा देश अपने मजबूत
इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदौलत ही तेजी से प्रगति कर रहा है। हम किसी भी विकसित
देश को ले लें वहां की तरक्की के पीछे मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को हम जरूर
पाएंगे।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम - 28-09-2019