Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : बिजनेस प्लान और टेक्नीकल परीक्षण के बाद अगले राउंड में पहुंची कारें
Details : राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस 2020 भोपाल। राधारमण समूह परिसर में राधारमण समूह एवं इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से आयोजित हो रही इंडियन कार्टिंग रेस2020 के दूसरे दिन भाग ले रही कारों की टीमों ने जजों के सामने अपने बिजनेस प्लान प्रजेंट किए। कड़े टेस्ट के चलते सभी प्रतिभागी टीमों के सदस्यों के चेहरों पर तनाव दिखाई दिया। आज सुबह से ही प्रतियोगी टूल किट्स के साथ अपने-अपने वाहनों को टेस्ट के लिए तैयार करते नजर आए। इस वर्ष यह प्रतियोगिता पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर वर्गों में आयोजित हो रही है। जिन बिजनेस प्लान को जजेस ने उपयुक्त पाया उनकी टीमों को आगे के राउंड में जाने के लिए टेक्नीकल परीक्षण के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा। टेक्नीकल राउंड में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीवीएस तथा होंडा आदि कंपनियों से आए विशेषज्ञ मौजूद थे। जो तकनीकी टेस्ट आज किए गए उनमें वेट एंड विजन, डिजाइन एंड इनोवेशन, बिजनेस एंड स्टेटिक काॅस्ट आदि शामिल थे। जजेस ने जिन प्रतियोगियों के बिजनेस प्लान अथवा तकनीकी टेस्ट में कमियां पाईं उन प्रतियोगियों को इन कमियों को कल तक दूर करने का समय प्रदान किया गया। जबकि इन राउंड्स को सफलतापूर्वक पार करने वाली टीमों को अगले दौर में प्रवेश दिया गया। कल ब्रेक व एक्सीलरेशन आदि टेस्ट होंगे। इन टेस्ट्स के बाद चुनी गई टीम की कारें फिनाले में आपस में रेस करेंगी। .

 

 बिजनेस प्लान और टेक्नीकल परीक्षण के बाद अगले राउंड में पहुंची कारें - 22-01-2020                


 बिजनेस प्लान और टेक्नीकल परीक्षण के बाद अगले राउंड में पहुंची कारें - 21-01-2020                


 बिजनेस प्लान और टेक्नीकल परीक्षण के बाद अगले राउंड में पहुंची कारें - 22-01-2020                


 बिजनेस प्लान और टेक्नीकल परीक्षण के बाद अगले राउंड में पहुंची कारें - 22-01-2020