Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण-आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का रोमांच ओरियंटल कॉलेज और एसआईआरटी जीते अपने अपने मुकाबले
16-11-2024

राधारमण-आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का रोमांच ओरियंटल कॉलेज और एसआईआरटी जीते अपने अपने मुकाबले भोपाल, 16 नवंबर। राधारमण ग्रुप परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का शुभारंभ राधारमण ग्रुप के डायरेक्टर पीके लहरी, राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अनुराग जैन ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। दिन भर खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पहला मुकाबला सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (एसएटीआई), विदिशा और ओरिएंटल कॉलेज, भोपाल के बीच खेला गया। एसएटीआई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओरिएंटल कॉलेज ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इस मैच में ओरिएंटल कॉलेज के बल्लेबाज यशार्थ विसोपिया ने 43 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी में रवि सिंह ने 3.1 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए और विरोधी टीम को जल्दी आउट करने में सफलता पाई। ओरिएण्‍टल कॉलेज के रवि सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राधा रमन इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.अनुराग जैन ने मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरे मैच में सागर इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसआईआरटी) और एनआरआई कॉलेज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। एनआरआई कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एसआईआरटी ने 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनआरआई टीम ने पूरे 20 ओवर खेले लेकिन 106 रन ही बना सकी और 2 रनों से मैच हार गई। इस मैच में एसआईआरटी के बल्लेबाज आयुष सोनी ने 30 रन की सर्वाधिक पारी खेली, जबकि गेंदबाज साहेब खान ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ग्रुप डायरेक्टर पी के लहरी ने मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। राधारमण ग्रुप द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में राज्य के 18 कॉलेजों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट बंसल और ट्रूबा ने जीते लीग मुकाबले
15-11-2024

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट बंसल और ट्रूबा ने जीते लीग मुकाबले राधारमण ग्रुप परिसर में आज से राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। यह राज्य स्तरीय टूर्नामेंट 23 नवंबर तक जारी रहेगा। टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न कॉलेजों की कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 20:20 फॉर्मेट में खेली जा रही है। कल टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह में आरजीपीवी के रजिस्ट्रार डॉ. मोहन सेन तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. के.टी. चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। पहले दिन के मैचों का रोमांच आज टूर्नामेंट के पहले दिन दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में जेएनसीटी और बंसल कॉलेज की टीमें आमने-सामने थीं। जेएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बंसल कॉलेज की टीम ने 7 विकेट खोकर 111 रन बनाए और मैच जीत लिया। इस जीत में बल्लेबाज रोहन (26 रन) और अमन बंसल (19 रन) की अहम भूमिका रही। गेंदबाजी में इंतिखाब अहमद ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। दूसरा मैच ट्रूबा और टेक्नोक्रेट्स कॉलेज के बीच खेला गया। टेक्नोक्रेट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। जवाब में ट्रूबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 121 रन बना लिए और मैच 5 विकेट से जीत लिया। ट्रूबा के कीर्ति पाल शर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन
14-11-2024

राधारमण ग्रुप में आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन भोपाल: राधारमण ग्रुप में आज आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना जी की उपस्थिति में सभी मुख्य अतिथियों का साल श्रीफल और शील्ड भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आरजीपीवी के रजिस्ट्रार डॉ. मोहन सेन, डीएसडब्ल्यू डॉ. के. टी. चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल हमारे विद्यार्थियों के खेल कौशल को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच है, बल्कि उनके बीच आपसी सहयोग, टीम भावना और अनुशासन को भी बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि राधारमण ग्रुप ऐसे आयोजन का हिस्सा बन रहा है, जो युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासित और प्रेरित करने की दिशा में काम कर रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच कल से शुरू होगा, जिसमें कुल 18 टीमें 20-20 फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के सभी डायरेक्टर, फैकल्टी सदस्य और छात्र भी समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

  More Detail
Current Event

राधारमण कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन: छात्रों और फैकल्टी का सराहनीय योगदान भोपाल।
13-11-2024

राधारमण कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन: छात्रों और फैकल्टी का सराहनीय योगदान भोपाल। राधारमण कॉलेज में आज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समूह के सभी संस्थानों के डायरेक्टर्स और छात्रों को इस पुण्य कार्य में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समूह डायरेक्टर डॉ. पी.के. लहरी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि राधारमण समूह न केवल शिक्षा बल्कि समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान देने के प्रति प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर श्री राधारमण सक्सेना ने कहा, "रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है जो न केवल दूसरों की जान बचाता है बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। मैं सभी छात्रों और फैकल्टी को इस सेवा में भाग लेकर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। राधारमण परिवार इस तरह के सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहेगा।" संस्था के इस प्रयास ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में इसकी महत्ता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  More Detail
Current Event

धन्वंतरि जयंती - धनतेरस पर विशेष पूजा धनतेरस के पावन अवसर पर राधारमन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं रिसर्च हॉस्पिटल में धन्वंतरि पूजा एवं हवन का आयोजन सम्पन्न हुआ।
29-10-2024

धन्वंतरि जयंती - धनतेरस पर विशेष पूजा धनतेरस के पावन अवसर पर राधारमन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं रिसर्च हॉस्पिटल में धन्वंतरि पूजा एवं हवन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राधारमन ग्रुप के अध्यक्ष माननीय श्री राधारमन सक्सेना जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा सक्सेना जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूजा कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, उप-प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने भाग लिया और भगवान धन्वंतरि से सभी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

  More Detail
Current Event

राधारमण भोपाल में व्याख्यान का आयोजन: मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का सही उपयोग कार्य को बेहतर बनाने में कर सकता है मदद-डॉ. गौर
27-10-2024

राधारमण भोपाल में व्याख्यान का आयोजन: मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का सही उपयोग कार्य को बेहतर बनाने में कर सकता है मदद-डॉ. गौर

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में 9वां आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मना
25-10-2024

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में 9वां आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मना भोपाल, 24 अक्टूबर 2024: राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा और उप प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें आयोजन समिति की प्रमुख भूमिका डॉ. कोमल मोटघरे और वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. गायत्री तेलंग ने निभाई। इस अवसर पर आयुर्वेद के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों, जैसे डॉ. पारसनाथ पारस, डॉ. दर्पण गंगिल, और डॉ. कुंदन डोडवे की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और महत्वपूर्ण बना दिया। आयुर्वेदिक ज्ञान को बढ़ावा देने और छात्रों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रश्न मंजुषा, वाद-विवाद, निबंध लेखन, मेडिसिनल प्लांट प्रदर्शनी, रंगोली और नॉन फ्लेम कुकिंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें समृद्धी कुळकर्णी, प्रेरणा नागर, फाल्गुनी भारती और राज दरेकर जैसे छात्रों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए। नॉन फ्लेम कुकिंग प्रतियोगिता में वैभव पाबळे और उनके समूह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, आयुर्वेद दिवस हमारे समृद्ध सांस्कृतिक और चिकित्सा धरोहर का उत्सव है। इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को उभारते हैं, बल्कि उन्हें आयुर्वेदिक ज्ञान में और निपुण बनाते हैं। मैं इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं और भविष्य में इसी तरह की और गतिविधियों की उम्मीद करता हूं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में अंडरस्‍टेंडिंग सायकोलॉजी ऑफ माइंड फॉर रीवायरिंग ऑफ ब्रेन पर व्याख्यान आयोजित
18-10-2024

