RGI : CURRENT EVENTS



26-02-2022 : राधारमण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सेमिनार हाल स्वाधीनता के 75 वें अमृत महोत्सव



राधारमण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सेमिनार हाल स्वाधीनता के 75 वें अमृत महोत्सव के तत्वाधान में बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता अभियान पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री जितेंद्र कुमार चौरे (असिस्टेंट कंट्रोलर पेटेंट एंड डिजाइन एवम् टीम लीडर ऑफ नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवेयरनेस मिशन मुंबई, भारत सरकार) उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने वक्तव्य में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के बारे में विस्तार से स्लाइड्स के माध्यम से बताया। कॉपीराइट, पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क के राइट्स एंड क्लेम के बारे में गहन जानकारी ग्रुप के स्टाफ एंड स्टूडेंट्स के बीच साझा की।
दूसरे वक्ता के रूप में नेशनल ज्यूडिशल एकेडमी, भोपाल के फैकल्टी मेंबर *डॉक्टर सुमित भट्टाचार्य* उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने वक्तव्य में बौद्धिक संपदा अधिकार के कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर *डॉ पी के लाहिरी* ने आज के परिप्रेक्ष्य में इस तरह के व्याख्यान की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता के बारे में बताया।
 डॉ अनुराग जैन* डायरेक्टर एवं डॉ विशाल गुप्ता प्रिंसिपल डिप्लोमा ने इस तरह के जागरूकता अभियान को फैकल्टी मेंबर्स एवं रिसर्च स्कॉलर्स के लिए काफी लाभप्रद बताया, जिसका उन्हें उनके शोध कार्य, पेपर प्रेजेंटेशन इत्यादि में लाभ हो सकता है।
ग्रुप के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना जी ने कहा कि इस तरह के व्याख्यान का आयोजन निश्चित रूप से हमारे स्टाफ मेंबर्स एवं छात्रों के जागरूकता स्तर को उन्नत करेगा एवं उनके शोध कार्य और अध्ययन गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में राधारमण ग्रुप के अन्य कालेजों के डायरेक्टर्स, एचओडी, फैकल्टी मेंबर्स एंड स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. विवेक गौतम ने किया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स क - 26-02-2022