Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर दिये विशेषज्ञ ने टिप्स
17-09-2018

भोपाल। इंटरव्यू के दौरान केवल आपकी क्वालिफिकेशन सफलता नहीं दिलाती बल्कि अन्य स्किल्स जैसे कम्युनिकेशन, कान्फीडेंस, मोटीवेशन और टीम में काम करने की योग्यता को भी देखा जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि अच्छा जॉब पाने के लिए आप इन स्किल्स पर जरूर काम करें। यह कहना था पुणे स्थित जोरिएंट सॉल्यूशंस से आए एचआर विशेषज्ञ क्रिस्टो फर्नांडिस का। वे रातीबड़ स्थित राधारमण समूह के विद्यार्थियों को इंटरव्यू स्किल्स विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में संबोधित कर रहे थे। समूह के एंटरप्रेन्यरशिप सेल द्वारा आयोजित इस सेमीनार में उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरव्यू की तैयारी, कम्युनिकेशन बेहतर करने के तरीके, पर्सनल इंटरव्यू और बॉडी लैंग्वेज को इम्प्रूव करने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में काम आने वाले टेक्निकल स्किल्स को सुधारने के बारे में भी सविस्तार जानकारी दी। सेमीनार के अंत में श्री क्रिस्टो ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि सॉफ्ट स्किल्स की कमी की वजह से विद्यार्थी अच्छी नौकरियों के अवसर गवां बैठते हैं। यदि वे अपनी पढ़ाई के दौरान ही इन स्किल्स को सीखते रहें तो निश्चित ही वे पहले ही प्रयास में अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

  More Detail
Current Event

उत्तर प्रदेश में स्थित कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णन एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री बैराग्य नंद गिरी महाराज जी का आज राधारमण ग्रुप में विशेष व्याख्यान रखा गया
10-09-2018

उत्तर प्रदेश में स्थित कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णन एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री बैराग्य नंद गिरी महाराज जी का आज राधारमण ग्रुप में विशेष व्याख्यान रखा गया इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के परिवार के सदस्य एवं भोपाल के गणमान्य नागरिक मौजूद थे राधारमण परिवार के वरिष्ठ सदस्य आचार्य श्री प्रमोद कृष्णन जी को शॉल श्रीफल देकर स्वागत करते हुए आचार्य श्री प्रमोद कृष्णन जी का राधारमण परिवार के वरिष्ठ सदस्य ग्रुप डायरेक्टर डॉ जे एल राणा, डायरेक्टर आर के पांडे सीनियर डायरेक्टर गायत्री अग्निहोत्री पूर्व डायरेक्टर डॉ पी के लहरी और सबसे वरिष्ठ जे एस ठाकुर द्वारा शॉल श्रीफल देकर स्वागत किया इसी दौरान आचार्य श्री ने हमारे वरिष्ठ सदस्य जे एस ठाकुर सर को शिक्षा में दिए गए उनके योगदान के लिए शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया यह राधारमण परिवार के लिए गौरवपूर्ण पल था इस पल को आपके साथ साझा कर रहे हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं पहाड़
08-09-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं पहाड़ भोपाल। राधारमण समूह के सिविल इंजीनियरिंग विषय के फस्र्ट व सेकंड ईयर विद्यार्थियों ने विगत दिवस लालघाटी की पहाड़ियों का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य -हजारों-लाखों साल में बनने वाली इन प्राकृतिक संरचनाओं से जुड़े इंजीनियरिंग पहलुओं को जानना व समझना था। इस दौरान दल के साथ गये राधारमण इंजीनियरिंग कालेज के विभागाध्यक्ष डाॅ. अजय प्रताप सिंह तथा फैकल्टी मेम्बर्स प्रोफेसर आलोक मिश्रा व प्रोफेसर विकास राणे ने विद्यार्थियों ने बताया कि किन तत्वों के मिलने व उनकी आपसी प्रतिक्रियाओं से पहाड़ का आकार लेने वाली चट्टानों का निर्माण होता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे जमीन की चट्टानों, मिट्टी और पानी आदि के अध्ययन से निर्माण कार्यों की योजना बनाई जानी चाहिए व किस तरह के निर्माण किये जाने चाहिए। इस भ्रमण पर टिप्पणी करते हुए समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि इंजीनियरिंग हमारे चारों ओर विद्यमान है। हम जितना अधिक इसका अध्ययन करेंगे उतना अधिक हमारा ज्ञान बढ़ेगा और हम अपने ज्ञान से लोगों का जीवन आसान कर सकेंगे।

  More Detail
Current Event

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये राधारमण विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति किया आदर प्रकट
07-09-2018

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये राधारमण विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति किया आदर प्रकट भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों के प्रति अपना प्रेम व आदर प्रकट किया। इन प्रस्तुतियों में गुरू-शिष्य से जुड़े गीत व डांस आदि शामिल थे। इस अवसर समूह के गुरूओं ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया व अपने गुरूओं से मिली सीख व अनुभवों को साझा किया। विद्यार्थियों को ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा, आरआईटीएस के डायरेक्टर डाॅ. आर के पाण्डे, आरईसी के डायरेक्टर डाॅ. अनुराग जैन ने संबोधित किया। इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हम भले ही कितने ही आधुनिक दौर में क्यों न जी रहे हों किंतु गुरू का महत्व चिरकाल तक बना रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यदि वे आज अपने गुरूओं की बात का अनुसरण करेंगे तो निश्चित ही भविष्य में वे एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे व अपने गुरूओं को याद करेंगे

  More Detail
Current Event

Red FM द्वारा आयोजित सिंगिंग कंपटीशन कॉलेज का टशन बाज
05-09-2018

Red FM द्वारा आयोजित सिंगिंग कंपटीशन कॉलेज का टशन बाज !! ऑडिशन राधारमण ग्रुप परिसर में चल रहा है

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने जानीं हवीबगंज वल्र्ड क्लास स्टेशन की इंजीनियरिंग खूबियां
04-09-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने जानीं हवीबगंज वल्र्ड क्लास स्टेशन की इंजीनियरिंग खूबियां भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने निर्माणाधीन हवीबगंज वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन का शैक्षिक भ्रमण किया। काॅलेज के सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गये विद्यार्थियों के दल को इस स्टेशन को विकसित कर रही कंपनी के अधिकारियों -अमित सिंह व राहुल सोनी- ने निर्माण की प्लानिंग से लेकर डेवलपमेंट तक के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भारतीय रेलवे की कार्यप्रणाली से जुड़ी जानकारी भी दी। इस दौरान कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस शैक्षिक भ्रमण के बारे में कहा कि उनका समूह समय-समय पर ऐसे भ्रमण आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नाॅलेज व लर्निंग का अवसर प्रदान करता है। ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री रेडी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिसका फायदा उन्हें प्लेसमेंट के दौरान मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप के छात्रों का अौद्योगिक भ्रमण
01-09-2018

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डिप्लोमा के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के सेकेंड अौर थर्ड ईयर के छात्रों ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटे कि महाराणा प्रताप नगर स्थित विद्युत वितरण इकाई का औद्योगिक भ्रमण किया। असि. इंजीनियर और जूनि.इंजीनियर संदीप त्रिपाठी साउथ जोन से छात्रों ने महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। छात्रों के दल के साथ विभागाध्यक्ष विनीत खम्पारिया और प्रो. मनीष यादव भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को छात्रों से प्रैक्टिकल नॉलेज शेयर करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं प्रिंसिपल डिप्लोमा, डॉ. विशाल गुप्ता ने इंडस्ट्रीयल विजिट और प्रैक्टिकल नॉलेज को छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि इस तरह के औद्योगिक भ्रमण छात्रों को उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं को समझने तथा क्लासरूम में पढ़ी गई बातों को प्रैक्टिकली देखने का अवसर प्रदान करते हैं।

  More Detail
Current Event

Kudos to Language Club & E Cell for organizing such motivational sessions.
28-08-2018

Language Club of E Cell organized a Motivational Session for the students of RGI on 27th August 2018. The session was presided by Mr. Anuraj C.P. - Deputy Manager - HR, Coal India Limited on the topic "What it takes to live your Aspirations". Some glimpse of the session held at RGI campus is attached. Kudos to Language Club & E Cell for organizing such motivational sessions.

