भोपाल। आई टी पेशेवरों और विद्यार्थियों को ए आई से डरने की जरुरत नहीं है। बल्कि और अधिक रास्ते खुलेंगे ए आई स्किल डेवलपमेंट की जरूरत है ए आई से किसी को नौकरी का खतरा नहीं रहेगा बल्कि इससे नए रोजगारों के रास्ते खुलेंगे। यह बात आज राधारमण परिसर में विज्ञान दिवस पर आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान के दौरान जाने माने वक्ता एवं आई टी एक्सपर्ट डॉ. संदीप जैन ने कही। इस वर्चुअल आयोजन में विभिन्न संस्थानों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उनका व्याख्यान जेनरेटिव एआई और इसके वैज्ञानिक अनुप्रयोग विषय पर केंद्रित था। डॉ. जैन ने सॉफ्टवेयर उद्योग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डालने के साथ साथ कोडिंग, प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की ए आई में भूमिका पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा की। डॉ. जैन ने बताया कि कैसे एआई एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर परिदृश्य में क्रांति ला रहे हैं, जिससे पारंपरिक सॉफ्टवेयर विकास पद्धतियों में एक आदर्श बदलाव आ रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहां एआई कोडिंग और प्रोग्रामिंग कार्यों को स्वचालित करने में सक्षम बनाता है, वहीं उभरती प्रौद्योगिकियों की जटिलताओं से निपटने के लिए विशेषज्ञता अपरिहार्य बनी हुई है। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह एक काफी उपयोगी आयोजन रहा जिसने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के साथ साथ फैकल्टी मेंबर्स भी लेटेस्ट ज्ञान के प्राप्त करने का लाभ उठा पाते हैं
PEOPLES SAMACHAR - 28-02-2024 RAJ EXPRESS - 28-02-2024 CENTRAL CHRONICAL - 28-02-2024 HARI BHOOMI - 28-02-2024 SACH EXPRESS - 28-02-2024 PRAKHAR PRABHAT - 28-02-2024