Title : राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डेDetails : राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे
भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे मनाया गया। इस अवसर पर बी.एससी. नर्सिंग (2024-25) के छात्रों ने एक प्रभावशाली पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन, उनके योगदान और इस वर्ष की थीम हमारी नर्सें। हमारा भविष्य। नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मरियम सोनी, मैट्रन, हमीदिया हॉस्पिटल, भोपाल एवं श्रीमती सुसम्मा अब्राहम, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, हमीदिया हॉस्पिटल रहीं। उन्होंने नर्सों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, नर्सें स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ होती हैं। वे मरीजों की देखभाल ही नहीं करतीं, बल्कि उनके अधिकारों की भी रक्षा करती हैं। उनका समर्पण और करुणा ही उन्हें विशेष बनाता है।
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा नर्सिंग कोई साधारण पेशा नहीं है, यह सेवा, सहानुभूति, समर्पण और सतत दक्षता का पर्याय है। नर्सें केवल रोगियों की देखभाल नहीं करतीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने की सबसे मजबूत कड़ी भी होती हैं। आज के दौर में जब हेल्थकेयर सेक्टर वैश्विक अर्थव्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, तब नर्सों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी नर्सिंग सेवा को श्रद्धांजलि दी। इस सफल आयोजन के लिए संस्थान की प्राचार्या और फैकल्टी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।.
राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे - 13-05-2025
राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे -