Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण ग्रुप के परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर री राधा रमण सक्सेना ने ध्वजारोहण किया
26-01-2023

राधारमण ग्रुप के परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी के प्रेरणास्रोत राधारामन ग्रुप के चेयरमैन श्री राधा रमण सक्सेना ने ध्वजारोहण किया साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर वीणावादिनी माँ सरस्वती की पूजा,अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में मां भारती की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर उनके बलिदान को याद कर नमन किया।

  More Detail
Current Event

Admission in BAMS for session 2023 is going on
23-01-2023

Admission in BAMS for session 2023 is going on. Interested candidate may contact us for admission guidance in MPs one of the top Pvt Ayurveda medical college. Address: Radharaman Group of Institutes Campus at Ratibad Bhopal – 462044 Email : admission.ramcrh@gmail.com helpline 0755 6666605 TOLL FREE NUMBER : 18002700660

  More Detail
Current Event

Admission in BAMS for session 2023 is going on.
22-01-2023

Admission in BAMS for session 2023 is going on. Interested candidate may contact us for admission guidance in MPs one of the top Pvt Ayurveda medical college. Address: Radharaman Group of Institutes Campus at Ratibad Bhopal – 462044 Email : admission.ramcrh@gmail.com helpline 0755 6666605 TOLL FREE NUMBER : 18002700660

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित
20-01-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा रातीबड़ स्थित ग्राम आमला में जांच शिविर आयोजित किया गया

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित
19-01-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा ग्राम पंचायत सिकंदराबाद में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया. शिविर में डॉक्टर अश्विनी औऱ डॉ. मीनू मिश्रा के मार्गदर्शन में काॅलेज के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा द्वारा त्वचा, स्त्री, गठिया बाय, लीवर, मधुमेह, भगंदर सहित सर्दी खांसी, खून की कमी, पुराने बुखार, कमजोरी, सिरदर्द, व साइनस आदि के लिए परामर्श प्रदान कर औषधि वितरण किया गया. साथ इस इस दौरान न्यूनतम शुल्क पर जरूरतमंद मरीजों के खून की जांच भी की गई.

  More Detail
Current Event

आर जी पी वी परीक्षा परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों ने लहराया परचम
13-01-2023

आर जी पी वी परीक्षा परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों ने लहराया परचम भोपाल : राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्ववविद्यालय द्वारा घोषित बी ई सातवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किये किये हैं. घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के कंप्यूटर साइंस विषय के विद्यार्थी मोहित शर्मा 9.17 एस जी पी ए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम आये. वहीँ सिविल इंजीनियरिंग विषय के सागर तुरकर ने अपने विषय में 9.13 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में मुहम्मद आबिद ने 9.17 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विषय में गणेश राठौर ने 8.38 प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मुहम्मद रेहान खान ने 8.63 एस जी पी ए प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की अंजली ने 8.71 एस जी पी ए प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा तय्यबा अनम ने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय में 9.04 एस जी पी ए के साथ अपने विषय की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कंप्यूटर साइंस विषय में संजय सिंह राठौर 8.75 एस जी पी ए के साथ प्रथम रहे. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में सागर कुमार ने 8.75 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. सिविल इंजीनियरिंग विषय में मीना ने 8.5 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना, राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन तथा आर आई टी एस के डरेक्टर डॉ. आर के पांडेय व सभी फैकल्टी मेंबर्स ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उल्लेखनीय है की विगत एक से अधिक दशक से राधारमण समूह अपने परीक्षा परिणामों तथा शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के चलते पूरे मध्य भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है. विषय में सागर कुमार ने 8.75 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. सिविल इंजीनियरिंग विषय में मीना ने 8.5 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना, राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन तथा आर आई टी एस के डरेक्टर डॉ. आर के पांडेय व सभी फैकल्टी मेंबर्स ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उल्लेखनीय है की विगत एक से अधिक दशक से राधारमण समूह अपने परीक्षा परिणामों तथा शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के चलते पूरे मध्य भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है.

  More Detail
Current Event

भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 28 वे इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
10-01-2023

भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 28 वे इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरे प्रदर्शन के लिए पीपल समाचार के महेंद्र को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने 44 बोलों पर 45 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था बॉलिंग करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण कर विजेता टीम पीपुल्स समाचार , टाइम्स ऑफ इंडिया को शुभकामनाएं दी यह मुकाबला पीपुल्स समाचार ने 5 विकेट से जीत लिया

  More Detail
Current Event

आरजीपीवी -राधारमण राज्य स्तरीय क्रिकेट : भोपाल ने पुनः चैंपियनशिप अपने नाम की
07-01-2023

आरजीपीवी -राधारमण राज्य स्तरीय क्रिकेट : भोपाल ने पुनः चैंपियनशिप अपने नाम की भोपाल: राधारमन समूह परिसर के क्रिकेट मैदान पर आजआरजीपीवी -राधारमण राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ग्वालियर और भोपाल के बीच खेला गया जिसमें विगत विजेता भोपाल ने रोमांचक जीत दर्ज करा चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फाइनल मुकाबले की औपचारिक शुरुआत राधारमण ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर पीके लहरी ने खिलाडियों से हाथ मिला कर की। वहीं टूर्नामेंट समाप्ति पर तकनीकी शिक्षा विभाग के एडीशनल डायरक्टर डॉक्टर मोहन सेन ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरुस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर राधारमन समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना भी उपस्थित थे। ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में आल आउट होकर 123 रन बनाए। ग्वालियर की ओर से शिवजीत सिंह तोमर और आभिषेक ने क्रमशः 14 और 13 रन की पारी खेली। भोपाल के गेंदबाजों - सेवाचंद् और रमन बघेल ने 2-2 विकिट चटकाए। भोपाल ने 18.4 ओवरों में 7 विकिट पर 127 रन बनकर बनाकर मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबला देखने दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में विधार्थी मौजूद थे जो खिलाडियों का उत्साह बढ़ा रहे थे।भोपाल के खिलाडी व विकिट कीपर सतीश पाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इन्होंने विकेट के पीछे अपने जौहर दिखाते हुए 4 रन आउट 1स्टंप और 2 केज लेकर बैटिंग करते हुए 13 गेंदों पर 10 रन भी बनाए

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट : भोपाल बनाम जबलपुर
06-01-2023

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट : आज का मैन ऑफ द मैच कौन होगा 🏏🏆 भोपाल बनाम जबलपुर 🏏🏆 के बीच मैच खेले जाएंगा, भोपाल नोडल आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट कै टॉप बल्लेबाज प्लेयर नेम कॉलेज नेम क्रिकेट नोडल स्कोर 01)Ravi. RGI 148 रन 02)Vivek Giri. RGI. 90 रन/06 विकेट 03)Aditya. SIRT. 66 रन 04) satish pal. IES. 52 रन 05)Kapil. SIRT. 47 रन/07 विकेट 06)Ankit Giri RGI 44 रन/05 विकेट 07)Raman SISTEC E. 34रन/05 विकेट 08)kartikey. LNCT 29 रन 09)Vikas SATI 22 रन/04 Hey, You can follow RGPV STATE CRICKET TOURNAMENT 2022 on CricHeroes and view scores LIVE ball to ball. https://cricheroes.in/.../RGPV-STATE-CRICKET-TOURNAMENT-2022 via CricHeroes App https://crichero.es/apps लाइव मैच☝️

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट : रीवा और जबलपुर ने जीते अपने अपने मैच
05-01-2023

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट : रीवा और जबलपुर ने जीते अपने अपने मैच भोपाल : राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रीवा और उज्जैन तथा जबलपुर व सागर की टीमों के बीच मुकाबले संपन्न हुए. इनमें रीवा और जबलपुर ने जीत दर्ज कराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर शैलेंद्र लहरिया ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर दूसरे दिन के मुकाबले आरम्भ कराये. पहला 20 : 20 मुकाबला रीवा और उज्जैन के बीच खेला गया जिसमें रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रीवा ने 20 ओवरों में 6 विकिट गवांकर 169 रन बनाये. इस स्कोर में आर्यन खेडेकर के 39 तथा आदर्श कुमार वर्मा के 32 रनों का शानदार योगदान रहा. आर्यन और आदर्श दोनों ने 5-5 चौके लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी उज्जैन की टीम 18.2 ओवरों में 105 रन बनाकर आल आउट हो गई और यह मुकाबला 64 रनों से हार गई. दूसरा मुकाबला जबलपुर व सागर के बीच हुआ जिसमें सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवरों में आल आउट होकर मात्र 37 रन बनाये. इस आसान लक्ष्य को जबलपुर की टीम ने 3 विकिट खोकर 8.1 ओवर में 40 रन बनाकर हासिल कर लिया और जीत अपने नाम दर्ज करा ली. जबलपुर के बल्लेबाज अंकित कुशवाह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब प्रदान किया गया. उन्होंने 13 बालों पर 11 रन बनाये.

  More Detail
Current Event

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ
04-01-2023

राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ 13 रनों से जीत के साथ ग्वालियर का विजयी आगाज़ भोपाल: प्रतिवर्ष होने वाला आरजीपीवी -राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से राधारमण समूह के रातीबड़ स्थित क्रिकेट मैदान पर आरम्भ हुआ. इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में भोपाल सहित सागर, जबलपुर,उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और इंदौर नोडल के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीम चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगी. पूल ए और पूल बी में कुल मिलाकर छह मुकाबले होंगे. आरजीपीवी के डीन, स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. के.टी. चतुर्वेदी ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उदघाटन आज सुबह खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना समस्त ग्रुप के डायरेक्टर उपस्थित थे. टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला इंदौर और ग्वालियर के बीच खेला गया. ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें ग्वालियर के कप्तान हर्ष भार्गव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 46 बॉल पर 59 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे दूसरे सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले शिवजीत सिंह तोमर थे जिन्होंने 10 बॉल पर 19 रन बनाए इंदौर की ओर से अच्छी बॉलिंग करते हुए अभि पाटीदार ने 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए इंदौर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 130 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान प्रतीक ने 27 बॉल पर 36 रन बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपरबल्लेबाज दुष्यंत तिवारी ने 23 बॉल पर 31 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था ग्वालियर ने यह मुकाबला 13 रनों से जीत लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्वालियर के कप्तान को उनके शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए दिया गया उन्होंने बैटिंग करते हुए 46 बॉल पर पांच चौके और 2 छक्के की सहायता से 59 रन बनाए वहीं बॉलिंग करते हुए4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकिट लेने में भी सफलता हासिल की.

  More Detail
Current Event

राधारमण में गणित दिवस पर सेमिनार, चित्रकला और क्विज का आयोजन
31-12-2022

राधारमण में गणित दिवस पर सेमिनार, चित्रकला और क्विज का आयोजन भोपाल: देश के जाने माने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन आयंगर के जन्मदिवस के अवसर पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय गणित दिवस पर राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में श्री रामानुजन के योगदान पर चर्चा की गई. यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश कॉउन्सिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल एवं नेशनल कॉउन्सिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (भारत सरकार, दिल्ली) के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोफेसर ऍम. ऐस. सोलंकी, ऍम. पी. स्टेट चेयरमैन ऑफ़ ऑल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब द्वारा किया गया एवं उनका व्याख्यान जॉय ऑफ़ लर्निंग मैथ्स पर रहा| गणितज्ञ - डॉ. संतोष वर्मा, प्राध्यापक, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर ने रामानुजन जी के जीवन एवं गणित में उनके योगदान को सराहा तथा डॉ. सभा कांत द्विवेदी, इंस्टिट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन, भोपाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए ब्रह्माण्ड में विद्यमान गणित के महत्त्व को बताया| कार्यक्रम में गणित से सम्बंधित चित्रकला एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न प्रतियोगिता भी आयोजित किये गए| चित्रकला की प्रथम विजेता आकांक्षा शर्मा, द्वितीय सोनम दिवाकर एवं तृतीय सोहन देवलिया ने पुरुस्कार प्राप्त किए| बहुवैकल्पिक प्रश्नों में यामिनी पटले प्रथम, अरशद आलम व अमित कुमार द्वितीय एवं तृतीय गोपेश, शेख दानिश व शहबाब अनवर रहे| कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष शर्मा एवं कु. यास्मीन खान ने किया| श्री आर आर सक्सेना, चेयरमैन राधारमण ग्रुप ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया, सभी वक्ताओं एवं कार्यक्रम के प्रवर्तकों व आयोजकों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया| कार्यक्रम में डॉ. पी. के लाहिरी, सीनियर डायरेक्टर, आर जी आई, डॉ. अनुराग जैन तथा डायरेक्टर, आर.ई. सी. डॉ. विशाल गुप्ता, प्रिंसिपल डिप्लोमा उपस्थित रहे|

  More Detail
Current Event

महान गणितज्ञ रामनुजन ने लिखे थे गणित के 120 सूत्र, जिसे देखकर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने भेजा था न्योता
31-12-2022

महान गणितज्ञ रामनुजन ने लिखे थे गणित के 120 सूत्र, जिसे देखकर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने भेजा था न्योता राधारमण इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस द्वारा गणितज्ञ श्री निवास रामनुजन की जयंती पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। "फॉरेस्टिंग साइंटिफिक टेमपर" शीर्षक पर आयोजति इस सेमिनार में गणित और डेटा साइंस से जुड़े विद्वानों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर चेयरमैन आर आर सक्सेना जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी डायरेक्‍टर्स और छात्रों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने गणितज्ञ श्री निवास रामनुजन अयंगार के महान कार्यों और उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्‍व के एक श्रेष्‍टतम् गणितज्ञ श्री निवास रामनुजन अयंगार का जन्‍म कोयमबटूर तमिलनाडु में हुआ था। राष्‍ट्रीय गणित दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है। स्‍कूल में ही कर ली थी कालेज स्‍तर की पढ़ाई उन्होंने ने बताया कि मात्र 32 वर्ष की आयु में रामनुजन जी ने अपने अदभुत एवं विलक्षण ज्ञान से गणित के क्षेत्र में कई महत्‍वपूर्ण योगदान दिए। बचपन से ही श्री निवास रामानुजन कुशाग्र बुध्दि सम्‍पन्‍न थे। रामानुजन इतने मेधावी छात्र थे कि स्‍कूल मे ही इन्‍होंने कालेज स्‍तर तक के गणित अघ्‍ययन कर लिया था। गणित के 120 सूत्र देख कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने बुलाया आर आर सक्सेना जी ने कहा कि रामनुजन जी ने 31 की उम्र में गणित के 120 सूत्र लिखे और अपने शोध को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी को भेजा। जिसके आधार पर उनको वहां आमन्त्रित किया गया एवं उन को ट्रिनिटी कॉलेज (यूके) में सदस्‍यता मिली। जिसके फलस्‍वरूप वे ऐसा करने वाले प्रथम भारतीय हुए। वेबिनार में डॉ संदीप जैन, डॉयरेक्टर डॉ आर के पांडेय, डॉ पीके लहरी और डॉ तृप्ति तिवारी ने लॉजिकल मैथ्स, अल्गोरिदम एंड डेटा साइन्स में कैरियर के दृष्टिकोण से सभी का मार्गदर्शन किया और गणित दिवस का महत्व भी बताया। अंत में आर आर सक्सेना जी ने इस कार्यक्रम को करवाने के लिए एमपीसीएसटी, मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद हॉस्पिटल में सुश्रुत विधि से हुई मरीज की सर्जरी
26-12-2022

राधारमण आयुर्वेद हॉस्पिटल में सुश्रुत विधि से हुई मरीज की सर्जरी भोपाल: रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा रोगियों के सफल उपचार की श्रृंखला में दो और सफलताएं दर्ज हो गयीं हैं. संस्थान के चिकित्सकों के दल - डॉ. सुषमा अहिरवार, डॉ. अंकित नेमा, डॉ. गोविन्द मोयल, डॉ. श्रुति वर्मा, डॉ. रेखा सोलंकी तथा डॉ. सूर्यभान गुर्जर - ने सर्जरी के जरिये दो मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया है. इस सम्बन्ध में डॉ. अंकित नेमा ने बताया की पहली सर्जरी 55 वर्षीय सरिता बाई (परिवर्तित नाम) की गई. भारी ज्वेलरी पहनने के कारण उनके कान कट गए थे जिन्हें लोबुलोप्लास्टी सर्जरी के जरिये जोड़ा गया. उन्होंने बताया कि आचार्य सुश्रुत ने कर्ण संधान के व्यापक शीर्षक के तहत सर्जरी की बुनियादी अवधारणाओं के माध्यम से कप-अप ईयर लोब्स को जोड़ने के 15 तरीकों का वर्णन किया है। प्लास्टिक सर्जरी के सिद्धांतों और तकनीकों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आचार्य सुश्रुत के सिद्धांत आज के आधुनिक सर्जिकल युग में भी अपनाये जा रहे हैं। दूसरी सर्जरी 42 वर्षीय मरीज पर की गई. यह मरीज लम्बे समय से अपनी पीठ पर हुए सिस्ट से पीड़ित था. इस सिस्ट में दर्द के साथ साथ रिसाव हो रहा था. इस सिस्ट को सेबेसियस के नाम से जाना जाता है. यदि इसका समय से इलाज न किया जाये यह बड़ा आकर ले सकता है. सर्जरी किये जाने के बाद यह आमतौर पर हमेशा के लिए ठीक हो जाता है. उन्होंने बताया कि दोनों ही मरीज स्वस्थ हैं. इस सफलता पर टिपण्णी करते हुए राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि राधारमण आयुर्वेद कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल मानवता की सेवा के साथ साथ विश्व की सबसे पुरानी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को भी बढ़ाने की दिशा में अग्रसर है.

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल मैं भर्ती मरीज योग के माध्यम से भी ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ
23-12-2022

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल मैं भर्ती मरीज योग के माध्यम से भी ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ आप तब पूर्ण रूप से स्वस्थ होते हैं तब आप न केवल शारीरिक रूप से अपितु मानसिक एवं भावात्मक रूप से स्वस्थ होते हैं। , "स्वास्थ का तात्पर्य बीमारी की अनुपस्थिति नहीं हैं। यह जीवन की गतिशीलता हैं जो बताती हैं कि आप कितने ख़ुशी, प्रेम और ऊर्जा से भरे हुए हैं।" योग हमे बैठने का तरीका, प्राणायाम तथा ध्यान संयुक्त रूप से सिखाता हैं। नियमित रूप से अभ्यास करने वाले को असंख्य लाभ प्राप्त होते हैं। उनमें से कुछ लाभ निम्नलिखित हैं नियमित योग के क्या फायदे हैं रक्तचाप और हृदय गति को नियंत्रित रखने में मदद करता है। शरीर को आराम मिलता है। आपके आत्मविश्वास में सुधार होता है। तनाव की समस्या कम होती है। शरीर के समन्वय में सुधार होता है। आपकी एकाग्रता में सुधार होता है। बेहतर नींद प्राप्त करने में मदद करता है।

  More Detail
Current Event

National Seminar 22nd December
21-12-2022

National Seminar 22nd December, 2022 (National Mathematics Week-2022) On Fostering Scientific Temper

  More Detail
Current Event

नि:शुल्क उपचार शिविर
20-12-2022

नि:शुल्क उपचार शिविर राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा देश के जाने माने एवम अनुभवी चिकित्सकों की उपस्थिति एवम देखरेख में निःशु ल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर निरन्तर ...समस्त प्रकार के रोगों के लिए जैसे : त्वचा रोग स्त्री रोग * गले के रोग * अर्श * भगंदर (बाबाशीर) * नेत्र रोग * गठिया (वात् रोग) सर्दी खांसी श्वास खून की कमी, लीवर रोग मधुमेह पुराना बुखार कमजोरी सिरदर्द साइनस अर्श भगंदर (गुदरोग ), हड्डियों की कमजोरी एवम बीमारी आदि के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के नामी एवम अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा इलाज / उपचार किया जाएगा। पंचकर्म सुविधा उपलब्ध है। सामान्य पैथोलॉजी जांचों की सुविधा उपलब्ध है। इस चिकित्सा शिविर में निःशुल्क भोजन एवं यातायात व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसका लाभ लेने के लिए अतिशीघ्र आकर या फोन नं 7067252759 एवम 8889004447पर फोन करके रजिस्ट्रेशन करवाएं। जल्दी करें,

  More Detail
Current Event

राधारमण बनी नोडल क्रिकेट चैम्पियन राधारमण ने 64 रन से जीत दर्ज की
16-12-2022

राधारमण बनी नोडल क्रिकेट चैम्पियन राधारमण ने 64 रन से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच दोहरे प्रदर्शन के लिए राधारमण के अंकित गिरी को दिया राधारमण परिसर में आज संपन्न हुए आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में राधारमण ने चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील गुप्ता ने की। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं ग्रुप समस्त डायरेक्टर प्रोफेसर इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे राधारमण और एसआईआरटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ करने की घोषणा की।एसआईआरटी ने टॉस जीतकर पहले राधारमण को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया राधारमण ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा 140 रनों का लक्ष्य दिया राधारमण की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अंकित गिरी ने 3 छक्के और 1 चौके की सहायता से 29 रन बनाए विकेटकीपर बल्लेबाज , पिछले दो मैचों के मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 148 रन बनाने वाले रवि ने 1 छक्के और 2 चौकों की सहायता से 25 रन बनाए टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक 80 रन बनाने वाले विवेक गिरी ने 1 छक्के 1 चौके की सहायता से 27 रन बनाएं टारगेट का पीछा करते हुए एसआईआरटी ने 14.3 ओवर में मात्र 75 रनों पर अपने 10 विकेट गंवाकर दिए राधारमण ने 64 रनों से फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की मैन ऑफ द मैच दोहरे प्रदर्शन के लिए राधारमण के अंकित गिरी को दिया उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 1 चौके की सहायता से 29 रन बनाए बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए टूर्नामेंट समाप्ति पर आयोजित समारोह में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अनुशासन और खेल भावना। इस बात को हमेशा प्रत्येक विद्यार्थी को खेल के साथ साथ अपने जीवन में भी अपनाना चाहिए।

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण ,एसआईआरटी के बीच होगा फाइनल मुकाबला
12-12-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण ,एसआईआरटी के बीच होगा फाइनल मुकाबला राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना, डीन एस बी खरे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर आज के मैच की शुरुआत की पहला मुकाबला एसआईआरटी एवं सिस्टेक आर के बीच खेला गया एसआईआरटी ने टॉस जीतकर सिस्टेक आर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया सिस्टेक आर ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 97 रन बनाएं एसआईआरटी लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन बनाकर मुकाबला 2 विकेट से जीत मैन ऑफ द मैच एस आई आर टी कॉलेज के दीपक पटेल को दिया गया अच्छी बॉलिंग करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 2 मेडन ओवर डाल के 14 रन पर 2 विकेट लिए दूसरे सेमीफाइनल में एसएटीआई विदिशा ने टॉस जीतकर राधारमण को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया राधारमण ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 112 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक स्कोर विवेक गिरी का रहा उन्होंने 36 बोलों पर 42 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे लक्ष्य का पीछा करते हुए एस ए टी आई विदिशा ने 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 97 रन ही बना सका यह मैच राधारमण ने 15 रनों से जीत लिया दोहरे प्रदर्शन के लिए राधारमण के विवेक गिरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 1 मैडम 10 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिया बैटग बैटिंग करते हुए 36 वालों पर 42 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे

  More Detail
Current Event

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण ,एसएटीआई,सिस्टेक आर,सेमीफाइनल में
11-12-2022

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण ,एसएटीआई,सिस्टेक आर,सेमीफाइनल में राधारमण के रवि का श्रंखला में दूसरा अर्धशतक फिर बने मैन ऑफ द मैच राधारमण ग्रुप के खेल मैदान में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 3 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए गौतम नगर थाना प्रभारी श्री जहीर खान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की पहला मैच राधारमण और कॉर्पोरेट कॉलेज के बीच खेला गया राधारमण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए पिछले मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज रवि ने इस बार फिर से अर्धशतकीय पारी खेल कर राधारमण को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया उन्होंने 5 चौके और एक 6 की सहायता से शानदार 56 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करते हुए कारपोरेट की खराब शुरुआत रही राधारमण के यशराज ने पहले ही ओवर में 2 महत्वपूर्ण विकेट चटका दिए पारी के दौरान कॉर्पोरेट संघर्ष करता दिखा 19.4 ओवर में 86 रन के स्कोर पर अपने 10 विकेट गंवा दिए यह मैच राधारमण ने 45 रनों से जीत लिया लिया राधारमण के रवि को बल्लेबाजी के लिए लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने 44 बोलों पर 5चौके और 1छक्केकी सहायता से 56 रन बनाए दूसरा मैच एसएटीआई विदिशा व आईएस कॉलेज के बीच खेला गया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आईएस ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में 14.5 ओवर खेलकर 10 विकेट पर 82 रन बनाए जवाब में एस ए टी आई विदिशा ने 15 ओवर में सात विकेट पर मैच को टाई किया पहले सुपर ओवर में एस ए टी आई ने 2 विकेट पर 8 रन बनाए जवाब में आईएस ने भी 1 विकेट खोकर 8 रन बनाए इस तरह मैच का स्कोर टाई हुआ दूसरे सुपर ओवर में आईएस ने बैटिंग कर एक ओवर में 2 विकेट खोकर 9 रन बनाए एस ए टी आई मैं भी 1 विकेट खोकर 9 रन बनाकर दूसरा सुपर ओवर भी टाई किया मैच का निर्णय बॉल आउट द्वारा हुआ जिसमें एस ए टी आई विदिशा ने 2-1 से यह मैच जीत लिया एसएटीआई के विश्व विकास पांडे को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने अच्छी बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए 25 बोलों पर एक चौके की सहायता से महत्वपूर्ण 22 रन बनाकर मैच को टाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पहले दो मुकाबले काफी देर तक चलने के कारण तीसरा मुकाबला निर्धारित 10 ओवर का किया गया मुकाबला सिस्टेक आर व ओरिएंटल कॉलेज के बीच खेला गया सिस्टेक आर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में छह विकेट पर 72 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओरिएंटल 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 63 रन ही बना पाए सिस्टेक ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT