Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण में एंटरप्रेन्योरशिप वर्कशॉप संपन्न
31-10-2017

हार सीखने के लिए है मानने के लिए नहीं: मनीष श्रीवास्त राधारमण में एंटरप्रेन्योरशिप वर्कशॉप संपन्न भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से एक दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राधारमण सहित शहर के विभिन्न इंजीनियरिंग एवं एमबीए कॉलेजों के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। खुद का बिजनेस आरंभ करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से आयोजित इस वर्कशॉप में सफल स्टार्ट अप्स से जुड़े उद्यमियों ने न केवल अपने उपयोगी टिप्स साझा किये बल्कि विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। आईआईटी खड़गपुर के एन्टरप्रेन्योरशिप सेल के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में उनके द्वारा 50 से अधिक स्टार्टअप्स को अपना बिजनेस आरंभ करने व उसके संचालन करने में सहायता की गई है। अकंपवर्ल्ड के सीईओ मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि हार सीखने के लिए है मानने के लिए। उन्होंने कहा कि किसी भी बिजनेस को कामयाब बनाने के लिए बाजार, प्रतिस्पर्द्धा और ग्राहक को समझने की दृष्टि की जरूरत होती है। कई बार तमाम सजगता के बावजूद विफलता हाथ लगती है, लेकिन इस विफलता का आंकलन कर आगे की रणनीति बनाकर आगे बढ़ा जा सकता है। ईआरफॉरयू नामक स्टार्ट अप के अभिनव सक्सेना ने बताया कि जोखिम एवं जिम्मेदारी उठाना ही उधनमशीलता है जिससे भागना नहीं चाहिए। स्टार्टअप ई-वी के क्रिएटिव हेड आकिब हुसैन ने बताया की स्टार्टअप की सबसे बड़ी जरूरत पैसा नही हैं उनके लोग है। नोडल ऑफिसर एमिनिस्ट्री ऑफ एसटीई के अभिषेक सकेल्ला ने बताया कि भारत सरकार ने एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की है। एमपीसीओएन के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पी के लहरी ने बताया कि अपने जुनून को पूरा करना ही एंटरप्रेन्योरशिप हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में बहा राजस्थानी लोकसंगीत
27-10-2017

राधारमण में बहा राजस्थानी लोकसंगीत भोपाल। राधारमण समूह के ओपन एयर ऑडिटोरियम में आज स्पिक मैके भोपाल राधारमण चैप्टर द्वारा आयोजित खड़ताल, ढोलक, कमायचा, सारंगी और हार्मोनियम की धुन पर राजस्थान से आए लोक कलाकारों द्वारा गाये लोकप्रिय लोकगीतों केसरिया बालम पधारो म्हारे देस...दमा दम मस्त कलंदर और साजन जी महाराज म्हारा झिलमिल बरसे की स्वरलहरियों गूंजीं। साथ ही इन गीतों पर देखने को मिलीं सदियों पुरानी तेरह ताली, भंवई और कालबेलिया नृत्यों की प्रस्तुतियां, जिसमें महिला नृत्यांगनाओं ने अपने सिर पर घड़े, मुंह में तलवार और पांवों के नीचे कांच के गिलास और थालियों पर संतुलन साधकर नृत्य प्रस्तुत किये। यही नहीं इस संतुलन को बनाये रखते हुए इन कलाकारों ने अपनी आंखों से स्टेज पर पड़ी अंगूठियों और रूपयों को भी उठाकर दिखाया। जाने माने लोक कलाकार रोजे खान के नेतृत्व ये सभी कलाकार राधारमण समूह एवं स्पिक मैके के बुलावे पर राजस्थान के बाड़मेर से यहां आए थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की कला व संस्कृति से जोड़ना व भारत के गौरवशाली अतीत के बारे में अवगत कराना था। भारत सहित विश्व के अनेकों देशों में प्रस्तुतियां देते आ रहे रोजे खान ने बताया कि तेरह ताली, भंवई और कालबेलिया नृत्य प्रमुख रूप से सपेरा जनजाति के पारंपरिक नृत्य हैं जिनमें महिला कलाकार मुख्य भूमिका में होती हैं। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव के चलते हमारे युवा भारतीय संस्कृति से कट रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से उन्हें न सिर्फ हमारी समृद्ध संस्कृति को जानने का मौका मिलता है बल्कि उनका रूझान बदलने में भी सहायता मिलती है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में मोजिला वर्कशॉप संपन्न
26-10-2017

राधारमण में मोजिला वर्कशॉप संपन्न भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में मोजिला वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में आईटी एक्स्पर्ट्सने विद्यार्थियों को मोजिला ब्राउजर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट बेसिक्स, मशीन लर्निंग, वेब वीआर व डिजाइन आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने मोजिला प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर एक क्विज का भी आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को मोजिला स्वैग उपहारस्वरूप प्रदान किया गया। एक्स्पर्ट्सने अपने उद्बोधन में मोजिला एड ऑन, वेब एक्स्टेंशन, प्लगइन तथा एपीआई के बारे में बताया तथा कोडिंग से जुड़े उदाहरण प्रस्तुत किये। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे तकनीकी कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को सूचना तकनीक की दुनिया में आ रहे नवीनतम बदलावों की जानकारी मिलती है जिससे वे अपने को अपडेट रखते हैं जिसका लाभ उन्हें प्लेसमेंट के दौरान मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में जमेगी राजस्थान के फोक म्यूजिक की महफिल भोपाल।
25-10-2017

राधारमण में जमेगी राजस्थान के फोक म्यूजिक की महफिल भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के ओपन एयर ऑडिटोरियम में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से राजस्थान के बाड़मेर शहर के अंतरराष्ट्रीय फोक म्यूजिक ग्रुप लांगा मांगनियर द्वारा राजस्थानी संगीत की स्वरलहरियां बिखेरी जाएंगी। सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों को देश की कला व संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लांगा मांगनियर ग्रुप के कलाकार रंगबिरंगी वेशभूषा में लोकप्रिय राजस्थानी लोकगीतों व नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। यह समूह भारत सहित विश्व के अनेक देशों में जाकर अपनी प्रस्तुतियां देते आ रहा है।

  More Detail
Current Event

आत्मरक्षा के जरिए नारी को गरिमा और आत्म सम्मान
07-10-2017

आत्मरक्षा के जरिए नारी को गरिमा और आत्म सम्मान के साथ जीवन में सशक्त बनाने के उद्देश्य से, आई.आई.टी. मुंबई टेकफैस्ट के अंतर्गत राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस द्वारा छात्राओं के लिए निर्भया - सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप नामक आत्म-रक्षा और मानसिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 7 अक्तूबर, 2017 को मध्यप्रदेश कराटे एसोसिएशन के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यशाला में मानव शरीर रचना विज्ञान की एक गहरी समझ से जुडी तकनीकों को एक्सपर्ट डिफेन्स ट्रेनर्स द्वारा 100 से अधिक प्रतिभागियों को सिखाया गया। कार्यकम के दौरान श्री राधारमण सक्सेना (चेयरमैन - राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूएस), श्री भूपेंद्र पटेल (वाईस चेयरमैन - राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूएस), श्रीमती गायत्री अग्निहोत्री (ग्रुप डायरेक्टर - राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूएस), श्री जयपाल भिस्त (राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूएस), श्री संजय थैवत (टेक्निकल हेड - मध्य प्रदेश करते एसोसिएशन), मोहित कुमार त्रिपाठी (आई.आई.टी. मुंबई प्रतिनिधि), वैभव चतुर्वेदी (आई.आई.टी. मुंबई प्रतिनिधि) एवं अदि अतिथिगड मौजूद रहें।

  More Detail
Current Event

आज प्रतिभागियों के वाहनों का डायनामिक टेस्ट किया गया
01-10-2017

आज प्रतिभागियों के वाहनों का डायनामिक टेस्ट किया गया जिसमें ब्रेक, एक्सीलरेशन, स्किड पेड, ऑटो क्रॉस तथा टेªक्शन टेस्ट किये गये। साथ ही सभी टीमों द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों के समक्ष अपने-अपने बिजनेस प्लान भी प्रस्तुत किये गए। कल टेक्निकल इन्स्पेक्शन, डिजाइन एवाल्युशन, डायनामिक टेस्टिंग, टॉर्क आदि टेस्ट आयोजित होंगे।

  More Detail
Current Event

सांसद आलोक संजर ने नेशनल गो कार्ट आयोजन के लिए राधारमण समूह की सराहना की
30-09-2017

सांसद आलोक संजर ने नेशनल गो कार्ट आयोजन के लिए राधारमण समूह की सराहना की भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आयोजित हो रही नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद आलोक संजर ने किया। आरजीपीवी के कुलपति सुनील गुप्ता, स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना इस अवसर पर उपस्थित थे। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों से आए ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों की 150 टीमें इस चैम्पियनशिप में स्वनिर्मित कारों के साथ भाग ले रही हैं। श्री संजर ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन के लिए राधारमण समूह बधाई का पात्र है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ही युवा इंजीनियर मेक इन इंडिया के सपने को साकार कर भारत का नाम विश्व में उंचा करेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि राधारमण समूह द्वारा आयोजित यह स्पर्धा मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए गौरव की बात है। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में हमारे युवा इंजीनियर जापान और चीन को टक्कर देंगे। आज प्रतिभागियों के वाहनों का डायनामिक टेस्ट किया गया जिसमें ब्रेक, एक्सीलरेशन, स्किड पेड, ऑटो क्रॉस तथा टेªक्शन टेस्ट किये गये। साथ ही सभी टीमों द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों के समक्ष अपने-अपने बिजनेस प्लान भी प्रस्तुत किये गए। कल टेक्निकल इन्स्पेक्शन, डिजाइन एवाल्युशन, डायनामिक टेस्टिंग, टॉर्क आदि टेस्ट आयोजित होंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप आरंभ
29-09-2017

राधारमण नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप आरंभ पहले दिन हुआ इन्स्पेक्शन व टेक्नीकल चेक अप राउण्ड भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में आज से नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप आरंभ हुई। इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 150 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन रजिस्ट्रेशन व टेक्नीकल इन्स्पेक्शन का कार्य विशेषज्ञों द्वारा किया गया। टेक्नीकल इन्स्पेक्शन में सेफ्टी, टॉलरेंस तथा ओवरआल डिजाइन की जांच की गई तथा इसमें फिट पाये गए वाहनों को अगले राउण्ड के लिए पास किया गया। शनिवार को इस प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन सांसद आलोक संजर द्वारा आरजीपीवी के कुलपति सुनील गुप्ता, स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना की उपस्थिति में किया जाएगा। आज सुबह से ही चैम्पियनशिप में भाग ले रहे प्रतियोगी अपनी अपनी कार्ट में काम करते नजर आए। जहां कुछ विद्यार्थी पहिये लगा रहे थे तो कुछ बाकी के हिस्सों को जोड़कर उनकी जांच कर रहे थे। प्रत्येक वाहन के साथ लगभग 12 से 15 विद्यार्थियों की टीम देखी गई जिनमें खुशी, तनाव और उत्साह के भाव झलक रहे थे। दूसरे दिन वाहनों का डायनामिक टेस्ट होगा जिसमें ब्रेक, एक्सीलरेशन, स्किड पेड, ऑटो क्रॉस तथा टेªक्शन टेस्ट किये जाएंगे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी प्रतियोगियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा नियमों के पालन की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवा इंजीनियरों को दोहरे रोमांच का अनुभव कराती हैं। पहला रोमांच अपनी सोची हुई डिजाइन का वाहन बनाना और दूसरा उस वाहन को स्वयं रेस के मैदान में दौड़ होता है। स्पोर्ट्स और इंजीनियरिंग का यह समागम निसंदेह युवाओं को नई खोज और चीजों को विकसित करने के लिए प्रेरित करता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में 29 सितम्बर से होगी नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप
26-09-2017

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में देश के 150 इंजीनियरिंग कॉलेजों के ऑटोमोबाइल इंजीनियरों द्वारा विकसित की गई गो कार्ट्स का जमावड़ा लगेगा। ये गो कार्ट्स राधारमण समूह की रातीबड़ परिसर में 29 सितम्बर से आयोजित होने जा रही चौथी नेशनल गो कार्ट चैम्पियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगी। स्पीड, रोमांच और युवा इंजीनियरों के इनोवेशन से भरी इस पांच दिवसीय रेस का आयोजन वर्चूलिस मोटरस्पोर्ट्स, इन्दौर द्वारा किया जा रहा है। रेस में भाग ले रही गो कार्ट्स को टेक्नीकल इन्स्पेक्शन, डिजाइन इवाल्यूशन, डायनामिक टेस्ट, बिजनेस प्लान तथा एंड्योरेंस टेस्ट आदि से गुजारा जाएगा। विजेताओं को आयोजक संस्था द्वारा 20 लाख रूपए तक के नकद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि गो कार्ट चैम्पियनशिप ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को उनकी कल्पनाशीलता, तकनीकी ज्ञान तथा कुछ हटकर करने की इच्छा को आजमाने का अवसर प्रदान करेगी।

  More Detail
Current Event

राधारमण में व्यक्तित्व विकास सेमीनार संपन्न
23-09-2017

जीवन में अच्छा पाने के लिए अच्छी आदतें अपनाएं: दीक्षित राधारमण में व्यक्तित्व विकास सेमीनार संपन्न भोपाल। राधारमण समूह में आज एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास सेमीनार आयोजित किया गया जिसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से आए अधिकारियों - श्रेयांस दीक्षित एवं मनीष अग्रवाल ने संबोधित किया। श्री दीक्षित ने कहा यदि आप करियर, स्वास्थ्य और खुशियों भरा जीवन चाहते हैं, तो अच्छी आदतों को अपनाने की आदत डाल लें। सभी सफल व्यक्तियों का जीवन लगातार और सही दिशा में धैर्यपूर्वक किये जाने वाले प्रयासों की श्रृंखला होता है। उनके यही प्रयास एक समय के बाद उन्हें औरों से अलग और महान बनाते हैं। उन्होंने वजीर्निया में जन्में विश्व के सफलतम लेखक व प्रेरक नेपोलियन हिल का उदाहरण देते हुए कहा साधारण परिवार में जन्म लेने वाले नेपोलियन जीवन में अनेक बार विफल हुए किंतु उन्होंने हार न मानते हुए ऐतिहासिक उंचाईयां हासिल कीं। उन्होंने अपनी बेस्ट सेलिंग पुस्तक थिंक एण्ड ग्रो रिच में बताया है कि कैसे कोई व्यक्ति समय, टेलेंट और सीखने व समझने की आदत जैसे गुणों को अपनाकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। श्री मनीष अग्रवाल ने लॉ ऑफ अट्रेक्शन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि विचारों में बहुत बड़ी ताकत होती है, हम जैसी बातें लगातार सोचते हैं वैसी परिस्थितियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसलिए हमें हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ अपने दिन की शुरूआत करनी चाहिए और अपने हर कार्य को खुशी और विश्वास के साथ करना चाहिए। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सीखी गई बातें व किये गए प्रयास उनके शेष भविष्य के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को अपने समय का सदुपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा चीजों को सीखना और समझना चाहिए।

  More Detail
Current Event

राधारमण बनी आरजीपीवी नोडल कबड्डी विजेता
22-09-2017

राधारमण बनी आरजीपीवी नोडल कबड्डी विजेता भोपाल। राधारमण ग्रुप की टीम आरजीपीवी नोडल कबड्डी चैम्पियन बन गई है। टूर्नामेंट के आरंभ से ही लगातार जीत हासिल कर रही इस टीम ने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए ओरिएंटल कॉलेज को 4-0 से शिकस्त दी। इसके पूर्व हुए सेमी फाइनल में मिलेनियम कॉलेज को 5-2 से हराकर राधारमण ने फाइनल में जगह बनाई थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के अजय कुमार सिंह बेस्ट रेडर रहे तो वहीं जय साह बेस्ट केचर। तेज बारिश और फिसलन भरे मैदान के बावजूद टीम ने अपनी पकड़ को मजबूत बनाये रखा और नॉक आउट राउण्ड से ही एक के बाद एक जीत हासिल कीं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस जीत के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन को जारी रखने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कबड्डी एक प्राचीन भारतीय खेल है जो अब पूरे विश्व में भारत का नाम फैला रहा है। सांसों को साधने, ताकत और फुर्ती से विरोधी टीम पर हमला करने और दिमागी चतुरता से पाइंट कमाकर अपने पाले में सफलतापूर्वक लौटने का यह खेल हमें बहुत कुछ सिखाता है। युवाओं को इससे शारीरिक और मानसिक मजबूती पाने के लिए इस खेल को अपनाना चाहिए

  More Detail
Current Event

रैली फॉर रिवर्स अभियान: राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने ली नदियों को बचाने की शपथ
20-09-2017

राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने नदियों को सूखने व प्रदूषण से बचाने का प्रण लिया है। इस हेतु वे न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि ईशा फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे रैली फॉर रिवर्स अभियान में भी सहयोग प्रदान करेंगे। विद्यार्थियों ने यह प्रण ईशा फाउंडेशन से आए मिशन को-ऑर्डिनेटर हिमांशु सक्सेना के समक्ष लिया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के जरिए देश में उपलब्ध जल संसाधन, नदियों की वर्तमान व पूर्व की स्थिति, आबादी के अनुपात में पीने के पानी की उपलब्धता, औद्योगिक कचरे व गंदे नालों आदि से प्रदूषित हो रहीं नदियों तथा वनों के कटने से नदियों के अस्तित्व पर पड़ रहे प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही वर्षों में देश में पानी की समस्या और अधिक विकराल होने वाली है। पीने के पानी के साथ साथ पर्यावरण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है जिसका असर सभी पर पड़ रहा है। री सक्सेना ने अपने प्रजेंटेशन के अंत में ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सदगुरू का रिकार्डेड संदेश भी सुनाया जिसमें सदगुरू बता रहे हैं कि गंगा, कृष्णा, कावेरी तथा नर्मदा सहित देश की प्रमुख नदियों का जल स्तर न केवल कम हो रहा है बल्कि बुरी तरह प्रदूषित भी हो रहा है। ऐसे में देश का हर वह नागरिक जो पानी पीता है उसे नदियों के बचाने के लिये आगे आना ही होगा। कार्यक्रम में उपस्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह यथासंभव नदियों को बचाने के इस पावन मिशन में अपना सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि नदियां हमारी जीवनदायिनी हैं, इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में देश जानी मानी संतूर वादिका श्रुति अधिकारी के संतूर ने किया मंत्रमुग्ध
15-09-2017

भोपाल। संतूर को साधने के लिए बहुत रियाज, संगीत की दृष्टि, कठिन मेहनत और सबसे बड़ी बात गुरू के आशीर्वाद की जरूरत होती है। यह मेरे गुरू का ही आशीर्वाद है कि मैं इस अत्यंत कठिन माने जाने वाले इस वाद्य को सीख सकी। यह कहना था भोपाल में पली बढ़ीं देश की पहली व प्रख्यात संतूर वादिका श्रुति अधिकारी का। वे आज राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट परिसर के सेमीनार हाल में संतूर वादन हेतु आईं थीं। संगीत और संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत संस्था स्पिक मैके के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर के इस अनूठे म्यूजिक इन्स्ट्रूमेंट – संतूर – के जरिए विभिन्न रागों पर आधारित अपनी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुतियों में उनकी कठिन सुर साधना से निखर के आईं स्वर लहरियों को श्रोताओं की प्रशंसा के रूप में भरपूर तालियां मिलीं। कार्यक्रम में समूह के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी, फैकल्टी मेम्बर्स तथा डायरेक्टर मौजूद थे इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि संगीत मनुष्य के दिलो दिमाग को बदलने की ताकत रखता है। हमारी सृष्टि की शुरूआत भी ओम् के नाद के साथ हुई थी। अच्छा संगीत मन को शांत और एकाग्रचित होने में मदद करता है जिसका उपयोग विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने सुश्री श्रुति को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज: अनमोल जैन ने किया टॉप
13-09-2017

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज: अनमोल जैन ने किया टॉप राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में सीएसई ब्रांच के अनमोल जैन 8.42 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। 8.31 एसजीपीए लेकर आफरीन खान दूसरे स्थान पर रहीं। राजीव कौर ने 7.92 एसजीपीए लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। सीई ब्रांच में अंकित सिंह ने 8.65 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। प्रिंस गुप्ता 8.23 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आए। आदर्श राज ने 8.12 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। ईएक्स ब्रांच में अजय कुमार ने 8.04 एसजीपीए लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। मोहम्मद शाहनवाज अख्तर 8 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर तो मोहम्मद इमरान 7.96 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। एमई ब्रांच में 8.5 एसजीपीए पाकर नीतिश कुमार प्रथम आए। शुभम शर्मा ने 8.27 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर हसन इमाम रहे उन्होंने 8.08 एसजीपीए प्राप्त किया। आरईसी के डॉयरेक्टर डॉक्टर अनुराग जैन ने कहा कि कॉलेज में उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं, अनुभवी प्राध्यापकों, कक्षाओं का नियमित लगना तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के कारण हर वर्ष आरईसी के विद्यार्थी आरजीवीपी परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

  More Detail
Current Event

बीई चौथे सेम में राधारमण के शानदार परीक्षा परिणाम
13-09-2017

बीई चौथे सेम में राधारमण के शानदार परीक्षा परिणाम भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई फोर्थ सेम के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के महाविद्यालयों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्राप्त परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी सोनू कुमार ने 8.92 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वे इस एसजीपीए के साथ समूह के टॉपर भी रहे। दीपक कुमार ने 8.81 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं दीपांश वर्मा 8.69 एसजीपीए लेकर तीसरे स्थान पर आए। सिविल इंजीनियरिंग के चन्द्रशेखर 8 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच के टॉपर रहे। अर्चित कुमार ने 7.81 एसजीपीए प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं संदीप कुमार 7.85 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी में शैलेन्द्र मंकर ने 7.42 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुभम शर्मा 6.88 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि अभिषेक चतुर्वेदी ने 6.69 एसजीपीए लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में शशि कुमार 8.19 एसजीपीए के साथ प्रथम आए। शुभम दुबे 8.15 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आए तो वहीं 7.81 एसजीपीए लेकर पंकज मणी साहू तीसरे स्थान पर रहे। इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के दो विद्यार्थी - आशीष कुमार व रोहित कुमार - 8.69 के समान एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट में प्रथम रहे। वहीं 8.42 एसजीपीए के साथ सुधांशु शुक्ला, रजत केशरवानी व राजेश मीणा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार 8.35 एसजीपीए लेकर राहुल सिंह पटेल तीसरे स्थान पर रहे। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय में विश्वजीत सिंह 8.54 एसजीपीए लेकर प्रथम आए। शिवानी गौर 8.5 एसजीपीए के साथ द्वितीय रहीं जबकि 8.46 एसजीपीए के साथ श्रेया रसिया व अमृतराज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। आरआईटीएस के डायरेक्टरर डॉक्टर आरके पाण्डे ने सभी सफल विद्यार्थियों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने का आहवान किया है।

  More Detail
Current Event

दैनिकभास्कर ग्रुप द्वारा आज राधारमण समूह के शिक्षक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया
11-09-2017

दैनिकभास्कर ग्रुप द्वारा आज राधारमण समूह के शिक्षक डॉ जयपाल सिंह बिष्ट एवं डॉ अनुराग जैन को मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री दीपक जोशी द्वारा इंजीनियरिंग की फील्ड में उत्कर्ष कार्यों के लिए भव्य समारोह में सम्मानित किया गया Top engineering college of MP

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों को महिला व बाल अत्याचार विषय पर किया गया जागरूक
07-09-2017

राधारमण विद्यार्थियों को महिला व बाल अत्याचार विषय पर किया गया जागरूक भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में विगत दिवस महिला एवं बाल अत्याचार विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमीनार आयोजित किया गया। मेन अगेंस्ट रेप एण्ड डिस्क्रिमिनेशन (मर्द) नामक संस्था के सहयोग से आयोजित इस सेमीनार को आरजे रूपक एवं खोये एवं गुमे बच्चों की मदद कर रहे समाजसेवी प्रशांत दुबे ने संबोधित किया। आरजे रूपक ने महिलाओं से किये जाने वाले लिंगभेद पर चर्चा करते हुए उन्हें पुरूषों के बराबर दर्जा व सम्मान दिये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यौन शोषण के मामले में महिलाओं को चुपचाप सहन करने की बजाय खुलकर सामने आना चाहिए ताकि दोषियों को सजा दिलवाई जा सके तथा समाज में ऐसे अपराधों को करने वालों के दिमाग में कानून का भय उत्पन्न किया जा सके। प्रशांत दुबे ने अपने उद्बोधन में बताया कि देश मानव तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की होती है जिसमें लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक होती है। उन्होंने कहा कि गुम हुए बच्चों को अधिकतर अपहरण कर लिया जाता है तथा उनसे मजदूरी से लेकर यौन संबंध बनाये जाने जैसे गैर कानूनी कार्य डरा धमकाकर कराये जाते हैं। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जहां कड़े कानूनों की जरूरत है तो वहीं समाज को भी आगे आकर ऐसे अपराधियों को पकड़वाने का काम करना होगा। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने भाषण में कहा कि महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों का बढ़ता ग्राफ वाकई चिंतनीय है तथा इस दिशा में सभी को पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए हम विद्यार्थियों और आमजन को तो ऐसे खतरों के प्रति आगह कर ही सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक जिम्मेदारी नागरिक के रूप में हम 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा पुलिस को सूचना मुहैया कराकर इन अपराधों को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं।

  More Detail
Current Event

शिक्षक दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मैं छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शिक्षकों का सम्मान किया गया
05-09-2017

शिक्षक दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मैं छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शिक्षकों का सम्मान किया गया सभी छात्रों सार्थक प्रयासों को राधारमण परिवार की ओर से बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

  More Detail
Current Event

71 वे स्वतंत्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
15-08-2017

71 वे स्वतंत्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

  More Detail
Current Event

Expert Lecture Series on sustainable development
11-08-2017

Expert Lecture Series on sustainable development “Intervention of corporate social responsibility (CSR) for sustainable development” Dr. P. K. Lahiri: Ex. M.D. M.P. CON. , GOI Expert lecture on “Intervention of corporate social responsibility (CSR) for sustainable development” was conducted at Department of Mechanical Engineering in Radharaman Institute of Technology and Science Bhopal on 11h August 2017. The guest speaker Dr. P. K. Lahiri, from R & D gave an expert lecture over this topic. It was followed by an open session for the faculty and students of RITS to share their views. Dr. P.K. Lahiri highlighted about Intervention Authority of Corporate Social Responsibility (CSR) for Sustainable Development to the faculty members, students and other state holders by Dr. P. K. Lahiri. He emphatically mentioned the value and ethos. of CSR in the present context empowering the Millennium Development Goals (MDG) glorious for the period (2000-2015) sustainable development glass (SDG) (17 in numbers) staring from January, 2016 to Deem 2030), as laid down by United Nations in 2012 whole Govt. of India was also a signatory. The objective of this SDG is for the overall growth and well being of all the nations. It is the fact that there is no option except to accept the cause and consequences of the process of Liberalization, Privatization and Globalization (LPG). In view of this, rapid industrialization, technologies and urbanization took place and resulted development is confined to selected people and areas only. On the other side, it has widened the gap between the rich & poor and urban & rural and further to hazards and disasters by affecting the lives of the people as well as the environment. To compensate all these ill effects, there is a need to support the targeted or marginalized groups with effective training and rehabilitation supports matching to their skills, needs and vulnerability. In spite of the best efforts from the Government, Individuals, Funding Agencies and other Stakeholders, still there exists significant scarcity for the resources. Another challenge in this direction is the poor availability, accessibility and affordability (3As) of the resources with mismatched sustainability of the support or development. The concept of Corporate Social Responsibility (CSR) is to understand the process of business in the companies to produce an overall positive impact among the employees as well as in the society / community. The definition of CSR "is the continuing commitment by business to behave ethically and contribute to economic development while improving the quality of life of the workforce and their families as well as of the local community and society at large" and other looks "CSR is about business giving back to society".

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT