RGI : CURRENT EVENTS



23-11-2020 : राधारमण फैकल्टी के दो चौप्टर विश्व के दो प्रतिष्ठित प्रकाशनों में प्रकाशित



राधारमण फैकल्टी के दो चौप्टर विश्व के दो प्रतिष्ठित प्रकाशनों में प्रकाशित
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस के फैकल्टी मेम्बर व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रवि वर्मा द्वारा सायबर सिक्युरिटी विषय पर लिखे गये दो चौप्टर अमेरिका के दो विश्व प्रसिद्ध प्रकाशकों द्वारा अपनी पुस्तकों में प्रकाशित किये गए हैं। इन प्रकाशकों में सीआरसी प्रेस व विले पब्लिकेशन शामिल हैं। इन प्रकाशकों द्वारा विश्वस्तरीय लेखकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं जैसे विद्वानों व पेशेवरों द्वारा मानविकी, सामाजिक विज्ञान, व्यवहार विज्ञान, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और चिकित्सा क्षेत्रों में लिखे गये लेखों को प्रकाशित किया जाता है। इन प्रकाशनों द्वारा पूरे विश्व से लेख आमंत्रित किये जाते हैं जिनमें से श्रेष्ठ पाये जाने वाले चुनिंदा लेखों का प्रकाशन पुस्तकों, पत्रिकाओं व जर्नलों आदि में किया जाता है।
डॉ. वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय समूह में मौजूद मैनिट जैसे नेशनल संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने वरिष्ठ सहयोगियों से सदैव प्रोत्साहन मिलता रहा है जिसकी वजह से वे ऐसी उपलब्धियां हासिल कर पाते हैं।
इस उपलब्धि पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि डॉ. वर्मा के लेख का चयन 15 देशों से चयनित हुए लेखकों के बीच होना निश्चित ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना से ही राधारमण समूह ने न केवल अपने विद्यार्थियों को पढ़ने व सीखने का विश्वस्तरीय माहौल प्रदान किया है बल्कि अपने फैकल्टी मेम्बर्स को भी शिक्षा व रिसर्च के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया है। यही वजह है कि समूह के अनेकों फैकल्टी मेम्बर्स की शोध का प्रकाशन विश्वप्रसिद्ध जर्नलों में बीते वर्षों में होता रहा है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण फैकल्टी के दो चौप्टर विश् - 23-11-2020