Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित
27-04-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित भोपाल : राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा रातीबड़ स्थित शासकीय स्कूल में स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्कूल के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने वाली औषधी पिलाई गयी. यह शिविर डॉ. श्रुति वर्मा एवं डॉ. रेखा सोलंकी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि जिस तरह बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाती है. उसी तरह बच्चों में रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए सुवर्णप्राशन विधि अपनाई जाती है. यह आयुर्वेदिक प्रतिरक्षण की एक प्रक्रिया हैं. इस विधि से बच्चों की इम्यूनिटी बूस्ट होती है. साथ ही इससे शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से होता है. उन्होंने यह भी बताया कि सुवर्णप्राशन प्रक्रिया में बच्चों को घी, शहद और स्वर्ण भस्म का मिश्रण पिलाया जाता है. इस प्रक्रिया को अपनाने से न सिर्फ इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है, बल्कि इससे बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है. शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है, जिसकी वजह से बच्चे बार-बार बीमार होने लगते हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
17-04-2023

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा दिवस नीलबड़ स्थित गोल्डन सिटी कॉलोनी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्थानीय रहवासियों की आँख, कान, नाक, दांत, पेट व महिला रोगों से सम्बंधित विभिन्न जांचें की गईं तथा दवाइयाँ वितरित की गईं। जिन प्रमुख रोगों की जांच इस शिविर में की गई उनमें कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम, ड्राई आईज, बच्चों में दृष्टि दोष, शुगर व ब्लड प्रेशर से आँखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, ऐज रिलेटेड मैकुलर डिजनरेशन, कम सुनाई देना, कान में तरह तरह की आवाजें आना, कान का पर्दा फटा होना, दांतों में दर्द व झनझनाहट व मासिक धर्म सम्बन्धी समस्याएं शामिल थे. शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवायें दीं उनमें डॉक्टर अतुल कुमार अहिरवार तथा डॉक्टर सुषमा प्रमुख थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह सामाजिक सरोकारों तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह सजग है तथा समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर अपनी प्रतिबद्धता को निभाता रहता है.

  More Detail
Current Event

राधारमन वार्षिक उत्सव विहान 2023 सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसमें 24 अप्रैल को हुई संगीत प्रतियोगिता के के परिणाम घोषित
29-03-2023

राधारमन वार्षिक उत्सव विहान 2023 सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसमें 24 अप्रैल को हुई संगीत प्रतियोगिता के के परिणाम घोषित हो चुके हैं संगीत प्रतियोगिता में सोलो सोंग गायकी में विनर रहे शादाब हुसैन रनर अप नितेश कुमार वही डू इट के विनर रहे शिवांशी और नितेश और रनर अप रहे हसनैन एंड शादाब संगीत के इस प्रोग्राम में बहुत ही शानदार कव्वाली का प्रोग्राम किया गया जिसमें शादाब एंड ग्रुप के मेंबर्स ने कव्वाली से जबरदस्त माहौल बना दिया और संगीत को नया आयाम दिए इसी के चलते ग्रुप सॉन्ग में उनको प्रथम पुरस्कार दिया गया दीपक और प्रकाश ने इसी प्रतियोगिता में नाटक के माध्यम जीवन और मृत्यु को दर्शाया नाटक प्रतियोगिता में दीपक और प्रकाश को बहुत ही सराहनीय ली और प्रथम पुरस्कार दिया गया राधा रमन रसमूह के चेयरमैन सीआरआर सक्सेना ने इन सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही साथ भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ते रहें बढ़ते रहें यह आशीर्वाद दिया

  More Detail
Current Event

राधारमण रूप में आयोजित वार्षिक उत्सव विहान 2023 में फैशन शो के रिजल्ट घोषित
28-03-2023

