Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण में टीचिंग मैथोडोलाॅजी पर एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन
Details : भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट््यूट्स परिसर में विगत दिवस समूह के फैकल्टी मेम्बर्स व विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय टीचिंग मैथोडोलाॅजी कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में आ रहे नवीनतम बदलावों तथा टीचिंग स्किल्स को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला को डाॅ. गायत्री अग्निहोत्री ने संबोधित किया। इस कार्यशाला में बताया गया कि कैसे तकनीक व अनुसंधान के क्षेत्र में हो रहे बदलाव नई शिक्षा पद्धतियों को जन्म दे रहे हैं। डाॅ. अग्निहोत्री ने कहा कि उद्योग जगत खासकर निर्माण व डेवलपमेंट का क्षेत्र एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है जिसमें ऐसे युवाओं की जरूरत होती है जो लेटेस्ट तकनीक को जानने-समझने वाले हों। इसका सीधा मतलब यह भी है कि कोई भी शैक्षिक संस्थान तभी ऐसे स्किल्ड लोग तैयार कर सकता है जब उसके फैकल्टी मेम्बर्स अपने आप को अपडेट रख सकें व नई चीजों को सिखाने में सक्षम हों। कार्यशाला के अंत में एक प्रश्नोत्तर काल भी रखा गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विश्वस्तरीय तकनीक व शिक्षण पद्धतियों को अपनाने में हमेशा से आगे रहा है तथा समय-समय पर विशेषज्ञों को आमंत्रित कर अपने फैकल्टी मेम्बर्स व विद्यार्थियों को अपडेट करने-कराने के कार्य करता रहता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे ऐसे और कार्यक्रम आयोजित कराते रहेंगे।i.

 

 राधारमण में टीचिंग मैथोडोलाॅजी पर एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन - 25-01-2019                


 राधारमण में टीचिंग मैथोडोलाॅजी पर एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन - 25-01-2019                


 राधारमण में टीचिंग मैथोडोलाॅजी पर एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन - 25-01-2019                


 राधारमण में टीचिंग मैथोडोलाॅजी पर एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन - 25-01-2019                


 राधारमण में टीचिंग मैथोडोलाॅजी पर एक्सपर्ट लैक्चर का आयोजन - 25-01-2019