Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

दीया और बाती हम की आरजू राधारमण आईं, विद्यार्थियों को दिए उपयोगी करियर टिप्स
23-06-2016

दीया और बाती हम की आरजू राधारमण आईं, विद्यार्थियों को दिए उपयोगी करियर टिप्स भोपाल। आज राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर पहुंचीं स्टार प्लस चैनल के लोकप्रिय टेलीविजन शो दीया और बाती हम में आरजू का किरदार निभा रहीं जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री व भारतीय नेटबाल टीम की पूर्व कप्तान प्राची तेहलान इस दौरान उन्होंने यहां के विद्यार्थियों से अपनी करियर यात्रा व सफलता के षिखर तक पहुंचने के दौरान आई चुनौतियों पर विजय पाने के संस्मरण साझा किए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत करना जानता है तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं। उन्हें अभिनय के बारे में कुछ भी नहीं मालूम था लेकिन उन्हें जब एक्टिंग करने का ऑफर मिला तो उन्होंने ठान लिया कि वे इस काम को कर दिखाएंगी। नतीजा सामने है। प्राची ने इस दौरान एपिक चैनल पर आने वाले अपने नए शो चिट चैट विद प्राची के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेष सरकार के बेटी बचाओं अभियान के बारे में भी चर्चा की। सुश्री प्राची ने कहा कि उन्हें यह जानकार खुषी हुई कि राधारमण समूह के विद्यार्थी देष-विदेष की ख्यातिनाम कंपनियों में अच्छे पैंकेज पर कार्यरत हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जाहिर की कि राधारमण परिसर में मौजूद षिक्षण-प्रषिक्षण की सुविधाएं विष्वस्तरीय हैं। सुविधाओं को देख प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अच्छे संसाधन ही किसी संस्थान को उंचाईयों पर ले जाते हैं। उन्होंने समूह के षिक्षकों व विद्यार्थियों को षुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जीवन के सभी क्षेत्रो में सफलता हासिल करें। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सुश्री प्राची के आने का धन्यवाद दिया व समूह की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एपिक चैनल के वरिष्ठ अधिकारी राजीव सक्सेना, वीडी इंगले तथा जयषंकर त्रिपाठी विषेष रूप से उपस्थित थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 3 विद्यार्थी जेनपेक्ट में सिलेक्ट
17-06-2016

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा हाल ही में आयोजित ओपन कैम्पस में 3 विद्यार्थियों को चयन विष्व की जानी मानी सूचना तकनीक कंपनी जेनपैक्ट में हुआ है। इस कैम्पस में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत बीई की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस कैम्पस में सर्वप्रथम कंपनी से आए अधिकारियों ने प्रतिभागियों को कंपनी के इतिहास, कार्यप्रणाली तथा वैष्विक उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। कैम्पस के दौरान विद्यार्थियों की प्रतिभा के आंकलन के लिए कंपनी अधिकारियों ने लिखित परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक अनेक चरणों में प्रक्रिया पूरी की। इन सभी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 3 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। इन्हें कंपनी जल्द ही ऑफर लेटर प्रदान करेगी। राधारमण ग्रुप के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनकेे उज्जवल भविष्य की षुभकामनाएं दी हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण फैकल्टी मेम्बर्स को मिला भारत सरकार से विशेष प्रशिक्षण
10-06-2016

भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के फैकल्टी मेम्बर्स को नवीनतम जानकारी एवं कौशल विकास हेतु हाल ही में दो सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। केन्द्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फैकल्टी मेम्बर्स को विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट बनाने व अपनी स्टार्ट अप कंपनी स्थापित करने संबंधी जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के बारे में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पाण्डे ने बताया कि इस दौरान फैकल्टी मेम्बर्स को नवाचार से जुड़े विभिन्न पहलुओं से लेकर तकनीकी व वैधानिक पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस संबंध में राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि उनका समूह जहां एक ओर विद्यार्थियों के लिए अच्छी नौकरियों के लिए पहल कर रहा है तो वहीं इस प्रकार के प्रशिक्षणों में अपने फैकल्टी मेम्बर्स को भेजकर उन्हें स्वयं का कारोबार स्थापित करने की दिशा में भी मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान कर रहा है। ऐसे प्रशिक्षणों में शामिल होकर फैकल्टी मेम्बर्स उद्योग लगाने की दिशा में आने वाली कठिनाईयों और उन्हें दूर करने संबंधी ज्ञान लेकर लौटते हैं जिनका फायदा विद्यार्थियों को मिलता है।

  More Detail
Current Event

फार्मेसी फर्स्ट सेम में राधारमण एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ
06-06-2016

भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा घोषित फार्मेसी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) का परीक्षा परिणाम 96.42 प्रतिशत रहा वहीं समूह के दूसरे महाविद्यालय राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) ने 78.43 प्रतिशत का परिणाम हासिल किया। आरसीपी के आदिश कुमार जैन व अंकिता सिंह 7.73 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर रहे। प्राची सिंह 7.62 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि स्वाति सुमन 7.42 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आईं। आरआईपीएस के विद्यार्थी देवेन्द्र कुशवाह ने 8.12 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर 8.08 एसजीपीए के साथ प्रयांश रजक तथा सत्यम विश्वकर्मा रहे। इसी प्रकार आरआईपीएस के ही राहुल राजपूत ने 8 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी सेमेस्टरों में और बेहतर परिणाम हासिल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अच्छे परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा संस्थान में मौजूद विश्वस्तरीय अध्ययन सुविधाओं के चलते संभव हो पा रहे हैं।

  More Detail
Current Event

बीई फस्र्ट सेमेस्टर में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम
02-06-2016

भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीई फस्र्ट सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय के च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के मुताबिक इस परीक्षा में राधारमण समूह का परिणाम प्रशंसनीय रहा। समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के ईसी ब्रांच के विद्यार्थी रितेश कुमार रंजन ने इस परीक्षा में 9.31 एसजीपीए प्राप्त कर पूरे समूह की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा समूह परिसर में शिक्षण-प्रशिक्षण के अच्छे माहौल को दिया है। उल्लेखनीय है कि समूह के अच्छे प्रदर्शन के चलते विगत वर्ष देश-विदेश की 287 कंपनियां समूह परिसर में प्लेसमेंट के लिए आई जिससे 3352 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला। इसमें अधिकतम प्लेसमेंट 24 लाख तक के पैकेज का रहा।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन का रंगारंग आयोजन
30-05-2016

भोपाल। श्री राधारमण जनकल्याण समिति द्वारा विगत दिवस नौवे इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न नगरों से आए प्रतियोगियों ने प्रसिद्ध हिन्दी फिल्मी गीतों पर विभिन्न डांस फाम्र्स में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की प्रशंसा बटोरी। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगियों की प्रस्तुतियों के अनुरूप विजेताओं का चयन किया गया। चयनित विजेताओं को राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने पुरस्कार प्रदान किये। प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे- किड्स सोलो : मन शर्मा, नित्या श्रीवास्तव व अपूर्व तिवारी; सोलो : ऋतिक जोया, अंकुर बेन तथा तन्मय श्रीवास्तव; ग्रुप डांस : रवि सिंह राणा (सीनियर), पीएफडी ग्रुप तथा डी-मैक्स ग्रुप। क्लासिकल वर्ग के तहत आयोजित ग्रुप डांस में कत्थक कला केन्द्र तथा प्रियंका जोशी ग्रुप ने बाजी मारी।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनती हैं दवाएं
26-05-2016

भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (आरआईपीएस) के विद्यार्थियों ने विगत दिवस मण्डीदीप स्थित मेसकन हैल्थकेयर प्रायवेट लिमिटेड का भ्रमण किया। फार्मेसी दूसरे, तीसरे एवं चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान दवा निर्माण की आरंभिक प्रक्रिया से लेकर उनकी पैकेजिंग व डिस्पेच तक की विभिन्न प्रक्रियाओं को देखा, समझा और जाना। इस दौरान कंपनी अधिकारियों ने उन्हें दवाओं की कच्ची सामग्री की लैब टेस्टिंग, कम्पाउण्डिंग, मशीन व उपकरणों से गोलियों, कैप्सूलों व सिरप आदि का निर्माण, स्ट्रिप मेकिंग व बॉटलिंग व पैकेजिंग सहित अनेक चरणों की जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने क्वालिटी कंट्रोल, एश्योरेंस तथा सैम्पलिंग आदि की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर औद्योगिक भ्रमणों पर ले जाकर उन्हें उद्योग जगत की प्रेक्टिकल नॉलेज से अवगत कराया जाता है ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी होते ही तुरंत रोजगार के लिए योग्य बन सकें।

  More Detail
Current Event

राधारमण में कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल
24-05-2016

भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विषय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शहर के एक होटल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को भावभीनी बिदाई थी। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो व रैम्प वॉक रहा। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में विदा ले रहीं छात्रा अंकिता चौहान को मिस फैयरवेल का खिताब दिया गया जबकि शैलेष जायसवाल मिस्टर फेयरवेल बने। अमृता शर्मा को मिस ईव से नवाजा गया जबकि पीयूष गुप्ता मिस्टर ईव बने। इसी प्रकार शानदार ड्रेस के लिए आकांक्षा श्री को मिस स्नेपी डे्रसर तो सूर्यकांत द्विवेदी को मिस्टर स्नेपी ड्रेसर पुरस्कार प्रदान किया गया। समूह के ब्राण्ड प्रमोशन अधिकारी सूर्यदेव सिंह तथा मुकेश दीक्षित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 6 विद्यार्थी ग्रेडमीनर में शॉर्टलिस्ट
21-05-2016

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में हाल ही में आयोजित ओपन केम्पस में 6 विद्यार्थी देश की जानी मानी मानव संसाधन प्रदाता कंपनी ग्रेडमीनर टेक्नालॉजी में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इस केम्पस में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीई-आईटी एवं सीएस ब्रांच के वर्ष 2016 बैच के विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कंपनी से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, कम्युनिकेशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के जरिए इस कैम्पस में शामिल विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। अंत में इन चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले 6 विद्यार्थियों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। समूह में विगत तीन वर्षों में 287 कंपनियों ने विजिट कर 3352विद्यार्थियों को चयनित कर 4.2 लाख से लेकर 24 लाख रुपए तक के आकर्षक पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान की। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया एचईजी का भ्रमण
16-05-2016

भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने हाल ही में मण्डीदीप स्थित विश्व की सबसे बड़ी गे्रफाइट इलेक्ट्रोड्स निर्माता कंपनी हिन्दुस्तान इलेक्ट्रो ग्रेफाइट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्द्ेश्य उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी प्राप्त करना था। इस भ्रमण के दौरान कंपनी के उच्चाधिकारियों ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली, ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स के निर्माण की प्रक्रिया के तकनीकी पहलु, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, मार्केटिंग एवं इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी। कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए। विद्यार्थियों की यह विजिट सीनियर डायरेक्टर डॉ. ए.आर. सिद्दिकी, डायरेक्टर जितेन्द्र सक्सेना व मैकेनिकल ब्रांच के हेड डॉ. राजीव वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्योग जगत के कामकाजी पहलुओं की जानकारी दिलाने के उद्देश्य से समूह द्वारा समय समय पर ऐसे औद्योगिक भ्रमणों का आयोजन किया जाता है। ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री रेडी बनाने में काफी मदद करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में स्टार्ट अप व इनोवेशन पर सेमीनार संपन्न
13-05-2016

युवा रोजगार मांगने वालों की बजाय रोजगार पैदा करने वाले बनें भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में विगत दिवस मोटीवेशनल स्टार्टअप एण्ड इनोवेशन इन सिविल इंजीनियरिंग विषय पर आरआईटीएस सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सेमीनार का आयोजन किया गया। इण्डिया स्पीकिंग फोरम के यंग लीडर्स कान्क्लेव के संयोजक राजपाल सिंह इस कार्यक्रम के वक्ता थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि देश में इस समय स्टार्टअप्स का जबर्दस्त दौर चल रहा है। हर क्षेत्र में युवा नए आयडियाज व क्रिएटिविटी के साथ अपने कारोबार स्थापित कर लोगों को सुविधाओं के साथ साथ अपने लिए आमदनी जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढऩा चाहिए ताकि वे न केवल अपनी जीविका जुटा सकें बल्कि औरों को भी कामकाज मुहैया करा सकें। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि युवाओं के लिए यह बहुत उचित समय है कि वे स्वयं के उद्यम स्थापित करें व देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि उनका समूह समय-समय पर उद्योग जगत की हस्तियों को अपने यहां आमंत्रित कर विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर बढऩे हेतु प्रेरित करता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने की इण्डस्ट्रियल विजिट
09-05-2016

भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने हाल ही में एक डिस्टलरी एवं ब्रेवरीज कंपनी के प्लांट का दौरा किया। इस दौरान कंपनी अधिकारियों ने उन्हें कंपनी के वेस्ट डिस्पोजल ट्रीटमेंट के लिए बनाए गए इफ्लूयेंट ट्रीटमेंट प्लांट की विजिट कराई तथा इस प्लांट से कैसे अशुद्ध पानी को शुद्ध किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि शुद्ध किये गए पानी का इस्तेमाल बागवानी व खाद निर्माण के लिए किया जाता है। साथ ही उन्होंने फोरआर प्रिंसिपल के विभिन्न तत्वों जैसे रिड्यूज, रीयूज, रीसायकल व रिकवर आदि के बारे में विस्तार से जाना। समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस इण्डस्ट्रियल विजिट को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी विजिट से विद्यार्थियों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली के व्यावहारिक पहलुओं को सीधे तौर पर देखने व समझने का अवसर मिलता है। इस अनुभव से उन्हें आने वाले समय में होने वाले कैम्पस इंटरव्यू में लाभ मिलता है।

  More Detail
Current Event

बीई थर्ड सेम में राधारमण समूह का शानदार परीक्षा परिणाम
06-05-2016

भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा हाल ही में घोषित बीई थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह ने एक बार फिर शानदार परिणाम दर्ज कराए हैं। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) की कम्प्यूटर साइंस विषय की छात्रा सम्भावी सुमन ने 8.88 एसजीपीए के साथ पूरे समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी)सिविल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थी दानिश हसन 8.63 एसजीपीए के साथ कॉलेज के टॉपर रहे। इसी प्रकार राधारमण इन्स्टीटूयूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी (आरआईआरटी) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के छात्र नबील हसन 8.13 एसजीपीए के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी और बेहतर परिणाम लाने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह में मौजूद एनआईटी व अन्य दिग्गज संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित व अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के सफल मार्गदर्शन की वजह से समूह साल दर साल शानदार परीक्षा परिणाम दर्ज करा रहा है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थी को पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स से मिला पुरस्कार
03-05-2016

भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थी अनुराग गोस्वामी को पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के तहत पुरस्कृत किया गया है। अनुराग ने भारत को सुपरपावर बनाने में युवाओं की भूमिका विषय पर अपना निबंध लिखा था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अनुराग के निबंध का चयन किया गया। उन्हें हाल ही में होटल लेक व्यू अशोक होटल में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदेश के तकनीकी शिक्षा संचालक आशीष डोंगरे के हाथों प्राप्त हुआ। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने अनुराग को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि वे आगे भी इसी तरह समूह का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा को निखारते रहें।

  More Detail
Current Event

राधारमण में स्टेड प्रो सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम
27-04-2016

भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस में पांच दिनी स्टेड प्रो इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। बेंटली सिस्टम्स नामक कंपनी के इस अमेरिकन सॉफ्टवेयर का उपयोग थ्री डी स्ट्रक्चरल एनालिसिस और डिजाइन के लिए किया जाता है। बड़ी इमारतों से लेकर पुलों व हवाई अड्डों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला यह साफ्टवेयर इन दिनों जबर्दस्त मांग में है। कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को इसका प्रशिक्षण देश की जानी मानी कंपनी कान्सेप्ट टेली सिस्टम से आए विषेषज्ञ हिमांशु कुलश्रेष्ठ द्वारा दिया जा रहा है। इस साफ्टवेयर के जरिए बनने वाले डिजाइनों का प्रेक्टिकल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में जिन प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है उसमें फस्र्ट ऑर्डर स्टेटिक एनालिसिस, सेकण्ड ऑर्डर पी-डेल्टा एनालिसिस, जियोमेट्रिक नान लिनियर एनालिसिस तथा बकलिंग एनालिसिस प्रमुख हैं। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों को श्रेष्ठतम शिक्षण व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इण्डस्ट्री के जाने माने विशेषज्ञों को समय समय पर आमंत्रित करता रहता है। यह कार्यक्रम भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है जिससे विद्यार्थी इस विश्वस्तरीय सॉफ्टवेयर को सीखने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण में ग्रुप फार्मा फेस्ट संपन्न
25-04-2016

भोपाल। राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी का एनुअल फंक्शन फार्मा फेस्ट 2016 हाल ही में संपन्न हुआ। एक सप्ताह तक चले इस फेस्टीवल में खेलकूद, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस फेस्ट में शामिल होने समूह के पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया। खेलकूद वर्ग में क्रिकेट, कैरम, कबड्डी, बेडमिंटन और शतरंज के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखलाई। सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों ने तात्कालिक भाषण, गीत गायन, डांस, लघु नाटिका, रंगोली, मेहंदी व फ्लावर डेकोरेशन में भाग लिया। वहीं वैज्ञानिक वर्ग में क्विज, भाषण व पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान देश की जानी मानी फार्मास्युटिकल्स कंपनी ग्लेनमार्क के नासिक कार्यालय से आए डॉ. गौरव पाठक ने फार्मेसी के क्षेत्र में मौजूद रोजगार संभावनाओं व चुनौतियां विषय पर लैक्चर दिया। उन्होंने बताया कि फार्मेसी पास विद्यार्थी किन-किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा संबंधित पदों के लिए विद्यार्थियों में किस तरह की योग्यताओं की मांग कंपनियों द्वारा की जाती है। बंसल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. सतीश नायक समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भी भेट किये गए।

  More Detail
Current Event

राधारमण में अर्थ डे मना
22-04-2016

भोपाल, 22 अप्रैल 2016। पानी के लिए विश्व युद्ध की शुरूआत हो चुकी है क्योंकि बहुत से देशों में पानी को मिलिट्री नियंत्रित कर रही है। बहुत सारे देश पानी के लिए आपस में दुश्मन बन चुके हैं। इजराइल वार की तह में धर्म नहीं बल्कि पानी है। उक्त बात आज राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में आज विश्व पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) के अवसर पर आयोजित एक सेमीनार में जाने माने पर्यावरणविद सुधीन्द्र मोहन शर्मा ने कही। सेमीनार का विषय धरती, पानी और हम रखा गया था। सेमीनार में समूह के सभी विद्यार्थी, कर्मचारी एवं फैकल्टी मेम्बर सम्मिलित हुए। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि पानी को लेकर पूरे विश्व व्याप्त तनाव को बढऩे से नहीं रोका गया तो हालात बहुत खतरनाक हो जाएंगे। पानी के दुरुपयोग पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो वर्ष 2025 तक दुनिया के अनेक देशों में पीने का पानी खत्म हो जाएगा जिसमें भारत भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि नान वेजीटेरियन खाना बनाने में वेजीटेरियन खाना बनाने की तुलना में तीन गुना पानी खर्च होता है। श्री शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग को पर्यावरण से जुड़े सभी अंतरराष्ट्रीय दिवसों के महत्व को समझना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे आगे आकर पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाएं ताकि धरती आने वाली पीढिय़ों के रहने के लिए सुरक्षित रह सके। ऐसा तभी संभव है जब युवा वर्ग जागरूकता अभियान का नेतृत्व करते हुए अपने आसपास के लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को समझाएं व उस पर अमल करवाएं। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण के प्रति हमारी अनदेखी का ही परिणाम है कि हम न केवल जलसंकट से जूझ रहे हैं बल्कि कई प्राकृतिक आपदाओं में फंसकर दुनियाभर में जनधन की बड़ी हानि हो रही है। जंगलों के विनाश, जल संसाधनों का अपव्यय व पर्यावरण संतुलन के उपायों की कमी ने वर्ष दर वर्ष स्थितियों को बिगाडऩे का काम किया है लेकिन अब खतरे की घण्टी बज चुकी है और हमें बिना किसी देर किए तेजी से उपाय करने होंगे ताकि महाप्रलय से बचा जा सके। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरणीय असंतुलन की भयावहता को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव जन जागृति फैलाने के साथ साथ स्वयं पर्यावरण को बचाने संबंधी उपायों में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका समूह पौधरोपण से लेकर जल बचाने तक ऐसे अनेक उपाय हमेशा करता रहता है जिनसे पर्यावरणीय दुष्प्रभावों को कम किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि उनका समूह आने वाले समय में बड़ी मात्रा में सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने की तैयारी कर रहा है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के विद्यार्थियों ने एक बार फिर लहराया परचम
18-04-2016

भोपाल।। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा घोषित पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (आरआईटीएस) का आईटी ब्रांच का परिणाम 93.55 प्रतिशत रहा इस कॉलेज के विद्यार्थी रोशन कुमार ने कम्प्यूटर साइंस में 9.19 एसजीपीए पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) का ईसी ब्रांच का परीक्षा परिणाम 85.70 प्रतिशत रहा। कॉलेज के छात्र दुर्गेश हजारे ने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में 8.44एसजीपीए प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी (आरआईआरटी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 87.36 प्रतिशत परिणाम हासिल किया। कॉलेज के विद्यार्थी शैलांक कुमार सिंह ने 8.06 एसजीपीए के साथ पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत तथा उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स की कड़ी मेहनत को दिया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में हाईराइज बिल्डिंग निर्माण विषय पर सेमीनार संपन्न
13-04-2016

भोपाल। किसी भी बड़ी बिल्डिंग का निर्माण उसकी कार्ययोजना बनाने से आरंभ होता है। कार्ययोजना में डिजाइन, लागत, निर्माण की प्रक्रिया तथा लगने वाला समय से लेकर विभिन्न तकनीकी व अन्य पहलु शामिल होते हैं। साथ साथ यह भी ध्यान रखा जाना जरूरी होता है कि जिस स्थान पर ऊंची इमारत बन रही है वहां की मिट्टी कैसी है, क्या वह क्षेत्र भूकंप संवेदी क्षेत्र में आता है एवं क्या वहां इमारत की स्थिरता व मजबूती को चुनौती देने वाले और कोई कारण मौजूद हैं। उक्त बात विगत दिवस राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में हाईराइज बिल्डिंग के निर्माण से जुड़े पहलुओं पर आधारित एक सेमीनार में साउथ कोरिया से आए जाने माने निर्माण विशेषज्ञ व स्ट्रक्चरल इंजीनियर मनोहर नेमा ने कही। उन्होंने बताया कि आज के दौर में बिल्डिंग निर्माण के लिए बहुत सारी तकनीकी मदद मौजूद है जिसकी सहायता से परफेक्ट निर्माण को अंजाम दिया जा सकता है। अपने लैक्चर में उन्होंने बीआईएम तथा मायडेस जैसे सॉफ्टवेयरों की भी जानकारी दी जिनकी मदद इन दिनों बड़ी बिल्डिंगों के निर्माण में ली जा रही है। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने श्री नेमा को उनके गहन ज्ञान को विद्यार्थियों के साथ साझा करने के लिए धन्यवाद दिया व विद्यार्थियों को बताई गई जानकारी को अच्छी तरह दिमाग में बिठाने की सलाह दी।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 15 शिक्षक सृजन एक्सीलेंट टीचर अवार्ड से सम्मानित
11-04-2016

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के फैकल्टी मेम्बर्स ने एकबार पुन: अपनी शिक्षण गुणवत्ता को सिद्ध करते हुए प्रतिष्ठित सृजन एक्सीलेंट टीचर अवार्ड प्राप्त किया है। यह अवार्ड विभिन्न विषयों के शिक्षकों को प्रतिवर्ष प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के उन चुनिंदा शिक्षकों को प्राप्त होता है जिनका परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहता है। विगत दिवस आयोजित एक भव्य समारोह में 15 शिक्षक ये अवार्ड एमिटी यनिवर्सिटी, गुडग़ांव के वाइस चांसलर डॉ. पी.बी. शर्मा ने प्रदान किए। राधारमण समूह के जिन फैकल्टी मेम्बर्स को यह अवार्ड प्राप्त हुआ है उनमें राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के इलेक्ट्रिकल &इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के प्राध्यापक आमिर खान, इसी विषय के विवेक मानेकर व आस्था काशिव; कम्प्यूटर साइंस की हंसा आचार्य व शुभा दुबे, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के अजय सिंह, फिजिक्स की नमिता सिंह, ईसी की स्नेहा जैन तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आशीष वर्मा शामिल थे। इसी प्रकार राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ईसी विषय के अभिरूप सिन्हा, बीई की शिप्रा गुप्ता तथा ईएक्स की माधुरी सक्सेना ने यह अवार्ड प्राप्त किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस अवार्ड मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समूह की विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता एक बार पुन: साबित हुई है। उन्होंने कहा कि समूह में देश के दिग्गज संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी शिक्षक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। यही नहीं समूह समय-समय पर इन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवीन बदलावों का आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराता है ताकि उनका शिक्षण कौशल और अधिक निखर सके।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT