Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण आयुर्वेद कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न, MY FM की RJ गीत रहीं उपस्थित
Details : राधारमण आयुर्वेद कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न, MY FM की RJ गीत रहीं उपस्थित भोपाल, 21 जुलाई। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के आयुर्वेद कॉलेज परिसर में आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और MY FM, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में Go Green with Plantation विषय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राधारमण आयुर्वेद कॉलेज (RAMCRH) के वृक्षारोपण स्थल से हुई, जहां बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर MY FM की लोकप्रिय रेडियो जॉकी RJ गीत विशेष रूप से उपस्थित रहीं, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पी. के. लहरी ने इस अवसर पर कहा कि – वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की सेवा नहीं, बल्कि मानवता की सुरक्षा का संकल्प है। छात्रों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण को लेकर सजग और प्रतिबद्ध है। राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष श्री राधारमण सक्सेना जी ने इस अवसर पर कहा – प्रकृति से जुड़ना ही जीवन की सच्ची प्रगति है। राधारमण समूह सदैव इस प्रकार के जनहितकारी और पर्यावरणीय कार्यों के लिए संकल्पित रहा है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम के समन्वय में उप प्राचार्य डॉ. परमेंद्र रघुवंशी (RAMCRH) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन की सुचारु रूपरेखा एवं दिशा-निर्देश उन्हीं के मार्गदर्शन में संपन्न हुए। वहीं, डीन श्री एस.बी. खरे सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई। RAMCRH के साथ-साथ RITS, REC, RCP, RIPS एवं RIN जैसे संस्थानों से भी भागीदारी रही। इस पर्यावरणीय पहल की सभी उपस्थितजनों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।.

 

 राधारमण आयुर्वेद कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न, MY FM की RJ गीत रहीं उपस्थित - 21-07-2025                


 राधारमण आयुर्वेद कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न, MY FM की RJ गीत रहीं उपस्थित -