Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण में इजीडॉक्स का मेगा ओपन कैम्पस आज
17-05-2019

राधारमण में इजीडॉक्स का मेगा ओपन कैम्पस आज भोपाल। राधारमण समूह में शनिवार को देश की अग्रणी डिजीटल डाक्यूमेंटेशन तथा वर्कफ्लो मैनेजमेंट कंपनी इजीडॉक्स द्वारा एक ओपन कैम्पस आयोजित किया जाएगा। कंपनी इस कैम्पस के जरिये अपने लिए फुल स्टेक डेवलपर पद के लिए उम्मीदवार चुनने आ रही है। प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीई व एमटेक -कम्प्यूटर साइंस व इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी- एवं एमसीए के 2019 बैच के विद्यार्थी इस कैम्पस में भाग ले सकते हैं। साथ ही इन विषयों के 2020 बैच के विद्यार्थी इंटर्नशिप के लिए भी इस कैम्पस में सम्मिलित हो सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को 3.2 लाख रूपये के पैकेज पर नियुक्ति दी जाएगी। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह न केवल अपने बल्कि अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर दिलाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस हेतु समूह द्वारा वर्षभर ओपन केम्पसों का आयोजन किया जाता है। इन कैम्पसों के जरिये हजारों विद्यार्थियों को शानदार पैकेज पर देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों में नियुक्तियां मिल चुकी हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण, मेकेनिकल डिप्लोमा के 32 विद्यार्थी चयनित
13-05-2019

राधारमण, मेकेनिकल डिप्लोमा के 32 विद्यार्थी चयनित राधारमण ओपन कैम्पस में 32 विद्यार्थी टेनेको इंडिया में चयनित भोपाल। विगत एक से अधिक दशकों से शानदार कैम्पस प्लेसमेंट संस्थान का नाम कमाने वाले राधारमण समूह ने एक बार पुनः विद्यार्थियों को अच्छे प्लेसमेंट का मौका दिया है। समूह परिसर में हाल ही में विश्व की अग्रणी कंपनी टेनेको इंडिया द्वारा एक ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया। इस कैम्पस में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। दिन भर चले इस कैम्पस में राधारमण सहित प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लिखित परीक्षा व ग्रुप डिस्कशन के बाद शॉर्टलिस्ट हुए विद्यार्थियों का कंपनी के अधिकारियों ने पर्सनल इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू का पास करने वाले 32 विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा नियुक्ति हेतु फाइनल किया गया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि पूरे मध्यभारत में समूह की पहचान न केवल शानदार शैक्षिक परिणामों को लेकर है बल्कि प्लेसमेंट के मामले में भी इसका नाम जाना जाता है। अगर बीते तीन वर्षों के आंकड़े देखें जाएं तो इस दौरान 520 कंपनियों ने समूह में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया है जिसमें 5382 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रूपये सालाना तक का रहा है। इस सफलता का बड़ा कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही मिलने वाले इंडस्ट्री रिलेटेड स्किल्स हैं जिनकी तलाश एक उम्मीदवार में सभी कंपनियों को रहती है। कि उनका समूह न केवल अपने समूह के विद्यार्थियों बल्कि प्रदेश के अन्य कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के प्रति भी अपनी भूमिका निभाता है। साथ ही समूह के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए समूह द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, इंडस्ट्री विजिट तथा एक्सपर्ट लैक्चर्स का आयोजन कराया जाता है। इससे विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करते करते इंडस्ट्री में सीधे रोजगार पाने के काबिल बन जाते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन के विजेता पुरस्कृत
30-04-2019

राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन के विजेता पुरस्कृत भोपाल। श्री राधारमण जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय डांस काम्पीटिशन का फिनाले विगत दिवस रवीन्द्र भवन में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के डांसर्स ने विभिन्न डांस फार्म्स में सोलो व ग्रुप डांस पेश कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। संस्था से लंबे अरसे से जुड़ीं अमी बुंदेला तथा डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि विगत 12 वर्षों से समिति द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अंत में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा सक्सेना ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विजेताओं में कि ड्स सोलो में प्रथा शांडिल्य, वंशिका मंडली तथा प्रखर पाठक को पुरस्कार मिला जबकि सोलो केटेगरी में मनोज नेगी, मालविका पिल्लई, ममता सरोज विजेता रहे। बेस्ट एक्सप्रेशन के लिए खुशी जोशी, बेस्ट स्टेप्स के लिए तन्मय श्रीवास्तव तथा बेस्ट डेªस अप के लिए आर्या सूद को पुरस्कार मिला। निरूपमा एंड ग्रुप को निविया ट्राफी मिली। वहीं मान्या मारूलाखे, डॉली पंथी तथा तनिष्का बारसेना को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए। क्लासिकल ग्रुप डांस श्रेणी में विविधा अकादमी, श्री डंास अकादमी तथा रिद्धी मैक को पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस में किंग सिंह राणा, श्री डांस अकादमी तथा एलएन डांस इन्स्टीट्यूट पुरस्कृत हुए।

  More Detail
Current Event

राधारमण के युवा सिविल इंजिनियर्स ने किया कंस्ट्रक्शन साइट विजिट
26-04-2019

राधारमण के युवा सिविल इंजिनियर्स ने किया कंस्ट्रक्शन साइट विजिट राधारमण विद्यार्थियों ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना साइट का भ्रमण भोपाल। कैसे एक मल्टीस्टोरी का निर्माण किसी इंडीपेंडेंट हाउस से अलग होता है। कैसे सिविल इंजीनियरिंग की मदद से बड़ी आबादी को सर्वसुविधायुक्त निवास प्रदान किया जा सकता है। ऐसी ही अनेकों तरह की जानकारियां राधारमण समूह के डिप्लोमा- सिविल पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने अनुभवी विशेषज्ञों से हासिल की। मौका था इंडस्ट्रियल भ्रमण के तहत कोलार रोड पर विकसित हो रही प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट विजिट का। इस विजिट में निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सिविल इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकों, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, सुपरविजन, क्वालिटी चैक सहित अनेक तकनीकी चीजों की जानकारी दी। साथ ही इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिए। राधारमण समूह केे चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऑनसाइट भ्रमण विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान सीखी जाने वाली बातों के प्रेक्टिकल पहलुओं को समझने का मौका प्रदान करते हैं। इससे पढ़ी गई बातों को बेहतर तरीके से समझ में आती हैं। उन्होंने कहा कि समूह के सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज राधारमण समूह को सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माना जाता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 20 विद्यार्थी क्यूएच टालब्रोस लिमिटेड में चयनित
23-04-2019

राधारमण के 20 विद्यार्थी क्यूएच टालब्रोस लिमिटेड में चयनित भोपाल। राधारमण समूह के 20 विद्यार्थी देश की जानी मानी ऑटो एन्सलरी कंपनी क्यूएच टालब्रोस लिमिटेड में चयनित हुए हैं। विगत 25 वर्षों से कार्यरत यह कंपनी मारूति, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा तथा अशोक लीलैंड सहित अनेक ऑटोमोबाइल कंपनियों को स्टीयरिंग व सस्पेंशन के महत्वपूर्ण पार्ट्स सप्लाय करती है। कंपनी द्वारा हाल ही में राधारमण समूह परिसर में क्लोज कैम्पस का आयोजन किया गया था जिसमें जिसमें बीई-मैकेनिकल व डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों को जॉइनिंग के लिए शीघ्र ही बुलाया जाएगा। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि पूरे मध्यभारत में समूह की पहचान न केवल शानदार शैक्षिक परिणामों को लेकर है बल्कि प्लेसमेंट के मामले में भी इसका नाम जाना जाता है। अगर बीते तीन वर्षों के आंकड़े देखें जाएं तो इस दौरान 520 कंपनियों ने समूह में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया है जिसमें 5382 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रूपये सालाना तक का रहा है। इस सफलता का बड़ा कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही मिलने वाले इंडस्ट्री रिलेटेड स्किल्स हैं जिनकी तलाश एक उम्मीदवार में सभी कंपनियों को रहती है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थी अविनाश व तृप्ति सम्मानित
18-04-2019

राधारमण विद्यार्थी अविनाश व तृप्ति सम्मानित भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक सेकंड सेमेस्टर की इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच से पूरी यूनीवर्सिटी में टॉप करने वाले राधारमण इन्स्टीट्््यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस विद्यार्थी अविनाश कुमार कुश्वाह तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की बीई सातवे सेमेस्टर की छात्रा तृप्ति तिवारी को मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी से संबद्ध अग्रणी संस्थान सृजन ने सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि अविनाश, तृप्ति तिवारी,ने इस परीक्षा में आरजीपीवी में पहला स्थान हासिल किया है। दोनों विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व समूह में मौजूद फैकल्टी मेम्बर्स को दिया है। समूह चेयरमेन ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि अविनाश व तृप्ति आने वाले वर्षों में भी अपना ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे और समूह के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेंगे। उल्लेखनीय है कि अपनी स्थापना के बाद से ही समूह के विद्यार्थियों का एकेडमिक्स से लेकर स्पोर्ट्स व प्लेसमेंट तक शानदार रिकॉर्ड देखने में आ रहा है। यह समूह में मौजूद मैनिट जैसे आईआईटी संस्थान से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स, विश्वस्तरीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण सुविधाएं एवं पढ़ाई के माहौल की वजह से संभव हो सका है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 46 विद्यार्थी ट्रेडइंडिया रिसर्च में चयनित
12-04-2019

राधारमण के 46 विद्यार्थी ट्रेडइंडिया रिसर्च में चयनित भोपाल। लगातार शानदार प्लेसमेंट हासिल करने वाले राधारमण समूह ने एकबार पुनः यह सफलता हासिल की है। समूह के 46 विद्यार्थियों को हाल ही में देश की जानी मानी वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ट्रेडइंडिया रिसर्च में चयन हुआ है। कंपनी द्वारा इस हेतु समूह परिसर में एक क्लोज कैम्पस का आयोजन किया गया था जिसमें बीई के सभी विषयों सहित एमबीए के विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कंपनी से आए अधिकारियों ने दिन भर चली चयन प्रक्रिया में रिटन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये अपने लिए 46 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने कहा है कि यह समूह के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की एक और उपलब्धि है। बीते वर्षों में समूह के हजारों विद्यार्थी देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों में शानदार पैकेज पर चयनित हो उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका समूह फर्स्ट ईयर से ही विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग की अनुरूप तैयार करने का बीड़ा उठाता है जिसके परिणामस्वरूप अंतिम वर्ष आते-आते विद्यार्थी किसी भी तरह के इंटरव्यू फेस करने में सक्षम हो जाते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित
09-04-2019

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र पटेल एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विश्व आयुर्वेद परिषद, भोपाल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 100 अधिक लोगों की राधारमण हास्पिटल में मौजूद डाक्टरों ने जांच की। इन डॉक्टरों में स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. राशि, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. रूचि मिश्रा, काया रोग विशेषज्ञा डॉ. पार्वती सिंह तथा शलक्या रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत नायक शामिल थे। हॉस्पिटल की अधीक्षिका डॉ. गायत्री तैलंग के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में जिन रोगों की जांच की गई उनमें त्वचा रोग, स्त्री रोग, गठिया, श्वास, खून की कमी, पुराना बुखार, कमजोरी, सिरदर्द एवं ब्लडप्रेशर आदि प्रमुख थे। साथ ही इस अवसर पर ब्लड शुगर की निशुल्क जांच भी की गई। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग है तथा समय-समय पर आसपास रहने वाले नागरिकों के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह परिसर के आसपास के गांवों के अनेकों मरीज प्रतिदिन यहां आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थी सीख रहे एंड्रायड एप बनाना
06-04-2019

भोपाल। भारत विश्व में मोबाइल फोन के इस्तेमाल के मामले में दूसरे नंबर पर है। साथ ही सस्ती इंटरनेट सेवा व मोबाइल की कम होती कीमतों के चलते हर महीने बड़ी संख्या में लोग मोबाइल इस्तेमालकर्ताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है हैं। आज लोग ईमेल, सोशल मीडिया, मनोरंजन और बिजनेस से जुड़े अपने ज्यादातर काम निपटाते हैं। करोड़ों की संख्या में मोबाइल के इस्तेमाल ने एंड्रायड एप के एक बड़े बाजार को जन्म दिया है। उक्त बात डिजीटल टेक्नालॉजी एक्सपर्ट व सक्षम डिजीटल टेक्नालॉजी के डायरेक्टर शिलादित्य राज ने राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के विद्यार्थियों से कही। वे यहां विद्यार्थियों को दो सप्ताह तक एंड्रायड एप बनाने का प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण में वे एप बनाने के पहले लोगों की जरूरत को समझने, एप से लोगों को मिलने वाले समाधान, इसे चलाने की आसानी, मोबाइल पर डाउनलोड होने संबंधी पहलुओं सहित एप बनाने से जुड़ी सभी जरूरी बातों को विस्तार से समझाएंगे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि टेक्नालॉजी के इस युग में विद्यार्थियों के समक्ष हजारों तरह के रोजगार विकल्प पैदा हो रहे हैं। मोबाइल एप उन्हीं में से एक विकल्प है जिसमें करियर निर्माण की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उनका समूह पढ़ाई के साथ साथ अपने विद्यार्थियों को विभिन्न स्किल्स में प्रशिक्षित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। क्योंकि आज वे ही विद्यार्थी सफल हो पाते हैं जिनमें किताबी ज्ञान के साथ साथ उद्योग जगत की जरूरतों को पूरा करने के स्किल्स मौजूद होते हैं। ऐसे विद्यार्थी चाहे नौकरी करें या स्वरोजगार वे दोनों ही जगह सफलता हासिल करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
23-03-2019

राधारमण विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने बैरसिया रोड स्थित सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग का औद्योगिक भ्रमण किया। केन्द्र सरकार के इस संस्थान के भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को टेक्नालॉजी ट्रांसफर, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी सेंटर व एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन की जानकारी देना था। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राजीव वार्ष्णेय के नेतृत्व में गए इस दल को संस्थान के साइंटिस्ट्स - डॉ. पी.सी. बारगले व डॉ. अनिल कुमार दुबे ने उक्त विषयों पर सविस्तार जानकारी प्रदान की व विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। वैज्ञानिकों ने बताया कि किस तरह रिसर्च आधारित इन गतिविधियों के जरिये कृषि व उससे जुड़े उद्योगों में बदलाव लाया जा रहा है। इस दल के साथ एमपीकॉन के वरिष्ठ अधिकारियों के कृषि व कृषि उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने भी जानकारियां साझा कीं। इन अधिकारियों में ए.के. शर्मा एवं डॉ. जी एस जरियाल शामिल थै। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि ऐसे भ्रमण न केवल फैकल्टी मेम्बर्स के ज्ञान में वृद्धि करते हैं बल्कि विद्यार्थियों को भी उद्योग जगत की कार्यप्रणाली और किताबों में सीखी गई बातों को प्रेक्टिकली देखने व समझने का मौका प्रदान करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण फैकल्टीज ने जाने बिजनेस डेवलपमेंट के स्टेप्स
20-03-2019

राधारमण फैकल्टीज ने जाने बिजनेस डेवलपमेंट के स्टेप्स भोपाल। राधारमण समूह परिसर में नेशनल साइंस एण्ड टेक्नालॉजी एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट बोर्ड व एमपीकॉन के सहयोग से चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन फैकल्टी मेम्बर्स को बिजनेस डेवलपमेंट के विभिन्न चरणों के बारे में बताया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य समूह में मौजूद फैकल्टी मेम्बर्स को एन्टरप्रेन्योरशिप स्किल्स के बारे में प्रशिक्षित करना है ताकि वे इन स्किल्स को विद्यार्थियों को सिखा सकें। कार्यक्रम के प्रथम वक्ता संजय कुश्वाह ने फूड प्रोसेसिंग उद्योग के उदाहरण से समझाया कि कैसे कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र में होने वाले कृषि उत्पादन को कारोबार में तब्दील कर सकता है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में सोयाबीन, मसाले और जड़ी बूटियों की उपलब्धता है जिससे विभिन्न उत्पादों का निर्माण और मार्केटिंग की जा सकती है। इनसे निर्मित उत्पादों के बाजार का आंकलन, निर्माण प्रक्रिया, पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस मॉडल को उन्होंने समझाया। एक अन्य विशेषज्ञ दीपक मिश्रा ने मार्केटिंग स्टेªटेजी कैसे बनाई जाए इस विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी कारोबार मार्केटिंग के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। मार्केटिंग प्लान प्रोडक्ट, प्राइस, प्लेस और प्रमोशन से मिलकर बनता है। इसलिए कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केटिंग संबंधी रिसर्च करना बहुत जरूरी है। समूह के सीनियर डायरेक्टर डॉ. पी.के. लाहिरी ने बिजनेस के साइंटिफिक आउटलुक, सस्टेनेबल बिजनेस आइडिया और एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में आ रहे नवीनतम बदलावों के बारे में चर्चा की। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने दूसरे दिन के सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि कारोबारी सफलता के चलते भारत आज पूरे विश्व में एक ताकतवर अर्थव्यवस्था के रूप में उभरकर आया है। अब समय आ गया है कि हमें नौकरी से ज्यादा अपना कारोबार स्थापित करने की दिशा में सोचना चाहिए।

  More Detail
Current Event

राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्यार्थियों को एंटरप्रेनर बनाने के गुर
19-03-2019

राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्यार्थियों को एंटरप्रेनर बनाने के गुर भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस के फैकल्टी मेम्बर्स इन दिनों विद्यार्थियों को एंटरप्रेनर बनाये जाने की ट्रेनिंग कैसे दी जाए इस बात की बारीकियां सीख रहे हैं। इन बारीकियों को केन्द्र सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेनरशिप मंत्रालय के अधीन कार्यरत दि नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेनरशिप एंड स्माल बिजनेस डेवलमेंट से आए एक्सपर्ट्स -डॉ. जी.एस. जरियाल एवं ए.के. सक्सेना -सिखा रहे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाला यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में छोटे उद्योग या बिजनेस सेट अप करने से लेकर प्रोडक्शन, मार्केटिंग व कस्टमर मैनेजमेंट आदि से जुड़ी तमाम जरूरी बातें फैकल्टी मेम्बर्स को सिखाने पर केन्द्रित है। इन स्किल्स को सीखने के बाद फैकल्टी मेम्बर्स इन्हें विद्यार्थियों को सिखाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह का उद्देश्य जहां एक ओर विद्यार्थियों को पढ़ाई के उपरांत नौकरियों के अच्छे अवसर उपलब्ध कराना है तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को खुद का कारोबार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार देने के लिए भी प्रोत्साहित करना है। तेज प्रतिस्पर्धा और नित नई टेक्नालॉजी के इस युग में विद्यार्थियों को पहले से ही अपने आप को बाजार के अनुरूप तैयार करना होगा ताकि वे प्रतिस्पर्धा में टिक सकें और एक सफल कारोबारी बन सकें। इस अवसर पर समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा तथा एवं रिसर्च विंग के हेड श्री पी के लहरी,डॉ. आर.के. पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट आई ई एस ने जीता आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा क्रिकेट खिताब
16-03-2019

आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट आई ई एस ने जीता आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा क्रिकेट खिताब भोपाल। राधारमण परिसर में चल रही आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट में हुआ क्रिकेट का अंतिम मुकाबला । आई ई एस और मिलेनियम कॉलेज के बीच हुआ। क्रिकेट के इस मुक़ाबले में आई ई एस कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मिलेनियम टीम ने 14.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 93 रन बनाए। जवाब में आई ई एस कॉलेज ने 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 94 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। आई ई एस कॉलेज के सुमित यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए 3.3 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। राधारमण समूह परिसर में चल रही आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट में आज फाइनल मुकाबले के प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन में पॉलिटेक्निक कॉलेज के अवधेश सिंह,सोनवीर सिंह तथा राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. जेल राणा सहित सभी डायरेक्टर उपस्थित थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद की डॉ. गायत्री सम्मानित
15-03-2019

राधारमण आयुर्वेद की डॉ. गायत्री सम्मानित भोपाल। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल की सुपरिंटेंडेंट डॉ. गायत्री तैलंग को हाल ही में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. गायत्री ने बढ़ती उम्र में हड्डियों से सम्बन्धित रोग एवं उनके निदान के संबंध में एक व्याख्यान भी दिया। साथ ही उन्होंने श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने डॉ. गायत्री को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट एलआईएसटी को हरा आईईएस पहुंची फाइनल में
15-03-2019

आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट एलआईएसटी को हरा आईईएस पहुंची फाइनल में भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रही आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट में आज एलआईएसटी और आईईएस के बीच क्रिकेट का सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को जीत आईईएस कॉलेज ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की जहां कल उसका खिताबी मुकाबला मिलेनियम कॉलेज से होगा। आज के खेल का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल तथा राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल की सुपरिंटेंडेंट डॉ. गायत्री तैलंग ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। आज खेले गए मैच में आईईएस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुल 15 ओवरों के इस मैच में एलआईएसटी की टीम 14.2 ओवरों में 104 रनों पर ढेर हो गई। आईईएस ने इस लक्ष्य को केवल 2 विकिटों के नुकसान पर 10.4 ओवरों में हासिल कर फाइनल में प्रवेष किया। आईईएस के अष्विनी राना को उनकी ष्षानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का टाइटल दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 17 रन देकर 4 विकिट चटकाए।

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट एलआईएसटी ने विद्यापीठ को 10 विकिट से हराया
13-03-2019

आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट एलआईएसटी ने विद्यापीठ को 10 विकिट से हराया भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रही आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा मीट में आज एलआईएसटी एवं विद्यापीठ इन्स्टीट्यूट के बीच क्रिकेट मुकाबला हुआ। इस मुकाबले का औपचारिक उद्घाटन राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अनुराग जैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। विद्यापीठ इन्स्टीट्यूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों में विद्यापीठ ने 10 विकिट पर 60 रन बनाए। इसके जवाब में एलआईएसटी ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के मात्र 4.4 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। एलआईएसटी के मनशाद अंसारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 2 ओवर में 12 रन देकर 4 विकिट झटकने में सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में आरजीपीवी डिप्लोमा नोडल क्रिकेट एवं खो-खो टूर्नामेंट प्रारंभ
12-03-2019

राधारमण ग्रुप में आरजीपीवी डिप्लोमा नोडल क्रिकेट एवं खो-खो टूर्नामेंट प्रारंभ राधारमण ग्रुप के खेल मैदान पर आज महिला वर्ग में खो खो का फाइनल मुकाबला खेला गया राधारमण ग्रुप की सीनियर डायरेक्टर डॉ गायत्री अग्निहोत्री ने छात्राओं का परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की यह मुकाबला एस वी पॉलिटेक्निक व राधारमण इंजरिंग कॉलेज के बीच हुआ सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज ने राधारमण को 15-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया वहीं दूसरी और खेल मैदान पर डिप्लोमा इंजीनियर के बीच आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट मैं राधारमण ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर डॉ जेल राणा ,वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत करी पहला मुकाबला मिलेनियम कॉलेज वर्सेस सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच खेला गया एस वी पॉलिटेक्निक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाए जवाब में मिलेनियम कॉलेज में 18.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाकर यह मुकाबला 1 विकेट से जीत लिया मिलेनियम कॉलेज के अमित सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए और बॉलिंग करते समय 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए राधारमण ग्रुप के खेल परिसर मैदान पर कल से डिप्लोमा इंजीनियर के पुरुष वर्ग के खो-खो मुकाबले खेले जाएंगे

  More Detail
Current Event

3 राधारमण में वार्षिकोत्सव विहान फैशन शो जलवा शाहरूल बने मिस्टर आरजीआई तो शिवानी बनीं मिस आरजीआई भोपाल
08-03-2019

राधारमण में वार्षिकोत्सव विहान फैशन शो जलवा शाहरूल बने मिस्टर आरजीआई तो शिवानी बनीं मिस आरजीआई भोपाल। राधारमण समूह के राज्यस्तरीय वार्षिकोत्सव विहान के रंगबिरंगी चमचमाती रोशनी और म्यूजिक के बीच राधारमण परिसर के ऑडिटोरियम में अलग-अलग थीम पर तैयार होकर आए विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव विहान 2019 के अंतिम दिन रैम्प पर फैशन का जलवा बिखेरा। पूरे कान्फीडेंस और प्रोफेशनल लुक में नजर आ रहे इन विद्यार्थियों ने एकबार तो किसी बड़े फैशन शो का अहसास करा दिया। सभी प्रतिभागियों में मिस्टर और मिस टाइटल को अपने नाम करने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का उत्साह दिखा। लगभग दो घण्टे तक चले इस शो में डिज्नी, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल तथा मिलिट्री थीम पर विद्यार्थियों ने आकर्षक कपड़ों में रैम्प वॉक किया। पूर्व मिस भोपाल एवं मेकअप आर्टिस्ट रचना शेरवानी ने सभी प्रतिभागियों को जज किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर शाहरूल इकबाल को मिस्टर आरजीआई तो शिवानी को मिस आरजीआई का खिताब दिया गया। वहीं वेस्टर्न थीम के लिए प्रशांन को मिस्टर हैण्डसम तथा नैना को मिस दीवा की उपाधि मिली। मिलिट्री थीम में जावेद रजा को मिस्टर ब्रेव तथा तेजस्वनी पवार को मिस ब्रेव टाइटल से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ,सीनियर डायरेक्टर डॉ गायत्री अग्निहोत्री डायरेक्टर डॉ आर के पांडे, डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया,डायरेक्टर डॉ अनुराग जैन,डायरेक्टर डॉक्टर एल के ओमरे,ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।श्री सक्सेना ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि विहान वार्षिकोत्सव का समूह के विद्यार्थियों को वर्षभर इंतजार रहता है। इस उत्सव में वे आउटडोर व इनडोर गेम्स सहित तकनीकी प्रतियोगिताओं, सिंगिंग, डांस व फैशन शो आदि के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

  More Detail
Current Event

2 राधारमण में वार्षिकोत्सव विहान फैशन शो जलवा शाहरूल बने मिस्टर आरजीआई तो शिवानी बनीं मिस आरजीआई भोपाल
08-03-2019

राधारमण में वार्षिकोत्सव विहान फैशन शो जलवा शाहरूल बने मिस्टर आरजीआई तो शिवानी बनीं मिस आरजीआई भोपाल। राधारमण समूह के राज्यस्तरीय वार्षिकोत्सव विहान के रंगबिरंगी चमचमाती रोशनी और म्यूजिक के बीच राधारमण परिसर के ऑडिटोरियम में अलग-अलग थीम पर तैयार होकर आए विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव विहान 2019 के अंतिम दिन रैम्प पर फैशन का जलवा बिखेरा। पूरे कान्फीडेंस और प्रोफेशनल लुक में नजर आ रहे इन विद्यार्थियों ने एकबार तो किसी बड़े फैशन शो का अहसास करा दिया। सभी प्रतिभागियों में मिस्टर और मिस टाइटल को अपने नाम करने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का उत्साह दिखा। लगभग दो घण्टे तक चले इस शो में डिज्नी, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल तथा मिलिट्री थीम पर विद्यार्थियों ने आकर्षक कपड़ों में रैम्प वॉक किया। पूर्व मिस भोपाल एवं मेकअप आर्टिस्ट रचना शेरवानी ने सभी प्रतिभागियों को जज किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर शाहरूल इकबाल को मिस्टर आरजीआई तो शिवानी को मिस आरजीआई का खिताब दिया गया। वहीं वेस्टर्न थीम के लिए प्रशांन को मिस्टर हैण्डसम तथा नैना को मिस दीवा की उपाधि मिली। मिलिट्री थीम में जावेद रजा को मिस्टर ब्रेव तथा तेजस्वनी पवार को मिस ब्रेव टाइटल से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ,सीनियर डायरेक्टर डॉ गायत्री अग्निहोत्री डायरेक्टर डॉ आर के पांडे, डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया,डायरेक्टर डॉ अनुराग जैन,डायरेक्टर डॉक्टर एल के ओमरे,ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।श्री सक्सेना ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि विहान वार्षिकोत्सव का समूह के विद्यार्थियों को वर्षभर इंतजार रहता है। इस उत्सव में वे आउटडोर व इनडोर गेम्स सहित तकनीकी प्रतियोगिताओं, सिंगिंग, डांस व फैशन शो आदि के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

  More Detail
Current Event

1 राधारमण में वार्षिकोत्सव विहान फैशन शो जलवा शाहरूल बने मिस्टर आरजीआई तो शिवानी बनीं मिस आरजीआई भोपाल
08-03-2019

राधारमण में वार्षिकोत्सव विहान फैशन शो जलवा शाहरूल बने मिस्टर आरजीआई तो शिवानी बनीं मिस आरजीआई भोपाल। राधारमण समूह के राज्यस्तरीय वार्षिकोत्सव विहान के रंगबिरंगी चमचमाती रोशनी और म्यूजिक के बीच राधारमण परिसर के ऑडिटोरियम में अलग-अलग थीम पर तैयार होकर आए विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव विहान 2019 के अंतिम दिन रैम्प पर फैशन का जलवा बिखेरा। पूरे कान्फीडेंस और प्रोफेशनल लुक में नजर आ रहे इन विद्यार्थियों ने एकबार तो किसी बड़े फैशन शो का अहसास करा दिया। सभी प्रतिभागियों में मिस्टर और मिस टाइटल को अपने नाम करने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का उत्साह दिखा। लगभग दो घण्टे तक चले इस शो में डिज्नी, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल तथा मिलिट्री थीम पर विद्यार्थियों ने आकर्षक कपड़ों में रैम्प वॉक किया। पूर्व मिस भोपाल एवं मेकअप आर्टिस्ट रचना शेरवानी ने सभी प्रतिभागियों को जज किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर शाहरूल इकबाल को मिस्टर आरजीआई तो शिवानी को मिस आरजीआई का खिताब दिया गया। वहीं वेस्टर्न थीम के लिए प्रशांन को मिस्टर हैण्डसम तथा नैना को मिस दीवा की उपाधि मिली। मिलिट्री थीम में जावेद रजा को मिस्टर ब्रेव तथा तेजस्वनी पवार को मिस ब्रेव टाइटल से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ,सीनियर डायरेक्टर डॉ गायत्री अग्निहोत्री डायरेक्टर डॉ आर के पांडे, डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया,डायरेक्टर डॉ अनुराग जैन,डायरेक्टर डॉक्टर एल के ओमरे,ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।श्री सक्सेना ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि विहान वार्षिकोत्सव का समूह के विद्यार्थियों को वर्षभर इंतजार रहता है। इस उत्सव में वे आउटडोर व इनडोर गेम्स सहित तकनीकी प्रतियोगिताओं, सिंगिंग, डांस व फैशन शो आदि के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT