Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण ग्रुप के चेयरमेन ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का किया स्वागत
08-07-2024

राधारमण ग्रुप के चेयरमेन ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का किया स्वागत भोपाल, 7 जुलाई 2024 – आज भोपाल में राधारमण ग्रुप के चेयरमेन श्री राधारमन सक्सेना और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा सक्सेना ने इस्कॉन समूह द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का पुष्प वर्षा एवम् माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। यह भव्य स्वागत समारोह सात नंबर बस स्टॉप के पास स्थित महावीर द्वार पर सजे एक विशाल मंच से किया गया। इस आध्यात्मिक अवसर पर श्री सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, "भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का स्वागत करते हुए मेरा मन आध्यात्मिक उल्लास से भर गया है। भक्ति और उत्साह का यह अद्भुत संगम देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है।" उन्होंने आगे सभी भक्तों को इस पुनीत अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ भी दीं। श्री सक्सेना जी ने इस्कॉन समूह को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में अध्यात्म और भक्ति के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर उपस्थित भक्तगण और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी रथ यात्रा के शुभ अवसर का आनंद लिया और भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रथ यात्रा के दौरान भक्ति, गीत, नृत्य और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया, जिसने सभी उपस्थित लोगों के मन में श्रद्धा और उल्लास का संचार किया। राधारमण ग्रुप का उद्देश्य हमेशा से समाज के प्रति सेवा भाव को बनाए रखना और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में आध्यात्मिकता का विकास करना रहा है। इस आयोजन ने न केवल भक्तों के मन में आस्था और विश्वास को प्रबल किया, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रिसर्च हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
21-06-2024

राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रिसर्च हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया भोपाल, 21 जून 2024: राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय रिसर्च हॉस्पिटल में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल के तहत ग्रीवाचालन, स्कंधचालन, घुटना चालन, सूक्ष्म व्यायाम आदि का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर पी के लहरी, आरईसी के डायरेक्टर प्रोफेसर अनुराग जैन, आरसीपी के डायरेक्टर श्री शैलेंद्र लारिया और RITS के डीन डॉ एस बी खरे उपस्थित रहे। आयुर्वेद महाविद्यालय के टीचिंग, नॉन टीचिंग फैकल्टी सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने योग की दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। "योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जो शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखने में मदद करती है। योग का नियमित अभ्यास करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं, जिनमें तनाव कम होना, एकाग्रता में वृद्धि, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और बेहतर नींद शामिल हैं।" उन्होंने आगे कहा कि, "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन लोगों को योग के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक शानदार अवसर है।" कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्यवृत्त विभाग के प्रोफेसर डाक्टर पारस नाथ पारस सर ने किया, जबकि डॉ राजू मीना व्याख्याता ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का निर्देशन आयुर्वेद महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रघुवंशी जी के नेतृत्व में किया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखे अच्छा प्लेसमेंट पाने के गुर
10-06-2024

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखे अच्छा प्लेसमेंट पाने के गुर भोपाल: यदि आप एक शानदार पैकेज वाली नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको टेक्‍नीकल स्किल्‍स, सॉफ्ट स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, और इंडस्ट्री नॉलेज को बढ़ाने पर मेहनत करनी चाहिए। ये चार स्किल्‍स आपको दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में ड्रीम जॉब दिला सकते हैं। यह बात विगत दिवस राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट रेडीनेस प्रोग्राम के दौरान कॉलेज के हेड ट्रेनिंग व प्‍लेसमेंट प्रोफेसर रॉबिन सैमुअल ने कही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करना था। प्रो. रॉबिन ने कहा कि इंटरव्‍यू के दौरान आपके सब्जेक्ट नॉलेज के साथ जिस बात पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है वह है कि कैसे आप अपने आप को प्रेजेंट करते हैं, आप टीम वर्क करने में कितने योग्य हैं, कैसे आप किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं, आपके टाइम मैनेजमेंट व लीडरशिप कि क्‍वालिटी मौजूद है कि नहीं आदि। इसके अलावा जिस एक बात पर और गौर किया जाता है वह है आपका इंडस्‍ट्री से जुड़ा नॉलिज क्योंकि जिस कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके व उसके काम्‍पीटिटर्स के अलावा उस इंडस्‍ट्री में क्या चल रहा है यह जानना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, राधारमण ग्रुप ने साक्षात्कार के लिए तैयारी के माध्यम से अवसरों के द्वार खोलने की बात की। उन्होंने कहा कि मॉक सेशन्स और जनरल नॉलेज प्रश्नों के अभ्यास विद्यार्थियों को करते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मविश्वास, व्यावसायिकता और निरंतर सीखने की प्रतिबद्धता प्लेसमेंट प्रक्रिया में विशेष रूप से खड़ा होने के लिए महत्वपूर्ण हैं। राधारमण समूह के चेयरमैन, आर.आर. सक्सेना ने छात्रों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करके उनके करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया।

  More Detail
Current Event

आप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
05-06-2024

आप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन का आधार हैं। आइये विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु संकल्पित हो। #विश्व_पर्यावरण_दिवस विश्व पर्यावरण दिवस पर माननीय चेयरमैन सर का संदेश प्रिय विद्यार्थियों, सहकर्मियों, और समस्त राधारमण परिवार, आज, 5 जून, को हम विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं, जो हमें हमारे ग्रह के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारे अस्तित्व के लिए कितनी महत्वपूर्ण है और इस दिशा में हमारी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। पर्यावरण हमारी विरासत है और इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमें यह समझना होगा कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े परिवर्तन ला सकते हैं। हमें न केवल पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक होना चाहिए, बल्कि उनके समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। हमारे दैनिक जीवन में छोटी-छोटी आदतें, जैसे कि पानी बचाना, ऊर्जा का सतत उपयोग, प्लास्टिक का कम उपयोग, और वृक्षारोपण, पर्यावरण की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। मुझे गर्व है कि राधारमण ग्रुप हमेशा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारे कैंपस में स्वच्छता, हरियाली, और सतत विकास को बढ़ावा दिया जाता है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम न केवल अपने आस-पास के पर्यावरण को सुरक्षित रखें, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण छोड़ें। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम सभी संकल्प लें कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम सभी मिलकर इस धरती को और भी सुंदर और सुरक्षित बना सकते हैं। पर्यावरण की सुरक्षा के इस महायज्ञ में आप सभी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। आइए, मिलकर इस दिशा में कदम बढ़ाएं और अपने पर्यावरण को संरक्षित करने का प्रण लें। धन्यवाद। आपका, आर. आर. सक्सेना चेयरमैन, राधारमण ग्रुप

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में सरकारी नौकरियों की तैयारी करना हुआ अब और आसान
04-06-2024

राधारमण ग्रुप में सरकारी नौकरियों की तैयारी करना हुआ अब और आसान एग्जाम रेडी के साथ करार पर हस्ताक्षर राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों के लिए प्रशासनिक सेवाओं जैसे आई ए एस, पी एस सी एवम् अन्य सरकारी नौकरियों जैसे पटवारी, रेलवे, एस आई इसके अलावा गेट, डी आर डी ओ, इसरो आदि जैसी सरकार नौकरियों एवम पब्लिक सेक्टर की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों को उनके रुचि के अनुसार स्पेशल क्लासेस लगाई जाती है। इस तैयारी को और धार देने के लिए राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने प्रसिद्ध ऑनलाइन इंटरफेस कंपनी "एग्जाम रेडी (Exam R)" से करार कर MOU पर हस्ताक्षर किए। "एग्जाम रेडी" के फाउंडर श्री अविराज अशोक जैन ने बताया कि"एग्जाम रेडी" एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म / पोर्टल है जिसमें विद्यार्थियों को 25 सालों तक के एग्जाम के प्रश्न-पत्र किसी PDF फॉर्मेट में नहीं बल्कि एक सॉफ्टवेयर में सॉल्व करने को मिलेंगे। जिसमें सारे सरकारी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र पूरी तरह से सिलसिलेवार ढंग से हैं Exam-Wise, Year-Wise, Medium Wise और साथ में Subject-Wise अरेंज किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी www.myexamready.com पर प्राप्त की जा सकती है। राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना ने बताया कि राधारण ग्रुप अपने विद्यार्थियों को विश्वतरीय सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है, आगे भी हम अपनी इस परंपरा को कायम रखेंगे। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के हेड एडमिनिस्ट्रेशन, एच आर, सीएसआर एवम् ब्रांड प्रमोशन श्री सूर्य देव सिंह तथा RITS के डायरेक्टर डॉक्टर अजय सिंह उपस्थित थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में पांच दिवसीय प्रोग्रामिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
31-05-2024

राधारमण ग्रुप में पांच दिवसीय प्रोग्रामिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न भोपाल : राधारमण समूह के आरआईटीएस और आरईसी कॉलेज के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पांच दिवसीय प्रोग्रामिंग भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत दिवस संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बी.टेक सीएसई छात्रों के लिए आयोजित किया गया था जिसमे सी एवं सी++ प्रोग्रामिंग को सिखाया गया। कोडिंग थिंकर्स से आये प्रोग्रामिंग विशेषज्ञ पंकज ओबेरॉय ने इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया। उन्होंने छात्रों को सी/सी++ में व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया, जिससे वे दोनों भाषाओं के सिंटैक्स और सिमेंटिक्स को गहराई से समझ सकें। इस कार्यक्रम में लूप्स, कंडीशनल्स, फंक्शंस और डेटा स्ट्रक्चर्स जैसे महत्वपूर्ण प्रोग्रामिंग तत्वों को शामिल किया गया। प्रशिक्षण के दौरान, छात्रों ने एक ऑनलाइन क्विज़ में भाग लिया जिसमें उन्होंने सीखी गई सामग्री पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दिया। सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह के दौरान राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने छात्रों से कहा कि आईटी उद्योग एक तेजी बदलता उद्योग है अतः उन्हें बदलावों को सीखते समझते रहना चाहिए। डॉ. पी.के. लाहिरी, डॉ. अजय सिंह और डॉ. अनुराग जैन ने प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनकी उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने छात्रों को सीखने और प्रोग्रामिंग कौशल में महारत हासिल करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए प्रेरित किया। प्रो. चेतन अग्रवाल, एचओडी सीएसई आरआईटीएस और प्रो. राकेश शिवहरे, एचओडी सीएसई आरईसी, ने छात्रों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी की प्रशंसा की। उन्होंने आज के तकनीकी परिदृश्य में प्रोग्रामिंग कौशल के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। डॉ. दर्शना राय ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया और प्रायोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंटर स्टेट डांस कॉम्पीटीशन संपन्न, विजेता हुए पुरुस्कृत
21-05-2024

राधारमण इंटर स्टेट डांस कॉम्पीटीशन संपन्न, विजेता हुए पुरुस्कृत भोपाल : राधारमण जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित इंटर स्टेट डांस कॉम्पीटीशन का ग्रैंड फिनाले विगत दिवस रवींद्र भवन में संपन्न हुआ। वरिष्ठ रंगकर्मी राहुल रस्तोगी व राजेंद्र रहुरिकार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जबकि निर्णायक के रूप में जाने माने कोरियोग्राफर सहित मञ्जुमणि हतवलने, श्वेता देवेंद्र, जॉन जॉर्ज व अर्चना केकरे शामिल रहे। प्रतिभागियों ने फ्यूज़न, सेमी क्लासिकल, क्लासिकल और ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुतियां दीं। राधारमण समूह के चेयरमैन आर सक्सेना एवं उनकी धर्मपत्नी मनोरमा सक्सेना ने विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये। दिव्याना ने फ्यूजन भरतनाट्यम में मैं धनी बावरी हो गई और नाचो रे... जैसे गीत पर पावर पैक परफॉर्मेंस दी। नन्हीं आराध्या राय ने माशा अल्लाह... गीत पर वेस्टर्न डांस किया। पूनम विश्वकर्मा ने सेमी- कार्यक्रम में एंकरिंग के लिए एंकर क्रिस्टीना फर्नाडिस मौजूद रहीं, जिन्होंने बच्चों व दर्शकों के बीच खूबसूरत संवाद स्थापित किया। उन्होंने हर प्रस्तुति के बाद बच्चों से उनकी परफॉर्मेंस पर भी बात की। फ्यूजन व वेस्टर्न स्टाइल में जोशीला डांस क्लासिकल स्टाइल में रघुपति राघव राजा राम... गीत पर डांस किया तो समीक्षा सिंह ने रेट्रो लुक में फ्लेक्सिबिलिटी के साथ शाबासियां... और यह लम्हा कहां था मेरा सॉन्ग पर जोशीला डांस किया। ये प्रतिभागी बने विजेता सोलो डांस : नवांशी तिवारी, याशी चौधरी, अंशिता श्रीवास्तव किड्स सोलो : लावन्या जिंवल, सार्थक मालवीय, इशान्वी शर्मा सांत्वना पुरस्कारः सृष्टि शर्मा, शारवनी तैलंग , श्रेया शर्मा ग्रुप डांस क्लासिकल : श्री एकेडमी ऑफ डांस एंड म्यूजिक, गुरुकृपा डांस ग्रुप, सृष्टि डांस एंड म्यूजिक ग्रुप डांस किंग डांस कंपनी, श्री एकेडमी ऑफ डांस (वेस्टर्न), श्री एकेडमी ऑफ डांस एंड म्यूजिक (वेस्टर्न जूनियर)

  More Detail
Current Event

Recently an Educational Excursion Tour to Omkareshwar & Maheswar
19-05-2024

Recently an Educational Excursion Tour to Omkareshwar & Maheswar Fort was carried out by RITS & REC Civil Engg Students to study the great Architectural & Civil Engineering features of that time when it was historically engineered & built. This entire program was carried out under the guidance of Dr. Ajay Pratap Singh & Prof. Abha Chaturvedi of REC in association with the Civil Engineering Deptt of RITS.

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण
18-05-2024

राधारमण विद्यार्थियों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण भोपाल : इंटरनेशनल म्यूजियम डे के अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के बी टेक और डिप्लोमा फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों ने श्यामला हिल्स स्थित रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विज्ञान से जुड़े प्रयोगों की जानकारी प्राप्त करना था। इस भ्रमण में उन्होंने यहाँ स्थित फन साइंस गैलरी, एनर्जी गैलरी, मौसम गैलरी, मिरर गैलरी, थ्री डी शो तथा तारामंडल थिएटर का अवलोकन किया। इस अवसर पर सेंटर द्वारा जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी जिसमे मध्य प्रदेश की प्राचीन व ऐतिहासिक महत्त्व की विभिन्न चीजों को प्रदर्शित किया गया था। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने तारामंडल थिएटर में 20 मिनट के शो का भी आनंद लिया जिसमे उन्हें नाइट स्काई और नक्षत्रों के बारे में प्रश्नों के बारे में बताया गया। इस भ्रमण के दौरान प्रोफेसर प्रदीप कुर्मी, प्रोफेसर अमित शर्मा, डॉ. नक़ीब अहमद, प्रोफेसर दुर्गेश विश्वकर्मा, प्रोफेसर तरुण देशमुख तथा प्रोफेसर साक्षी आदि विद्यार्थियों के साथ रहे।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में बाइट बाउंड ,विद्यार्थियों ने दिखाए क्रिएटिविटी और स्किल्स सीएसई फाइनल ईयर स्टूडेंट्स ने प्रमुख प्रोजेक्ट दिखाए
16-05-2024

राधारमण ग्रुप में बाइट बाउंड ,विद्यार्थियों ने दिखाए क्रिएटिविटी और स्किल्स सीएसई फाइनल ईयर स्टूडेंट्स ने प्रमुख प्रोजेक्ट दिखाए भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित बाइट बाउंड मेजर प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। इसमें फाइनल ईयर बीटेक के छात्रों ने विभिन्न प्रोजेक्ट दिखाए जिसमें उनकी रचनात्मकता, तकनीकी क्षमता और समस्या का समाधान दिखाई दी। छात्रों ने लाइव डेमो और प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रोजेक्ट के कामकाज और उनके प्रभाव के बारे में जानकारी दी। समूह द्वारा इन प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल गठित किया था जिसने नवाचार, तकनीकी जटिलता और सामाजिक महत्व जैसे मापदंडों पर मूल्यांकन किया। पैनल में डॉ पी.के. लाहिरी ग्रुप डायरेक्टर आरजीआई, डॉ अजय सिंह डायरेक्टर आरआईटीएस, डॉ अनुराग जैन डायरेक्टर आरईसी, डॉ जयपाल सिंह बिष्ट डीन स्टूडेंट वेलफेयर आरजीआई शामिल थे। राधारमण इंस्टीट्यूट के चेयरमैन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम ने राधारमण विद्यार्थियों की तकनीकी क्षमता व कौशल को दर्शाने का महत्वपूर्ण काम किया है। प्रोजेक्ट युवा मनों को शिक्षा और नवाचार की उमंग के माध्यम से उनके पेशेवर करियर की तैयारी करने के लिए प्रेरित करते हैं। डॉ. समीना मुबीन, डीन एकेडेमिक्स आरजीआई ने भी छात्रों को शिक्षण के अनुभव के बारे में बताते हुए इस आयोजन को और अधिक समृद्ध किया। पीयूष जिस्कर जिन्होंने मैलवेयर विश्लेषण के बारे में जानकारी दी और ज़ीशान राजा ने नास्रो - एक प्रतिस्पर्धी लर्निंग प्लेटफॉर्म के बारे में समझाया, वे दोनों प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर रहे अजय सोनी ने भोपाल मेट्रो एप्लीकेशन को विकसित किया था।सीएसई अध्यापक प्रोफेसर चेतन अग्रवाल ने छात्रों को ब्रेकिंग ग्राउंड आइडियाज़ के साथ आने के लिए प्रेरित किया। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्राची तिवारी और डॉ. दर्शना राय ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया।

  More Detail
Current Event

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर चल रहे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
16-05-2024

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर चल रहे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) के सतत विकास पर ९ मई से चल रहे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का १४ मई को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात विशेषज्ञों के अपने हरित प्रौद्योगिकी पर विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर डॉ पी के लाहिड़ी और कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजीव वार्ष्णेय ने सौर ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं जैसे थिन फिल्म सोलर सेल, सोलर वाटर स्प्लिटिंग, आर्टिफीसियल फोटोसिन्थेसिस के विषय में छात्रों को अवगत कराया। साथ ही जियोथर्मल एनर्जी और टाइडल एनर्जी के विषय में भी छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना ने आयोजकों को इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी एवं छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी। इस दौरान महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने वैश्विक स्तर पर हरित प्रौद्योगिकी की उपयोगिता छात्रों को समझाई।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रीन टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम पांचवे दिन इलेक्ट्रिकल व्हीकल के भविष्य पर हुई चर्चा भोपाल
15-05-2024

राधारमण ग्रीन टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम पांचवे दिन इलेक्ट्रिकल व्हीकल के भविष्य पर हुई चर्चा भोपाल । भारत दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा कार बाज़ार है और निकट भविष्य में शीर्ष तीन देशों में से एक बनने की क्षमता रखता है, जहाँ वर्ष 2030 तक लगभग 40 करोड़ ग्राहकों को मोबिलिटी समाधान की आवश्यकता होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर अधिकाधिक बल देना वैश्विक जलवायु एजेंडे से प्रेरित है। ग्लोबल वार्मिंग को सीमित करने के लिये कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु पेरिस समझौते के तहत इस एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह बात राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में चल रहे ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) ट्रेनिंग प्रोग्राम के पांचवे दिन विशिष्ट विद्वान के रूप में आये डॉ प्रद्युम्न विश्वकर्मा ने कही। उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में इलेक्ट्रिक व्हीकल, उसकी वर्तमान स्थिति एवं भविष्य में उत्पन्न संभावनाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। डॉ प्रद्युम्न विश्वकर्मा ने बताया कि कैसे हाइब्रिड सिस्टम पारंपरिक आंतरिक दहन इंजनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ एकीकृत किया जाता है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हाइब्रिड पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन, श्रृंखला, समानांतर और श्रृंखला-समानांतर आर्किटेक्चर के उपयोग पर प्रकाश डाला। डॉ. विश्वकर्मा ने हाइब्रिड सिस्टम में रिजेनेरटिव ब्रेकिंग की भूमिका पर जोर दिया। इस अवसर पर सीनियर डायरेक्टर डॉ पी के लाहिरी, डायरेक्टर डॉ अजय सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजीव वार्ष्णेय एवं विभाग प्रमुख डॉ. पराग मिश्रा भी उपस्थित रहे।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टीट्यूट में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण:नोएडा के डॉ. अनिल कुमार ने हरित प्रौद्योगिकी की भूमिका पर व्यक्त किए विचार
14-05-2024

राधारमण इंस्टीट्यूट में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण:नोएडा के डॉ. अनिल कुमार ने हरित प्रौद्योगिकी की भूमिका पर व्यक्त किए विचार

  More Detail
Current Event

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में विद्यार्थियों में ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) के सतत विकास के लिए एक साप्ताहिक छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया
09-05-2024

राधारमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में विद्यार्थियों में ग्रीन टेक्नोलॉजी (हरित प्रौद्योगिकी) के सतत विकास के लिए एक साप्ताहिक छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 से 14 मई, 2024 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर प्रारंभिक सत्र में विशिष्ट विद्वान के रूप में एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा के डॉ अनिल कुमार, ने हरित प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर गहरे ज्ञान को साझा किया, विशेषकर जैव ईंधन गैसीकरण पर ध्यान केंद्रित किया। राधारमन ग्रुप के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना, ने ग्लोबल वार्मिंग की बहुपक्षीय चुनौतियों के समाधान में हरित प्रौद्योगिकी की अपरिहार्य भूमिका को गहनता पूर्वक बताया। डायरेक्टर आर एंड डी डॉ पीके लहरी ने अपने विशेषज्ञता को साझा करते हुए छात्रों को हरित प्रौद्योगिकी के उत्पादन और अनुप्रयोग के बारे में मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान किया। डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने छात्रों के समग्र विकास पर इस तरह की पहल पर जोर दिया, जिससे छात्रगणों में नवीकरणीय ऊर्जा के महत्त्व की मानसिकता विकसित हो सके । कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजीव वार्ष्णेय ने पहले दिन के कार्यक्रमों की कार्यवाही का सुचारु रूप से संचालन किया। विभाग प्रमुख के रूप में कार्यरत डॉ. पराग मिश्रा ने कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन के लिए अमूल्य योगदान प्रदान किया .

  More Detail
Current Event

राधारमण में पांच दिवसीय मास्टरिंग सी/सी++ प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ
02-05-2024

राधारमण में पांच दिवसीय मास्टरिंग सी/सी++ प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ भोपाल। छात्रों के प्रोग्रामिंग कौशल को बढ़ाने के लिए, राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नालॉजी एण्‍ड साइंस तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज सी/सी++ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत दिवस आरंभ हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कम्‍प्‍यूटर साइंस विषय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्‍य C++ प्रोग्रामिंग भाषा की बुनियादी और उन्नत समझ देना है। प्रारंभिक प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व कोडिंग थिंकर्स के फुल स्टैक डेवलपर पंकज ओबेरॉय ने किया। उन्‍होंने ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, डेटा स्ट्रक्चर और मेमोरी प्रबंधन जैसे आवश्यक विषयों को प्रशिक्षण में कवर किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर.सक्सेना ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को आईटी उद्योग के सार को समझने में मदद करेगा। समूह निदेशक डॉ. पी.के. लाहिड़ी ने छात्रों को कार्यशाला का सर्वोत्तम संभव उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनके प्रोग्रामिंग ज्ञान को बढ़ाया जा सके। इस दौरान आरआईटीएस निदेशक डॉ. अजय सिंह और आरईसी निदेशक डॉ. अनुराग जैन सहित डीन स्‍टूडेंट वैलफेयर डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थी विंड वर्ल्‍ड में चयनित भोपाल
29-04-2024

राधारमण ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थी विंड वर्ल्‍ड में चयनित भोपाल । राधारमण समूह में हाल ही में आयोजित एक ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी पवन उर्जा कंपनी विंड वर्ल्‍ड इंडिया में हुआ है। कंपनी द्वारा यह कैम्‍पस इलेक्ट्रिकल व इलेक्‍ट्रानिक्‍स ब्रांच के वर्ष 2022 से 2024 तक के डिप्‍लोमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस कैम्‍पस में लिखित परीक्षा, टेक्‍नीकल इंटरव्‍यू एवं एचआर इंटरव्‍यू के जरिये योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन किया गया। सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी जल्‍द ही ऑफर लेटर भेजेगी। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा है कि उनका समूह अपने साथ साथ प्रदेश के अन्‍य महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी ऐसे कैम्‍पसों का आयोजन समय समय पर करता रहता है ताकि सभी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध हो सकें।

  More Detail
Current Event

सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के अध्यक्ष आर आर सक्सेना को किया सम्मानित भोपाल
23-04-2024

सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के अध्यक्ष आर आर सक्सेना को किया सम्मानित भोपाल : कायस्थ समाज में अपने निरंतर व उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्व कायस्थ समाज संगठन ने राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना को सम्मानित किया है। श्री सक्सेना को यह सम्मान हाल ही में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री व पूर्व मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने आयोजक संस्था के प्रति धन्यवाद करते हुए कहा कि वह समाज के सभी घटकों को जोड़ने की दिशा में अच्छा काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राधारमण समूह भी अपनी ओर से यथासंभव सहयोग कर समाज के बच्चों को आगे लाने में अपना योगदान दे रहा है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में पाइथॉन एसेंशियल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न भोपाल
23-04-2024

राधारमण में पाइथॉन एसेंशियल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एवं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा बी.टेक सीएसई द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित "पायथन एसेंशियल्स: अनलीशिंग द पावर ऑफ पायथन प्रोग्रामिंग" का एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत दिवस संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक मोहम्मद कासिम खान, तकनीकी प्रचारक, साइब्रोम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने पायथन भाषा पर व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया, ताकि छात्र अब पायथन अनुप्रयोगों पर डिजाइन और कार्यक्रम विकसित करने में सक्षम हो सकें। पायथन प्रोग्रामिंग भाषा उन अनुप्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए मशीन लर्निंग में डेटा विज़ुअलाइज़ेशन का उपयोग करते हैं। इस दौरान छात्रों ने एक ऑनलाइन क्विज़ में हिस्सा लिया जहां उन्होंने एक सप्ताह में जो सीखा था उसके आधार पर सवालों के जवाब दिए। विजेताओं को साइब्रोम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुए। प्रशिक्षण समापन समारोह के दौरान राधारमण समूह के चेयरमैन आर.आर.सक्सेना ने प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए छात्रों को उभरती प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। आरआईटीएस के निदेशक डॉ. अजय सिंह और आरईसी के निदेशक डॉ. अनुराग जैन ने पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रेरित किया। आरजीआई के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट ने छात्रों को बताया कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज उनके भविष्य के कैंपस प्लेसमेंट के लिए बहुत उपयोगी है। प्रोफेसर चेतन अग्रवाल एचओडी-सीएसई, आरआईटीएस और प्रोफेसर राकेश शिवहरे एचओडी-सीएसई, आरईसी ने प्रायोजकों, समन्वयकों और प्रबंधन का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया। डॉ. दर्शना राय और प्रो. दिव्या एन्वे इस एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ने कार्यक्रम का समन्वय किया। इस समापन समारोह के दौरान आरआईटीएस और आरईसी के सभी सीएसई विभाग के संकाय मौजूद थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में ओपन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव:बालाजी ग्रुप के लिए 6 छात्रों का सिलेक्शन
16-04-2024

राधारमण ग्रुप में ओपन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव:बालाजी ग्रुप के लिए 6 छात्रों का सिलेक्शन भोपाल के राधारमण ग्रुप में विगत दिवस आयोजित ओपन कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के नामी ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने वाली बालाजी ग्रुप द्वारा 6 छात्रों का चयन किया गया। कंपनी ने उन्हें बेहतर पैकेज ऑफर किया है। इस मौके पर ग्रुप के चेयरमैन राधारमण सक्सेना ने चयनित छात्रों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश विदेश के प्रतिष्ठित कंपनियों में आज राधारमण ग्रुप के छात्र अच्छे पद और मोटे पैकेज पर काम कर रहे हैं। जिससे कॉलेज ही नहीं प्रदेश का नाम भी रोशन हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राधारमण ग्रुप छात्रों को बेहतर शिक्षा और गुणवत्ता देने के लिए प्रतिबध है। यहां पढ़ते हुए छात्रों का चयन देश की जानी मानी कंपनियों के लिए हुआ है। यहां समय समय पर बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेस मेंट के लिए आती हैं। और बेस्ट छात्रों का चयन करती हैं। बालाजी ग्रुप द्वारा राधारमण कॉलेज के सिविल ब्रांच 2022, 23 और 24 बैच के 4 बीटेक और 2 डिप्लोमा कोर्स के छात्रों का सिलेक्शन किया गया। कंपनी ने छात्रों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार और एचआर साक्षात्कार के आधार पर किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने जीते निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार भोपाल
12-04-2024

राधारमण विद्यार्थियों ने जीते निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार भोपाल । राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए हैं। हाल ही में होटल अशोका लेक व्यू में आयोजित आईएसटीडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान ये पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मैनिट, भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर के के शुक्ला ने ये पुरस्कार प्रदान किए। जिन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया उनमें अमन शुक्ला, रोहित यादव, मोहम्मद शाहिद और सोहनी सक्सेना शामिल थे। समूह की ओर से सीएसई विभाग की प्रोफेसर डॉ दर्शना राय ने इन विद्यार्थियों का नेतृत्व किया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

  More Detail
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT