RGI : CURRENT EVENTS



: राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित



भोपाल : राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में आज आयुर्वेद के बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी  पाठ्यक्रमों में प्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जहाँ एक ओर विभिन्न आयुर्वेद विशेषज्ञों ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया तो वहीं अनेक विद्वान ऑनलाइन रूबरू हुए. जिन प्रमुख विद्वानों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया उनमें पूर्व सी सी आई एम सदस्य एवं ओजस फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन देशपांडे, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक मेडिसिन कॉलेज, ग्वालियर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ. सुरेश चन्द्र सक्सेना, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्य गोपालदास मेहता, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज, नईदिल्ली के डीन पीएचडी एंड रिसर्च डॉ. महेश व्यास एवं पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं संस्थान, भोपाल के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ल प्रमुख थे. 
इस अवसर पर राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. राजेश्वर बी चोपड़े ने स्वागत भाषण दिया एवं विद्यार्थियों को कॉलेज में उपलब्ध शिक्षण व प्रशिक्षण सुविधाओं, आयुर्वेद में मौजूद रोजगार संभावनाओं तथा एक सफल चिकित्सक बनने के लिए आवश्यक योग्यताओं आदि के बारे में बताया. 
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि जिस तरह समूह ने इंजीनियरिंग व अन्य पाठ्यक्रमों में पूरे मध्य भारत में अपनी पहचान बनाई है ठीक उसी तरह समूह के आयुर्वेद कॉलेज भी जल्द ही ख्याति प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा के समूह के इस कॉलेज में विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा दिलाने के लिए सभी जरूरी सुविधाओं व संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में ओरि -                 




                राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में ओरि -                 




                राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में ओरि -                 




                राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में ओरि -                 




                राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में ओरि -