Title : राधारमण नर्सिंग कॉलेज ने जागरूकता नाटक के जरिए मनाया विश्व जनसंख्या दिवस भोपाल।Details : राधारमण नर्सिंग कॉलेज ने जागरूकता नाटक के जरिए मनाया विश्व जनसंख्या दिवस
भोपाल। राधारमण नर्सिंग कॉलेज द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के छात्रों ने चंद्रशेखर आजाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीबड़ में एक जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें अधिक जनसंख्या के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं जैसे परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के प्रति जनजागरण फैलाना था। इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम थी— युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना।
राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. डॉ. वेनिस मारिया डेविड ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को समाज से सीधे जुड़ने और जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर संवाद स्थापित करने का अवसर मिलता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता जैन सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, राधारमण संस्थान हमेशा समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत यह जागरूकता नाटक जनसंख्या नियंत्रण और सामाजिक संतुलन के महत्व को लेकर एक सराहनीय पहल है।.
राधारमण नर्सिंग कॉलेज ने जागरूकता नाटक के जरिए मनाया विश्व जनसंख्या दिवस भोपाल। - 15-07-2025