Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

उत्तर भारत छात्र शक्ति द्वारा भव्य बसंत पंचमी महोत्सव संपन्न, राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएँ
04-02-2025

उत्तर भारत छात्र शक्ति द्वारा भव्य बसंत पंचमी महोत्सव संपन्न, राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएँ भोपाल। उत्तर भारत छात्र शक्ति द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती पूजन, महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। *राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना जी* ने इस अवसर पर महाआरती कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन समिति को शुभकामनाएँ दीं। इस विशेष अवसर पर *राधारमण ग्रुप के सभी डायरेक्टरगण भी उपस्थित रहे* और आयोजन की सराहना की। श्री राधारमण सक्सेना जी ने उत्तर भारत के छात्रों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, उत्तर भारत के छात्र शुरू से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं। राधारमण ग्रुप ने हमेशा ऐसी प्रतिभाओं को संवारने का कार्य किया है, जिनमें से कई आज देश-विदेश में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य कर रहे हैं। ये न केवल संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने माता-पिता के सपनों को भी साकार कर रहे हैं।" कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सेलिब्रिटी शो का आयोजन किया गया, जिसने समस्त श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, अभिभावक और गणमान्य नागरिक इस आयोजन का हिस्सा बने। महोत्सव का समापन *माता विसर्जन* के साथ होगा।

  More Detail
Current Event

Radharaman Institute of Nursing, Bhopal presents
04-02-2025

Radharaman Institute of Nursing, Bhopal presents 🌟 🚀 National Conference on Sustainable Development Goal for Reproductive & Sexual Health Rights 📅 **Date:** 17th February 2025 ⏰ **Time:** 9:00 AM – 2:00 PM 📍 **Venue:** REC Auditorium, Radharaman Group of Institute Campus, Ratibad, Bhopal 🎙 **Eminent Speakers:** ✅ Dr. Neeta Bhide ✅ Dr. Shikha Shrivastava 💰 **Registration Fees:** 🎓 Students: ₹250/- 👩‍🏫 Faculty: ₹300/- 🔗 **Register Now:** [Click here to fill the form](https://forms.gle/ebZb57pMSN6ELuDG9) 📞 **For more details, contact:** Ankita Andrews – 8839770636 📢 **Don’t miss this insightful event on reproductive and sexual health rights! Join us and be a part of the conversation.**

  More Detail
Current Event

बसंत पंचमी पर राधारमण ग्रुप में सरस्वती पूजा का आयोजन
03-02-2025

बसंत पंचमी पर राधारमण ग्रुप में सरस्वती पूजा का आयोजन ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की आराधना के पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर राधारमण ग्रुप के विभिन्न कॉलेजों में भव्य सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। पूजन का शुभारंभ माननीय चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना जी द्वारा किया गया, जिसमें ग्रुप के सभी डायरेक्टर्स, फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा और उत्साहपूर्वक भाग लिया। सरस्वती पूजा का महत्व बसंत पंचमी का दिन ज्ञान, संगीत, कला और शिक्षा को समर्पित है। यह दिन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन माँ सरस्वती की कृपा से बुद्धि, विवेक और सृजनशीलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राधारमण ग्रुप हर वर्ष इस पावन पर्व को पूरे श्रद्धाभाव से मनाता है। इस पावन अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती से अपने जीवन में उज्ज्वल भविष्य और ज्ञानवर्धन का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना की। **राधारमण परिवार** शिक्षा, संस्कृति और परंपराओं को सहेजते हुए निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण
31-01-2025

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल" के छात्रों ने संत हिरदाराम नेचुरोपेथी आरोग्य केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ रमेश तिलानी जी ने प्राकृतिक चिकित्सा से बीमारियों से बचाव और चिकित्सा की व्यावहारिक जानकारी साझा की। इस अवसर पर स्वस्थ्यवृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पी. एन. पारस एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजू मीणा उपस्थित रहे। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद में ही समाहित हे जिसके फायदे बहुत हे और नुकसान बिल्कुल नहीं अत हमें हमे जीवन में इसका अनुसरण करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री भूपेंद्र मिश्रा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और इसे उनके शैक्षणिक विकास के लिए उपयोगी बताया। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण
28-01-2025

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के छात्रों ने अरेरा हिल्स जल संयंत्र केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने जल शुद्धिकरण प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर स्वास्थ्यवृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पी. एन. पारस एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजू मीणा उपस्थित रहे। केंद्र की ओर से मुख्य रसायनज्ञ डॉ. राकेश मिश्रा** ने छात्रों को संयंत्र की कार्यप्रणाली एवं जल शुद्धिकरण प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। अरेरा हिल्स जल संयंत्र केंद्र नगर निगम का एक प्रमुख जल आपूर्ति केंद्र है, जहां से शहर की बड़ी आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना ने कहा कि स्वच्छ जल स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। यह भ्रमण छात्रों को जल प्रबंधन की वैज्ञानिक समझ विकसित करने में मदद करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री भूपेंद्र मिश्रा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और इसे उनके शैक्षणिक विकास के लिए उपयोगी बताया।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में गणतंत्र दिवस का आयोजन
26-01-2025

राधारमण ग्रुप में गणतंत्र दिवस का आयोजन आज 26 जनवरी 2025 को राधारमण ग्रुप के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समूह के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ सभी को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। इस आयोजन में राधारमण परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे और देशभक्ति के जोश से सभी ने मिलकर भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया। राधारमण ग्रुप शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को हमेशा निभाता रहेगा। आइए, हम सभी मिलकर इस गणतंत्र दिवस पर अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लें। जय हिंद! जय भारत!

  More Detail
Current Event

नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका!
25-01-2025

नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका! मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा आयोजित B.Sc. और GNM नर्सिंग सेकंड राउंड काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। दिनांक: 25 जनवरी 2025 से टाइम टेबल: ➡ योग्य उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन - 25 जनवरी 2025 ➡ शेष सीटों का प्रकाशन - 25 जनवरी 2025 ➡ चॉइस फिलिंग और लॉकिंग - 25-26 जनवरी 2025 ➡ अलॉटमेंट रिजल्ट - 28 जनवरी 2025 ➡ रिपोर्टिंग और एडमिशन प्रक्रिया - 29-30 जनवरी 2025 ➡ ऑनलाइन रद्दीकरण - 29-30 जनवरी 2025 💬 अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए संपर्क करें: 👉 प्रोफेसर डॉ. वेनिस मैर्या डेविड (नर्सिंग प्रिंसिपल): 9575372120 👉 अनूप सोलंकी: 8109865578 📞 एडमिशन हेल्पलाइन टोल-फ्री: 18002700660 📍 पता: भदभदा रोड, रतिबड़, भोपाल, मध्यप्रदेश 🔗 वेबसाइट: www.radharamanbhopal.com ✅22 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ, अपने सपनों को साकार करें! ✅सरकारी काउंसलिंग में राधारमण ग्रुप में दाखिला लेने का मौका न गंवाएं!

  More Detail
Current Event

राधारमण में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल समापन
25-01-2025

राधारमण में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल समापन नैनोटेक्नोलॉजी और सतत दवा विकास पर हुई गहन चर्चा भोपाल, 25 जनवरी: राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (RCP) में आयोजित नैनोटेक्नोलॉजी और सतत दवा विकास: अवसर और चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज सफलता के साथ समापन हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञों ने नैनोटेक्नोलॉजी और दवा विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की। आज के मुख्य वक्ता डॉ. परिजात कनौजिया, जो सिंगापुर वल्लौरिक्स (क्लिनुवेल फार्मास्युटिकल्स की R&D शाखा) में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं, ने हॉट मेल्ट एक्सट्रूजन तकनीक द्वारा अमॉर्फस फॉर्मूलेशन का विकास विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने इस तकनीक के माध्यम से दवाओं की स्थिरता और प्रभावशीलता बढ़ाने के आधुनिक तरीकों पर प्रकाश डाला। डॉ. कनौजिया ने बताया कि हॉट मेल्ट एक्सट्रूजन तकनीक के उपयोग से न केवल दवा निर्माण प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाया जा सकता है, बल्कि इसकी लागत और पर्यावरणीय प्रभाव को भी कम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, अन्य विशेषज्ञों ने नैनोटेक्नोलॉजी के उपयोग से दवा वितरण प्रणाली को सटीक और प्रभावी बनाने, सतत दवा निर्माण और ग्रीन केमिस्ट्री के उपयोग, नैनोमटेरियल्स द्वारा दवाओं की सुरक्षा और प्रभावशीलता में सुधार, व्यक्तिगत दवा निर्माण और सटीक चिकित्सा, और नैनोटेक्नोलॉजी से जुड़े विनियामक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इन चर्चाओं ने दवा विकास के क्षेत्र में नई संभावनाओं को उजागर किया। समापन अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर.आर. सक्सेना ने कहा, यह सम्मेलन न केवल दवा विकास और नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवीन विचारों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ, बल्कि इससे हमारे छात्रों और शोधकर्ताओं को वैश्विक स्तर के विशेषज्ञों से सीखने का अवसर भी मिला। हम आगे भी इस तरह के शैक्षिक और शोध केंद्रित आयोजनों का आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के निदेशक डॉ. पी.के. लाहिरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सम्मेलन के सफल समापन के लिए सभी आयोजकों, वक्ताओं और प्रतिभागियों ने आभार व्यक्त किया। यह आयोजन सतत दवा विकास और नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित हुआ।

  More Detail
Current Event

राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नैनोटेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन:* भोपाल में विशेषज्ञों ने बताए आधुनिक दवा निर्माण के नए तरीके, हॉट मेल्ट तकनीक पर जोर
25-01-2025

राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नैनोटेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन:* भोपाल में विशेषज्ञों ने बताए आधुनिक दवा निर्माण के नए तरीके, हॉट मेल्ट तकनीक पर जोर

  More Detail
Current Event

राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ने चिकित्सा विज्ञान और नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध और नवाचार के नए रास्ते खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
24-01-2025

राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ने चिकित्सा विज्ञान और नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध और नवाचार के नए रास्ते खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
24-01-2025

राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ भोपाल, 24 जनवरी: राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (RCP) में नैनोटेक्नोलॉजी और सतत दवा विकास: अवसर और चुनौतियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ आज राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर.आर. सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के निदेशक डॉ. पी.के. लाहिरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सम्मेलन के पहले दिन सीएसआईआर-एएमपीआरआई के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और समन्वयक, डॉ. प्रभात कुमार बघेल ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शीघ्र पता लगाने के लिए नई तकनीकों के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. बघेल ने बताया कि कैसे नैनोटेक्नोलॉजी का उपयोग चिकित्सा विज्ञान को और अधिक उन्नत और प्रभावी बना सकता है। इसके साथ ही, जगरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल के फार्मेसी संकाय के डीन एसोसिएट और प्रोफेसर डॉ. राजेश पवार ने नैनोटेक्नोलॉजी के उपयोग और उसकी संभावनाओं पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने नैनोटेक्नोलॉजी के माध्यम से दवा वितरण प्रणाली को अधिक कुशल और सटीक बनाने के लिए अपने शोध और अनुभव साझा किए। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ. एस.के. लारिया और प्रोफेसर डॉ. बृजेश सिरोही के संयोजन में किया जा रहा है। यह आयोजन Scan Research Laboratories और GPAT Discussion Centre, भोपाल के सहयोग से आयोजित किया गया है। सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं ने नैनोटेक्नोलॉजी और ग्रीन केमिस्ट्री जैसे विषयों पर विचार साझा किए। सम्मेलन में देश-विदेश के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पहले दिन के तकनीकी सत्रों से प्राप्त जानकारी और नवाचारों की सराहना की। सम्मेलन का दूसरा दिन 25 जनवरी को पोस्टर प्रजेंटेशन और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा। राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ने चिकित्सा विज्ञान और नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध और नवाचार के नए रास्ते खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

  More Detail
Current Event

RITS के छात्रों ने फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया
19-01-2025

RITS के छात्रों ने फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (RITS) के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने जूनियर्स का स्वागत करने के लिए एक शानदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। यह आयोजन भोपाल के उत्सव गार्डन में हुआ, जिसका उद्देश्य नए छात्रों को आत्मीयता से जोड़ना और उनके स्वागत का जश्न मनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र आयोजकों के स्वागत भाषण से हुई, जिसने पूरे आयोजन में उत्साह और समर्थन का माहौल बना दिया। पार्टी में नृत्य प्रदर्शन, संगीत प्रस्तुतियां, इंटरएक्टिव गेम्स और अन्य गतिविधियां शामिल थीं, जिन्होंने सभी के लिए एक जीवंत और आनंदमय वातावरण तैयार किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता थी, जहां नए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। मिस्टर फ्रेशर: आदित्य कुमार मिस फ्रेशर: मोनिका मिस्टर ईव: मोहम्मद खिज़ार मिस ईव: शाइका परवीन इस खास मौके पर प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमा प्रदान की। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (RGI) के अध्यक्ष श्री आर. आर. सक्सेना ने कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों को शुभकामनाएं दीं। RITS के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने फ्रेशर्स पार्टी की महत्ता पर बल देते हुए कहा, फ्रेशर्स पार्टी नए छात्रों के लिए दोस्ती बनाने और यादगार पल संजोने का एक अद्भुत अवसर है। कार्यक्रम में प्रोफेसर चेतन अग्रवाल (CSE विभागाध्यक्ष, RITS) और प्रोफेसर राकेश शिवहरे (CSE विभागाध्यक्ष, REC) सहित कई प्रमुख शिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आयोजकों के धन्यवाद प्रस्ताव और स्वादिष्ट रात्रि भोज के साथ हुआ। यह आयोजन सभी के लिए खुशी और यादगार अनुभव लेकर आया और RITS परिवार में नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

  More Detail
Current Event

*राधारमण कॉलेज में नैनो टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन:* सिंगापुर समेत कई देशों के विशेषज्ञ होंगे शामिल
17-01-2025

*राधारमण कॉलेज में नैनो टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन:* सिंगापुर समेत कई देशों के विशेषज्ञ होंगे शामिल

  More Detail
Current Event

RADHARAMAN COLLEGE OF PHARMACY, BHOPAL (M.P.) Organized Two Days International Conference
17-01-2025

RADHARAMAN COLLEGE OF PHARMACY, BHOPAL (M.P.) Organized Two Days International Conference On Nanotechnology and Sustainable Drug Development: Opportunities and Challenges *Date:* 24-25 January 2025 *Time:* 9.00am onwards *Mode:* Off line *Registration Details:* *Student and Research Scholar:* ₹250/- *Faculty:* ₹500/- *Last date of Registration:* 23/01/2025 Registration Link https://forms.gle/GZq5KyWpG78Z8zZ17 *Convener* Dr. S.K. Lariya Director, RCP, Bhopal *Co-Convener* Dr. Brijesh Sirohi RCP, Bhopal *For any query contact us* Contact No. 98266 77285 & 81098 01735

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना ने बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को किया पुरस्कृत
14-01-2025

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना ने बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को किया पुरस्कृत भोपाल। यंग मेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन (YMCA), भोपाल द्वारा 11, 12 और 14 जनवरी 2025 को BSSS इंडोर कोर्ट में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, भोपाल (म.प्र.)के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के प्रायोजकों और आयोजन समिति के पदाधिकारी, जिनमें श्री पी. पी. वर्गीज (पैट्रन), श्री रेजी जॉन जैकब (प्रेसिडेंट), श्री शाजी थॉमस (कोषाध्यक्ष/संयोजक), और श्री एडवोकेट थॉमस मथाई (महासचिव) शामिल थे। साथ ही, फादर जोमी पनिथस (बीएसएसएस पैरिश)और फादर अजय एक्का (असंप्शन पैरिश) भी चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना के साथ पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री राधारमण सक्सेना ने विजेताओं के प्रदर्शन की सराहना की और युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए YMCA भोपाल की भी प्रशंसा की। यह टूर्नामेंट खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

  More Detail
Current Event

विश्व आयुर्वेद परिषद भोपाल एवं राधा रमन आयुर्वेद महाविद्यालय रिसर्च हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आज मकर संक्रांति पर विश्व मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
14-01-2025

विश्व आयुर्वेद परिषद भोपाल एवं राधा रमन आयुर्वेद महाविद्यालय रिसर्च हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आज मकर संक्रांति पर विश्व मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व आयुर्वेद परिषद के केंद्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉक्टर रामप्रताप सिंह राजपूत व राधा रमन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष श्री राधा रमन सक्सेना जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विश्व आयुर्वेद परिषद से डॉ प्रमेंद्र रघुवंशी, डॉ गायत्री तेलंग, डॉ कुंदन डोडवे, डॉ दर्पण गांगिल व महाविद्यालय के शिक्षक, चिकित्सक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया। ग्रुप के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना जी द्वारा सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । डॉ गोविंद मोयल द्वारा मकर संक्रांति के महत्व का वर्णन किया गया । इस अवसर पर छात्रों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता, पीपीटी प्रेजेंटेशन एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉक्टर प्रमेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात डॉ राम प्रताप सिंह राजपूत जी ने महाविद्यालय के शिक्षकों व चिकित्सकों के साथ संगोष्ठी की तथा महाविद्यालय एवं विश्व आयुर्वेद परिषद किस प्रकार मिलकर आयुर्वेद के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे सकता है इस विषय पर चर्चा की । महाविद्यालय के सौजन्य से चिकित्सकों के कौशल वृद्धि के लिए क्लीनिकल सेशन आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया। साथ ही कुपोषण के रोकथाम के लिए किस प्रकार से आयुर्वेद लाभदाई है एवं शासन के साथ मिलकर महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में आयुर्वेद के माध्यम से कुपोषण के उन्मूलन के लिए किस प्रकार से सहभागिता निभाई जाए इस पर चर्चा की गई।

  More Detail
Current Event

Student of Radharaman Nursing college visit Tribal Musium Bhopal
14-01-2025

Student of Radharaman Nursing college visit Tribal Musium Bhopal

  More Detail
Current Event

राधारमण के विवेक और अमन आरजीपीवी नेशनल टीम में चयनित
07-01-2025

राधारमण के विवेक और अमन आरजीपीवी नेशनल टीम में चयनित भोपाल: राधारमण समूह के दो होनहार विद्यार्थी, विवेक गिरी और अमन ठाकरे, का चयन आरजीपीवी की नेशनल क्रिकेट टीम में हुआ है। यह टीम 9 जनवरी से कोटा (राजस्थान) में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। विशेष रूप से, नेशनल टीम की कप्तानी विवेक गिरी को सौंपी गई है, जो समूह और प्रदेश दोनों के लिए गर्व की बात है। राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों और पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनसे आग्रह किया कि वे नेशनल टूर्नामेंट में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करें। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह पिछले दस वर्षों से अधिक समय से आरजीपीवी के सहयोग से राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। इन प्रयासों से समूह ने क्रिकेट को प्रदेश स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन
24-12-2024

राधारमण में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन भोपाल, 22 दिसंबर 2024: राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (RITS), भोपाल के बेसिक साइंस विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर 22 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2024 तक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय था - गणित में रामानुजन का योगदान और गणित का इतिहास। इस कार्यक्रम में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) की प्रख्यात फैकल्टी डॉ. प्रियंका भालेराव ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया। डॉ. भालेराव ने गणित के विकास, रामानुजन की पाइ (Pi) के लिए सीरीज़, रामानुजन के थीटा फंक्शंस और वैदिक गणित के अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना, डॉ. अजय सिंह, श्री एस. बी. खरे, डॉ. जयपाल बिष्ट, बेसिक साइंस विभाग की प्रमुख डॉ. पिंकी सिकरवार और सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. पिंकी सिकरवार ने गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, गणित वैज्ञानिक खोजों, इंजीनियरिंग डिज़ाइनों और तकनीकी विकास की रीढ़ है। भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, कंप्यूटर साइंस और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में गणित के सिद्धांतों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा, हम अपने छात्रों को न केवल तकनीकी शिक्षा में बल्कि बुनियादी विज्ञान की गहरी समझ विकसित करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान गणितज्ञों के योगदान को समझना छात्रों को अनुसंधान और नवाचार की दिशा में प्रेरित करता है। ऐसे आयोजन हमारे विद्यार्थियों को प्रेरणा और ज्ञान प्रदान करते हैं।

  More Detail
Current Event

नेशनल मैथेमैटिक्स डे पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
23-12-2024

नेशनल मैथेमैटिक्स डे पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, भोपाल के बेसिक साइंस विभाग द्वारा स्टूडेंट एक्टिविटी सेल के अंतर्गत नेशनल मैथेमैटिक्स डे के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था - Role of Mathematics in Science and Innovation। प्रतियोगिता ने छात्रों को रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और सहयोग की भावना के साथ अपने विचार व्यक्त करने का अनूठा अवसर प्रदान किया। यह आयोजन तकनीकी ज्ञान और कलात्मक अभिव्यक्ति का संगम था, जिसमें छात्रों ने वास्तविक जीवन की समस्याओं पर काम किया और उनके लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम ने छात्रों को उभरती तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बहु-विषयक चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद की। इसके साथ ही पूरे गणित सप्ताह के दौरान कई अन्य गतिविधियों की भी योजना बनाई गई है, जो छात्रों को नए अनुभव और ज्ञान प्रदान करेंगी। आयोजक: बेसिक साइंस विभाग, राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, भोपाल

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 NEXT