RGI : CURRENT EVENTS



11-09-2020 : राधारमण के मैकेनिकल इंजीनियरिंग 53 विद्यार्थी फारेसिया में चयनित



राधारमण के मैकेनिकल इंजीनियरिंग 53 विद्यार्थी फारेसिया में चयनित
भोपाल। कोविड के इस दौर में जहां एक ओर बड़ी संख्या में नौकरियां जा रही हैं वहीं दूसरी ओर राधारमण समूह के विद्यार्थियों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो रहे हैं। हाल ही में आयोजित कैम्पस के दौरान विश्व की अग्रणी ऑटोमोटिव टेक्नालॉजी कंपनी फारेसिया ने समूह के 53 विद्यार्थियों का चयन किया है। यह कैम्पस मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिग्री व डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। फारेसिया विश्व की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए चार क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है जिनमें सीटिंग, इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक्स व क्लीन मोबिलिटी शामिल हैं।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि विश्वस्तरीय शिक्षा के साथ साथ राधारमण समूह शानदार प्लेसमेंट के लिए संपूर्ण मध्यभारत में जाना जाता है। इस हेतु समूह को हाल ही में बेस्ट इन्स्टीट्यूट फॉर केम्पस प्लेसमेंट अवार्ड भी प्राप्त हुआ था। समूह में बीते वर्षों में 520 कैम्पस आयोजित किये गये जिनमें 5382 विद्यार्थियों का चयन देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों में हुआ। इनमें से कुछ चयनित विद्यार्थियों को अधिकतम 24 लाख रूपये तक के पैकेज भी प्राप्त हुए। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के मैकेनिकल इंजीनियरिंग  - 11-09-2020