  More Detail
Current Event

72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप मैं ध्वजारोहण किया गया
15-08-2018

72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप मैं ध्वजारोहण किया गया इस पावन पर्व की राधारमण परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं

  More Detail
Current Event

राधारमण में सामाजिक सुरक्षा विषय पर सेमीनार संपन्न
12-08-2018

राधारमण में सामाजिक सुरक्षा विषय पर सेमीनार संपन्न भोपाल। महिलाओं को अपने खिलाफ हो रहे किसी भी तरह के अत्याचार या गलत व्यवहार को बदनामी के डर से छिपाने की बजाये समाज व पुलिस के सामने लाना चाहिए। इससे अपराधियों में न केवल खौफ पैदा होगा बल्कि अपराधों में भी कमी आएगी। यह बात राधारमण समूह परिसर में सामाजिक सुरक्षा विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में शहर की एडिशनल एसपी श्रृद्धा जोशी महिला अपराध प्रभारी ने बतौर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कही। इस कार्यक्रम में पुलिस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं व मोटीवेशनल स्पीकरों ने इस विषय पर अपनी बात रखी। सुश्री जोशी ने अपने उद्बोधन के दौरान दिल्ली में रहने वाले एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का एक मोटीवेशनल वीडियो भी दिखाया जिसमें लक्ष्मी ने अपनी आपबीती बताने के साथ साथ कैसे उन्होंने अत्याचार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखी व गुनहगारों को बेनकाब किया। कार्यक्रम में जिन अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी उनमें एनएच 12 क्रिएटिव विमेन्स क्लब की अंशु गुप्ता, मोटीवेशनल स्पीकर शिशिर बड़कुल तथा एडवोकेट आनंद शर्मा, रेणुका मेहता महिला थाना काउंसलर प्रमुख थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि महिलाओं को अपने खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति स्वयं सजग बनना होगा तभी समाज में बदलाव संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्थाएं भी इस मामले में ज्यादा तेजी से पहल कर न्याय दिलाने का कार्य कर रही हैं।

  More Detail
Current Event

Photography Club - RGI is organizing a Workshop on Photography
10-08-2018

Photography Club - RGI is organizing a Workshop on Photography for all enthusiasts on 17th August 2018. This session will be presided by Mr. Syed Minhaj Ali & Mr. Ankur Tripathi representing IG Bhopal. Interested students must register themselves in the below mentioned link https://docs.google.com/…/1FAIpQLSdpa8zDKxcb7ml6Ca…/viewform For any queries feel free to contact student volunteers of Photography Club

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन
08-08-2018

राधारमण ग्रुप में लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भुट्टे खान एंड भुगर खान के साथियों ने राजस्थानी लोक संगीत से सजाया मंच भोपाल, स्पिक मैके आरजीआई चैप्टर द्वारा राधारमन ग्रुप में लोकगीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई पीढ़ियों से संगीत की परम्परा को निभाते चले आ रहे श्री भुट्टे खान मांगणियार एवं भुगर खान और उनके समूह द्वारा ढोलक वादन लोकगीत और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री भुट्टे खान कई वर्षों से अपने समूह के साथ संगीत की इस विधा को देशभर में प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने जोधपुर, जयपुर समेत भारत के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर आयोजित संगीत समारोहों समेत विशिष्ट प्रस्तुतियां दी हैं। धरोहर (लोकगीत संस्थान) की स्थापना उनके द्वारा की गई थी, जो लोक संगीतकारों और मंगलियार समुदाय के नर्तकों की मंडली है, जिन्होंने संगीत की परम्पराओं को जीवित रखने और राजस्थान की लोक धुनों और धड़कनों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने मौजूद श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्तमान समय में लोक संगीत पीछे छूटता जा रहा है। आने वाले समय में इसे बनाये रखने और युवा पीढ़ी में इसे जीवित रखने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोक संगीत को सिर्फ देश ही नही बल्कि विदेशों में लोग अपना रहे हैं, यह भारतीय संगीत परंपरा और इसके अनोखेपन का ही परिणाम है कि आज भी दुनिया भर से लोग इसे सीखने आते हैं। उन्होंने स्पिक मैके को भी धन्यवाद देते हुए कि इस तरह के आयोजनों को बार बार किया जाना आवश्यक है, ताकि युवा पीढ़ी इनके महत्व को समझे और अपनाये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और संस्थान के शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद थे। यह कार्यक्रम स्पिक मैके के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। स्पिक मैके युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गैर लाभकारी, स्वैच्छिक और अराजनैतिक एवं प्रतिभागी युवा

