Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण ने किया एमएसएमई से करार
22-08-2019

विद्यार्थियों के स्टार्ट अप आयडियाज को मार्गदर्शन व जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करेगा। भोपाल। राधारमण समूह ने मध्यप्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग से हाल ही में एक करार किया है। समूह की ओर से इस करार पर राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पांडे तथा एमएसएमई विभाग की ओर से नोडल ऑफिसर वी.सी. दुबे ने हस्ताक्षर किए। करार के तहत विभाग द्वारा राधारमण समूह में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। एंटरप्रेनरशिप एक्स्पर्ट्स से लैस यह सेंटर समूह के विद्यार्थियों के स्टार्ट अप आयडियाज को एक सफल कारोबार में तब्दील करने संबंधी मार्गदर्शन व जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करेगा। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि जो विद्यार्थी नौकरी में न जाकर स्वयं का कारोबार स्थापित करना चाहते हैं उनके लिए यह सेंटर बहुत मददगार साबित होगा। इस इन्क्यूबेशन सेंटर में विशेषज्ञ विद्यार्थियों को बिजनेस आयडिया की बाजारी हकीकत से लेकर बिजनेस प्लान तैयार करने, संसाधन जुटाने, प्रोडक्ट को विकसित करने व उसे बाजार के अनुरूप बनाने से लेकर उसकी मार्केटिंग तक तमाम बारीकियों का प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करंेगें।

  More Detail
Current Event

राधारमण के विद्यार्थी श्वेतांक यूनाईटेड नेशन्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
20-08-2019

राधारमण के विद्यार्थी श्वेतांक एशिया वर्ल्ड मॉडल यूनाईटेड नेशन्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 2018 बैच के छात्र इंजीनियर श्वेतांक कुमार एशिया वर्ल्ड मॉडल यूनाईटेड नेशन्स के तीसरे संस्करण में भारत की ओर से भाग लेंगे। इंडोनेशिया के बाली शहर में इस वर्ष 13 से 16 नवंबर तक होने जा रही इस कान्फ्रेंस में वे बतौर भारत के डेलीगेट शिरकत करेंगे। श्वेतांक भारत के उन 50 चुनिंदा विद्यार्थियों में से हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेस में शामिल होने का मौका मिल रहा है। यह कान्फ्रेंस वास्तविक यूनाईटेड नेशन्स कान्फ्रेंस का बनावटी रूप होती है जिसमें विश्व की वास्तविक समस्याओं को सुलझाने के लिए रिसर्च, ड्राफ्ंिटग, लॉबिंग व डीबेट के बाद एक रिजॉलूशन पास किया जाता है। इसमें विश्व के विभिन्न देशों के विद्यार्थी भाग लेते हैं। श्वेतांक की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि श्वेतांक के चयन ने एकबार पुनः यह साबित किया है कि राधारमण समूह में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित कान्फ्रेंस में श्वेतांक का चयन होना राधारमण ग्रुप एवं मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के उत्कर्ष राज को विदेश में 14 लाख पर मिली नौकरी
09-08-2019

राधारमण का विद्यार्थी बना मध्य प्रदेश का गौरव राधारमण के उत्कर्ष राज को विदेश में 14 लाख पर मिली नौकरी भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के बीई मैकेनिकल थर्ड ईयर के विद्यार्थी उत्कर्ष राज ने शानदार उपलब्धि हासिल कर न केवल राधारमण समूह का बल्कि मध्य प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उत्कर्ष को विश्व की अग्रणी गारमेंट्स निर्माता व एक्सपोर्टर कंपनी मस्ट गारमेंट कॉरपोरेशन ने जॉर्डन में अपनी कंपनी में 14 लाख रूपये के शुरूआती पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की है। संभवतः उत्कर्ष प्रदेश के पहले ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें पढ़ाई के दौरान ही विदेश में इतने अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है। बिहार के मुजफ्फरपुर से राधारमण समूह में पढ़ने के लिए आए उत्कर्ष उन तमाम विद्यार्थियों के लिए आदर्श बन गए हैं जो अपने घर व परिवार से दूर रहकर न केवल प़ढ़ाई में अच्छे अंक लाकर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं बल्कि पढ़ाई समाप्त होने के पूर्व ही बेहतरीन पैकेज पर अपनी पहली नौकरी ही विदेश में जाकर शुरू कर रहे हैं। निश्चित ही जीवन के शुरूआती वर्षों में अंतरराष्ट्रीय अनुभव के मिलने से उत्कर्ष को आने वाले वर्षों में और भी बड़े पैकेज व पदों पर नियुक्तियों के ऑफर मिलेंगे। अपनी पढ़ाई व करियर के प्रति गंभीर उत्कर्ष बहुत ही मिलनसार व खुशमिजाज विद्यार्थी हैं। टीम वर्क, दूसरों की मदद करना, अनुशासित रहना तथा दोस्तों से रिश्ते निभाना उनकी खासियत है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मस्ट गारमेंट कॉरपोरेशन द्वारा राधारमण समूह परिसर में एक कैम्पस का आयोजन किया गया था। चार चरणों का यह कैम्पस पूरे दिन चला था जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कंपनी ने लिखित परीक्षा, प्रजेंटेशन, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के जरिये इस इंटरव्यू में भाग ले रहे विद्यार्थियों की योग्यता को परखा था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उत्कर्ष ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों से आगे निकलकर अपनी प्रतिभा से कंपनी अधिकारियों को इम्प्रेस कर इस प्रतिष्ठित नौकरी को हासिल करने में सफलता हासिल की। उत्कर्ष की इस सफलता पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने उत्कर्ष को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा है कि उत्कर्ष की सफलता यह साबित करती है कि मन में चाह और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कहीं पर भी बैठा व्यक्ति उन उचाईयों को पा सकता है जिसका सपना वह देखा करता है। हां यह बात जरूर है कि किसी भी व्यक्ति के टैलेंट को अच्छे शिक्षक व अच्छे शैक्षिक माहौल से ज्यादा अच्छी तरह से निखारा जा सकता है। राधारमण समूह विगत दस से अधिक वर्षों से मैनिट जैसे राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग संस्थान से निकले उच्च शिक्षित व अनुभवी प्राध्यापकों की मदद से हजारों विद्यार्थियों व उनके माता-पिता के सपनों को साकार करने में सफलता हासिल करते आ रहा है। समूह की सफलताओं की सूची अब इतनी लंबी हो चुककी है कि अब राधारमण समूह संपूर्ण मध्यभारत में सफलता का पर्याय बन चुका है

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में चरक जयंती मनाई गई
05-08-2019

राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में चरक जयंती मनाई गई आयुर्वेद है शरीर, मस्तिष्क और आत्मा का सामंजस्य: डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में चरक जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मानव समाज के लिए आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इस दौरान डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा, संयुक्त संचालक आयुष, डॉ. विपिन तोमर उपसंचालक आयुष विभाग मध्यप्रदेश, जिला अस्पताल सीहोर अधीक्षक राम प्रताप राजपूत, मृत्युंजय आयुर्वेद अस्पताल के संचालक डॉ. अनुराग सिंह राजपूत, उप अधीक्षक डॉ. गायत्री तेलंग, राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल राधारमण ग्रुप के वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल सहित समस्त फैकेल्टी एवं इंजीनियरिंग के छात्र उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि लगभग 5000 वर्ष पहले भारत की पवित्र भूमि में शुरू हुई आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति लंबे जीवन का विज्ञान है और दुनिया में स्वास्थ्य के देखभाल की सबसे पुरानी प्रणाली है। इसमें औषधि और दर्शन शास्त्र दोनों के गंभीर विचारों शामिल हैं। यही कारण है कि मानव जाति के संपूर्ण शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए आयुर्वेद की अहम भूमिका है। आज यह चिकित्सा की अनुपम और अभिन्न शाखा है। एक संपूर्ण प्राकृतिक प्रणाली है, जो आपके शरीर का सही संतुलन प्राप्त करने में सहायक है। वहीं डॉ. तोमर ने बताया कि आज ही के दिन आयुर्वेद के महान आचार्य चरक का भी जन्म हुआ था। आयुर्वेद को जानने और समझने के लिए आचार्य चरक के चिकित्सा सिद्धांतों को समझना बहुत जरूरी है। उन्होंने आयुर्वेद का प्रमुख ग्रंथ चरकसंहिता लिखा था। राधारमण ग्रुप के वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि यदि आप स्वस्थ व तनाव मुक्त रहना चाहते हैं, तो आयुर्वेदिक जीवन शैली ही इसका एकमात्र विकल्प है। आयुर्वेद जीवन जीने का विज्ञान है। आज से 5000 वर्ष पहले आयुर्वेद की संहिताओं में जो जीवन जीने के नियम वर्णित हैं, वो आज के वातावरण में भी एकदम खरे उतरते हैं। स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोगी के रोगों की चिकित्सा करके रोग मुक्त करना आयुर्वेद का प्रमुख सिद्धांत है।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की छा़त्रा को मिला 9 लाख का पैकेज
03-08-2019

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की छा़त्रा को मिला 9 लाख का पैकेज भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा अनमोल जैन को ट्रायडेंट समूह में 9 लाख रूपये के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। लुधियाना मुख्यालय वाली ट्रायडेंट कंपनी यार्न, बेड लिनेन, पेपर, केमिकल्स तथा कैप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी के उत्पाद 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किये जाते हैं। उल्लेखनीय है कि पढ़ने में तेज अनमोल ने हाल ही में अपना फाइनल सेमेस्टर 9.13 के एसजीपीए के साथ उत्तीर्ण किया था। कंपनी द्वारा विगत दिनों आयोजित कैम्पस में अनमोल ने सिलेक्शन प्रक्रिया के सभी राउण्ड अच्छी तरह पास किये थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि तकनीकी एजूकेशन का क्षेत्र किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का आखिरी और करियर निर्माण का बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। ऐसे में सही शिक्षण संस्थान का चयन भविष्य की दशा और दिशा -दोनों ही को निर्धारित करने वाला होता है। अनमोल तथा मुकेश कुमार जैसे सफल विद्यार्थी इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं। हाल ही में मुकेश कुमार को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में बतौर रिसर्चर मोटे पैकेज पर नियुक्ति प्राप्त हुई थी। उनके समूह में शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को उन स्किल्स में भी ढाला जाता है जो पढ़ाई समाप्ति के बाद तुरंत रोजगार में मददगार होते हैं। समूह का ध्यान सदैव अपने कोर्सेस और विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप बनाये रखने पर रहता है ताकि दोनों ही अपटूडेट रह सकें।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में होगा इंटरनेशनल प्लेसमेंट
31-07-2019

राधारमण ग्रुप में होगा इंटरनेशनल प्लेसमेंट हांगकांग स्थित मल्टीनेशनल कंपनी का राधारमण में कैम्पस 14 लाख रूपये का होगा पैकेज, विदेश में होगी पोस्टिंग भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह परिसर में हांगकांग स्थित विश्व की अग्रणी गारमेंट्स कंपनी मस्ट गारमेंट्स ओपन कैम्पस आयोजित करेगी। दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों वाली यह कंपनी हांगकांग के अतिरिक्त यूके, यूएस, चीन, बांग्लादेश, विएतनाम, इजिप्ट तथा बहरीन में कारोबार करती है। बीई मेकेनिकल इंजीनियरिंग के पुरूष विद्यार्थियों के लिए यह कैम्पस 2 अगस्त को सुबह 9 बजे से आयोजित होगा जिसमें विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगेे। कंपनी द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन तथा टेक्नीकल व एचआर इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा। चयनित छात्रों को जॉर्डन व ढाका में लगभग 14 लाख रूपये के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह की बढ़ती हुई लोकप्रियता तथा यहां से मिल रहे योग्य उम्मीदवारों के चलते अब विदेशी कंपनियां भी बड़ी संख्या में अपने कैम्पस समूह परिसर में आयोजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बात न केवल समूह बल्कि प्रदेश के लिए भी प्रसन्नता का विषय है। समूह अपनी शैक्षिक गुणवत्ता तथा इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट के जरिए ही इस मुकाम तक पहुंचा है। इन प्रयासों को समूह आगे भी जारी रखेगा उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में विगत तीन वर्षाें में 520 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है, जिसमें 5382 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना तक का रहा है। यही कारण है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आॅल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थी को अमेरिका में मिली शानदार नौकरी
30-07-2019

राधारमण विद्यार्थी को अमेरिका में मिली शानदार नौकरी भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह के विद्यार्थी मुकेश कुमार को एक साथ अमेरिका, जापान और यूएई से बतौर रिसर्चर जॉब ऑफर मिला है। मुकेश कुमार इनमें से अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में काम करने का निर्णय लिया है। मुकेश को अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक नौकरी ज्वाइन करनी है। राधारमण समूह से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई करने के बाद मुकेश कुमार ने गेट में सफलता पाई और आईआईटी भुवनेश्वर में प्रवेश लेकर एमटेक उत्तीर्ण की है। पढ़ने-लिखने में होशियर मुकेश के नाम अनेक उपलब्धियां दर्ज हैं। मुकेश के दो शोधपत्र प्रतिष्ठित जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं तथा जल्द ही दो और लेख प्रकाशित होने जा रहे हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग मुकेश को यूरोप जाकर रिसर्च करने के लिए भी फंड प्रदान किया है। म्ुकेश ने बताया कि उनकी इस सफलता में राधारमण समूह में मिले इंटरनेशनल लेवल के एक्सपोजर, फैकल्टी मेम्बर्स के गाईडेंस तथा माता-पिता का आशीर्वाद शामिल है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने मुकेश को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा है कि पूर्व में भी समूह के अनेक विद्यार्थी समूह के फेकल्टी मेम्बर्स से मिले मार्गदर्शन एवं प्रतिभा के चलते विश्व के अनेक देशों में अच्छे पैकेज पर नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षमता प्रत्येक विद्यार्थी के भीतर छिपी होती है बस उसे बाहर निकालने के लिए सही मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। उनके समूह के सभी फैकल्टी मेम्बर्स दिन-रात विद्यार्थियों के साथ मेहनत करते हैं ताकि उन्हें अच्छा करियर प्रदान किया जा सके। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में विगत तीन वर्षाें में 520 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है, जिसमें 5382 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना तक का रहा है। यही कारण है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आॅल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।

