Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

विश्व स्तनपान सप्ताह 2025
04-08-2025

विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के अवसर पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भोपाल के B.Sc. Nursing (2022-23, 2024-25) एवं GNM (2022-23) के छात्रों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया। 👩‍⚕️ प्रस्तुत गतिविधियाँ — 🎭 नुक्कड़ नाटक | 🎨 पोस्टर प्रदर्शनी | 🗣️ हेल्थ एजुकेशन सेशन इन आयोजनों के माध्यम से माताओं को स्तनपान के लाभ, महत्व, और सही तरीकों की जानकारी दी गई। 🙏 यह प्रयास मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा परीक्षाओं में किया बेहतरीन प्रदर्शन
28-07-2025

राधारमण के विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा परीक्षाओं में किया बेहतरीन प्रदर्शन भोपाल। राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। सिविल इंजीनियरिंग फाइनल सेमेस्टर में दीपक कुमार 9.04 एसजीपीए के साथ पहले स्थान पर रहे। उनके बाद अभिषेक कुमार ने 8.28 एसजीपीए के साथ दूसरा और जगजीतन कुमार ने 7.92 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में सुगंधा कुमारी 8.92 एसजीपीए के साथ टॉपर रहीं। रौशन राज और मोहित पांडाग्रे ने 8.77-8.77 एसजीपीए हासिल कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान साझा किया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर में सुखसागर बार्डे ने 8.28 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुशमेश कुमार पांडेय और सोहैल आलम ने 8.20-8.20 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान साझा किया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों की गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि राधारमण समूह लगातार छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कार देने के लिए प्रयासरत है।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न, MY FM की RJ गीत रहीं उपस्थित
21-07-2025

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न, MY FM की RJ गीत रहीं उपस्थित भोपाल, 21 जुलाई। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के आयुर्वेद कॉलेज परिसर में आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और MY FM, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में Go Green with Plantation विषय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राधारमण आयुर्वेद कॉलेज (RAMCRH) के वृक्षारोपण स्थल से हुई, जहां बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर MY FM की लोकप्रिय रेडियो जॉकी RJ गीत विशेष रूप से उपस्थित रहीं, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पी. के. लहरी ने इस अवसर पर कहा कि – वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की सेवा नहीं, बल्कि मानवता की सुरक्षा का संकल्प है। छात्रों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण को लेकर सजग और प्रतिबद्ध है। राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना जी ने इस अवसर पर कहा – प्रकृति से जुड़ना ही जीवन की सच्ची प्रगति है। राधारमण समूह सदैव इस प्रकार के जनहितकारी और पर्यावरणीय कार्यों के लिए संकल्पित रहा है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम के समन्वय में उप प्राचार्य डॉ. परमेंद्र रघुवंशी (RAMCRH) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन की सुचारु रूपरेखा एवं दिशा-निर्देश उन्हीं के मार्गदर्शन में संपन्न हुए। वहीं, डीन श्री एस.बी. खरे सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई। RAMCRH के साथ-साथ RITS, REC, RCP, RIPS एवं RIN जैसे संस्थानों से भी भागीदारी रही। इस पर्यावरणीय पहल की सभी उपस्थितजनों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

  More Detail
Current Event

राधारमण नर्सिंग कॉलेज ने जागरूकता नाटक के जरिए मनाया विश्व जनसंख्या दिवस भोपाल।
15-07-2025

राधारमण नर्सिंग कॉलेज ने जागरूकता नाटक के जरिए मनाया विश्व जनसंख्या दिवस भोपाल। राधारमण नर्सिंग कॉलेज द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के छात्रों ने चंद्रशेखर आजाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीबड़ में एक जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें अधिक जनसंख्या के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं जैसे परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के प्रति जनजागरण फैलाना था। इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम थी— युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. डॉ. वेनिस मारिया डेविड ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को समाज से सीधे जुड़ने और जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर संवाद स्थापित करने का अवसर मिलता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता जैन सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, राधारमण संस्थान हमेशा समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत यह जागरूकता नाटक जनसंख्या नियंत्रण और सामाजिक संतुलन के महत्व को लेकर एक सराहनीय पहल है।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में पीसीओडी टॉक शो का आयोजन
07-07-2025

राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में पीसीओडी टॉक शो का आयोजन छात्रों ने जाना पीसीओडी का कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक समाधान भोपाल। डॉक्टर्स डे के अवसर पर राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पीसीओडी टॉक शो सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को पीसीओडी (पॉलीसिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर) की जटिलताओं, कारणों और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी एमपी चैप्टर से पधारी मुख्य वक्ता डॉ. टीना गुप्ता ने पीसीओडी को लेकर जानकारी दी और छात्रों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी किया। डॉ. दीक्षा पंढरीपांडे ने आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से रोग के कारण और समाधान बताए, वहीं डॉ. गोविंद मोयल ने मोटापे और पीसीओडी के संबंध को सरल भाषा में समझाया। सवालों के सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए। राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और आधुनिक व पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का संतुलन छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। राधारमण समूह हमेशा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसिपल डॉ. प्रमेन्द्र रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया।

  More Detail
Current Event

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का दिव्य स्वागत
28-06-2025

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का दिव्य स्वागत राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स द्वारा जगन्नाथ रथयात्रा में इस वर्ष भी सेवा और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। रथयात्रा के समापन पर राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा सक्सेना जी ने पुष्पवर्षा एवं प्रभु श्री जगन्नाथ की आरती कर दिव्य स्वागत किया। सेवा भाव की मिसाल कायम करते हुए श्रद्धालुओं को पेयजल व कोल्ड ड्रिंक वितरित की गई। यह सेवा पिछले कई वर्षों से राधारमण परिवार द्वारा श्रद्धापूर्वक की जा रही है। शिक्षा के साथ-साथ राधारमण ग्रुप सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भोपाल के टॉकीज चौराहा से इस्कॉन (अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ) हरे कृष्ण लैंड, पटेल नगर, रायसेन रोड, भोपाल द्वारा आयोजित यह भव्य रथयात्रा शनिवार 28 जून 2025 को निकाली गई। यात्रा का समापन माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाज़ा पर हुआ। देखिए इस दिव्य अवसर की झलकियाँ

  More Detail
Current Event

राधारमण में सोशल मीडिया की लत और शिक्षा पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित भोपाल ।
23-06-2025

राधारमण में सोशल मीडिया की लत और शिक्षा पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित भोपाल । राधारमण ग्रुप के अंतर्गत संचालित राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) भोपाल चैप्टर द्वारा एक अंतरमहाविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय था – सोशल मीडिया की लत शिक्षा और विकास को कैसे प्रभावित करती है? इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के बी.टेक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए विजेताओं को ISTD द्वारा 21 जून को अरेरा क्लब में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। छात्र नंदलाल राठौर (बी.टेक, सीएसई 6वें सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमन शर्मा (सीएसई 6वें सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान और गौरी क्षीरसागर (सीएसई 6वें सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसके अतिरिक्त आयुषी सटपूते (सीएसई 6वें सेमेस्टर) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को ISTD भोपाल चैप्टर की ओर से सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होती हैं और उनमें समसामयिक विषयों पर सोचने, लिखने और अभिव्यक्त करने की क्षमता को बढ़ावा देती हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह में स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
21-06-2025

