RGI : CURRENT EVENTS



14-12-2019 : राधारमण के तीन विद्यार्थी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित



राधारमण के तीन विद्यार्थी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित
भोपाल। राधारमण समूह द्वारा विगत दिवस आयोजित एक ओपन कैम्पस में तीन विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी वीआईटी इन्फ्राटेक में हुआ है। दिन भर चले इस ओपन कैम्पस में विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों के बीई-सीएस व आईटी सहित एमसीए के विद्यार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कंपनी ने आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कषन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करने वाले 3 विद्यार्थियों ने नियुक्ति हेतु चयनित किया है। चयनित विद्यार्थियों को 4 लाख रूपये के पेकेज पर बेंगलुरु अथवा पुणे में नियुक्ति प्रदान की जाएगीं।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे तथा सर्वेक्षण कंपनी मार्केटिंग एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए) द्वारा कराये गए देशव्यापी सवेक्षण में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस को भोपाल के तीसरे बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट का दर्जा प्राप्त हुआ है। वहीं तुलनात्मक रूप से सबसे कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में इन्स्टीट्यूट को देश में आठवां स्थान मिला है। इसी प्रकार देश के हजारों इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट्स के बीच आरआईटीएस ने आल इंडिया लेवल पर 123 वां स्थान हासिल किया है। यह दर्जा अत्यंत कठिन मानदण्डों को पूरा करने वाले संस्थानों को एक विस्तृत सर्वेक्षण व तथ्यों की पुष्टि से गुजरने के बाद मिलता है। भोपाल शहर के केवल चार इन्स्टीट्यूट ही इस दर्जे की प्रक्रिया में खरे पाए गये। इंडिया टुडे ने अपने ताजा अंक में इस सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं एवं रैंकिंग की सूची को अपने राष्ट्रीय संस्करणों में प्रकाशित किया  उल्लेखनीय है कि इस सर्वेक्षण में समूह की रैंकिंग बीते वर्ष की तुलना में उपर गई है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के तीन विद्यार्थी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित - 14-12-2019