राधारमण रूप में आयोजित वार्षिक उत्सव विहान 2023 में फैशन शो के रिजल्ट घोषित मिस्टर आर जी आई अमर सिंह एवं मिश आर जी आई प्रतिमा पटेल रही इसके अलावा फैशन शो में कई अन्य अवार्ड भी दिए गए जिसमें मिस्टर फैशनेबल साहिल खान एवं मिस फैशनेबल अरूणिका पटेल मिस्टर क्लासियस्ट प्रवीण पटेल मिस क्लासियस्ट नेहा मिस्टर यूनिक दीपक मिस यूनिक दिव्या को मिस्टर ईव सोनू कुमार दास मिस ईव साक्षी कुमारी को दिया गया राधा रमन समूह के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना जी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किए और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी राधा रमन समूह में आयोजित फैशन शो भोपाल के अंदर बहुत ही सुंदर और प्रचलित आयोजन होता है

  More Detail
Current Event

राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित-2
26-03-2023

राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित भोपाल: राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2023 के अंतिम दिन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित महामहिमने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. उन्हें शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए और पिज़्ज़ा बर्गर जैसे फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर शिक्षा नीति को बेहतर बनाने और शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में कार्यरत हैं. मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत सरण सिंह, आई आई एम इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय तथा भोपाल के समाजसेवी जाने-माने सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृती चिन्ह भेंट किये. इस अवसर पर वार्षिकोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही समूहके उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जिनका प्लेसमेंट देश विदेश की विभिन्न कंपनियों में हुआ है. इनमें अदनान उर रहमान, विनय कुमार ठाकुर, अमृता पटेल, आयुष धोटे, मृत्युंजय सिंह तथा अतुल पटेल शामिल थे. अतिथि द्वारा दिया गया उद्बोधन असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह ने कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक होती है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए युवाओं में सदाचरण, अध्ययन शीलता, आशावाद, दृढ़ निश्चय और स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है. समाजसेवी डॉ. अभिजीत देशमुख ने युवाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि निरंतर कौशल उन्नयन, विकास और नवाचार का आधार होता है. युवाओं से कहा कि सबके साथ और सहयोग से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहयोग करें. भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि लक्ष्य के लिए पूर्ण क्षमता के साथ संकल्पित प्रयास ही व्यक्ति का स्वधर्म है. उन्होंने कहा कि नवाचार के लिए धन होने की अवधारणा निराधार है.

  More Detail
Current Event

राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित
26-03-2023

राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित भोपाल: राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2023 के अंतिम दिन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित महामहिमने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. उन्हें शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए और पिज़्ज़ा बर्गर जैसे फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर शिक्षा नीति को बेहतर बनाने और शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में कार्यरत हैं. मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत सरण सिंह, आई आई एम इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय तथा भोपाल के समाजसेवी जाने-माने सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृती चिन्ह भेंट किये. इस अवसर पर वार्षिकोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही समूहके उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जिनका प्लेसमेंट देश विदेश की विभिन्न कंपनियों में हुआ है. इनमें अदनान उर रहमान, विनय कुमार ठाकुर, अमृता पटेल, आयुष धोटे, मृत्युंजय सिंह तथा अतुल पटेल शामिल थे. अतिथि द्वारा दिया गया उद्बोधन असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह ने कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक होती है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए युवाओं में सदाचरण, अध्ययन शीलता, आशावाद, दृढ़ निश्चय और स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है. समाजसेवी डॉ. अभिजीत देशमुख ने युवाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि निरंतर कौशल उन्नयन, विकास और नवाचार का आधार होता है. युवाओं से कहा कि सबके साथ और सहयोग से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहयोग करें. भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि लक्ष्य के लिए पूर्ण क्षमता के साथ संकल्पित प्रयास ही व्यक्ति का स्वधर्म है. उन्होंने कहा कि नवाचार के लिए धन होने की अवधारणा निराधार है.

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह में आज 26 मार्च 2023 को विहान का अंतिम दिवस
26-03-2023

राधारमण समूह में आज 26 मार्च 2023 को विहान का अंतिम दिवस था जिसमें मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल जी पधारे थे जिन्होंने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी । विहान के पूरे प्रोग्राम को चित्रों के माध्यम से जनता के समक्ष लाने के लिए समूह के 4 विद्यार्थियों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा उन्होंने अपनी फोटोग्राफी से विहान के पूरे चित्रों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जिसमें एमडी अशफाक आलम विशाल कुमार मंडल राहुल कुमार मंडल और मनु कुमार सिंह को माननीय चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना सर ने बेस्ट फोटोग्राफी के अवार्ड से सम्मानित किया और इन छात्रों को आशीर्वाद दिया कि वह भविष्य में इसे तरह से अपने कार्य में अग्रसर रहें

  More Detail
Current Event

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राधारमण शिक्षा समूह द्वारा आयोजित वार्षिक पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ
26-03-2023

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राधारमण शिक्षा समूह द्वारा आयोजित वार्षिक पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ आज सरस्वती देवी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।

  More Detail
Current Event

महामहिम राज्यपाल जी द्वारा राधारमण ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान माननीय चेयरमैन महामहिम को सम्मानित करते हुए
26-03-2023

महामहिम राज्यपाल जी द्वारा राधारमण ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान माननीय चेयरमैन महामहिम को सम्मानित करते हुए

  More Detail
Current Event

राधारमन ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान के गीत गायन प्रतियोगिता मैं मुख्य अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा जी
26-03-2023

राधारमन ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान के गीत गायन प्रतियोगिता मैं मुख्य अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने कहा कि राधारमण समूह ने एक बार फिर अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने श्री रामेश्वर शर्मा जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया. कार्यक्रम में समूह के विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे.

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक-2
25-03-2023

राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक भोपाल : राधारमण ग्रुप के वार्षिक समारोह विहान 2023 में आज बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम मलिक जैन ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि उन्हें अपनी गायकी से जमकर थिरकाया भी. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अनेक आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया. तरन्नुम की लोकप्रियता के चलते युवाओं में उनको देखने व सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही तरन्नुम ने म्यूजिक के साथ स्टेज पर एंट्री ली दर्शकों ने खड़े होकर सीटियों और तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया. झिलमिलाती लाइट्स और हाई वोल्टेज म्यूजिक के बीच और काला शा काला...कजरा मोहब्बत वाला... कुडियानी अंख लड़ गई... चन्ना मेरे व चन्ना मेरे या....कैसी तेरी खुदगर्जी...कैसे तुझसे दिल न लगाए कोई... ओ आशिका तूने क्या दिल दिया... और तू जो मिला पूरी हो गई अधूरी दुआ... जैसे हिट गाने एक के बाद एक सुनाये जिससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया. तरन्नुम ने युवाओं की फरमाइश पर कुछ अन्य गीत भी प्रस्तुत किये. इवेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए, तरन्नुम ने इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "राधारमण समूह के लिए प्रदर्शन करना एक सुखद अनुभव रहा, और मैं इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं।" विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राधारमण समूह ने एक बार फिर अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है।इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये. कार्यक्रम में समूह के विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक-1
25-03-2023

राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक भोपाल : राधारमण ग्रुप के वार्षिक समारोह विहान 2023 में आज बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम मलिक जैन ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि उन्हें अपनी गायकी से जमकर थिरकाया भी. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अनेक आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया. तरन्नुम की लोकप्रियता के चलते युवाओं में उनको देखने व सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही तरन्नुम ने म्यूजिक के साथ स्टेज पर एंट्री ली दर्शकों ने खड़े होकर सीटियों और तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया. झिलमिलाती लाइट्स और हाई वोल्टेज म्यूजिक के बीच और काला शा काला...कजरा मोहब्बत वाला... कुडियानी अंख लड़ गई... चन्ना मेरे व चन्ना मेरे या....कैसी तेरी खुदगर्जी...कैसे तुझसे दिल न लगाए कोई... ओ आशिका तूने क्या दिल दिया... और तू जो मिला पूरी हो गई अधूरी दुआ... जैसे हिट गाने एक के बाद एक सुनाये जिससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया. तरन्नुम ने युवाओं की फरमाइश पर कुछ अन्य गीत भी प्रस्तुत किये. इवेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए, तरन्नुम ने इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "राधारमण समूह के लिए प्रदर्शन करना एक सुखद अनुभव रहा, और मैं इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं।" विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राधारमण समूह ने एक बार फिर अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है।इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये. कार्यक्रम में समूह के विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे

  More Detail
Current Event

राधारमण में चल रहे वार्षिक उत्सव विहान- 2023 राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल जी उपस्थित रहेंगे
25-03-2023

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में चल रहे वार्षिक उत्सव विहान- 2023 में दिनांक 26 मार्च दोपहर 11:00 बजे मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल जी विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटने एवं उत्साहवर्धन हेतु स्वयं उपस्थित रहेंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान राधारमण के विहान में हुआ सिंगिंग और फैशन शो भोपाल।
24-03-2023

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान राधारमण के विहान में हुआ सिंगिंग और फैशन शो भोपाल। राधारमण समूह का टेक्नो कल्चरल फेस्ट विहान 2023 मैं सिंगिंग और फैशन शो आयोजन किया गया। रंग बिरंगी लेजर लाइटों व बीट साउंड पर फैशन शो के दौरान भाग ले रहे विद्यार्थियों ने पारंपरिक, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल,फ्यूजन, थीम पर डिजाइन की गई ड्रेसों में प्रोफेशनल मॉडलों की तरह रैम्प वॉक कर दर्शकों की तालियां बंटोरीं। इस शो के जरिये पार्टिसिपेंट्स ने दुनियाभर के फैशन जगत की झलक को पेश किया सिंगिंग के सोलो व डुएट परफॉर्मेंस हुए जिसमें प्रतिभागियों ने नए.पुराने कव्वाली,सदाबहार हिन्दी फिल्मी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी गायन प्रतियोगिता में शादाब हुसैन मितेश तथा शिवानी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी कव्वाली में शादाब हुसैन और साथियों ने समा बांध दिया गीत गान प्रतियोगिता में बॉलीवुड क्लासिक दोनों का मिश्रण देखते ही बनता हैसाथ ही ड्रामा की प्रस्तुति में दीपक व साथियों ने जनता का मनोरंजन के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश भी दिया इसी तारतम में कवि सम्मेलन में विहान के कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया जिन्हें सुनकर दर्शक झूम उठे। प्रतिभागियों को सुन रहे दर्शकों ने उनकी गायकी की सराहना की और कहा कि वे और अधिक रियाज कर सुरों की इस दुनिया में और आगे तक जा सकते हैं बॉलीवुड की मशहूर गायिका कल तरन्नुम मलिक 25 तारीख को 1:00 बजे राधारमण में देगी अपनी प्रस्तुति

  More Detail
Current Event

23-03-2023 : राधारमण में विहान का डांस से आगाज विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ-2
23-03-2023

राधारमण में विहान का डांस से आगाज विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा एडमिशन एवं फीस रेगुलेटरी समिति (एएफआरसी) के चेयरमैन प्रोफेसर रवीन्द्र कान्हेरे के आतिथ्य में हुई शुरुआत । भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2023 में आज से सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य एवं एएफआरसी के चेयरमैन प्रोफेसर रवींद्र कान्हेरे के विशिष्ट आतिथ्य में हुई. इसके तहत नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गईं जिसमे राधारमण सहित प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के लगभग 20 सोलो डांसर्स, 8 डुएट डांसर्स एवं 10 ग्रुप डांसर्स ने हिंदी व अन्य भाषाओँ के लोकप्रिय गीतों पर क्लासिकल, बॉलीवुड एवं फोक डांस के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं. जाने माने कोरियोग्राफर प्रकाश सेन ने प्रतियोगिता को जज किया. इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि पढाई लिखाई के साथ साथ अपनी पसंद की गतिविधि को सीखने से जहाँ हमें तनाव से मुक्ति मिलती है वहीं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. इसके अतिरिक्त किसी विधा को जानना समझना हमें संस्कृति से जोड़ने का भी अवसर देता है. ग्रुप .... ने आदिवासी समाज को प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. राधारमण समूह के हाल ही में आरम्भ हुए आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया. इसके पूर्व सचिन एवं हसनैन ने कार्यकृम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ किया. सोलो प्रस्तुतियों में साक्षी कनेरिया और जेसिका नागर के परफॉरमेंस ने खूब तालियाँ बटोरीं. कार्यकृम के अंत में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने भगवान् शिव के अघोरी रूप को दर्शाते हुए जोरदार डांस प्रस्तुत किया.राधारमण में विहान का डांस से आगाज विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा एडमिशन एवं फीस रेगुलेटरी समिति (एएफआरसी) के चेयरमैन प्रोफेसर रवीन्द्र कान्हेरे के आतिथ्य में हुई शुरुआत । भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2023 में आज से सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य एवं एएफआरसी के चेयरमैन प्रोफेसर रवींद्र कान्हेरे के विशिष्ट आतिथ्य में हुई. इसके तहत नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गईं जिसमे राधारमण सहित प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के लगभग 20 सोलो डांसर्स, 8 डुएट डांसर्स एवं 10 ग्रुप डांसर्स ने हिंदी व अन्य भाषाओँ के लोकप्रिय गीतों पर क्लासिकल, बॉलीवुड एवं फोक डांस के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं. जाने माने कोरियोग्राफर प्रकाश सेन ने प्रतियोगिता को जज किया. इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि पढाई लिखाई के साथ साथ अपनी पसंद की गतिविधि को सीखने से जहाँ हमें तनाव से मुक्ति मिलती है वहीं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. इसके अतिरिक्त किसी विधा को जानना समझना हमें संस्कृति से जोड़ने का भी अवसर देता है. ग्रुप .... ने आदिवासी समाज को प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. राधारमण समूह के हाल ही में आरम्भ हुए आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया. इसके पूर्व सचिन एवं हसनैन ने कार्यकृम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ किया. सोलो प्रस्तुतियों में साक्षी कनेरिया और जेसिका नागर के परफॉरमेंस ने खूब तालियाँ बटोरीं. कार्यकृम के अंत में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने भगवान् शिव के अघोरी रूप को दर्शाते हुए जोरदार डांस प्रस्तुत किया.

  More Detail
Current Event

राधारमण में विहान का डांस से आगाज विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ-1
23-03-2023

राधारमण में विहान का डांस से आगाज विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा एडमिशन एवं फीस रेगुलेटरी समिति (एएफआरसी) के चेयरमैन प्रोफेसर रवीन्द्र कान्हेरे के आतिथ्य में हुई शुरुआत । भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2023 में आज से सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य एवं एएफआरसी के चेयरमैन प्रोफेसर रवींद्र कान्हेरे के विशिष्ट आतिथ्य में हुई. इसके तहत नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गईं जिसमे राधारमण सहित प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के लगभग 20 सोलो डांसर्स, 8 डुएट डांसर्स एवं 10 ग्रुप डांसर्स ने हिंदी व अन्य भाषाओँ के लोकप्रिय गीतों पर क्लासिकल, बॉलीवुड एवं फोक डांस के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं. जाने माने कोरियोग्राफर प्रकाश सेन ने प्रतियोगिता को जज किया. इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि पढाई लिखाई के साथ साथ अपनी पसंद की गतिविधि को सीखने से जहाँ हमें तनाव से मुक्ति मिलती है वहीं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. इसके अतिरिक्त किसी विधा को जानना समझना हमें संस्कृति से जोड़ने का भी अवसर देता है. ग्रुप .... ने आदिवासी समाज को प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. राधारमण समूह के हाल ही में आरम्भ हुए आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया. इसके पूर्व सचिन एवं हसनैन ने कार्यकृम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ किया. सोलो प्रस्तुतियों में साक्षी कनेरिया और जेसिका नागर के परफॉरमेंस ने खूब तालियाँ बटोरीं. कार्यकृम के अंत में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने भगवान् शिव के अघोरी रूप को दर्शाते हुए जोरदार डांस प्रस्तुत किया.राधारमण में विहान का डांस से आगाज विहान 2023 में आज से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा एडमिशन एवं फीस रेगुलेटरी समिति (एएफआरसी) के चेयरमैन प्रोफेसर रवीन्द्र कान्हेरे के आतिथ्य में हुई शुरुआत । भोपाल : राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2023 में आज से सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य एवं एएफआरसी के चेयरमैन प्रोफेसर रवींद्र कान्हेरे के विशिष्ट आतिथ्य में हुई. इसके तहत नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गईं जिसमे राधारमण सहित प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के लगभग 20 सोलो डांसर्स, 8 डुएट डांसर्स एवं 10 ग्रुप डांसर्स ने हिंदी व अन्य भाषाओँ के लोकप्रिय गीतों पर क्लासिकल, बॉलीवुड एवं फोक डांस के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं. जाने माने कोरियोग्राफर प्रकाश सेन ने प्रतियोगिता को जज किया. इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि पढाई लिखाई के साथ साथ अपनी पसंद की गतिविधि को सीखने से जहाँ हमें तनाव से मुक्ति मिलती है वहीं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. इसके अतिरिक्त किसी विधा को जानना समझना हमें संस्कृति से जोड़ने का भी अवसर देता है. ग्रुप .... ने आदिवासी समाज को प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. राधारमण समूह के हाल ही में आरम्भ हुए आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया. इसके पूर्व सचिन एवं हसनैन ने कार्यकृम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ किया. सोलो प्रस्तुतियों में साक्षी कनेरिया और जेसिका नागर के परफॉरमेंस ने खूब तालियाँ बटोरीं. कार्यकृम के अंत में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने भगवान् शिव के अघोरी रूप को दर्शाते हुए जोरदार डांस प्रस्तुत किया.

  More Detail
Current Event

22nd March to 26th March राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में हो रहे वार्षिकोत्सव विहान -2023 कल होगा उद्घाटन समारोह
23-03-2023

22nd March to 26th March राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में हो रहे वार्षिकोत्सव विहान -2023 कल होगा उद्घाटन समारोह मान्यवर, अत्यंत हर्ष का विषय है की हमारे समूह के चार दिवसीय वार्षिकोत्सव विहान -2023 का उद्घाटन कल दिनांक 23 मार्च (दिन- गुरुवार) को हो रहा है । मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आदरणीय श्री विश्वास सारंग जी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । इस चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम निम्नानुसार होंगे :- I) 23 मार्च :- डांस II) 24 मार्च :- सिंगिंग और फैशन शो III) 25 मार्च :-सेलिब्रिटी डे, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर सुश्री तरन्नुम मालिक जैन जो एक था टाइगर, रहीस, गंगुबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में इन्होंने आवाज दी है । IV) 26 मार्च :- समापन समारोह इसके मुख्य अतिथि आदरणीय राज्यपाल महोदय होंगे, जिसमें पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। अपराह्न में डी जे नाइट के आयोजन के साथ समारोह का समापन होगा । सादर धन्यवाद ।। प्रकाश पाटिल मीडिया ऑफिसर राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, भोपाल 9425378759

  More Detail
Current Event

राधारमण वार्षिकोत्सव : विहान 2023 आर जी आई सुपर टाइटन और आर ई सी एलेवेन पहुंची गली क्रिकेट फाइनल में
23-03-2023

राधारमण वार्षिकोत्सव : विहान 2023 आर जी आई सुपर टाइटन और आर ई सी एलेवेन पहुंची गली क्रिकेट फाइनल में भोपाल : राधारमण समूह परिसर में चल रहे राज्य स्तरीय वार्षिकोत्सव विहान 2023 में आज गली क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए. इन मुकाबलों में पांच टीमों ने फाइनल में पहुँचने के लिए दम खम दिखाया. पहला क्वार्टर फाइनल मैच आर जी आई सुपर टाइटन और आर ई सी फाइटर्स के बीच खेला गया जिसमें सुपर टाइटन ने पहले बैटिंग करते हुए टूर्नामेंट के अब तक के सबसे ज्यादा स्कोर 99 रन बनाये. जवाब में आर ई सी फाइटर्स 52 रन बना पाई और मुकाबला हार गई. आर जी आई सुपर टाइटन के कप्तान विवेक गिरी को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं आर ई सी एलेवेन और आर ई सी टीम के बीच हुए सेमी फाइनल में आर ई सी एलेवेन ने जीत दर्ज कराकर फाइनल में प्रवेश किया. आर ई सी एलेवेन के कप्तान लकी सिंह को उनके प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. दूसरे सेमी फ़ाइनल में आर जी आई सुपर टाइटन और आर सी पी सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला हुआ. आर सी पी ने पहले बैटिंग करते हुए 68 रन बनाये। आर जी आई सुपर टाइटन ने इस लक्ष्य को 5.2 ओवरों में प्राप्त कर जीत हासिल की.आर जी आई सुपर टाइटन के राज सिंह ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए इस मैच में भी टीम के कप्तान विवेक गिरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. कल आर जी आई सुपर टाइटन और आर ई सी एलेवेन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में वार्षिक उत्सव विहान २०२३ के अंतर्गत विज़न फॉर बेटर अर्थ थीम्स पर मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
22-03-2023

राधारमण ग्रुप में वार्षिक उत्सव विहान २०२३ के अंतर्गत विज़न फॉर बेटर अर्थ थीम्स पर मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विधयर्थियो ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल और अक्षय एनर्जी के क्षेत्र में उकृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया। इसमें मैकेनिकल ब्रांच के गौतम यादव प्रथम एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के इमरान अली सेकंड रहे। इस आयोजन से समूह के छात्रों का इस क्षेत्र में ज्ञान वर्धन हुआ।

  More Detail
Current Event

राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आरंभ
21-03-2023

राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आरंभ भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स का राज्यस्तरीय वार्षिक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट विहान 2023 का आज से आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय उत्सव में खेलकूद से लेकर आर्ट, कल्चर तक अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इस आयोजन में प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के विधार्थी भी भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उत्सव का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने किया.आयोजन के प्रथम दिन कैरम, शतरंज, लूडो व गली क्रिकेट प्रतियोगिताएँ हुईं. आज केरम, शतरंज व लूडो के सभी मुकाबले व फाइनल खेले गए. केरम का मुकाबला सी एस ई प्रथम वर्ष के विद्यार्थी परवीन कुमार पटेल ने जीता जबकि इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा के सेकंड इयर छात्र विकास कुमार द्वितीय विजेता रहे. वहीं शतरंज की बाजी फार्मेसी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी देवेन्द्र मार्स्कोले ने अपनी चतुर चालों से अपनी नाम कर ली. डी फार्मा विद्यार्थी विवेक कुमार प्रतियोगिता के रनर अप रहे. एमबीए फर्स्ट इयर के हिमांशु मिश्र लूडो चैंपियन बने जबकि बी फार्मा सेकंड इयर के छात्रा आयुषी येरपुडे द्वितीय स्थान पर आकर रनर अप बनीं. गली क्रिकेट पहले दौर के मुकाबलों में आरसीपी और आरआईपीएस के बीच खेले गए एक मुकाबले में आरआईपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 96 रन बनाये जोकि अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीपी की टीम केवल 49 रन बनाकर आल आउट हो गई और यह मुकाबला आरआईपीएस ने जीत लिया.दूसरे मुकाबले में आरसीपी सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम आरईसी इलेवन- को 44 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को आरईसी इलेवन में 5.4 ओवर में आसानी से पूरा कर जीत हासिल की.

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT