RGI : CURRENT EVENTS



16-09-2023 : राधारमण में मना इंजिनीयर्स डे



राधारमण में मना इंजिनीयर्स डे 
भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में विगत दिवस इंजिनीयर्स डे मनाया गया. इस दौरान देश के जाने माने इंजीनियरों के योगदान तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में चर्चा की गई. कार्यक्रम का आयोजन कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर चेतन अग्रवाल के सहयोग से किया गया। संकाय समन्वयक डॉ. दर्शना राय, डॉ. प्राची तिवारी और प्रोफेसर पूजा मीना ने इस कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया. इस अवसर पर  छात्रों ने एक्सटेम्पोर, तकनीकी प्रश्नोत्तरी, नृत्य और गीत जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर.आर.सक्सेना दैनिक जीवन में इंजीनियरों और इंजीनियरिंग के महत्व के बारे में अपने विचार साझा किए और छात्रों को एक अच्छा इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को डॉ. पी.के.लाहिरी वरिष्ठ निदेशक आरजीआई, डॉ. आर.के.पांडेय निदेशक आरआईटीएस, डॉ. अनुराग जैन निदेशक आरईसी, श्री एस.बी.खरे, डीन आरआईटीएस, डॉ. जयपाल बिष्ट, डीन एकेडमिक्स, डॉ. वाई.के.राणा ने भी सम्बोधित किया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में मना इंजिनीयर्स डे  - 16-09-2023                




                राधारमण में मना इंजिनीयर्स डे  - 16-09-2023                




                राधारमण में मना इंजिनीयर्स डे  - 16-09-2023                




                राधारमण में मना इंजिनीयर्स डे  - 16-09-2023                




                राधारमण में मना इंजिनीयर्स डे  - 16-09-2023