राधारमण में अंडरस्‍टेंडिंग सायकोलॉजी ऑफ माइंड फॉर रीवायरिंग ऑफ ब्रेन पर व्याख्यान आयोजित भोपाल, 18 अक्टूबर 2024 — राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (RITS), भोपाल में आज अंडरस्‍टेंडिंग सायकोलॉजी ऑफ माइंड फॉर रीवायरिंग ऑफ ब्रेन विषय पर RITS के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान को मनोविज्ञान और प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. मनोज गौर ने संबोधित किया। डॉ. गौर ने मानव मस्तिष्क और व्यवहार के बीच जटिल संबंध को समझाते हुए बताया कि यह प्रबंधन में निर्णय लेने, नेतृत्व और टीम वर्क को कैसे प्रभावित करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का सही उपयोग कार्य प्रदर्शन को बेहतर बनाने और उत्पादक माहौल बनाने में मदद कर सकता है। व्याख्यान के दौरान उन्होंने भावनात्मक बुद्धिमत्ता और आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए, भावनात्मक समझ को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने व्यक्तिगत और समूह की प्रेरणा को बढ़ाकर कार्यक्षमता में वृद्धि कैसे की जा सकती है, इस पर विचार साझा किया। अंत में, तनाव प्रबंधन और मानसिक दृढ़ता बनाए रखने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, मानसिक स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर.आर. सक्सेना ने व्याख्यान की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों और प्रोफेशनल्स के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम में ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पी.के. लाहिरी, RITS के निदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह, समूह के छात्र-छात्राएं और फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे।

  More Detail
Current Event

Garba Mahotsav organized at Radharaman Group of Institutes: Sanskrit Garba Group of RITS won the title of winner
12-10-2024

Garba Mahotsav organized at Radharaman Group of Institutes: Sanskrit Garba Group of RITS won the title of winner https://dainik.bhaskar.com/8KV4qwK5BNb

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन
11-10-2024

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन भोपाल – राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में माँ दुर्गा के आशीर्वाद से गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। इस उत्सव में छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और (RITS) के प्रांगण में गरबा किया। दुर्गा पूजा के बाद गरबा का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरे कार्यक्रम में डांडिया की धुनों और गरबा नृत्य से उत्सव का माहौल सराबोर हो गया। इस गरबा प्रतियोगिता का प्रमुख आकर्षण आरआईटीएस का संस्कृत गरबा ग्रुप रहा, जिन्होंने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि आरसीपी रसरागिनी गरबा ग्रुप ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना और उनकी पत्नी श्रीमती मनोरमा सक्सेना ने पुरस्कृत किया। उन्होंने आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और डॉ. पिंकी सिकरवार व उनकी टीम की प्रशंसा की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। विशेष अतिथि और निर्णायक के रूप में श्रीमती शैलजा सक्सेना, जो भोपाल की जानी-मानी नृत्यांगना हैं, उपस्थित रहीं। उनके मार्गदर्शन और निर्णायक भूमिका ने इस कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। डॉ. पिंकी सिकरवार के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने इस महोत्सव को सफल और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह सांस्कृतिक आयोजन राधारमण परिवार के लिए उल्लास से भरा रहा, जिसमें संगीत, नृत्य और खुशी की भरमार थी।

  More Detail
Current Event

End of Radharaman competition 2024
10-10-2024

End of Radharaman competition 2024 Cash prizes and appreciation cards to the winning teams Bhopal. Annual Sports Competition Competition 2024 organized by Radharaman Group successfully concluded today. During the competition, games like street cricket, kho-kho, carom, chess and badminton were organized. Finals of all these games were played today. In the final match of street cricket, we saw a strong fight between First XI and Vivek Giri XI. First eleven won the toss and decided to bat first and Vivek Giri gave eleven 40 runs target. In reply, Vivek Giri Eleven won the title of Gali Cricket by 4 wickets in 5.2 overs. RIPS team was winner in Kho-Kho Mains, while Dhananjay Prasad and Shahbaz Alam pair in Carrom won the final and won the title. Ansh Sarathe beat Shivam Soni to win the trophy in the final of chess. Male and female categories competing in badminton. Aman and Vivek pair won in the mens category, while Jessica and Review pair in the womens category defeated Himanshi and Neha to win the title. Chief guest at the closing ceremony Dr. Pragyesh Kumar Aggarwal, Director, Excellence Institute, Bhopal, and Chairman of Radharaman Group Mr. R. R. Saxena together awarded cash prizes and appreciation letters to the winners. All the directors, faculty members and students of Radharaman group were also present on this occasion. Chief Guest Dr. Agarwal appreciated the hard work and excellence of the children while Mr. Saxena congratulated all the participants for their efforts and motivated them to perform even better in the future.

  More Detail
Current Event

Players showed great skills in the thrilling final competitions of Radharaman competition 2024
09-10-2024

Players showed great skills in the thrilling final competitions of Radharaman competition 2024 The thrilling finals of various games were competed on the third day of the competition held at Radharaman Group of Institutions. Students got to witness enthusiasm and enthusiasm, where players showcased their talents in the final matches of games like Kho-Kho, Chess. Ansh Sawante won the competition by performing well in todays chess final, while Ritesh Kumar Rai remained the runner-up. Both players set a unique example of their intelligence and ability to focus. Kho-Khos final matches also had a great thrill. BAMS team in Kho-Kho (womens class) won the winner while RIPS team remained the runner-up. RIPS team won and won in Kho-Kho (Mens category) while RITS team had to be satisfied as runner-up. This fantastic event of sports is proving to promote sports spirit among students as well as helpful in their mental and physical development. All the winners and participating players were congratulated by the Chairman of Radharaman Group Mr. Radharaman Saxena ji and wish him a bright future.

  More Detail
Current Event

राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन
07-10-2024

राधारमण स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन का रोमांच बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन भोपाल, 7 अक्टूबर 2024 भोपाल: राधारमण समूह के वार्षिक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 के दूसरे दिन बैडमिंटन और खो-खो प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त आज पूर्व से चले आ रहे क्रिकेट, कैरम और शतरंज के मुकाबले भी हुए। इस अवसर पर समूह के सभी डायरेक्टर्स और फैकल्टी सदस्यों की उपस्थिति रही। यह स्पर्धा 9 अक्टूबर 2024 को संपन्न होगी। दूसरे दिन के क्रिकेट मुकाबलों में कई दिलचस्प मैच खेले गए। सबसे पहले हुए मैच में हिमांशु इलेवन ने अभिषेक इलेवन को 6 विकेट से हराया, जबकि प्रथम इलेवन ने कैफ इलेवन को 17 रनों से मात दी। इसके बाद, मोहम्मद कैफ इलेवन ने रहमान इलेवन के खिलाफ 47 रन से जीत दर्ज की। कृष कुमार इलेवन और मनीष शर्मा इलेवन के बीच हुए मुकाबले में मनीष इलेवन ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में विवेक गिरी इलेवन ने प्रभाष इलेवन को सिर्फ 1 रन से हराया, जबकि बिट्टू कुमार इलेवन ने अनिवेश इलेवन के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। आज बैडमिंटन और खो-खो के मुकाबलों का भी शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन आर. आर. सक्सेना, निदेशकगण और अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे। इन खेलों के शुभारंभ ने प्रतियोगिता में और अधिक उत्साह भर दिया। कैरम में आज तीन मुकाबले हुए जिनमें अंश सराठे, पुनीत यादव और रितेश कुमार यादव विजेता रहे। खो-खो प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया, जिसमें से दो टीमें कल के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। आज हुए मुकाबले में RIPS गर्ल्स और BAMS गर्ल्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें BAMS गर्ल्स ने जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। कैरम प्रतियोगिता भी पूरे जोश के साथ खेली जा रही है। आज हुए मुकाबलों में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 8 टीमें तीसरे राउंड में पहुंचने में सफल रहीं। कुल 8 राउंड खेले गए, और इन मुकाबलों में खिलाड़ियों की सटीकता और एकाग्रता देखने लायक थी। कल, 8 अक्टूबर के मुख्य आकर्षण: • खो-खो के फाइनल मुकाबले होंगे, जिनमें विजेता टीम का निर्णय होगा। • कैरम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जो बेहद कड़े मुकाबले साबित होने की उम्मीद है।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ।
06-10-2024

जोश व जज्‍बे के साथ राधारमण स्पर्धा-2024 आरंभ पहले दिन हुए गली क्रिकेट, कैरम और शतरंज के आरंभिक मुकाबले भोपाल: राधारमण समूह के वार्षिक स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पर्धा-2024 का आज रंगारंग आगाज हुआ। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने किया। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्‍टर पीके लाहिरी, समूह के समस्‍त डायरेक्‍टर्स, फैकल्‍टी मेम्‍बर्स, अधिकारीगण व विद्यार्थी मौजूद थे। कैरम स्‍पर्धा के पहले राउण्‍ड में 14 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें से 7 टीमें दूसरे राउण्‍ड के लिए क्‍वालीफाई हुईं। शतरंज में कुल छह मुकाबले खेले गए जिनमें अंश अवस्‍थी, रितेश राय, आदर्श रघुवंशी, स्‍वराज सिंह, पुष्‍कर पाण्‍डे और अभिमन्‍यु कुमार ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले राउण्‍ड में प्रवेश किया। गली क्रिकेट के अंतर्गत आज चार मैच हुए। पहले मैच में साहिल 11 और हिमेश 11 के बीच टक्कर हुई, जिसमें हिमेश 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साहिल 11 ने 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 50 रन बनाए, जिसके जवाब में हिमेश 11 की टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई और साहिल 11 ने 14 रन से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में राज 11 और संतू 11 आमने-सामने थीं। संतू 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। राज 11 ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 40 रन बनाए, लेकिन संतू 11 ने 2 विकेट खोकर ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में अंकित 11 और आकाश 11 के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अंकित 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आकाश 11 ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाए। जवाब में अंकित 11 की टीम केवल 30 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे आकाश 11 ने 50 रन से जीत हासिल की। चौथे मैच में धनंजय 11 और निखिल 11 के बीच मुकाबला हुआ। निखिल 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में मात्र 21 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जवाब में धनंजय 11 ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 2 विकेट से मैच जीत लिया। स्पर्धा-2024 के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें गली क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, कैरम, और शतरंज जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं।

  More Detail
Current Event

A one-day Investor Awareness Program on The Art of Financial Planning Management
07-09-2024

A one-day Investor Awareness Program on The Art of Financial Planning Management was organized on the 7th of September, 2024, at the Radharaman Institute of Technology and Science. The program was sponsored by the Bhopal Branch (CIRC) of the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI). This initiative was supported by the Ministry of Corporate Affairs, Government of India, New Delhi, and ICAI (established by an Act of Parliament), New Delhi. During the program, CA Yamini Gujar provided insights into various aspects of financial management, including insurance, budgeting, wills, investments, power of attorney, and taxation. The Chairman of the Radharaman Group of Institutes Shri Radharaman Saxena extended his heartfelt congratulations to the entire team for successfully organizing the programs aimed at enhancing the financial well-being of working professionals. During the event, the Group Director, Dr. P.K. Lahiri, commended the initiative, emphasizing its significance in promoting financial literacy and stability. Dr. Ajay Singh, Director of RITS, also expressed his appreciation and encouraged the continuation of such impactful programs, highlighting their potential to empower individuals in managing their financial futures more effectively.

  More Detail
Current Event

Guest lecture on Engineering with Simplicity and Spontaneity.
21-08-2024

Guest lecture on Engineering with Simplicity and Spontaneity. Date: August 21, 2024 The Department of Civil Engineering at Radharaman Institute of Technology and Science (RITS) hosted an insightful guest lecture titled "Engineering with Simplicity and Spontaneity." The session was led by Dr. Anurag Jain, Director of Radharaman Engineering College. Dr. Jain emphasized the importance of simplicity and spontaneity in technological systems, advocating for solutions that are both straightforward and adaptable to unforeseen changes. His lecture offered valuable insights into creating engineering solutions that are efficient, user-friendly, and resilient in a rapidly evolving world. The event inspired attendees to incorporate these principles into their engineering practices, fostering innovation that is both practical and adaptable.

  More Detail
Current Event

Expert Lecture on Advancement in Electric Vehicles and Solar Technology at Radharaman Institute of Technology and Science
21-08-2024

Expert Lecture on Advancement in Electric Vehicles and Solar Technology at Radharaman Institute of Technology and Science Bhopal, 21 August 2024: The Radharaman Institute of Technology and Science (RITS), Bhopal, hosted an insightful expert lecture on the cutting-edge topic of Advancement in Electric Vehicles and Solar Technology. The session was led by Professor Varun Pratap Singh, Head of the Department of Electrical and Electronics, and Professor Asim Shrivastav. During the lecture, Professor Singh and Professor Shrivastav explored the transformative potential of combining electric vehicles with solar technology. Professor Singh highlighted that this synergy not only promotes sustainability but also significantly reduces our reliance on fossil fuels. Professor Shrivastav underscored the critical role these innovations play in minimizing environmental impact and addressing the growing global demand for energy. The session also detailed the numerous benefits of these technologies. Electric vehicles, which generate far less pollution compared to traditional vehicles, paired with solar energy—a clean and inexhaustible power source—represent a vital step toward a more sustainable future. Shri Radharaman Saxena, Chairman of the Radharaman Group, lauded the lecture, emphasizing that such events are pivotal in equipping students with knowledge of emerging technologies and expanding their intellectual horizons. Dr. Ajay Singh, Director, RITS, urged students to leverage this knowledge in their future projects, contributing to the advancement of these critical fields.

  More Detail
Current Event

The Anti-Ragging Week, observed from 12th to 18th August 2024 at Radharaman Institute of Technology and Science
18-08-2024

The Anti-Ragging Week, observed from 12th to 18th August 2024 at Radharaman Institute of Technology and Science, saw overwhelming participation from students. They actively created posters and slogans advocating against ragging. An extempore program was also organized, where students emphasized the importance of opposing ragging, highlighting it as one of the most inhumane acts in society, and stressing the need for collective efforts towards the betterment of our community.

  More Detail
Current Event

Celebrations of SPARDHA-2024 Sports & Games Events at RITS in RGI, Bhopal, from 05th October 24 to 09th October24.
04-10-2024

Celebrations of SPARDHA-2024 Sports & Games Events at RITS in RGI, Bhopal, from 05th October 24 to 09th October24.

  More Detail
Current Event

Inauguration of Research Innovation & Entrepreneurship Cell at Radharaman Ayurveda Medical College
03-10-2024

Inauguration of Research Innovation & Entrepreneurship Cell at Radharaman Ayurveda Medical College: A new initiative towards promoting innovation and entrepreneurship Dr. Principal of Radharaman Ayurveda Medical College, Ratabad, Bhopal The college celebrated the inauguration of Research Innovation & Entrepreneurship Development Cell (RIEDC) under the guidance of Bhupendra Kumar Mishra with great joy. Chairman of RGI Group Mr. R as Chief Guest in this event. R. Saxena and Mrs. Manorama Saxena ji launched the program by lighting the lamp and inspiring students for research, innovative ideas and entrepreneurship. The main attraction of the program Prasanna College of Ayurveda & Hospital, Mangalore Professor Dr. Mahesh T. S. The lecture was who shared insights on "The scientific, pharmaceutical and industrial capabilities of cannabis sativa". They provided detailed information on the medicinal properties and industrial uses of this plant, making the subject more interesting for students. RIEDC coordinator Dr. at this occasion Kundan Dodwe highlights the objectives of this initiative to promote innovation and entrepreneurship. Students also participated in the program along with the academic and medical staff of the college.

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 NEXT