RGI : CURRENT EVENTS



09-10-2019 : राधारमण ग्रुप की फैकल्टी इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में सम्मानित



राधारमण ग्रुप की फैकल्टी इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में सम्मानित
भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के सिविल डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर अजय प्रताप सिंह को हाल ही में इंदौर में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में विद्यार्थियों के लिए रोड सेफ्टी विषय पर लिखे गए रिसर्च आर्टिकल के लिए अवार्ड फोर प्रफेसर विथ ह्यूज  पोटेंशीयल से सम्मानित किया गया। इस कान्फ्रेंस का आयोजन रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, वल्र्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं डॉ. ए. पी.जे. के अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। इस कार्यक्रम में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. शशिरंजन अकेला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान शिक्षा, समाजसेवा, स्वास्थ्य आदि कई क्षेत्रों में पूरे भारत में विशिष्ट कार्य करने वाली कई विभूतियों का सम्मान किया गया।
डॉक्टर सिंह ने रोड सेफ्टी विषय पर  लिखे अपने रीसर्च आर्टिकल में टेक्निकल खामियों की वजह से होने वाले रोड ऐक्सिडेंट्स से स्टूडेंट्स को अवगत कराया। उन्होंने बहुत सारे रोड जीअमेट्रिक कैरिक्टरस्टिक्स जैसे कि अपर्याप्त साइट डिस्टेन्स, इक्सेस ग्रेडीयंट, इम्प्रॉपर डिजाइन ओफ वर्टिकल कर्व, घर्षण की कमी तथा पाट होल की अधिकता आदि को रोड ऐक्सिडेंट्स की बढ़ती संख्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही साथ प्रत्येक रोड के लिए प्रतिवर्ष रोड सेफ्टी  ऑडिट करने की सिफारिश भी अपने लेख में की।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने डाॅ. सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामना देते हुए भविष्य में ऐसे और रिसर्च कार्यों को आगे बढ़ाने का आहवान किया है ताकि उनके इस कार्य से रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों पर रोक लगाई जा सके।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप की फैकल्टी इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में सम्मानित - 09-10-2019                




                राधारमण ग्रुप की फैकल्टी इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में सम्मानित - 09-10-2019