RGI : CURRENT EVENTS



11-10-2019 : राधारमण में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नालाॅजी



राधारमण  में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नालाॅजी
भोपाल। राधारमण समूह के विद्यार्थी उद्योग जगत में आ रहे नवीनतम तकनीकी बदलावों को जानने के लिए 14 से 18 अक्टूबर तक एक खास टेेªनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे। एनआईटी व आईआईटी जैसे दिग्गज संस्थानों सहित उद्योग जगत के विशेषज्ञ यह प्रशिक्षण एमटेक विद्यार्थियों के साथ साथ इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स को देंगे। इस 4 जी मैन्युफेक्चरिंग टेक्नालाॅजी ट्रेंनिग प्रोग्राम में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजो के विद्यार्थी, शोधार्थी उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुकेश पांडे डीन आरजीपीवी और मुख्य वक्ता डॉ एस. के शर्मा प्रोफेसर मैकेनिकल इंजीनियरिंग आईआईटी बीएचयू वाराणसी से रहेंगे  राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, टेक्विप (टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम) तथा  राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 4 जी टेक्नालाॅजी के साथ साथ आॅटोमेशन व डाटा एक्सचेंज पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
रााधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज के दौर में जिस तेजी से टेक्नालाॅजी में बदलाव आ रहे हैं  ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि विद्यार्थियों को इन बदलावों को उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ जोड़कर उनका ज्ञानवर्द्धन किया जाए। उद्योग जगत से सीधे रूबरू होने से विद्यार्थी उन कठिन बातों को भी सहजता से समझ लेते हैं जो उन्हें क्लासरूम में कठिन लगती हैं।   

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्च - 11-10-2019                




                राधारमण में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्च - 11-10-2019                




                राधारमण में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्च - 11-10-2019