RGI : CURRENT EVENTS

21-09-2023 : राधारमण के विद्यार्थियों ने किया विज्ञान मेले का भ्रमण भोपाल
राधारमण के विद्यार्थियों ने किया विज्ञान मेले का भ्रमण भोपाल : राधारमण समूह के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के एक दल ने भेल दशहरा मैदान पर आयोजित विज्ञान मेले का भ्रमण किया. इस मेले में उन्होंने विद्यार्थियों व युवाओं द्वारा साइंस, टेक्नोलॉजी व इंजीनियरिंग के वैज्ञानिक मॉडलों को देखा तथा उनके बारे में जानकारी ली. इस दौरान वे बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल की छात्रा अरायना सक्सेना के स्टाल पर पहुंचे जहाँ उन्होंने पानी और भोजन की बर्बादी को रोकने वाले दो अनूठे मॉडलों - "सेफगार्ड वाटर सिस्टम" "फेस इमोशनल रेकॉग्नाइजर मॉडल यूजिंग ए आई टेक्नोलजी मशीन लर्निंग" & वेब बेस्ड टेक्नोलजी, "फ़ूड स्पॉइलेज रिकॉग्नीशन सिस्टम" को देखा व उसकी जानकारी ली. अरायना ने बताया कि उन्होंने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल इन मॉडल्स में किया है. ये मॉडल एकदम प्रेक्टिकल हैं जिनका कमर्शियल इस्तेमाल कर बड़ी मात्रा में पानी और भोजन की बर्बादी को रोका जा सकता है.अरायना सक्सेना के यूनिक आइडिया के लिए उसे अवार्ड से सम्मानित किया गया राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि इस तरह के मेलों से विद्यार्थियों के भीतर छिपे वैज्ञानिक को बाहर निकलने का मौका मिलता है व वे दुसरे विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे खोज व अनुसन्धान कार्यों के बारे में जान पाते हैं.Posted By :