  More Detail
Current Event

बीई फोर्थ सेम में राधारमण के विद्यार्थियों का शानदार परीक्षा परिणाम
07-08-2018

प्रेस विज्ञप्ति बीई फोर्थ सेम में राधारमण के विद्यार्थियों का शानदार परीक्षा परिणाम भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने शानदार रिजल्ट दर्ज कराये हैं। घोषित परिणामों के अनुसार राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) के सीई ब्रांच के सुन्दरम कुमार ने 9.25 एसजीपीए के साथ न केवल अपनी ब्रांच बल्कि पूरे समूह में भी टाॅप किया। सीएस ब्रांच की द्विविजा चैधरी ने 9.13 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच में प्रथम स्थान हासिल किया। एमई ब्रांच में 9 एसजीपीए के साथ भास्कर कुमार ब्रांच टाॅपर रहे तो वहीं ईएक्स के विवेक शर्मा ने 8.38 एसजीपीए के साथ ब्रांच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के राकेश शर्मा ने 9.13 एसजीपीए के साथ टाॅप किया। सीएस में 9 एसजीपीए के साथ अंशु बेनीवाल प्रथम रहीं। सीई में 8.69 एसजीपीए के साथ आलोक बाडिया प्रथम आए। आईटी में हिमांशु साहू ने 8.31 एसजीपीए के साथ टाॅप किया। ईएक्स में सौरभ ने 7.88 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार ईसी में एनाक्क्षी दास 8.63 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच में प्रथम आईं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए अपने प्रदर्शन को आगे और भी बेहतर बनाने की सलाह दी है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन
07-08-2018

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन ढोलक वादन की विभिन्न प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सजाएंगे श्री भुट्टे खान भोपाल, 7 अगस्त 2018। स्पिक मैके आरजीआई चैप्टर द्वारा राधारमन ग्रुप में लोकगीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई पीढ़ियों से संगीत की परम्परा को निभाते चले आ रहे भुट्टे खान मनियार धरोहर लोक संस्थान बाड़मेर के कलाकारों के दल द्वारा राजस्थानी नृत्य गीत से भरी प्रस्तुतियां दी जाएगी इस कार्यक्रम का आयोजन 8 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से आर आई आर टी वर्कशॉप में किया जाएगा। श्री भुट्टे खान कई वर्षों से अपने समूह के साथ संगीत की इस विधा को देशभर में प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने जोधपुर, जयपुर समेत भारत के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर आयोजित संगीत समारोहों समेत विशिष्ट प्रस्तुतियां दी हैं। धरोहर (लोकगीत संस्थान) की स्थापना उनके द्वारा की गई थी, जो लोक संगीतकारों और मंगलियार समुदाय के नर्तकों की मंडली है, जिन्होंने संगीत की परम्पराओं को जीवित रखने और राजस्थान की लोक धुनों और धड़कनों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। यह कार्यक्रम स्पिक मैके के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। स्पिक मैके युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गैर लाभकारी, स्वैच्छिक और अराजनैतिक एवं प्रतिभागी युवा आन्दोलन की सोसायटी है । भारत के शास्त्रीय संगीत की धरोहर के प्रसार एवं संवर्धन के माध्यम से एवं भारतीय शास्त्रीय कला के लालित्य को विशेष कर निष्पादन कलाओं के माध्यम से शिक्षा को समृद्ध बनाने के लिए इसका उद्देश्य आयोजनों, कार्यशालाओं एवं भारत के शास्त्रीय संगीत एवं कला पर पूरे वर्ष ब्याख्यान आयोजित करके सद्भावना निर्मित करना है। स्पिक मैके इस समृद्धि एवं विविध सांस्कृतिक ताने-बाने को इस देश के युवकों में शास्त्रीय कलाओं के माध्यम से और उनके उपाख्यानों, कर्मकांडों, पौराणिक कथाओं एवं दर्शन के साथ एवं उनके गहरे एवं सूक्ष्म मूल्यों की जागरुकता निर्मित करने में सहायक होता है।

  More Detail
Current Event

RGI 6 august ko organize kar rahey hain reliance HR services ka open campus drive.
02-08-2018

Radharaman college 6 august ko organize kar rahey hain reliance HR services ka open campus drive.. BE, MBA, graduate aur post graduate ke fresher aur experienced chatron ke liye. Visit www.radharamanbhopl.com Hiring for 1) Reliance Nippon Life Insurance 2) Reliance Mutual Funds 3) Reliance Capital 4) Reliance Home finance Date :- 6 Aug 2018 Course :- BE, MBA, Any Graduate, Any Post Graduate Branch :- All Branch Batch :- 2018,2017,2016 Reporting Time:- 9.30 AM Experience & Freshers both can apply

  More Detail
Current Event

डॉ पंकज मनोरिया ने हृदय रोगों की रोकथाम के लिए छः एस फॉर्मूला दिया
01-08-2018

भोपाल। तनावपूर्ण जीवनशैली और हृदय रोग पर राधारमण समूह संस्थानों में एक सेमिनार आयोजित किया गया था। इस संगोष्ठी में, जाने-माने हस्तक्षेप कार्डियोलॉजिस्ट डॉ। पंकज मनोरिया ने कहा, पिछले दशक में, गैर-स्वस्थ जीवनशैली के कारण शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और यह तनाव पुरानी हृदय रोगों में अनुवाद कर सकता है कोई भी उम्र । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए, डॉ पंकज मनोरिया ने कहा कि यदि आपके जीवन के कारण आपकी जीवनशैली खराब हो रही है, तो यह अपने आप में एक खतरा है जो कई अन्य घातक समस्याओं का कारण बन सकता है। खराब जीवन शैली और तनाव कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। डॉ। मनोरिया ने कहा कि अनियमित खाने के कारण, शरीर में कई पोषक तत्व कम हो जाते हैं। इसके कारण, शारीरिक और मानसिक तनाव दोनों उत्पन्न होते हैं जो तनाव हार्मोन के स्राव को बढ़ाते हैं: शरीर में एड्रेनालाईन और कोर्टिसोल। ये सभी चीजें एक साथ दिल के स्वास्थ्य को सीधे प्रभावित करती हैं। इस संगोष्ठी के दौरान, कॉलेज के छात्र और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनके साथ डॉ। मनोरिया ने साझा किया कि, सबसे बुनियादी स्तर पर, तनाव हमारे शरीर की स्थिति या जीवन घटना से दबाव के प्रति प्रतिक्रिया है। उनमें क्या योगदान होता है सिक्स एस: नमक, चीनी, धूम्रपान, तनाव, संतृप्त खाद्य पदार्थ और सैद्धांतिक जीवनशैली। उन्होंने सलाह दी कि यदि हम इन छः एस को पार करते हैं, तो दिल की बीमारियों का खतरा बहुत कम हो सकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 17 विद्यार्थी एकेएम वैल्थ में शाॅर्टलिस्ट
25-07-2018

भोपाल। राधारमण समूह द्वारा हाल ही में देश की अग्रणी फायनेंशियल सर्विस कंपनी एकेएम वैल्थ मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड में 17 विद्यार्थी शाॅर्टलिस्ट किये गये हैं। बीई एवं एमबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस ओपन कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैम्पस में कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से आए अधिकारियांे ने रिटन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये विद्यार्थियों के साॅफ्ट स्किल्स, टेक्नीकल नाॅलिज और टीम वर्किंग योग्यता का आंकलन किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने शाॅर्टलिस्ट विद्यार्थियों को उनके चयन एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा है कि राधारमण समूह अपने साथ साथ प्रदेश के अन्य विद्यार्थियों के भविष्य की भी चिंता करता है। युवाओं को अच्छे रोजगार अवसर मिल सकें इस हेतु राधारमण समूह वर्षभर ओपन कैम्पसों का आयोजन करता रहता है। इन कैम्पसों के जरिये विद्यार्थियों को बड़ी संख्या में देश की दिग्गज कंपनियों में अच्छे पैकेज की नौकरियां मिल चुकी हैं।

  More Detail
Current Event

बीई सेकंड सेमेस्टर में राधारमण समूह के छात्रों का शानदार परीक्षा परिणाम
21-07-2018

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के छात्रों का परीक्षाफल एकबार पुनः शानदार रहा। घोषित परीक्षा परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) के कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के गौरव कुमार 9.13 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में समूह में टाॅप पर आए। आरआईटीएस की सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच आकाश नीखरा तथा इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच के अविनाश कुशवाह ने 8.87 के समान एसजीपीए के साथ अपनी अपनी ब्रांच में टाॅप किया। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के कुणाल सम्भारे 8.75 एसजीपीए के साथ अपनी अपनी ब्रांच के टाॅपर रहे। आईटी ब्रांच के इरशान अंसारी 8.27 तथा ईसी ब्रांच के दिव्यांश मिश्रा 8.2 एसजीपीए प्राप्त कर ब्रांच टाॅपर रहे। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के अभिषेक बावरिया 8.27 एसजीपीए के साथ काॅलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। कम्प्यूटर साइंस के मोहित तिवारी 7.87 एसजीपीए के साथ ब्रांच टाॅपर रहे। सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के धीरज कुमार 7.33 एसजीपीए तथा इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच की प्रिया डेहरिया ने 7.07 एसजीपीए के साथ अपनी-अपनी ब्रांच में टाॅप किया आईटी ब्रांच की अभिलाषा चौधरी ने 7.4 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच में टॉप किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके समूह में मौजूद मैनिट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं लंबा अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेम्बर्स, विश्वस्तरीय कम्प्यूटर लैब व लायब्रेरी तथा आमंत्रित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के चलते वर्ष दर वर्ष आरजीपीवी के परीक्षा परिणामों में शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इन्हीं परिणामों के चलते देश-विदेश की दिग्गज कंपनियां यहां वर्ष भर कैम्पस के लिए बड़ी संख्या में आती हैं तथा विद्यार्थियों को 24 लाख तक के उच्चतम पैकेज के हजारों रोजगार उपलब्ध कराती हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण के डायरेक्टर ने बैंकाक में पढ़ा शोध पत्र
18-07-2018

भोपाल। हाल ही में थाईलैण्ड के बैंकाक शहर में आयोजित 17वीं मेडीसिनल एण्ड फार्मास्युटिकल साइंसेस कांग्रेस में राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के डायरेक्टर डाॅ. लवाकेश कुमार ओमरे ने अपना शोधपत्र पढ़ा। साथ ही उन्होंने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस के संचालन में माॅडरेटर की भूमिका भी निभाई। डाॅ. ओमरे ने साॅलिड लिपिड नेनोपार्टिकल्स पर आधारित कन्ट्रोल्ड ड्रग डिलीवरी विषय पर किये गये अपने शोधकार्य को प्रस्तुत किया। विभिन्न देशों से आए शोधकर्ताओं ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की व इसे विस्तार से समझा। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने डाॅ. ओमरे की इस उपलब्धि पर कहा कि अपनी फैकल्टीज की गुणवत्ता के चलते राधारमण समूह न केवल पूरे मध्यभारत अपितु दुनिया के अन्य देशों में भी ख्याति प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों से राधारमण समूह के विद्वान फैकल्टी मेम्बर्स को बुलावा समूह की स्थापित गरिमा व मानदण्डों को प्रदर्शित करता है।

  More Detail
Current Event

बीई छठवे सेमेस्टर में राधारमण समूह के शानदार परीक्षा परिणाम
16-07-2018

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई छठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह का परीक्षाफल एकबार पुनः शानदार रहा। घोषित परीक्षा परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के राहुल कुमार 8.94 एसजीपीए मेरिट लिस्ट में समूह में टाॅप पर आए। आरईसी के सिविल इंजीनियरिंग के अंकित सिंह 8.88 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे जबकि कम्प्यूटर साइंस की आफरीन खान 8.81 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आईं। ईएक्स ब्रांच के अजय कुमार 8.5 एसजीपीए के साथ ब्रांच टाॅपर रहे। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) के सिविल इंजीनियरिंग के ब्रांच के गुलशन कुमरा 8.81 एसजीपीए के साथ काॅलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के धनंजय कुमार तथा कम्प्यूटर साइंस के नितिन कुमार 8.75 एसजीपीए के साथ अपनी अपनी ब्रांच के टाॅपर रहे। ईएक्स ब्रांच के रजत केशरवानी 8.38 तथा आईटी ब्रांच के शैलेन्द्र मनकर 8 एसजीपीए प्राप्त कर ब्रांच टाॅपर रहे। इसी प्रकार ईसी ब्रांच में शुभम दुबे ने 8.06 एसजीपीए के साथ ब्रांच टाॅप की। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके समूह में मौजूद मैनिट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं लंबा अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेम्बर्स, विश्वस्तरीय कम्प्यूटर लैब व लायब्रेरी तथा आमंत्रित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के चलते वर्ष दर वर्ष आरजीपीवी के परीक्षा परिणामों में शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इन्हीं परिणामों के चलते देश-विदेश की दिग्गज कंपनियां यहां वर्ष भर कैम्पस के लिए बड़ी संख्या में आती हैं तथा विद्यार्थियों को 24 लाख तक के उच्चतम पैकेज के हजारों रोजगार उपलब्ध कराती हैं।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT