Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण समूह के शूटिंग रेंज में 09 नवंबर से नोडल राइफल शूटिंग/ क्रिकेट का आगाज भोपाल
05-11-2022

09 नवंबर से नोडल राइफल शूटिंग/ क्रिकेट का आगाज भोपाल। राधारमण समूह के शूटिंग रेंज में व क्रिकेट मैदान पर 25 नवंबर को राज्यस्तरीय आरजीपीवी.राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भोपाल नोडल के विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों की 26 टीमें शिरकत करेंगी। क्वालिफाइंग राउंड से लेकर मेगा फिनाले तक यह टूर्नामेंट लगभग 10 दिनों तक क्रिकेट का रोमांच पैदा करेगा। इस टूर्नामेंट में 20ः20 फार्मेट में अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक मैच खेले जाएंगे। एक दशक से अधिक समय से राधारमण समूह को इस टूर्नामेंट को कराने का गौरव प्राप्त है। टूर्नामेंट के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज सतीश शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन खुले हैं और जो टीमें इसमें भाग लेना चाहती हैं वे 8 नवंबर शाम पांच बजे तक तक राइफल शूटिंग एवं क्रिकेट नोडल के लिए 24 नवंबर शाम 5:00 बजे तक दूरभाष क्रमांक 9893010294 पर संपर्क कर सकते हैं। 19 दिसंबर से स्टेट टूर्नामेंट होना है राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियां न केवल शारीरिक दृष्टि से हमारी मदद करती हैं बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी इनका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खेल हमें अनुशासित रहने और टीम भावना की दिशा में मदद करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण के डॉ. लवकेश ओमरे ने लिखी नावेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम विषय पर पुस्तक
05-11-2022

राधारमण के डॉ. लवकेश ओमरे ने लिखी नावेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम विषय पर पुस्तक भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के निदेशक डॉ. लवकेश कुमार ओमरे ने नावेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम विषय पर एक पुस्तक लिखी है. यह पुस्तक फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप लिखी गई हो जो बी फार्मेसी के सातवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी रहेगी. इस सम्बन्ध में डॉ. ओमरे ने कहा कि सरल अंग्रेजी भाषा में लिखी गई यह पुस्तक आसानी से हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के समझ में भी आ सकेगी. विषय को आसानी से समझाने के लिए पुस्तक में चित्रों, ग्राफों तथा विभिन्न उद्धरणों को शामिल किया गया है. यह पुस्तक नियमित विद्यार्थियों के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी.

  More Detail
Current Event

Radharaman Engineering College organized an orientation programme for 2022 freshly admitted students in Diploma Engineering,
04-11-2022

Radharaman Engineering College organized an orientation programme for 2022 freshly admitted students in Diploma Engineering, B.Tech., M.Tech. and MBA courses. The programme was tailored to brief these students about the academics, cultural, sports and co curricular activities. Sr. Director Dr. P. K. Lahiri outlined the great legacy and activities of the Radharaman Group of Institutes covering the various sister institutes of the group. Director Dr. Anurag Jain emphasized on academics and advised the students to be regular and serious in different fields of life. All the HoDs gave brief presentations about the dynamics of their respective branches and their importance. Dr. Pradyumna Vishwakarma, Dr.Samina E.Mubeen, Prof. K.G.Kirar & Prof. Rakesh Shivhare highlighted the content & coverages of the respective departments. Prof. Pradeep Kumar Kurmi, I Year I/c B.Tech touched upon the importance of JIT technique. Dr. Vishal Gupta, Principal, R.E.C. Polytechnic Wing enlightened newly admitted students about the importance of technical education. Prof. Dharna Singhai, Prof. Yasmeen Khan and Prof. Manish Sharma assisted in program conduction. Sh. Satish Sharma Sports Incharge invited students to take part whole heartedly in the related college sports events. Chairman of the group Shri. R.R. Saxena welcomed all the students and wished them good luck and great future. The students were also briefed about the changed scenario of Entrepreneurship, Innovation and Start-ups as a catalyst for self employment and providing avenues to the employable young minds.

  More Detail
Current Event

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धनवंतरि जयंति के अवसर पर राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में विशेष पूजा का आयोजन
22-10-2022

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धनवंतरि जयंति के अवसर पर राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में विशेष पूजा का आयोजन आरोग्य के देवता एवं आयुर्वेद के आदि प्रवर्तक भगवान धनवतंरी आपको रोग मुक्त करें, आप स्वस्थ हो, दीर्घायु हो, इन्ही शुभकामनाओं के साथ, भगवान धन्वंतरि के पूजन व हवन के कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर एस सक्सेना सहित ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर एवं फैकल्टी,डॉक्टर्स मौजूद थे सेहत सबसे बड़ा धन इसलिए धन्वंतरि की पूजा आमतौर पर लोग धनतेरस को पैसों से जोड़कर देखते हैं लेकिन ये आरोग्य नाम के धन का पर्व है। पूरे साल अच्छी सेहत के लिए इस दिन आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि की पूजा होती है। विष्णु पुराण में निरोगी काया को ही सबसे बड़ा धन माना गया है। सेहत ही ठीक न हो तो पैसों का सुख महसूस नहीं होता इसलिए धन्वंतरि पूजा की परंपरा शुरू हुई। पौराणिक कथा के मुताबिक, समुद्र मंथन के वक्त शरद पूर्णिमा को चंद्रमा, कार्तिक महीने की बारहवीं तिथि को कामधेनु गाय और अगले दिन यानी त्रयोदशी पर धन्वंतरि हाथ में सोने का कलश लेकर प्रकट हुए। जिसमें अमृत भरा हुआ था। उनके दूसरे हाथ में औषधियां थी और उन्होंने संसार को अमृत और आयुर्वेद का ज्ञान दिया। यही वजह है कि इस दिन आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि की पूजा की जाती है। पुराणों में इन्हें भगवान विष्णु का अंशावतार भी माना गया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में दीपावली मिलन समारोह आयोजित
21-10-2022

राधारमण में दीपावली मिलन समारोह आयोजित भोपाल : राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में बी ई प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दीपावली से जुड़े गीत एवं कविताओं का पाठ किया। कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन एवं सीनियर डायरेक्टर डॉ. पी. के. लाहिरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए भारत वर्ष की सांस्कृतिक विविधता तथा दीपावली के महत्त्व पर प्रकाश डाला. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व देश की प्रगति व उन्नति की दिशा में काम करने की सीख विद्यार्थियों को दी. उन्होंने विद्यार्थियों को श्री राम के गुरुकुल में रहकर बेहद अनुशासित ढंग से गुरु की सेवा करने व उत्तम शिक्षा लेने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि धैर्य, लगन और अनुशासन जैसे गुण शिक्षा ही नहीं बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता दिलाते हैं.

  More Detail
Current Event

Application are invited for the following post
21-10-2022

Application are invited for the following post at RGIBHOPAL

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के डॉ. प्रमेन्द्र रघुवंशी को मिला धन्वन्तरी सम्मान
18-10-2022

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के डॉ. प्रमेन्द्र रघुवंशी को मिला धन्वन्तरी सम्मान भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के वाईस प्रिंसिपल डॉ. प्रमेन्द्र रघुवंशी को राज्य स्तरीय धन्वन्तरि सम्मान प्राप्त हुआ है. भाई उद्धवदास मेहता स्मृति न्यास द्वारा स्थापित यह सम्मान हाल ही में मानस भवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग के हाथों प्राप्त हुआ. संस्था द्वारा यह सम्मान राज्य स्तर पर आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आयुर्वेद चिकित्सकों को प्रदान किया जाता है. कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, नगर निगम भोपाल अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में चिकित्सा आकलन एवं रेटिंग बोर्ड, एन. सी. आई. एस. एम. नई दिल्ली के अध्यक्ष वैद्य रघुराम भट्ट विशेष वक्ता थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने डॉ रघुवंशी को इस उपलब्धि के लिए शुभकामना देते हुए कहा है कि राधारमण आयुर्वेद कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल आयुर्वेद के उत्थान के लिए संकल्पित है तथा आयुर्वेद के गौरव को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा

  More Detail
Current Event

राधारमण में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर शार्ट टर्म ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित
18-10-2022

राधारमण में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर शार्ट टर्म ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल : राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों, रिसर्चरों व शिक्षकों आदि के लिए एक सप्ताह का अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोधों व अनुसंधानों आदि से छात्रों अवगत कराना व उनके ज्ञान और कौशल का विकास करना था. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. आर.के.पाण्डेय प्रोफेसर और संस्थान के निदेशक कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजय सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थानों के 20 विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) भोपाल उद्योग का भी दौरा किया गया। समापन कार्यक्रम में फीडबैक सत्र आयोजित किया गया और प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के दौरान विकसित परियोजनाओं को दिखाया और बताया कि यह एसटीटीपी उनके लिए कितना फायदेमंद है। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि राधारमण समूह सदैव अपने विद्यार्थियों को एक कदम आगे रखने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इन कार्यक्रमों से उन्हें अकादमिक ज्ञान के साथ साथ उद्योग जगत की वास्तविक जरूरतों व बदलावों की जानकारी भी मिलती है. यही वजह है कि वे रोजगार की दृष्टि से रेडी तो एम्प्लॉय माने जाते हैं. संस्थान के संगोष्ठी कक्ष में विशेषज्ञों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। और अध्यक्ष श्री आर.आर. सक्सेना ने प्रतिभागियों और विशेषज्ञों के साथ-साथ कार्यक्रम समन्वयकों को कार्यक्रम में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए। समापन सत्र का संचालन डॉ. आर. के पांडेय निदेशक, आरआईटीएस द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रमुख डॉ. अजय सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीन अकादमिक प्रो. जयपाल बिष्ट भी मौजूद थे।

  More Detail
Current Event

Short term Training program on Web Development at Radharaman Institute of Technology and Science, Bhopal
17-10-2022

Radharaman Institute of Technology and Science, Bhopal Short term Training program on Web Development A one-week “Short term Training program on Web Development was organized by the Department of Computer Science and Engineering, RITS Bhopal,. A total of 90 participants registered for the Short term Training program. Expert Lectures were delivered by Dr R.K.Pandey, Prof. Chetan Agrawal, Dr. Prachi Tiwari, Prof. Pawan Meena, Prof. Rakesh Shivhare, Prof. Komal Maurya, and Prof. Ankint Prajapati. Aim of this STTP is to provide up gradation of knowledge and skills for students, research scholars, faculties, scientists and industrial persons. The course provided a national level forum to be familiar with the Web Development to understand various recent trends and explore research avenues to interested students, researchers and practitioners. The lectures will be delivered by distinguished experts in their field. This one-week short term course will include lectures, special case studies and hands on training in Web Development, CSS, PHP, SQL and Java scriptes, working with strings and numbers, loops, collection and conditionals functions and invocation patterns. The STTP is intended to bring industry and academia close to each other. By providing scholarly inputs to those who already have domain knowledge of their discipline, the programme will offer prospects of a career within academia or in research positions. A felicitation ceremony to honour the experts was held in the seminar room of the institute. And The Chairman Shri R.R. Saxena congratulated and presented certificates of appreciation to Participants and experts as well as program coordinators for their significant contribution to the program. The valedictory session was moderated by Dr. R. K Pandey Director RITS and a vote of thanks was extended by Head of the CSE Prof. Chetan Agrawal. The Dean Academics, Prof. Jaipal Bisht was also present in the program. The senior Experts who were honored and appreciated included Prof. Dr. P. K. Lahiri, Dr R.K.Pandey, Prof. Chetan Agrawal, Dr. Prachi Tiwari, Prof. Pawan Meena, Prof. Rakesh Shivhare, Prof. Komal Maurya, and Prof. Ankint Prajapati.

  More Detail
Current Event

Industrial visit organized by the department of Electrical and Electronics Engineering of REC
14-10-2022

Industrial visit organized by the department of Electrical and Electronics Engineering of REC, for the students of Electrical Engineering in order to get the practical knowledge about “Industrial automation, PLC SCADA, Solar PV installation, advanced technology used in automation” carried out by CRISP Training center Bhopal.

  More Detail
Current Event

Industrial visit at Central institute of petrochemical engineering and technology, Bhopal
12-10-2022

Industrial visit at Central institute of petrochemical engineering and technology, Bhopal

  More Detail
Current Event

एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम
11-10-2022

एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत डिज़ाइन एन्ड इनोवेशन ऑफ़ इंजन, हाइब्रिड एंड ई व्हीकल टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन इन इंजीनियरिंग, पैटर्न टेक्नोलॉजी, कास्टिंग टेक्नोलॉजी, सोलर एनर्जी तथा पावर सेक्टर आदि के बारे में जानकारी दी

  More Detail
Current Event

राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित
10-10-2022

राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल: राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में 5 दिवसीय वेब डेवलपमेंट एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग प्रोग्रामों को आयोजित किया ये दोनों ही शार्ट टर्म कार्यक्रम 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किये जा रहे हैं. कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वेब डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जावा स्क्रिप्ट, पी एच पी, माय एस क्यू एल, तथा एच टी एम एल आदि के प्रयोग से वेबसाइट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग की बारीकियों को सिखाया जा रहा है. इस कोर्स के माध्यम से छात्र वेबसाइट डिज़ाइन करना सीख सकेंगे | इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्रों को हैंड्स ऑन प्रैक्टिस , लाइव कोडिंग, MCQ टेस्ट , लैब्स के ऑनलाइन सेशन के साथ साथ लाइव प्रोजेक्ट पर भी काम करवाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत डिज़ाइन एन्ड इनोवेशन ऑफ़ इंजन, हाइब्रिड एंड ई व्हीकल टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन इन इंजीनियरिंग, पैटर्न टेक्नोलॉजी, कास्टिंग टेक्नोलॉजी, सोलर एनर्जी तथा पावर सेक्टर आदि के बारे में जानकारी दी राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों के नॉलेज तथा इंजीनियरिंग की वास्तविक दुनिया में आ रहे बदलावों से अपडेट रखने के उद्देश्य से समय समय पर ऐसे प्रोग्रामों का आयोजन करता रहता है.

  More Detail
Current Event

राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
07-10-2022

राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा भोपाल: राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में 5 दिवसीय वेब डेवलपमेंट एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग प्रोग्रामों को आयोजित किया जाएगा. ये दोनों ही शार्ट टर्म कार्यक्रम 10 अक्टूबर से आरम्भ किये जा रहे हैं. कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वेब डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जावा स्क्रिप्ट, पी एच पी, माय एस क्यू एल, तथा एच टी एम एल आदि के प्रयोग से वेबसाइट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग की बारीकियों को सिखाया जाएगा. इस कोर्स के माध्यम से छात्र वेबसाइट डिज़ाइन करना सीख सकेंगे | इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्रों को हैंड्स ऑन प्रैक्टिस , लाइव कोडिंग, MCQ टेस्ट , लैब्स के ऑनलाइन सेशन के साथ साथ लाइव प्रोजेक्ट पर भी काम करवाया जायेगा। वहीं दूसरी ओर एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत डिज़ाइन एन्ड इनोवेशन ऑफ़ इंजन, हाइब्रिड एंड ई व्हीकल टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन इन इंजीनियरिंग, पैटर्न टेक्नोलॉजी, कास्टिंग टेक्नोलॉजी, सोलर एनर्जी तथा पावर सेक्टर आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों के नॉलेज तथा इंजीनियरिंग की वास्तविक दुनिया में आ रहे बदलावों से अपडेट रखने के उद्देश्य से समय समय पर ऐसे प्रोग्रामों का आयोजन करता रहता है.

  More Detail
Current Event

Short term Student Training Progarmme by mechanical department RITS
07-10-2022

Department focuses on overall development of the students by imparting skills through industrially relevant projects, visits to industries, lectures from experts and authorities from within the country and abroad on various emerging engineering fields, seminars, group discussion, demonstration and hand-on working with machine tools used in industry such as lathe, milling machine, drill machine, shaper, welding machine, foundry, smithy etc. The aim and the objective of the Department are to make the student a complete mechanical engineer with employability in the industry. For obtaining this level of expertise each course is minutely scrutinized and wherever necessary the syllabus is appropriately supplemented by additional topics. Effective teaching is implemented through the innovative and interactive learning process with conventional learning mechanism such as lectures with audio-visual aids and lab sessions. The Department has also a Design, Testing, Consultancy & Research Cell to attract sponsored projects from the industry and funding agencies. For such activities the Department has established its reputation not only in Madhya Pradesh but also in whole of India and abroad. There is an excellent blend of dynamic faculty members in the department guided by a group of eminent and experienced professors. We invite you to join us wholeheartedly in our journey towards excellence.

  More Detail
Current Event

इंटरनेट की उपयोगिता एवं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की महत्वता ट्रेनिंग प्रोग्राम में वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग
07-10-2022

इंटरनेट की उपयोगिता एवं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की महत्वता को देखते हुए राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भोपाल के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में दिनांक 10/10/2022 से एक सप्ताह के शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुवात की जाएगी । इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग की बारीकियों पे ध्यान जायेगा। इस कोर्स के माध्यम से छात्र वेबसाइट डिज़ाइन करना सीख सकते है | इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्रों को हैंड्स ऑन प्रैक्टिस , लाइव कोडिंग, MCQ टेस्ट , लैब्स के ऑनलाइन सेशन के साथ साथ लाइव प्रोजेक्ट पर भी काम करवाया जायेगा।

  More Detail
Current Event

Walk-in Interview Sep. 2022
17-09-2022

Walk-in Interview Join our multidisciplinary community of professionals, academicians, students, and administrators. On priority daily basis, we believe in learning from one another. With our extensive institution network on the ground, you can go on to make meaningful changes to in your professional career. . Radharaman Group of Institutions is looking for a well-organized, trust worthy teaching and non-teaching staff for Engineering/ Management/Diploma/ Pharmacy courses. candidates are required to visit on the scheduled dates with an application and original documents along with two sets of self-attested photocopies of their proof of date of birth, eligibility qualification mark sheets, degrees, two passport size photographs, copy of PAN and Aadhar Card (hard copy) experience certificate and other relevant testimonials or submit in electronic form (or Scanned Copies) at career@radharamanbhopal.com. Salary will be as per AICTE/UGC Norms. Minimum qualification is M.Tech for all Engineering Programmes, M.Pharma for Pharmacy Programmes, BE degree in the relevant branch for Diploma Programmes, Masters for MBA. For any enquiry contact at following mobile numbers. 9165010176, 7694011953, and 9165000750 (For Accounts only), Website: www.radharamanbhopal.com.

  More Detail
Current Event

विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर राधारमण परिवार के सदस्यों के लिए समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
15-09-2022

विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर निर्माण एवं सृजन के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर राधारमण परिवार के सदस्यों के लिए समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में स्व. कृष्ण मुरारी सहाय सक्सेना की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन
15-09-2022

राधारमण ग्रुप में स्व. कृष्ण मुरारी सहाय सक्सेना की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन भोपाल: मध्य भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा समूह राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स द्वारा विगत दिवस रेड क्रॉस संस्था साथ मिलकर समूह के अग्रज स्व कृष्ण मुरारी सहाय सक्सेना अध्यापक भिंड की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन समूह परिसर में आयोजित किया गया. शिविर में रक्तदान किया गया. श्राद्ध पक्ष में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का उद्देश्य जहां एक ओर उनके द्वारा किये गए कार्यों का स्मरण करना व प्रेरणा पाना था तो वहीं आमजन को यह सन्देश देना था कि सभी को श्राद्ध पक्ष के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई एक ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए जिससे हम मानव समाज का भला कर सकें. इस अवसर पर ताजा आंकड़ों व अध्ययनों का जिक्र करते हुए कहा की हमारे देश में खून की जरुरत व उसकी आपूर्ति में लगभग एक मिलियन यूनिट का अंतर है. समय पर खून न मिलने पर अनेक बीमार व दुर्घटनाग्रस्त लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं. ग्रुप के चेयरमैन राधारमण सक्सेना ने अपने पिता स्वर्गीय श्री के एम सहाय सक्सेना के कार्यों का वर्णन करते हुए बताया कि वे प्रखर विद्वान, शिक्षाविद एवं शिक्षक होने के साथ साथ अपने ज़माने के कुश्ती व वॉलीबाल के उत्कृष्ट खिलाडी तथा समाज सेवी थे. उनके सहपाठियों एवं निकटतम मित्रों में श्री अटल बिहारी वाजपेयी भी रहे हैं. अटलजी से उनका पत्राचार मुख्यतः कविताओं के माध्यम से होता था. इसके अतिरिक्त उन्होंने पवित्र ग्रन्थ शिव पुराण का दोहा, चौपाई एवं छंद के रूप में गायन शैली में शिवायन के नाम से अनुवाद किया था. उन्होंने भिंड जिले के अनेक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रूप में सेवायें दी थीं. उनके शिष्यों में रिटायर्ड आई ए एस अधिकारी एवं भाजपा सांसद भगीरथ प्रसाद सहित अनेक शिक्षाविद रहे हैं. इस कार्यकरणाम में राधारमण समूह के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया.

  More Detail
Current Event

Blood donation camp
13-09-2022

Blood donation camp

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT