Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

Walk in interview More information please contact 9165010176,6263505379
10-09-2022

Walk in interview More information please contact 9165010176,6263505379

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा वंदन
15-08-2022

राधारमण ग्रुप में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना एवं चेयरमैन मैडम श्रीमती मनोरमा सक्सेना द्वारा झंडा वंदन कर समस्त राधारमण ग्रुप के सदस्यों को मिठाई बांटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा आज चित्रगुप्त समाज के सहयोग से जवाहर चौक स्थित चित्रगुप्त समाज भवन में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है
08-08-2022

राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा आज चित्रगुप्त समाज के सहयोग से जवाहर चौक स्थित चित्रगुप्त समाज भवन में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर प्रति सोमवार सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक निरंतर जारी रहेगा

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित
01-08-2022

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा आज चित्रगुप्त समाज के सहयोग से जवाहर चौक स्थित चित्रगुप्त समाज भवन में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया. शिविर में डॉक्टर गायत्री तेलंग एवं डॉ अभिनव तिवारी के मार्गदर्शन में काॅलेज के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा द्वारा त्वचा, स्त्री, गठिया बाय, लीवर, मधुमेह, भगंदर सहित सर्दी खांसी, खून की कमी, पुराने बुखार, कमजोरी, सिरदर्द, व साइनस आदि के लिए परामर्श प्रदान कर औषधि वितरण किया गया. साथ इस इस दौरान न्यूनतम शुल्क पर जरूरतमंद मरीजों के खून की जांच भी की गई. इस शिविर का उद्घाटन राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर आर सक्सेना द्वारा किया गया. इस अवसर पर कायस्थ समाज की ओर से श्री राजेश नारायण श्रीवास्तव अध्यक्ष, जी एम जौहरी उपाध्यक्ष ,श्रीमती विभा श्रीवास्तव महिला अध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. यह शिविर प्रति सोमवार सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक निरंतर जारी रहेगा

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुवेद काॅलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
30-07-2022

राधारमण आयुवेद काॅलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन भोपाल। राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा चित्रगुप्त समाज के साथ मिलकर 1 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। महर्षि चरक जयंती के उपलक्ष्य में यह शिविर चित्रगुप्त मंदिर परिसर, हनुमान मंदिर के पास, जवाहर चैक पर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में काॅलेज के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सक क डॉक्टर गायत्री तेलंग एवं डॉ अभिनव तिवारी द्वारा त्वचा, स़्त्री, गठिया बाय, लीवर, मधुमेह, भगंदर सहित सर्दी खांसी, खून की कमी, पुराने बुखार, कमजोरी, सिरदर्द, व साइनस आदि के लिए परामर्श प्रदान कर औषधि वितरण की जाएगी राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भली प्रकार समझता है तथा समय समय पर विभिन्न शिविरों का आयोजन कर आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए सक्रिय रहता है। इन शिविरों के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को निशुल्क परामर्श प्रदान किया जा चुका है।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा नेत्र व दंत जांच शिविर आयोजित
07-07-2022

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा नेत्र व दंत जांच शिविर आयोजित भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा आज काॅलेज द्वारा संचालित आयुर्वेद चिकित्सालय में निषुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में आसपास के गांवों से आए ग्रामीणजनों की आंखों एवं दांतों की जांच प्रकाश नेत्र चिकित्सालय तथा डेंटल हाॅस्पिटल से आए चिकित्सकों द्वारा की गई जिसमें मरीजों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिन चिकित्सकों ने षिविर में अपनी सेवाएं दीं उनमें डाॅ. मनोज नाहर, डाॅ. प्रषांत त्रिपाठी, डाॅ. अनुपमा शुक्ला आदि शामिल थे। समूह की ओर से डाॅ. गायत्री तैलंग, डाॅ. प्रमेन्द्र रघुवंशी, डाॅ. श्रुति वर्मा तथा डाॅ. महेन्द्र ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों की जांच की गई। शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया। यदि हम दीर्घ एवं सुखी जीवन चाहते हैं तो हमें नियमित रूप से अपने शरीर की देखभाल करनी होगी।

  More Detail
Current Event

निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं दंत जांच शिविर
06-07-2022

निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं दंत जांच शिविर

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना जी ने जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत किया
03-07-2022

राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना जी ने जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत किया यह यात्रा सात नंबर महावीर द्वार से प्रारंभ होकर औरा मॉल होशंगाबाद रोड तक निकली थी

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
21-06-2022

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भोपाल: राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान जहाँ एक ओर विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासन किये तो वहीं कॉलेज के आयुर्वेदाचार्यों एवं योग विशेषज्ञों द्वारा योग की महिमा के बारे में बताया गया. इस अवसर पर विशेषज्ञों ने बताया की कर्नाटक में वर्ष 1888 में जन्मे भारतीय योग शिक्षक, आयुर्वेदिक चिकित्सक और विद्वान तिरुमलाई कृष्णमाचार्य को आधुनिक समय के योग के सबसे महत्वपूर्ण गुरुओं में माना जाता है. उन्होंने अपने प्रयासों से योग को पुनर्जीवित किया व एक नयी पहचान दी. कार्यक्रम में राधारमण समूह के सभी महाविद्यालयों के सीनियर डायरेक्टर ,डायरेक्टर, डीन,अधिकारी, कर्मचारी, एवं शिक्षक गण मौजूद थे.अतिथियों का आयुर्वेदिक पौधे देकर स्वागत किया गया राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग न केवल शरीर को मजबूत व स्वस्थ बनता है बल्कि व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारता है. योग अपनाकर विद्यार्थी अच्छे अंक लाने से लेकर जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता पाने जैसी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं.

  More Detail
Current Event

राधारमण के 33 विद्यार्थी टैल्ब्रोस में चयनित
15-06-2022

राधारमण के 33 विद्यार्थी टैल्ब्रोस में चयनित भोपाल: राधारमण समूह के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 33 विद्यार्थियों का चयन विश्व की अग्रणी ऑटोमोबाइल ओरिजनल इक्विपमेंट निर्माता कंपनी में हुआ है. कंपनी द्वारा विगत दिनों समूह परिसर में सिलेक्शन कैंपस का आयोजन किया गया था. इस कैंपस में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के जरिये 33 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया. कंपनी से आये अधिकारियों ने बताया की टैल्ब्रोस यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों, दोपहिया, तिपहिया, कृषि मशीनरी, ऑफ-लोडर और औद्योगिक वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार व जरूरतों वाले ओरिजिनल इक्विपमेंट्स का निर्माण करती है. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना में चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए कहा है कि राधारमण समूह हमेशा से देश विदेश की दिग्गज कंपनियों का पसंदीदा समूह रहा है जहां वे प्रतिवर्ष अपने लिए योग्य कर्मचारियों को खोजने के लिए आती हैं. इसका कारण समूह की शानदार शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए तैयार विद्यार्थियों की उपलब्धता है. अब तक हजारों विद्यार्थियों को देश विदेश की इन कंपनियों में बड़े पैकेज व उच्च पदों पर नियुक्तियां मिल चुकी हैं.

  More Detail
Current Event

राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग केयर पर सेमिनार आयोजित
27-05-2022

राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग केयर पर सेमिनार आयोजित भोपाल: राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में साइंटिफिक नर्सिंग केयर विषय पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार को प्रोफेसर हेरियत कुमार, प्रोफेसर राजेश तथा एसोसिएट प्रोफेसर एल्बी पॉल ने सम्बोधित किया. सेमिनार में मरीजों की देखभाल से जुडी विभिन्न बातों को विस्तार से बताया गया. जिन प्रमुख विषयों पर इस दौरान चर्चा की गई उनमें हॉस्पिटल में होने वाले संक्रमण, एनवायर्नमेंटल हाइजीन एंड कफ एटिकेट, फिजिकल एग्जामिनेशन, पेशेंट लिनन एंड इट्स केयर, पेशेंट बैड साइड, नर्सिंग प्रोसीजर्स आदि शामिल थे. विशेषज्ञों ने बताया कि नर्सें आज के समाज में स्वास्थ्य संवर्धन से लेकर बीमारियों को रोकने तक आमजन और रोगियों को शिक्षित करने तथा उनके पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण काम में देखभाल और सहायता कर अहम भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सेमिनार था जिसमे नर्सिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने नर्सिंग की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को बहुत ही उपयोगी जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया. इसका फायदा विद्यार्थियों को न केवल अच्छे अंक लाने में मिलेगा बल्कि पढाई पूरी करने के बाद अपनी नौकरी में भी मिलेगा.

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया नूर-उस-सबाह रेजीडेंसी, कोह-ए-फिजा साइट का भ्रमणभोपाल।
09-05-2022

राधारमण विद्यार्थियों ने किया नूर-उस-सबाह रेजीडेंसी, कोह-ए-फिजा साइट का भ्रमणभोपाल। कैसे एक मल्टीस्टोरी का निर्माण किसी इंडीपेंडेंट हाउस से अलग होता है। कैसे सिविल इंजीनियरिंग की मदद से बड़ी आबादी को सर्वसुविधायुक्त निवास प्रदान किया जा सकता है। ऐसी ही अनेकों तरह की जानकारियां राधारमण समूह के डिप्लोमा-सिविल के विद्यार्थियों ने अनुभवी विशेषज्ञों से हासिल की। मौका था इंडस्ट्रियल भ्रमण के तहत नूर-उस-सबाह रेजीडेंसी, कोह-ए-फिजा पर विकसित हो रही बहु मंज़िला ईमारत की साइट विजिट का। इस विजिट में निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सिविल इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकों, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, सुपरविजन, क्वालिटी चैक सहित अनेक तकनीकी चीजों की जानकारी दी। साथ ही इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऑनसाइट भ्रमण विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान सीखी जाने वाली बातों के प्रेक्टिकल पहलुओं को समझने का मौका प्रदान करते हैं। इससे पढ़ी गई बातों को बेहतर तरीके से समझ में आती हैं। उन्होंने कहा कि समूह के सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज राधारमण समूह को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माना जाता है। अपनी पढ़ाई के दौरान ही देश विदेश की अच्छी कंपनियों में उनका सिलेक्शन हो जाता है

  More Detail
Current Event

राधारमण में मना फार्मा फेस्ट भोपाल।
29-04-2022

राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साईंसेज, भोपाल में फार्मेसी सप्ताह के दौरान फार्मा फेस्ट 2022 का आयोजन किया गया। इस दौरान में शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां का आयोजन किया गया। डॉ एल के ओमरे, डायरेक्टर, आर.आई.पी.एस ने फेस्ट के उद्घाटन सत्र में अपने स्वागत भाषण में चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मेसी के महत्व, फार्मा क्षेत्र में मौजूद अवसर तथा फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा कि वे दवाओं की खोज, अनुसंधान और विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े होते हैं इसलिए उनका रोग व रोगियों से सीधा नाता होता है। सप्ताह के समापन कार्यक्रम के अवसर पर कई गतिविधियों एवं प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. कपिल मालवीय द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने दिये करियर और व्यक्तिगत लक्ष्यों को हासिल करने के टिप्स भोपाल।
26-04-2022

राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने दिये करियर और व्यक्तिगत लक्ष्यों को हासिल करने के टिप्स भोपाल। राधारमण समूह द्वारा विद्यार्थियों के करियर व जीवन लक्ष्यों को लेकर चलाई जा रही Т संवाद:- लाइफ लेसन्स फ्रॉम लीजेंड्सТ श्रृंखला के तहत आज एनएलआईयू, भोपाल की प्रोफेसर व कानून तथा मानव अधिकार विशेषज्ञा डॉ. देबाश्री सरकार का उद्बोधन हुआ। उन्होंने ТТचुनौतियों का सामना करने व जीवन के अर्थ को पानेТТ नामक विषय पर चर्चा की। सुश्री देबाश्री ने कहा हर वह व्यक्ति जिसमें सीखने की ललक हो वह विद्यार्थी होता है. सफलता की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को कभी भी नैतिकता, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, संगत, और पढाई में व्यवधान डालने वाले तत्वों से समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा ТТयदि किसी दुर्घटना में आपकी हड्डियां टूट जाती हैं तो वे दो-तीन महीने में जुड़ सकती हैं लेकिन यदि आपका कॉन्फिडेंस टूट जाता है तो आप उसे जीवन भर नहीं जोड़ पाते।ТТ समय प्रबंधन पर सीख देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन की प्राथमिकताओं को तय करना चाहिए। उदाहरण के लिए सोशल मीडिया और अन्य गैर जरुरी गतिविधियों पर उन्हें समय गंवाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा को जीत के लिए की जाने वाली दौड़ की तरह लिया जाता है जबकि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य ज्ञान अर्जन व चीजों को सीखना होता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा पूरी होने के बाद जॉब पाना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि उस जॉब में बने रहना। जॉब में बने रहने के लिए स्किल्स बहुत जरूरी होते हैं। "संवाद:- लाइफ लेशंस फ्रॉम लीजेंड्स" राधारमण ग्रुप में आयोजित होने वाली एक श्रृंखला है जिसका आरंभ 2008 में प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत के उद्बोधन से हुआ था जिसके बाद इस श्रृंखला में सांसद श्री मनोज तिवारी, बॉलीवुड डायरेक्टर प्रकाश झा, एक्टर विनीत सिंह, प्रसिद्ध वैज्ञानिक टेसी थॉमस आदि जैसी महान विभूतियों ने भी अपने उद्बोधन दिए हैं I इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह एक अत्यंत उपयोगी सेमीनार था जिसमें सुश्री देबाश्री ने न केवल विद्यार्थियों के जीवन में काम आने वाले महत्वपूर्ण सुझाव दिये बल्कि उन्हें कैसे जीवन में अपनाना है यह भी बताया। कार्यक्रम में राधारमण समूह के सभी डायरेक्टर्स, फैकल्टी मेम्बर्स व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

  More Detail
Current Event

рд░рд╛рдзрд╛ рд░рдорди рдЗрдВрдЬреАрдирд┐рдпрд░рд┐рдВрдЧ рдХреЙрд▓реЗрдЬ рдХреЗ рдкрд░рд┐рд╕рд░ рдореЗрдВ рдЖрдЬ рджрд┐рдирд╛рдВрдХ 26 рдЕрдкреНрд░реИрд▓ 2022 рдХреЛ рд╡реГрдХреНрд╖рд╛рд░реЛрдкрдг рдХрд╛ рдХрд╛рд░реНрдпрдХреНрд░рдо рд╕рдВрдкрдиреНрди рдХрд┐рдпрд╛ рдЧрдпрд╛
26-04-2022

рд░рд╛рдзрд╛ рд░рдорди рдЗрдВрдЬреАрдирд┐рдпрд░рд┐рдВрдЧ рдХреЙрд▓реЗрдЬ рдХреЗ рдкрд░рд┐рд╕рд░ рдореЗрдВ рдЖрдЬ рджрд┐рдирд╛рдВрдХ 26 рдЕрдкреНрд░реИрд▓ 2022 рдХреЛ рд╡реГрдХреНрд╖рд╛рд░реЛрдкрдг рдХрд╛ рдХрд╛рд░реНрдпрдХреНрд░рдо рд╕рдВрдкрдиреНрди рдХрд┐рдпрд╛ рдЧрдпрд╛ рдЬрд┐рд╕рдореЗрдВ рдХреЙрд▓реЗрдЬ рдХреЗ рд╕реАрдирд┐рдпрд░ рдбрд╛рдпрд░реЗрдХреНрдЯрд░, рдбрд╛рдпрд░реЗрдХреНрдЯрд░, рдкреНрд░рд┐рдВрд╕рд┐рдкрд▓,рдлреИрдХреЗрд▓реНрдЯреА рдореЗрдВрдмрд░реНрд╕ рдПрд╡рдВ рдЫрд╛рддреНрд░ рдЧрдг рдЙрдкрд╕реНрдерд┐рдд рд░рд╣реЗред

  More Detail
Current Event

पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण भोपाल
23-04-2022

पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण भोपाल: पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल ने परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नीम और गुलाब के पौधे लगाने की पहल की। छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने प्रकृति को संरक्षित करने और पृथ्वी पर शुद्ध शून्य प्रभाव पर ध्यान देने के साथ कार्बन क्रेडिट अर्जित करने के लिए लगातार काम करने की शपथ भी ली। छात्रों ने इन पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया. उल्लेखनीय है कि हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना इन गतिविधियों में विशेष रुचि ली और उपस्थित सभी छात्रों और संकाय सदस्यों को ऐसी गतिविधियों में दिलचस्पी लेने के लिए प्रोत्साहित किया। समूह के वरिष्ठ निदेशक, डॉ. पी.के. लाहिड़ी ने छात्रों को इस प्रकार की ग्रामीण आउटरीच गतिविधियों द्वारा पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया सीपेट का औद्योगिक भ्रमण भोपाल।
20-04-2022

राधारमण विद्यार्थियों ने किया सीपेट का औद्योगिक भ्रमण भोपाल। राधारमण समूह के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों ने विगत दिवस गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, भोपाल स्थित केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठान सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट आॅफ पैट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रसंस्करण व परीक्षण सहित कैड, कैम, सीएई व टूलरूम के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। यह संस्थान छोटे, मध्यम और दीर्घ अवधि के पाठ्यक्रम चलाने के साथ साथ प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों के परीक्षण व प्रमाणीकरण का कार्य करता है। इस संबंध में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण उनके समूह के विद्यार्थियों के अध्ययन का अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे औद्योगिक भ्रमणों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यवहारिक पहलुओं को प्रत्यक्ष देखने व समझने का अवसर मिलता है। इसका फायदा उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद मिलने वाले प्लेसमेंट में मिलता है।

  More Detail
Current Event

Students of Mechanical Engineering, Radharaman Group of Institute Bhopal visited Central Institute of Petrochemical Engineering & Technology, Bhopal
20-04-2022

Students of Mechanical Engineering, Radharaman Group of Institute Bhopal visited Central Institute of Petrochemical Engineering & Technology, Bhopal It enhanced practical knowledge and leads to the overall development of students further makes a bridge between industry and institute which leads to the skill development and preparation of futuristics engineers.

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, भोपाल में फार्मेसी वीक फार्मा फेस्ट 2022 का आयोजन किया
19-04-2022

राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, भोपाल में फार्मेसी वीक फार्मा फेस्ट 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कई गतिविधियां जैसे शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां आयोजित के जा रही हैं। खेल प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शतरंज प्रतियोगिता में विजय कुमार प्रजापति प्रथम स्थान पर, दानिश रेहमान द्वितीय स्थान पर और जावेद अली एवं अनुज आनंद तृतीय स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता में रिज़वान एवं दानिश प्रथम स्थान पर, जान सिंह द्वितीय स्थान पर, अफाक अहमद तृतीय स्थान पर रहे। डबल्स प्रतियोगिता में दानिश रेहमान और सौरभ सोनी विजेता रहे एवं तालिब अली और नन्द किशोर रनर रहे। बालीबॉल प्रतियोगिता में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी द्वितीय सेमेस्टर कि टीम ने छठवें सेमेस्टर की टीम को हराकर विजेता रही।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह के आरईसी परिसर में मनाया गया भारतीय नववर्ष।
05-04-2022

राधारमण समूह के आरईसी परिसर में मनाया गया भारतीय नववर्ष। राधारमण समूह के संस्थान राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में भारतीय नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग जैन ने ग्रेगेरियन कैलेंडर और भारतीय कैलेंडर के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय पंचांग को नासा जैसे संस्थान भी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की स्थिति जानने के लिए उपयोग करते हैं जो हमारे लिए गौरवपूर्ण है। विशेष वक्ता के रूप में सीनियर डायरेक्टर डॉ पीके लहरी ने समूह के प्राध्यापक गण एवं छात्रों को नव वर्ष में नए संकल्प लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर विवेक गौतम ने भारतीय नव वर्ष और भारतीय पंचांग की वैज्ञानिक प्रामाणिकता को बताया। इस कार्यक्रम में समूह के प्राध्यापक गण एवं छात्रों ने गीत और कविताओं के माध्यम से अपनी सहभागिता दी और सभी ने अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प लिया। समूह के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से अपने देश की संस्कृति एवं सभ्यता को जानने का अवसर मिलता है और सबका विशेष रुप से छात्रों का सामाजिक और नैतिक विकास होता है।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT