RGI : CURRENT EVENTS



18-08-2021 : राधारमण में 15 दिवसीय कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग टेкनिंग का आयोजन भोपाल।



राधारमण में 15 दिवसीय कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग टेкनिंग का आयोजन
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस में इन दिनों 15 दिवसीय कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग टेкनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सी व सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग की बारीकियों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। ट्रेनिंग कार्यक्रम में हैंड्स ऑन प्रैक्टिस, लाइव कोडिंग,  टेस्ट, लैब्स के ऑनलाइन सेशन के साथ लाइव प्रोजेक्ट पर भी काम करवाया जायेगा। इसमें सब्जेक्ट एक्सपर्ट डॉ वाय के राणा, डॉ रवि वर्मा, हिमांशु यादव, निशांत बरसैंया, पूजा मीणा और भावना वर्मा है। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन डॉ. आर के पाण्डेय , टीपीओ रोबिन सेमुल और एचओडी चेतन अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक आपदा ने भारत ही नहीं पूरे विश्व में टेक्नालॉजी के प्रयोग को बहुत तेजी से बढ़ा दिया है। आज कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। टेक्नालॉजी से जुड़ी कंपनियों के कारोबार में तेजी से वृद्धि हो रही है और उनके पास अच्छे मैनपावर की कमी है। यही वजह है कि इस फील्ड में अब विद्यार्थी एकबार पुनः रूख कर रहे हैं। राधारमण समूह कम्प्यूटर साइंस क्षेत्र में पहले से ही शानदार शिक्षण, प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के लिए लोकप्रिय है जिसकी वजह से विद्यार्थी भी आज बड़ी संख्या में यहां प्रवेश ले रहे हैं

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में 15 दिवसीय कम्प्यूटर प् - 18-08-2021