RGI : CURRENT EVENTS



28-09-2019 : राधारमण ग्रुप में पीपीपी माॅडल पर हुई चर्चा



भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी ) द्वारा  TEQIP-III (टेक्यूप-III)   के
अंतर्गत  चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम मैं प्रायवेट पार्टनरशिप पर विषय विशेषज्ञ डाॅ. अरूण पालीवाल ने कार्यक्रम में भाग ले रहे फैकल्टी मेम्बर्स को जानकारी दी। डॉ. पालीवाल ने आज के समय में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की आवश्यकता और इस माॅडल के व्यावहारिक पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने सड़क निर्माण में इसके प्रयोग के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कैसे पीपीपी के माध्यम से पूरे देश में अधोसंरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए। साथ ही साथ उन्होंने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप टेक्निक में उपयोग होने विभिन्न शब्ब्दों व उनके अर्थ की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप में पीपीपी माॅडल पर हुई चर्चा - 28-09-2019                




                राधारमण ग्रुप में पीपीपी माॅडल पर हुई चर्चा - 28-09-2019