राधारमण समूह में स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भोपाल स्थित राधारमण समूह के विभिन्न संस्थानों में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह आयोजन राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं राधारमण नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। मुख्य कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। योग दिवस का उद्देश्य इस प्राचीन भारतीय परंपरा के प्रति जागरूकता फैलाना और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में योग के महत्व को उजागर करना रहा। इस अवसर पर योग गुरु श्रीमती शशि सूद, योग गुरु श्री एस.डी. सूद, सेवानिवृत्त आबकारी उप आयुक्त श्री राघवेंद्र उपाध्याय तथा आईईसीएसएमई अध्यक्ष डॉ. विजय तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। योग गुरुओं द्वारा विभिन्न योगासनों का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिसे छात्रों और स्टाफ ने ध्यानपूर्वक देखा और सीखा। राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को ताड़ासन, वृक्षासन, पाद-हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, मकरासन और सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर राधारमण समूह के सभी कॉलेजों के निदेशकगण और संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सभी संस्थानों में छात्रों को योग की महत्ता, नियमित अभ्यास के लाभ और जीवनशैली में इसके समावेश पर जागरूक किया गया। राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा, योग भारत की अमूल्य देन है, जो न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन को भी संतुलित करता है। राधारमण समूह का प्रयास है कि हमारे छात्र न केवल तकनीकी और व्यावसायिक रूप से दक्ष बनें, बल्कि योग जैसे जीवन उपयोगी अभ्यासों से भी जुड़ें ताकि वे एक संतुलित और सशक्त जीवन जी सकें।

  More Detail
Current Event

Celebrating Brilliance at Radharaman Group of Institutes.
17-06-2025

Celebrating Brilliance at Radharaman Group of Institutes. Proud moment as our top performers from the 8th semester shine with stellar SGPAs across branches. Your dedication and excellence continue to raise the bar. Keep soaring high. Congratulations to: - Gaurav Kumar (CE) – 9.1 - Ritik Pratap (CSE) – 9.06 - MD Altaf Mallick (EX) – 8.89 - Kumar Gaurav (ME) – 8.72 - Deepali Patwar (EC) – 8.67 A legacy built by NIT-Bhopal alumni, shaping the future of engineering and beyond.

  More Detail
Current Event

राधारमण नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
15-06-2025

राधारमण नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन मिस्टर और मिस फ्रेशर का हुआ चयन भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में विगत दिवस बीएससी नर्सिंग 2024-25 बैच के नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस रंगारंग आयोजन की मेज़बानी बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्रों ने की। इस कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमेन आर. आर. सक्सेना, समूह निदेशक, डॉ. पी. के. लाहिरी, प्राचार्य डॉ. वेनिस एम. डेविड एवं सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. वेनिस डेविड ने छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया और नए छात्रों का स्वागत किया। फ्रेशर पार्टी में रैंप वॉक, डांस, कामेडी और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिस्टर फ्रेशर का खिताब अंकित रजक और मिस फ्रेशर का खिताब अंजलि सिंह को प्रदान किया गया। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करना है। फ्रेशर पार्टी जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और आपसी मेलजोल को बढ़ावा मिलता है।

  More Detail
Current Event

विश्व पर्यावरण दिवस पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ वृक्षारोपण भोपाल।
05-06-2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ वृक्षारोपण भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बी.एससी. नर्सिंग सत्र 2022-23 एवं 2024-25 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री सक्सेना ने परिसर में जामुन, आम, मौसंबी और रामफल के पौधे रोपे। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें वृक्षारोपण के साथ-साथ प्लास्टिक एवं अन्य हानिकारक वस्तुओं के प्रयोग से बचना चाहिए, ताकि पृथ्वी को स्वच्छ, सुरक्षित और संतुलित रखा जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक बनें और अपने आस-पास के लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में छात्रों और स्टाफ ने पौधों की देखभाल और पर्यावरण सरंक्षण की शपथ ली।

  More Detail
Current Event

राधारमण नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
28-05-2025

राधारमण नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग सत्र 2022-23 एवं 2024-25 के विद्यार्थियों के लिए दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समूह के आरईसी सेमिनार हॉल में संपन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता समूह के अध्यक्ष आर. आर. सक्सेना ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग केवल ज्ञान नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और संवेदना का पेशा है। जो छात्र आज शपथ ले रहे हैं, वे भविष्य में समाज के लिए आशा की किरण बनेंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नीता भिड़े, उप प्राचार्य, एसएआईएमएस यूनिवर्सिटी, इंदौर थीं जबकि कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रो. वेनिस मारिया डेविड के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की सेवा कर नर्सिंग को एक सम्मानजनक पेशा बनाया। विद्यार्थियों ने उनकी प्रेरणा से नर्सिंग शपथ लेकर सेवा, समर्पण और संवेदना के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया।

  More Detail
Current Event

राधारमण में ब्लॉकचेन की शुरुआत विषय पर संगोष्ठी आयोजित
24-05-2025

राधारमण में ब्लॉकचेन की शुरुआत विषय पर संगोष्ठी आयोजित भविष्य की डिजिटल क्रांति को समझने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (RITS), भोपाल के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा Hack Tour India के सहयोग से आज ब्लॉकचेन की शुरुआत: विकेन्द्रीकृत तकनीक पर एक इंटरएक्टिव सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनिरुद्ध सिंह चौहान और जतिन साहिजवानी उपस्थित रहे। दोनों विशेषज्ञों ने ब्लॉकचेन तकनीक की बारीकियों, इसके वर्तमान उद्योग में उपयोग और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि किस प्रकार विकेन्द्रीकृत तकनीक आने वाले समय में डिजिटल दुनिया को नया स्वरूप देने वाली है। सत्र के दौरान एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, हमारा लक्ष्य छात्रों को तकनीकी दुनिया की नवीनतम और क्रांतिकारी अवधारणाओं से परिचित कराना है। ब्लॉकचेन जैसी तकनीकें न केवल भविष्य का निर्माण कर रही हैं, बल्कि छात्रों को नए करियर विकल्पों के लिए तैयार भी कर रही हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम उनके तकनीकी दृष्टिकोण को समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

  More Detail
Current Event

Celebrating Excellence at RGI, Bhopal. A big shoutout to our brilliant Diploma 3rd Semester Toppers.
23-05-2025

Celebrating Excellence at RGI, Bhopal. A big shoutout to our brilliant Diploma 3rd Semester Toppers. Your hard work and determination continue to inspire. Keep soaring high. 📍 Radharaman Group of Institutes, Bhopal 📞 Toll-Free: 18002700660

  More Detail
Current Event

Proud Moment at RGI, Bhopal Congratulations to our brilliant Diploma 1st Semester Toppers.
23-05-2025

Proud Moment at RGI, Bhopal Congratulations to our brilliant Diploma 1st Semester Toppers. Your dedication and excellence make us proud. Keep reaching for the stars. 📍 Radharaman Group of Institutes, Bhopal 📞 Toll-Free: 18002700660

  More Detail
Current Event

राधारमण इंटरस्टेट डांस कंपटीशन में संस्कृति और कला का अद्भुत संगम!
23-05-2025

राधारमण इंटरस्टेट डांस कंपटीशन में संस्कृति और कला का अद्भुत संगम! इस भव्य आयोजन में राधारमण समूह के अध्यक्ष माननीय श्री राधारमण सक्सेना जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर, नारी शक्ति और देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों को हार्दिक बधाई इस सफल आयोजन के लिए, जिसमें बच्चों की प्रतिभा को मंच मिला और भारतीय संस्कृति की छाप देखने को मिली।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के डिप्लोमा के छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन
22-05-2025

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के डिप्लोमा के छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पॉलीटेक्निक सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रथम सेमेस्टर में शानदार प्रदर्शन किया है। यह डिप्लोमा परीक्षा राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। प्राप्त परीक्षा परिणामों के अनुसार इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विषय में 7.56 एसजीपीए के साथ पीयूष मालवी ने कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 6.72 एसजीपीए हासिल कर अलीम आलम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सिविल इंजीनियरिंग में मोहम्मद अमानुल्लाह ने 7.24 एसजीपीए अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 6.92 एसजीपीए के साथ अंकित कुमार दूसरे स्थान पर रहे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में अफाक आलम ने 7.92 एसजीपीए हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रामेंद्र कुमार 7.8 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार अनिसुर रहमान 7.36 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहे। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

  More Detail
Current Event

राधारमण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
17-05-2025

राधारमण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, भोपाल (म.प्र.) द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान की प्राचार्य डॉ. प्रो. वेनिस एम. डेविड के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रातीबड़ में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर रक्तचाप को सही तरीके इसे नियंत्रित करें और लंबा जीवन जिएं विषय पर प्रस्तुति दी गई, जिसका उद्देश्य उच्च रक्तचाप की रोकथाम, शीघ्र पहचान और उपचार के प्रति आमजन में जागरूकता लाना था। इस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और रोगियों की उच्च रक्तचाप की जांच भी की। साथ ही उन्होंने इसके कारण, लक्षण, निवारक उपाय और उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नेहा भारती, प्रो. अंकिता एस. एंड्रयूज, प्रो. अनूप सोलंकी, सुश्री श्वेता राय (सहायक प्रोफेसर), सुश्री श्रद्धा यादव, सुश्री प्रीति एम, सुश्री वेरोनिका, सुश्री सोनाक्षी एवं सुश्री महिमा (नर्सिंग ट्यूटर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार (बीएमओ) एवं डॉ. अनुकृति सिंह (चिकित्सा अधिकारी), पीएचसी रातीबड़ भी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों द्वारा मिले फीडबैक से यह स्पष्ट हुआ कि यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी और जानकारीपूर्ण रहा। इस मौके पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना जी ने कहा: स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राधारमण ग्रुप की यह पहल सराहनीय है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य संवाद न सिर्फ ज्ञानवर्धक था, बल्कि सामाजिक जागरूकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी बना। हमारा संस्थान सदैव समाज सेवा और जनहित के ऐसे प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है।

  More Detail
Current Event

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर शैक्षणिक भ्रमण
17-05-2025

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 14 मई 2025 को राधारमण ग्रुप के प्रथम वर्ष के छात्रों ने श्यामला हिल्स स्थित रीजनल साइंस सेंटर, भोपाल का भ्रमण किया। यह भ्रमण अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संग्रहालयों के महत्व से रूबरू कराना था। इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान छात्रों ने विभिन्न विज्ञान आधारित मॉडलों, प्रयोगों और प्रदर्शनियों को देखा तथा संग्रहालय के शैक्षणिक पहलुओं को करीब से समझा। राधारमण ग्रुप निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करता रहता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे
13-05-2025

राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे मनाया गया। इस अवसर पर बी.एससी. नर्सिंग (2024-25) के छात्रों ने एक प्रभावशाली पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन, उनके योगदान और इस वर्ष की थीम हमारी नर्सें। हमारा भविष्‍य। नर्सों की देखभाल से अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत होती है। को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मरियम सोनी, मैट्रन, हमीदिया हॉस्पिटल, भोपाल एवं श्रीमती सुसम्मा अब्राहम, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, हमीदिया हॉस्पिटल रहीं। उन्होंने नर्सों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, नर्सें स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ होती हैं। वे मरीजों की देखभाल ही नहीं करतीं, बल्कि उनके अधिकारों की भी रक्षा करती हैं। उनका समर्पण और करुणा ही उन्हें विशेष बनाता है। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा नर्सिंग कोई साधारण पेशा नहीं है, यह सेवा, सहानुभूति, समर्पण और सतत दक्षता का पर्याय है। नर्सें केवल रोगियों की देखभाल नहीं करतीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने की सबसे मजबूत कड़ी भी होती हैं। आज के दौर में जब हेल्थकेयर सेक्टर वैश्विक अर्थव्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, तब नर्सों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी नर्सिंग सेवा को श्रद्धांजलि दी। इस सफल आयोजन के लिए संस्थान की प्राचार्या और फैकल्टी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

  More Detail
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 NEXT