RGI : CURRENT EVENTS



23-09-2020 : फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम



फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम
भोपाल। एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण समूह के दोनों फार्मेसी कॉलेजों ने हाल ही में घोषित आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक  राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया ने बताया कि ईशा लिंगायत ने 9.45 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान  प्राप्त किया। बीते वर्ष ईशा लिंगायत इस सूची में दूसरे स्थान पर रही थीं। सैयद अनवर 9.27 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आए। वहीं आदर्श राय, मनीष ओमप्रकाश बरनवाल व ओम नारायण मिश्रा 9.09 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए।
राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर लवकेश ओमरे के अनुसार सचिन मेतांगले 9.27 एसजीपीए  के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। वहीं चंदन यादव 9.27 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अनीश कुमार 9.09 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए।
 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा  परीक्षा परिणामों का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रयास एवं कॉलेज द्वारा छात्रों को दी गई उच्च स्तरीय फैसिलिटी को दिया फार्मेसी क्षेत्र में नौकरियों एवं स्वरोजगार की बड़ी संभावनाओं के चलते आज बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रूझान इस ओर हो रहा है। इस क्षेत्र में जहां सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं तो वहीं दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनियां भी शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान कर रही हैं। वहीं स्व रोजगार की दिशा में कदम रखने के इच्छुक विद्यार्थी भी अपनी निर्माण इकाईयां लगाने से लेकर कंसलटेंसी प्रदान करने तक विभिन्न कार्य कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                फार्मेसी में राधारमण का शानदार पर - 23-09-2020