RGI : CURRENT EVENTS

15-09-2022 : राधारमण ग्रुप में स्व. कृष्ण मुरारी सहाय सक्सेना की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन
राधारमण ग्रुप में स्व. कृष्ण मुरारी सहाय सक्सेना की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन भोपाल: मध्य भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा समूह राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स द्वारा विगत दिवस रेड क्रॉस संस्था साथ मिलकर समूह के अग्रज स्व कृष्ण मुरारी सहाय सक्सेना अध्यापक भिंड की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन समूह परिसर में आयोजित किया गया. शिविर में रक्तदान किया गया. श्राद्ध पक्ष में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का उद्देश्य जहां एक ओर उनके द्वारा किये गए कार्यों का स्मरण करना व प्रेरणा पाना था तो वहीं आमजन को यह सन्देश देना था कि सभी को श्राद्ध पक्ष के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई एक ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए जिससे हम मानव समाज का भला कर सकें. इस अवसर पर ताजा आंकड़ों व अध्ययनों का जिक्र करते हुए कहा की हमारे देश में खून की जरुरत व उसकी आपूर्ति में लगभग एक मिलियन यूनिट का अंतर है. समय पर खून न मिलने पर अनेक बीमार व दुर्घटनाग्रस्त लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं. ग्रुप के चेयरमैन राधारमण सक्सेना ने अपने पिता स्वर्गीय श्री के एम सहाय सक्सेना के कार्यों का वर्णन करते हुए बताया कि वे प्रखर विद्वान, शिक्षाविद एवं शिक्षक होने के साथ साथ अपने ज़माने के कुश्ती व वॉलीबाल के उत्कृष्ट खिलाडी तथा समाज सेवी थे. उनके सहपाठियों एवं निकटतम मित्रों में श्री अटल बिहारी वाजपेयी भी रहे हैं. अटलजी से उनका पत्राचार मुख्यतः कविताओं के माध्यम से होता था. इसके अतिरिक्त उन्होंने पवित्र ग्रन्थ शिव पुराण का दोहा, चौपाई एवं छंद के रूप में गायन शैली में शिवायन के नाम से अनुवाद किया था. उन्होंने भिंड जिले के अनेक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रूप में सेवायें दी थीं. उनके शिष्यों में रिटायर्ड आई ए एस अधिकारी एवं भाजपा सांसद भगीरथ प्रसाद सहित अनेक शिक्षाविद रहे हैं. इस कार्यकरणाम में राधारमण समूह के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया.Posted By :