  More Detail
Current Event

राधारमण में टीईक्यूआईपी-थ्री के तहत महिलाओं की सुरक्षा व लैंगिंक विषय पर कार्यशाला संपन्न
25-07-2019

राधारमण में टीईक्यूआईपी-थ्री के तहत महिलाओं की सुरक्षा व लैंगिंक विषय पर कार्यशाला संपन्न भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस वं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आज विश्व बैंक व केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग के कार्यक्रम टेक्नीकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम-तीन (टीईक्यूआईपी-थ्री) के तहत राधारमण समूह के ऑडिटोरियम में लैंगिंक समानता एवं महिलाओं की सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। इस सेमीनार में आरजीपीवी से आए श्री एस सी चौबे तथा विषय विशेषज्ञों- श्री नवीन भाटिया व श्रीमती निताशा खरे ने विद्यार्थियों एवं समूह के फैकल्टी मेम्बर्स व समूह के कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित किया।श्री चौबे ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं से उनकी सुरक्षा का विषय अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए हमें केवल पुलिस पर निर्भर नहीं रहना होगा बल्कि समाज में एक ऐसा तंत्र विकसित करना होगा जो इन घटनाओं को होने ही न दे। उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों में सरकार व आमजन ने ऐसा संभव करके दिखाया है। न्यूयार्क और म्यूनिख आदि शहर इसके उदाहरण हैं। जहां पहले ये शहर अपराधों के लिए कुख्यात थे तो अब वहां रात में कभी भी महिलाएं निडर होकर घर से बाहर निकल पा रही हैं। श्री नवीन भाटिया ने कहा कि महिलाओं को अपने प्रति हो रहे अपराधों को रोकने के लिए अपने को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना होगा। श्रीमती खरे ने कहा कि अनेकों मामलों में महिलाएं चुपचाप अत्याचार सहती रहती हैं। ऐसा कानून की जानकारी न होने व सही मार्गदर्शन न मिल पाने की वजह से होता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न कानूनों की जानकारी दी व उनका इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस कार्यशाला को उपयोगी बताते हुए कहा कि महिलाओं के साथ साथ पुरूषों को भी अपनी सोच व नजरिये में बदलाव लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में महिलाओं को हमेशा देवीतुल्य समझा गया है तथा नारी के इस सम्मान को पुर्नस्थापित करने की आवश्यकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण कॉलेज में फॉर्मेसी का कैंपस, 5 छात्र एक्यूलाइफ हेल्थ केयर में चयनित
22-07-2019

भोपाल। राधारमण समूह द्वारा आयोजित बी.फॉर्मा के ओपन कैंपस में 5 छात्र हेल्थ सेक्टर की अग्रणी एक्यूलाइफ हेल्थ केयर में चयनित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 30 वर्षों से एक्यूलाइफ हेल्थकेयर सेगमेंट से जुड़ी हुई है और मार्केट में अग्रणी स्थान रखती है। कंपनी ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए अधिकतम मूल्य वाले उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है। बी.फॉर्मा 2019 बैच के छात्रों के आयोजित इस कैंपस में विभिन्न फॉर्मेसी कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। कंपनी की ओर से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए छात्रों के ज्ञान एवं कौशल का परीक्षण किया। इन राउंड्स के सफलतापूर्वक पार करने वाले 5 छात्रोंको अंतिम रूप से रु. 2 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर चयनित किया गया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त दो फार्मेसी कॉलेजों का संचालन कर रहा है। यहां के छात्र न केवल परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि फार्मेसी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में भी शानदार पैकेज पर प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं। यही कारण है कि समूह के फॉर्मेसी कॉलेज प्रदेश के छात्रों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि फार्मेसी क्षेत्र में नौकरियों एवं स्वरोजगार की बड़ी संभावनाओं के चलते आज बहुत बड़ी संख्या में छात्रों का रूझान इस ओर हो रहा है। इस क्षेत्र में जहां सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं तो वहीं दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनियां भी शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान कर रही हैं। वहीं स्व रोजगार की दिशा में कदम रखने के इच्छुक छात्र भी अपनी निर्माण इकाईयां लगाने से लेक रखुद का मेडिकल स्टोर खोलकर ,कंसलटेंसी प्रदान करने तक विभिन्न कार्य कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में विगत तीन वर्षाें में 520 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है, जिसमें 5382 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना तक का रहा है। यही कारण है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आॅल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।

  More Detail
Current Event

राधारमण में सेक्सुअल हैरेसमेंट पर जोश टॉक का आयोजन
16-07-2019

राधारमण में सेक्सुअल हैरेसमेंट पर जोश टॉक का आयोजन भोपाल। राधारमण ग्रुप के राधारमण इंस्टीट्यूटस ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के सभागार में जोश टॉक्स और विवेल (आईटीसी कंपनी)के सहयोग से देश की जानी मानी वक्ता एवं जोश टॉक्स की आशना द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट विषय पर नो योर राइट्स नामक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छेड़छाड़ व ज्यादती आदि से जुड़े सामाजिक एवं कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी व ऐसे मामलों से बचाव पर टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि गंदे चुटकले, शारीरिक विशेषताओं पर फब्तियां कसना, यौन गतिविधियों के बारे में बात करना व अफवाहें फैलाना, लिखित सामग्री या अश्लील चित्र भेजना, गलत इरादे से छूना तथा यौन क्रिया के लिए दबाव बनाना आदि बातें सैक्सुअल हैरेसमेंट के अंतर्गत आते हैं। ऐसा महिला अथवा पुरूष किसी के भी साथ हो सकता है तथा दोनों को ही कानूनी मदद लेने का हक है। सुश्री आशना ने बताया कि ज्यादातर मामलों में लड़कियां चुपचाप इस तरह का अत्याचार सहती रहती हैं जिससे अत्याचार करने वालों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ ऐसे मामलों में परिवार के सदस्यों को सूचित किया जाना चाहिए बल्कि पुलिस व इस क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं से मदद ली जानी चाहिए। साथ ही लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी लेनी चाहिए ताकि वे जरूरत पड़ने पर करारा जवाब दे सकें। समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि हमारे साथ होने वाली सभी घटनाएं हमारे अधिकारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इस आयोजन से छात्रों और सभी को अपने अधिकारों को जानना और जागरूक होना एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि उनका समूह अपने फैकल्टी मेम्बर्स से लेकर छात्रों को अपने नागरिक अधिकारों और समाज के समस्याओं के प्रति जागरूक रखने के लिए वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को बेहतर नागरिक बनाते हुए सामाजिक विकास में उनके याेगदान काे सुनिश्चित करना है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में सीखे मॉडर्न टीचिंग के गुण
09-07-2019

राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में सीखे मॉडर्न टीचिंग के गुण भोपाल। वक्त और उद्योग जगत की मांग के अनुसार टीचिंग स्किल्स में भी बदलाव आता है। जो संस्थान अपने फैकल्टी मेम्बर्स को इन स्किल्स से अपडेट रखते हैं उनके विद्यार्थी न केवल पढ़ाई के दौरान संस्थान का नाम रोशन करते हैं बल्कि उसके बाद शानदार प्लेसमेंट या स्वयं का कारोबार स्थापित कर ख्याति प्राप्त करते हैं। राधारमण समूह में एक सप्ताह तक चलने वाला ऐसा ही एक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में फैकल्टी मेम्बर्स को आर्ट ऑफ क्लासरूम टीचिंग एण्ड टीचिंग टेक्निक्स पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में जिन पहलुओं को शामिल किया गया उनमें टीचिंग का महत्व, मोटीवेशन, क्लासरूम टीचिंग की खास बातें, टाइम मैनेजमेंट, टीचर की पर्सनेलिटी, टीचिंग से जुड़े मॉडर्न टूल्स व टेक्नालॉजी आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने किया। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा डॉ. गायत्री अग्निहोत्री तथा डॉ. पी.के. लाहिरी, डॉ आर. के पान्डेय, ने फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित किया। सर्वश्रेष्ठ लेक्चर प्रेजेंटेशन के लिए राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी की टीचर श्रीमती कौशल्या वर्मा को चुना गया ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले रहे समस्त फैकेल्टी मेंबर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया स्मूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने फैकल्टी मेम्बर्स से लेकर विद्यार्थियों तक को लेटेस्ट नॉलिज से अपडेट रखने के लिए वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समूह में विश्वस्तरीय ज्ञान का प्रकाश फैलाना है जिससे फैकल्टी व स्टूडेंट्स दोनों ही लाभान्वित हो सकें। ऐसे कार्यक्रम ज्ञान के स्तर को उपर ले जाते हैं तथा काम्पीटिशन में आगे बनाये रखने में मदद करते हैं

  More Detail
Current Event

फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम
04-07-2019

भोपाल। एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण समूह के दोनों फार्मेसी कॉलेजों ने हाल ही में घोषित आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर लवकेश ओमरे के अनुसार सत्यम विश्वकर्मा ने 8.09 एसजीपीए के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। वहीं ऋतिका कन्नोजे 7.67 एसजीपीए दूसरा स्थान प्राप्त किया। 7.50 एसजीपीए के साथ देवेन्द्र कुश्वाह ने एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) के डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया ने बताया कि प्राची सिंह ने 8.94 प्रथम स्थान प्राप्त किया अनामिका वर्मा तथा अंकिता सिंह ने 8.55 का समान एसजीपीए प्राप्त कर संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तुलसा पटेल एवं कृष्ण चन्द्र पांडे 8.18 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान पर रहे। अमन मिश्रा व अमित कुमार 8.09 के समान एसजीपीए के साथ चौथे स्थान पर आए। इसी प्रकार 7.91 के समान एसजीपीए के साथ धर्मेन्द्र व धीरज कुमार पांचवा स्थान पर आए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि फार्मेसी क्षेत्र में नौकरियों एवं स्वरोजगार की बड़ी संभावनाओं के चलते आज बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रूझान इस ओर हो रहा है। इस क्षेत्र में जहां सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं तो वहीं दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनियां भी शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान कर रही हैं। वहीं स्व रोजगार की दिशा में कदम रखने के इच्छुक विद्यार्थी भी अपनी निर्माण इकाईयां लगाने से लेकर कंसलटेंसी प्रदान करने तक विभिन्न कार्य कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह ने पुनः साबित की इंजीनियरिंग में लीडरशिप
28-06-2019

राधारमण समूह ने पुनः साबित की इंजीनियरिंग में लीडरशिप भोपाल। इंजीनियरिंग शिक्षा व प्लेसमेंट के क्षेत्र में मध्यभारत में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह ने एकबार पुनः अपने आप को साबित किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित आठवें सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस ने क्रमशः 97.49 तथा 92.70 प्रतिशत हासिल किए। आर आई टी एस की आईटी, ईएक्स व ईसी ब्रांच में जहां रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा तो वहीं राधारमण इंजरिंग कॉलेज की कंप्यूटर साइंस ईएक्स वह मैकेनिकल में 100 प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि सफलता के उच्च आंकड़े पढ़ाई के प्रति हमारे फैकल्टी मेम्बर्स की गंभीरता और उनकी कड़ी मेहनत को प्रदर्शित करते हैं। आज के दौर में टीचिंग एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है और इस चुनौती को हमारे फैकल्टी मेम्बर्स बखूबी निभाते हैं। इसका कारण उनका न केवल अत्यंत उच्च शिक्षित होना है बल्कि आईआईटी एवं मैनिट, भोपाल जैसे संस्थानों में शिक्षण का लंबा अनुभव भी है। फैकल्टी मेम्बर्स अपने अनुभव और वर्तमान दौर में इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक विद्यार्थियों को तैयार करते हैं। इसका परिणाम न केवल विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में बल्कि उनके बेहतरीन प्लेसमेंट में भी दिखाई देता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह के छात्रों का 8 वें सेमेस्टर में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
20-06-2019

भोपाल। इंजीनियरिंग शिक्षा व प्लेसमेंट के क्षेत्र में मध्यभारत में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट परिणामों से एक बार फिर समूह काे श्रेष्ठ साबित किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित आठवें सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस ने क्रमशः 97.49 तथा 92.70 प्रतिशत हासिल किए। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सीएस ब्रांच की छात्रा आफरीन खान और ईएक्स ब्रांच की शिवानी झरबड़े ने 9.38 एसजीपीए अंक प्राप्त कर समूह में टॉप किया। वहीं कॉलेज के सिविल ब्रांच के अंकित सिंह ने 9.06 एसजीपीए और मैकेनिकल के अक्षय कुमार सोनी ने 9.00 एसजीपीए अंक प्राप्त किए। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस में सीएस के बिश्वजीत कुमार ने 9.25, सिविल के अभिलाष कुमार साहू ने 9.19, आईटी के शैलेंद्र मनकर 8.63, ईएक्स के आशीष कुमार ने 9.13, ईसी के रौशन कुमार ने 9.13 और मैकेनिकल के दीपांश वर्मा ने 9.13 एसजीपीए अंक प्राप्त किए। छात्रों की सफलता पर समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि सफलता के उच्च आंकड़े पढ़ाई के प्रति हमारे फैकल्टी मेम्बर्स की गंभीरता और उनकी कड़ी मेहनत को प्रदर्शित करते हैं। आज के दौर में टीचिंग एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है और इस चुनौती को हमारे फैकल्टी मेम्बर्स बखूबी निभाते हैं। इसका कारण उनका न केवल अत्यंत उच्च शिक्षित होना है बल्कि आईआईटी एवं मैनिट, भोपाल जैसे संस्थानों में शिक्षण का लंबा अनुभव भी है। फैकल्टी मेम्बर्स अपने अनुभव और वर्तमान दौर में इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक विद्यार्थियों को तैयार करते हैं। इसका परिणाम न केवल छात्रों के परीक्षा परिणामों में बल्कि उनके बेहतरीन प्लेसमेंट में भी दिखाई देता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।

  More Detail
Current Event

राधारमण को मिला एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड
18-06-2019

राधारमण को मिला एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड भोपाल। तकनीकी शिक्षा वीआईटी, भोपाल के फाउंडर एवं चांसलर डॉ. जी. विश्वनाथन, वाइस प्रेसीडेंट शंकर विश्वनाथन, वाइस चांसलर पी. गुणशेखरन तथा विधायक कुणाल चौधरी इस अवसर पर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वीआईटी, भोपाल एवं माय एफएम द्वारा इस अवार्ड की घोषणा की गई है।राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह को मिले इस अवार्ड ने एकबार पुनः समूह की शैक्षिक गुणवत्ता को साबित किया है। उन्होंने कहा कि समूह उच्च शिक्षा की दिशा में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। विश्वस्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण, शानदार परीक्षा परिणाम एवं शिक्षा के बाद देश-दुनिया की दिग्गज कंपनियों में बड़े पैकेज वाली नौकरियों में विद्यार्थियों का चयन के चलते राधारमण समूह पूरे मध्य भारत में एक अग्रणी संस्थान के रूप में जाना जाता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण मेगा कैम्पस में 42 विद्यार्थी विंड वर्ल्ड इंडिया में चयनित
18-06-2019

राधारमण मेगा कैम्पस में 42 विद्यार्थी विंड वर्ल्ड इंडिया में चयनित भोपाल। राधारमण समूह द्वारा आयोजित मेगा कैम्पस में 42 विद्यार्थी देश की अग्रणी विंड एनर्जी कंपनी विंड वर्ल्ड इंडिया में चयनित हुए हैं। बीई ईसी व ईएक्स तथा डिप्लोमा ईई के 2019 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी की ओर से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल का परीक्षण किया। इन राउंड्स के सफलतापूर्वक पार करने वाले 42 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में पूरे मध्यभारत में राधारमण समूह को अनडिस्प्युटेड लीडर माना जाता है। इसकी वजह समूह में मैनिट जैसे राष्ट्रीय संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स की मौजूदगी तथा विश्वस्तरीय शिक्षण व प्रशिक्षण सुविधाओं का उपलब्ध होना है। देश की दिग्गज कंपनियां समूह में अच्छे विद्यर्थियों की मौजूदगी के चलते यहां आकर वर्षभर अनेक कैम्पसों का आयोजन करती हैं जिसके चलते हजारों की संख्या में विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त होता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में सीएफडी इंटर्नशिप प्रोग्राम संपन्न
14-06-2019

राधारमण में सीएफडी इंटर्नशिप प्रोग्राम संपन्न भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह द्वारा मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के सेकंड ईयर स्टूडेंट्स के लिए तीन सप्ताह का सीएफडी इंटर्नशिपक प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान राधारमण समूह के अतिरिक्त सीपेट व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से आमंत्रित विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, एनालिसिस और रिसर्च में सीएफडी के प्रयोग की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि पूरी दुनिया में सीएफडी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर ऑटोमोबाइल, एरोस्पेस, बायो-मेडिकल, सिविल, मेरीन व स्पोर्ट्स आदि क्षेत्रों में होता है। इनमें से बहुत से काम भारत को आउटसोर्स किये जाते है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि डॉ विशाल गुप्ता एवं डायरेक्टर आरके पांडे के विशेष प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों की वास्तविक चुनौतियों जैसे कि बहुमंजिला इमारत की डिजाइन, ज्वालामुखी के फटने व हमारे शरीर में रक्त संचार आदि से अवगत कराना था। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल अनुभवों से अवगत कराते हैं जिससे उन्हें किताबी ज्ञान के अतिरिक्त वास्तविक चुनौतियों का सामना करने व उनका हल निकालने में मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्थी इजीडोक्स में चयनित
11-06-2019

राधारमण ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्थी इजीडोक्स में चयनित भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह परिसर में आयोजित ओपन कैम्पस में 4 विद्यार्थी देश की अग्रणी डिजीटल डाक्युमेंटेशन व वर्कफ्लो मैनेजमेंट कंपनी में चयनित हुए हैं। कंपनी द्वारा बीई कम्प्यूटर साइंस एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी के वर्ष 2019 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये कंपनी ने विद्यार्थियों के नॉलेज व स्किल्स की परीक्षा ली। सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी ने 3:50 लाख के पैकेज पर बेंगलुरु में 5 जून को जॉइनिंग का ऑफर लेटर छात्रों को प्रदान किया चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि इजीडोक्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में विद्यार्थियों को मिला यह अवसर उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए निसंदेह बड़ी मदद करेगा। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि पूरे मध्यभारत में समूह की पहचान न केवल शानदार शैक्षिक परिणामों को लेकर है बल्कि प्लेसमेंट के मामले में भी इसका नाम जाना जाता है। अगर बीते तीन वर्षों के आंकड़े देखें जाएं तो इस दौरान 520 कंपनियों ने समूह में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया है जिसमें 5382 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रूपये सालाना तक का रहा है। इस सफलता का बड़ा कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही मिलने वाले इंडस्ट्री रिलेटेड स्किल्स हैं जिनकी तलाश एक उम्मीदवार में सभी बड़ी कंपनियों को रहती है

  More Detail
Current Event

राधारमण द्वारा कोर इंजीनियरिंग के ऑन ग्राउंड अनुभव के लिए साइट विजिट का आयोजन
29-05-2019

राधारमण द्वारा कोर इंजीनियरिंग के ऑन ग्राउंड अनुभव के लिए साइट विजिट का आयोजन भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह द्वारा राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को इंडस्ट्री का प्रीमियम अनुभव दिलाने के उद्देश्य से एक निर्माणाधीन फाइव स्टार होटल की साइट की विजिट का आयोजन किया गया। इस विजिट में कंस्ट्रक्शन की मॉडर्न टेक्निक्स के बारे में विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एक्स्पर्ट्स ने विस्तृत जानकारी दी। इस साइट पर फोम मोर्टार ब्लाक का इस्तेमाल किया जा रहा है जो साधारण ईंट और फ्लाई एश से आगे की तकनीक है। संभवतः भोपाल में इस तकनीक का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों को निर्माण में सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल, सेफ्टी से जुड़े पहलु, मटेरियल स्टेंथ, प्लानिंग व एक्जीक्यूशन आदि की भी जानकारी दी गई। साइट विजिट के दौरान आरआईटीएस के एचओडी पंकज राव माहोरे तथा सुनंदा पाटिल मौजूद थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने बताया कि कोर इंजीनियरिंग विषयों के शानदार शिक्षण व प्रशिक्षण के चलते समूह प्लेसमेंट के मामले में देश की दिग्गज कंपनियों की पहली पसंद बना हुआ है। बीते तीन वर्षों की बात करें तो इस दौरान 520 कंपनियों ने समूह में विजिट कर 5382 विद्यार्थियों को 24 लाख तक के अधिकतम पैकेज पर नौकरियां प्रदान की हैं।

  More Detail
Current Event

इंडिया टुडे सर्वे में राधारमण कॉलेज बना तीसरा दी बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट
21-05-2019

इंडिया टुडे सर्वे में राधारमण कॉलेज बना तीसरा दी बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट भोपाल। देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे तथा सर्वेक्षण कंपनी मार्केटिंग एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए) द्वारा कराये गए देशव्यापी सवेक्षण में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस को भोपाल के तीसरे बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट का दर्जा प्राप्त हुआ है। वहीं तुलनात्मक रूप से सबसे कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में इन्स्टीट्यूट को देश में आठवां स्थान मिला है। इसी प्रकार देश के हजारों इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट्स के बीच आरआईटीएस ने आल इंडिया लेवल पर 123 वां स्थान हासिल किया है। यह दर्जा अत्यंत कठिन मानदण्डों को पूरा करने वाले संस्थानों को एक विस्तृत सर्वेक्षण व तथ्यों की पुष्टि से गुजरने के बाद मिलता है। भोपाल शहर के केवल चार इन्स्टीट्यूट ही इस दर्जे की प्रक्रिया में खरे पाए गये। इंडिया टुडे ने अपने ताजा अंक में इस सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं एवं रैंकिंग की सूची को अपने राष्ट्रीय संस्करणों में प्रकाशित किया उल्लेखनीय है कि इस सर्वेक्षण में समूह की रैंकिंग बीते वर्ष की तुलना में उपर गई है। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि वर्ल्ड क्लास एजूकेशन पर समूह का फोकस होने से यह संभव हो सका है। समूह ने आरंभ से ही से निकले उच्च शिक्षित एवं दीर्घ अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेम्बर्स को अपने साथ जोड़ा तथा विद्यार्थियों को वे सभी सुविधाएं प्रदान कीं जिससे वे दिग्गज इंजीनियरिंग संस्थानों के समकक्ष शिक्षण एवं प्रशिक्षण पा सकें। बीते तीन वर्षो में 520 कंपनियों ने समूह में कैम्पस आयोजित कर के 5382 विद्याथियों को अधिकतम 24 लाख तक के पैकेज पर देश विदेश में नियुक्तियां दी हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि राधारमण समूह को अनेक अवार्ड्स व सम्मान मिले हैं जिनमें ए ग्रेड इन्स्टीट्यूशन, फास्टेस्ट इमर्जिंग इन्स्टीट्यूट, बेस्ट प्लेसमेंट एफर्ट, एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड तथा टीसीएस द्वारा बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड आदि शामिल है। इन्हीं उपलब्धियों के चलते उनके समूह ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक अनडिस्प्युटेड लीडर की छवि विकसित की है।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT