राधारमण ग्रुप के नर्सिंग छात्रों ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली भोपाल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने कैंसर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में रैली व नुक्कड़ नाटक प्रमुख थे। यह रैली राधारमन ग्रुप से निकलकर रातीबल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक निकाली गई इन कार्यक्रमों के जरिए नर्सिंग विद्यार्थियों ने जन मानस को कैंसर होने के कारणों, लक्षणों, जांच, उपचार व बचाव से जुड़ी जानकारी प्रदान की।
PEOPLES SAMACHAR - 06-02-2024 RAJ EXPRESS - 06-02-2024 CENTRAL CHRONICAL - 06-02-2024 PATRIKA - 06-02-2024 DAINIK JAGRAN - 06-02-2024 HARI BHOOMI - 06-02-2024 SACH EXPRESS - 06-02-2024