Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण ,सेमीफाइनल में राधारमण के रवि का श्रंखला में दूसरा अर्धशतक फिर बने मैन ऑफ द मैच
11-12-2022

राधारमण ,सेमीफाइनल में राधारमण के रवि का श्रंखला में दूसरा अर्धशतक फिर बने मैन ऑफ द मैच राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 3 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए पहला मैच राधारमण और कॉर्पोरेट कॉलेज के बीच खेला गया राधारमण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए पिछले मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज रवि ने इस बार फिर से अर्धशतकीय पारी खेल कर राधारमण को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया उन्होंने 5 चौके और एक 6 की सहायता से शानदार 56 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करते हुए कारपोरेट की खराब शुरुआत रही राधारमण के यशराज ने पहले ही ओवर में 2 महत्वपूर्ण विकेट चटका दिए पारी के दौरान कॉर्पोरेट संघर्ष करता दिखा 19.4 ओवर में 86 रन के स्कोर पर अपने 10 विकेट गंवा दिए यह मैच राधारमण ने 45 रनों से जीत लिया लिया राधारमण के रवि को बल्लेबाजी के लिए लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने 44 बोलों पर 5चौके और 1छक्केकी सहायता से 56 रन बनाए

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ.द्वारा ग्राम मेंडोरी में निरंतर 7 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया जा रहा है
09-12-2022

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ. श्रुति वर्मा , डॉ मीनू मिश्रा, डॉ.गोविंद मोयल डॉ.अंकित नेमा डॉ.रेखा सोलंकी और डॉ. राजू मीना द्वारा ग्राम मेंडोरी में निरंतर 7 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया जा रहा है। और निशुल्क दवाईयाँ कुमारी नीलम के द्वारा वितरित कर रहे है। शिविर मे 250 से ज्यादा मरीजों ने सफलतम उपचार प्राप्त किया और शुगर औऱ खुन की जांच भी निःशुल्क लैब टेक्नीशियन प्रीतम के द्वारा की गई राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति पूरी तरह से सजग है और इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज के सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है। समूह द्वारा आसपास के अनेकों गांवांे में वर्षभर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। साथ ही आवश्यक होने पर समूह के अस्पताल में भर्ती कर मरीजों का निशुल्क उपचार भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस सेवा कार्य को और अधिक विस्तार दिया जाएगा।। राधारमण ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने चिकित्सक को शुभकामनाऐ प्रेषित की, और मार्गदर्शन डाँ. गायत्री और डॉ प्रमेन्द्र रघुवंशी जी का रहा।।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एसआईआरटी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
09-12-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एसआईआरटी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल टी-20 फॉर्मेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एलएनसीटी , एसआईआरटी के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गय मुकाबले की औपचारिक शुरुआत आरआईपीएस के डायरेक्टर डाॅ. लवकेश उमरे आरईसी कि डीन श्रीमती श्रेया अग्निहोत्री खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। एलएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 98 रन बनाए एलएनसीटी की ओर से सर्वाधिक स्कोर कार्तिकेय ने बनाया उन्होंने 23 बॉल पर 29 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 3 छक्के शामिल थे एस आई आर टी के गेंदबाज राम ने अच्छी बॉलिंग करते हुए 1.3 ओवर में 6 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटकेएसआईआरटी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया एसआईआरटी के कपिल बावरिया को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने अच्छी बैटिंग करते हुए 26 बोलों पर 25 रन बनाए जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल थे बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 2 मेडिन 10 रन देकर एक विकेट लिया

  More Detail
Current Event

राधारमण के रवि को टूर्नामेंट की पहली अर्धशतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
08-12-2022

राधारमण के रवि को टूर्नामेंट की पहली अर्धशतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और टीआईटी कॉलेज क्वार्टर फाइनल में
08-12-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और टीआईटी कॉलेज क्वार्टर फाइनल में राधारमण के रवि को टूर्नामेंट की पहली अर्धशतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राधारमण के रवि को टूर्नामेंट की पहली अर्धशतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेकंड राउंड के 2 लीग मैच खेले गए राधारमण ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री भूपेंद्र सिंह पटेल राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ शैलेंद्र लहरिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबलों की शुरुआत की राधारमण कॉलेज व टीआईटी कॉलेज के बीच खेला गया . कप्तान अंकित गिरी ने टॉस जीतकर राधारमण से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले ही ओवर में 7 रन पर दो विकेट गवा दिए राधारमण के विकेटकीपर बल्लेबाज रवि ने शानदार 5 चौकों की सहायता से 50 रन की श्रृंखला की पहली अर्धशतकीय पारी और विवेक गिरी ने 15 रन बनाकर राधारमण को 8 विकेट पर 103 रनों के मजबूत स्कोर पर लाकर खड़ा किया टीआईटी कॉलेज 103 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर प्ले में लड़खड़ा गई विवेक गिरी और राज सिंह ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 रन के स्कोर पर टीआईटी के 5 महत्वपूर्ण विकेट झटक लिए टीआईटी के अशोक कुमार ने 2 छक्के 1 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश करी लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया 19.2 ओवर में 86 रन के स्कोर पर टीम ऑल आउट हो गई राधारमण के विकेटकीपर बल्लेबाज रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने 54 बालों पर 5 चौकों की सहायता से 50 रन की टूर्नामेंट की पहली अर्धशतकीय पारी खेली थी पहला मुकाबला आईईएस कॉलेज और बंसल कॉलेज के बीच खेला गया बंसल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले आईईएस कॉलेज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया आईएस ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 92 रनों का लक्ष्य दिया बंसल की टीम 17.2 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट हो गई यह मैच आईएस ने 21 रनों से जीत लिया आईईएस के अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए और बैटिंग करते हुए 3 रन बनाएं

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एस आई आर टी और सिस्टेक आर ने जीते अपने मुकाबले
06-12-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एस आई आर टी और सिस्टेक आर ने जीते अपने मुकाबले राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहले दौर के 2 नॉक आउट मुकाबले खेले गए आर आई टी एस के डायरेक्टर डॉ. आर के पांडेय, डीन श्री एस बी खरे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुरुआत की आज के मुकाबलों की औपचारिक शुरुआत राधारमण पहला मुकाबला एस आई आर टी बनाम ट्रूबा कॉलेज के बीच खेला गया एसआईईआरटी ने टॉस जीतकर पहले ट्रूबा कॉलेज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ट्रूबा कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 60 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए एस आई आर टी ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 61 रन बनाकर यह मुकाबला 1 विकेट से जीत लिया एस आई आर टी कॉलेज के दीपक पटेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 1 मेडन ओवर 3 रन देकर 3 विकेट लिए दूसरा मुकाबला सिस्टेक आर बनाम सिस्टेक जी के बीच खेला गया सिस्टेक आर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया सिस्टेक जी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 64 रन बनाए सिस्टेक आर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत करते हुए यह लक्ष्य 14.2 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट कारपोरेट और टीआईटी ने जीते अपने मुकाबले
05-12-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट कारपोरेट और टीआईटी ने जीते अपने मुकाबले राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए आज के मुकाबलों की औपचारिक शुरुआत राधारमण इंजरिंग कॉलेज के डायरेक्टर श्री अनुराग जैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त की आज का पहला मुकाबला राधारमण इंजरिंग कॉलेज वर्सेस कारपोरेट कॉलेज के बीच खेला गया कारपेट कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया राधारमण ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 76 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें सोनू ने 11 रन तरुण सिंह ने 10 रन और मुन्ना पंडित ने 10 रन की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करते हुए कारपोरेट कॉलेज की टीम शुरुआती ओवर में ही लड़खड़ाती हुई दिखी 36 रन पर उन्होंने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे राधारमण के अहमद बिलाल ने अपने पहले ओवर में 2 विकेट लेकर कॉर्पोरेट कॉलेज की टीम के शुरुआती विकेट झटके कारपेट कॉलेज ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया अच्छे प्रदर्शन के लिए पुष्पम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने अच्छी बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके बैटिंग करते हुए उन्होंने 3 रन बनाए वही दूसरा मुकाबला जेएनसीटी और टीआईटी कॉलेज के बीच खेला गया जेएनसीटी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए टीआईटी कॉलेज ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 115 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करते हुए जेएनसीटी कॉलेज ने 10.5 ओवर में मात्र 35 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए अच्छे बोलिंग प्रदर्शन के लिए ऋषिराज को दोहरे प्रदर्शन के लिएमैन ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने 3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो चौकों की सहायता से 21 रन बनाए राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट कल दिनांक 06/12 /2022 सुबह होने वाले मैच रिपोर्टिंग टाइम 7:00AM एसआईईआरटी बनाम ट्रूबा कॉलेज दूसरी परी की रिपोर्टिंग टाइम 11:00 AMसिस्टेक आर बनाम सिस्टेक जी के बीच खेला जाएगा के बीच खेला जाएगा

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट बंसल और आईईएस कॉलेज में अपने मुकाबले जीते
04-12-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट बंसल और आईईएस कॉलेज में अपने मुकाबले जीते राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए आज के मुकाबलों की औपचारिक शुरुआत राधारमण समूह के स्पोर्ट्स इंचार्ज सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की पहला मुकाबला बंसल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया एन आर आई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 94 रनों का लक्ष्य दिया बंसल कॉलेज में लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया बंसल कॉलेज के अकबर सिद्धकी को मैन ऑफ द मैच चुना गया अकबर ने बल्लेबाजी करते हुए 22 बोलों पर ताबड़तोड़ 33 रनों की पारी खेलीदूसरे मुकाबले मेंसेम कॉलेज और आईईएस कॉलेज के बीच खेला गया सेम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.3 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 56 रन बनाए आईईएस कॉलेज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया आईईएस कॉलेज के राजकुमार को बेहतरीन बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने 2.3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके कल के मुकाबले राधारमण इंजरिंग कॉलेज बनाम कॉर्पोरेट कॉलेज दूसरा मैच एलएन सिटी बनामटीआईटी के बीच खेला जाएगा

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आगाज
03-12-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट आगाज पहला लीग मैच सिस्टेक - जी ,एस ए टी आई विदिशा ने जीताभोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज से प्रतिष्ठित राधारमण - आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ. इस टूर्नामेंट में विभिन्न कॉलेजों की 19 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत राधारमण समूह के चेयरमैन राधारमण सक्सेना ,ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया आज टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले गए पहला लीग मुकाबला सिस्टेक - जी बनाम शशिब कॉलेज,दूसरा मुकाबला,यूआईटी आरजीपीवी बनाम एसएटीआई विदिशा के बीच हुआ पहले मुकाबले में शाशिब कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बनाए जवाब में सिस्टेक - जी ने यह लक्ष्य 17.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल किया परिणाम सिस्टेक जी 3 विकेट से जीता दोहरे प्रदर्शन के लिए सिस्टेक - जी के आमिर अहमद खान को मैन ऑफ द मैच दिया उन्होंने बैटिंग करते हुए चार चौकों की सहायता से 28 रन बनाए बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया दूसरे मुकाबले में एस ए टी आई विदिशा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया यूआईटी आरजीपीवी ने 10.1 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर मात्र 40 रन बनाए ने एस ए टी आई विदिशा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.5 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर 10 विकेट से यह मुकाबला जीत दिया मैन ऑफ द मैच आदित्य कटोले को अच्छी बॉलिंग के प्रदर्शन के लिए दिया उन्होंने 2 ओवर में मात्र 7 रन देकर दो विकेट लिएकल के मुकाबले बंसल कॉलेज वर्सेस एन आर आई कॉलेज सेम कॉलेज वर्सेस आईएस कॉलेज के बीच खेले जाएंगे

  More Detail
Current Event

राधारमण में आयोजित हुआ युवाओं हेतु सहकारिता पर जागरूकता कार्यक्रम
30-11-2022

राधारमण में आयोजित हुआ युवाओं हेतु सहकारिता पर जागरूकता कार्यक्रम राधारमण ग्रुप में इंस्टिट्यूट ऑफ़ कोओपरेटिव मैनेजमेंट (भारत सरकार), भोपाल द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम युवाओं हेतु सहकारिता पर जागरूकता राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आयोजित किया गया| विषय विशेषज्ञ डॉ. अंकित मुद्गल जी ने गांवो एवं शहरी क्षेत्रों में सहकारिता के योगदान पर विशेष आख्यान दिया| भारत सरकार द्वारा चालित सहकारी क्षेत्रों में अनेकों प्रभावशाली योजनाओं के बारे में भी छात्रों को विस्तार से बताया| सहकारिता एवं सहभागिता की दृष्टिकोण से सभी घटकों को एक साथ प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से निरन्तर एवं चिंतन मनन करके योजनाबद्ध रूप में अग्रसर होने के प्रयास करने पर ध्यान केंद्रित किया| भारत में सहकारिता का इतिहास सौ वर्षों से भी अधिक पुरातन है| अनुमानित है के देश में 6 लाख से अधिक सहकारी समितियां वर्तमान में सक्रिय हैं जिसके कारण करोड़ो लोगों को रोज़गार मिला हुआ है| सहकारिता के मूल भूत उद्देश्य में सभी सहकारिता सदस्यों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से शक्तिशाली बनाना है| श्री राजेंद्र सक्सेना जी ने छात्रों को प्रेरणा के साथ सहकारिता में निरन्तर आगे बढ़ने और विषम परिस्तिथियों में भी अग्रसर तथा बढ़ते रहने का ज्ञान दिया जिससे एक सफल सहयोगी बनकर देश हित में कार्य किया जाये| सीनियर डायरेक्टर डॉ. पी. के. लाहिरी ने सहकारिता एवं उद्ममिता के बंधन को छात्रों को गहराई से समझाया| चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना ने छात्रों को बौद्धिक विकास के साथ साथ रोज़गार प्रदान करने की असीम संभावनाओं को गहराई से समझकर समाज एवं देश हित में योगदान देने तथा निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरणा एवं शुभकामनाएं दीं| आर ई सी डिप्लोमा के प्रिंसिपल डॉ. विशाल गुप्ता ने सभी को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया|

  More Detail
Current Event

COOPERATIVE AWARENESS PROGRAMME FOR YOUTH
28-11-2022

COOPERATIVE AWARENESS PROGRAMME FOR YOUTH

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ.द्वारा ग्राम आमला में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया!
25-11-2022

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ.अंकित नेमा, डॉ गोविंद मोयल डॉ.सुषमा द्वारा ग्राम आमला में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया! डॉ.अंकित के द्वारा गुदा द्वार मे होने बाली बीमारियो के मरीजों को देखा और डॉ.गोविंद ने पंचकर्म के द्वारा शरीर के शोधन करने के फ़ायदे बताये और मरीजों का परीक्षण किया किया, डॉ.सुषमा द्वारा ग्रामीण जन की आँख कान की जाँच की स्वास्थ्य परीक्षण किया , और निशुल्क दवाईयाँ विकास जी के द्वारा वितरित की गई। शिविर मे 100 मरीजों ने सफलतम उपचार किया गया और शुगर औऱ खुन की जांच भी निःशुल्क लैब technician प्रीतम जी के द्वारा की गई राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति पूरी तरह से सजग है और इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज के सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है। समूह द्वारा आसपास के अनेकों गांवांे में वर्षभर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। साथ ही आवश्यक होने पर समूह के अस्पताल में भर्ती कर मरीजों का निशुल्क उपचार भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस सेवा कार्य को और अधिक विस्तार दिया जाएगा।। विशेष मार्गदर्शन डाँ. गायत्री और डॉ प्रमेन्द्र रघुवंशी जी का रहा।।

  More Detail
Current Event

RGPV Nodal Level Cricket tournament (male)
25-11-2022

will start from 30th of November 2022 We are organizing the RGPV Nodal Level Cricket tournament (male) as per the Following schedule, • Date 30/11/2022 to 7/12/2022 •Time 7:30 Am first shift, 12:00 PM second shift •Venue: RGI Cricket Ground, Ratibad, Bhopal. • •Last date of receiving your college team consent 27/11/2022. Rules of participation: • Authorization Letter of the Principal & the list of all players with university roll no. Player should be a regular student . •Proper identity card of every team member. •Team should be a complete with one coach/manger We look forward to the active participation of your college team in this tournament. For inquiry contact Sports Coordinator Mr. Satish Sharma (Mobile No 9893010294) and faculty coordinator Mr Lokesh Nagesh (Mobile No 7999308959) and Mail ID:- rec director158@gmail.com.

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया अरेरा हिल्स स्थित नगर निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण
24-11-2022

राधारमण विद्यार्थियों ने किया अरेरा हिल्स स्थित नगर निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण भोपाल: कैसे जल को घरों में लिए उपयोगी बनाया जाता है? किस प्रकार जल को घरों तक पहुँचाया जाता है? ऐसी ही अनेकों प्रकार की जानकारियां राधारमण समूह के डिप्लोमा- सिविल के विद्यार्थियों ने अनुभवी विशेषज्ञों से प्राप्त की। अवसर था इंडस्ट्रियल भ्रमण के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, अरेरा हिल्स पर साइट विजिट का। छात्रों के साथ गए प्रो. शहनाज़ बानो, प्रो. आज्ञा राजपूत एवं प्रो. चेतन शर्मा ने इस विशिष्ट स्थान का दौरा करने के लिए श्री के.वी.एस. चौधरी, आयुक्त नगर निगम, भोपाल द्वारा दी गई अनुमति के लिए धन्यवाद दिया। इस भ्रमण में स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जल को स्वच्छ एवं पीने योग्य बनाये जाने वाली नवीनतम तकनीकी यंत्रों सहित अनेक तंत्रों की जानकारी दी। साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उचित उत्तर भी दिए। आर.ई.सी. प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक विंग डॉ. विशाल गुप्ता ने श्री गौरव वर्मा, सहायक यंत्री, जल कार्य, नगर निगम भोपाल को छात्रों के बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। आर.ई.सी. के निदेशक डॉ. अनुराग जैन और आर.जी.आई. के वरिष्ठ निदेशक: डॉ. पी. के. लाहिरी ने जल ही जीवन है की सार्थकता पर ज़ोर दिया तथा जल को स्वच्छ बनाने वाली विधियों, जल संचय एवं जल संरक्षण आदि को समझने के लिए औद्योगिक भ्रमण के माध्यम से प्राप्त व्यावहारिक ज्ञान के महत्तव पर ध्यान आकर्षित किया| राधारमण समूह के चेयरमेन श्री आर आर सक्सेना ने इसको उपयोगी बताते हुए कहा कि ऑनसाइट भ्रमण विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अर्जित की गई बातों के व्यावहारिक पहलुओं को समझने का उचित अवसर प्रदान करते हैं। इससे अध्ययन किया गया ज्ञान प्रबुद्धता से समझ में आता है। उन्होंने कहा कि समूह के सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज राधारमण समूह को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालयों में माना जाता है। अपने अध्ययन उपरांत छात्रगण देश विदेश की अच्छी कंपनियों में चयनित हो जाते हैं|

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ.द्वारा रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया
18-11-2022

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ.श्रुति वर्मा, डॉ.रेखा सोलंकी डॉ.राजू मीना द्वारा रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया जिससे बच्चों को होने वाली बीमारी की पहले ही पहचान कर उसका इलाज किया जा सके। डॉ.श्रुति ने स्वर्ण प्राशन संस्कार किया गया और उससे होने वाले चिकित्सीय फायदे बताये डॉ.रेखा ने छात्रा का परीक्षण किया और किशोरावस्था मे होने वाले परिवर्तन के बारे मे होने वाली परेशानियों बचाव कि जानकारी साझा की,डॉ.सुषमा द्वारा बच्चो की आँखों की जाँच की स्वास्थ्य परीक्षण मे निशुल्क दवाईयाँ कुमारी नीलम द्वारा वितरित की गई। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति पूरी तरह से सजग है और इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज के सिद्धांत को आगे बढ़ा रहा है। समूह द्वारा आसपास के अनेकों गांवांे में वर्षभर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। साथ ही आवश्यक होने पर समूह के अस्पताल में भर्ती कर मरीजों का निशुल्क उपचार भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस सेवा कार्य को और अधिक विस्तार दिया जाएगा।। विशेष मार्गदर्शन डाँ. गायत्री और डॉ प्रमेन्द्र रघुवंशी जी का रहा।।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कालेज एंड रिसर्च हास्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर सामुदायिक भवन ग्राम सरवर मे आयोजित किया गया
17-11-2022

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कालेज एंड रिसर्च हास्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर सामुदायिक भवन ग्राम सरवर मे आयोजित किया गया शिविर में डॉ.गोविंद मोयल डॉ मीनू मिश्रा डॉ.राजू मीना ने मरीजो को जोड़ों के दर्द कमर दर्द उच्च रक्तचाप मधुमेह सर्दी खासी जुकाम बुखार आदि का सफलतम उपचार दिया किया

  More Detail
Current Event

A group of 40 Students of Department of Mechanical Engineering, Polytechnic Wing, R.E.C. visited C.I.P.E.T.
16-11-2022

A group of 40 Students of Department of Mechanical Engineering, Polytechnic Wing, R.E.C. visited C.I.P.E.T. (A Premier Govt. of India Institute for Higher & Technical Education and Research in the Field of Polymer Science & Technology), Bhopal Faculty members Prof. Arun Bhuneriya and Prof. Vinay Malviya accompanying the students acknowledged with thanks for the kind permission given by Dr. Sandesh Kumar Jain, Principal Director & Head, CIPET, to visit this specialized institute. REC Principal Polytechnic Wing Dr. Vishal Gupta profusely thanked Shri Prashant Mishra, Trainer in Vocational Training Centre, CIPET Bhopal for his valuable guidance to the students. REC Director Dr. Anurag Jain and RGI Sr. Director: Dr. P. K. Lahiri emphasized on the importance of practical knowledge gained through industrial visits for understanding various manufacturing processes and industrial applications followed worldwide. Chairman of the group Shri R. R. Saxena wished students good luck for their future and to make use of knowledge gained to fulfill the gaps between academics and industries through these industrial visits.

  More Detail
Current Event

राधारमण में बाल दिवस पर मिशन मंगल अभियान प्रदर्शनी का आयोजन
14-11-2022

राधारमण में बाल दिवस पर मिशन मंगल अभियान प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल: राधारमण समूह परिसर में बाल दिवस के अवसर पर मिशन मंगल अभियान पर आधारित एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. समूह के सेमिनार हाल में आयोजित इस प्रदर्शनी में लाइव डेमोंस्ट्रेशन, लैब सेशन, मूवी डेमोंस्ट्रेशन, तथा असाइनमेंट जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान आर आई टी एस के डायरेक्टर डॉ. आर के पांडेय, डीन अकेडमिक डॉ. जयपाल सिंह तथा मेकेनिकल डिपार्टमेंट के एच ओ डी डॉ अजय सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद किया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने इस अवसर कहा कि स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की स्मृति में आयोजित बाल दिवस हमें उनके भारत को लेकर दीर्घकालीन विज़न की याद दिलाता है. उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की नीव डाली थी जो विज्ञान की दृष्टि से एक मजबूत राष्ट्र हो. और आज उनका सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनका समूह भी छोटा ही सही देश में तकनीकी शिक्षा के जरिये योगदान प्रदान कर रहा है.

  More Detail
Current Event

राधारमण की शेबा साजी को डॉक्टरेट की उपाधि
10-11-2022

राधारमण की शेबा साजी को डॉक्टरेट की उपाधि भोपाल : राधारमण नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या शेबा साजी ने मेडिकल हेल्थ नर्सिंग विषय में पीएचडी हासिल की है. उन्होंने अपनी पीएचडी मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंदौर से प्राप्त की. सुश्री शेबा ने अपनी रिसर्च में मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के 1 से 5 वर्ष की उम्र के बच्चों में कुपोषण को लेकर अध्ययन किया था जिसे उन्होंने एक पुस्तिका के रूप में संकलित कर प्रस्तुत किया है. पूर्व में एडवांस रिसर्च इन कम्युनिटी हेल्थ नामक इंटरनेशनल हेल्थ जर्नल में उनके दो लेख प्रकाशित हो चुके हैं. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सुश्री शेबा को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके समूह में अध्ययन अध्यापन के माहौल के यह एक और मिसाल है. यहां न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि शिक्षक भी नई उपलब्धियों को पाने व अपने को और अधिक शिक्षित बनाने व गुणों से युक्त करने में सलंग्न रहते हैं.

  More Detail
Current Event

राधारमण में आरजीपीवी नोडल शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न
10-11-2022

राधारमण में आरजीपीवी नोडल शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न भोपाल: राधारमण समूह परिसर में आज आरजीपीवी नोडल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. दिन भर चली इस प्रतियोगिता में एयर राइफल व एयर पिस्टल के महिला एवं पुरुष वर्ग के मुकाबले हुए. सुबह इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राधारमण समूह के डायरेक्टर डॉ अनुराग जैन ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया। एयर राइफल महिला वर्ग में प्रतिभागी याशिका ने 96 स्कोर हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि एयर राइफल पुरुष वर्ग में आमिर हुसैन ने 91 स्कोर हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बख्तावर ने 86 के स्कोर के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।एयर पिस्टल में पुरुष वर्ग में सोहेल खान ने 88 स्कोर से प्रथम स्थान एवं आमिर खान ने 79 स्कोर से द्वितीय स्थान व आदित्य माथुर 12 स्कोर से तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मध्य प्रदेश पुलिस नेशनल राइफल शूटिंग प्लेयर प्रमोद मसूदकर, फन राइफल क्लब के मुर्तुजा हुसैन व स्पोर्ट इंचार्ज सतीश शर्मा शामिल थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने समस्त विजेताओं को शुभकामनाएं दी

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT